कानपुर । दुनिया में पहली कोरोना महामारी भी आजादी के मतवालों को गणतंत्र दिवस की खुशियां मनाने से नहीं रोक सकी । इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नगर कार्यालय तलाक महल रहमानी मार्केट चौराहे पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संरक्षक एजाज सिद्दीकी,अश्वनी दीक्षित व जिला अध्यक्ष मुकीम अहमद कुरैशी ने शारीरिक दूरी बनाकर झंडारोहण किया,साथ ही लड्डू बांटकर जश्न ए आजादी की 73 वीं सालगिरह मनाई ।
झंडारोहण के मौके पर संरक्षक एजाज सिद्दीकी व अश्वनी दीक्षित ने साथी पत्रकारों का हौसला बढ़ाते हुए कहा ।पत्रकारिता बहादुरी का काम है देश की आजादी में पत्रकारों ने हीं अपनी कलम के दम पर अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे । जिसकी वजह से आज हम लोग आजाद भारत में सांस ले रहे हैं । उन्होंने आज की पत्रकारिता के गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त की और कहा अगर हमारे पूर्वज भी आज चंद् बिकाऊ पत्रकारों जैसे होते तो शायद हम लोग आज भी अंग्रेजों के गुलाम होते हैं । जिला अध्यक्ष मुकीम कुरैशी ने दलाल मीडिया पर तंज कसते हुए कहा आज की पत्रकारिता ने सांप्रदायिकता का चोला ओढ़ लिया है । आज के चंद पत्रकारो ने निष्पक्ष ना होकर व्यक्ति विशेष या वर्ग विशेष के पास अपने कलम को गिरवी रख दिया है वह निंदनीय है ।उन्होंने पत्रकारों के भेष में दलालों पर कटाक्ष करते हुए कहा।जब से पत्रकारिता व्यवसायिक हुई है तब से पत्रकारिता का स्तर ज्यादा गिरा है । उन्होंने साथी पत्रकारों से सच्चाई पर अडिग रहने को कहा । एसोसिएशन के जिला महामंत्री हफीज अहमद खान ने सरकार से मांग की और कहा पत्रकारों के भेष में अपराधी पत्रकार का चोला ओढ़े हुए हैं सरकार को ऐसे पत्रकारों को चिन्हित कर उनकी जांच करना चाहिए । झंडारोहण के मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारी नाजिम अली खान,अमित त्रिवेदी,कमर आलम,दुष्यंत सिंह,जीशान खान,रानू खान,जैद,हुजैफा,अमन शर्मा,अंकित मिश्रा,संदीप, नफीस आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे ।
ओम जन सेवा संस्थान द्वारा मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
कानपुर ओम जन सेवा संस्थान की संस्थापक / अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने न्यू जनरेशन एकेडमी, न्यू जनेशन पब्लिक स्कूल में जाकर स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया कोरोनावायरस के चलते बहुत अधिक भीड़ भाड़ ना करते हुए। न्यू जनरेशन एकेडमी की प्रिंसिपल, टीचर एवं संस्थान के पदाधिकारियों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। संस्था की संस्थापक /अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा ) ने बताया हम लोगों के लिए आज का पावन पर्व विशेष महत्व रखता है 200 वर्ष की गुलामी के बाद हमारे वीर अमर शहीदों के बलबूते पर आज जो हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं इसके पीछे हजारों लाखों लोगों का बलिदान छुपा हुआ है इसको हम लोग कभी जाया ना होने देंगे हम लोग बहुत सौभाग्यशाली हैं जो कि हम लोगों को यह विरासत में मिली है कोरोनावायरस के चलते हम लोग इसे बहुत भीड़-भाड़ के साथ नहीं मना सके पर दिलों में उत्साह अभी भी बरकरार है जिसको हम लोग सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संस्था के पदाधिकारियों एवं न्यू जनरेशन एकेडमी की टीम के साथ इस पावन पर्व को दीप प्रज्वलित कर ध्वजारोहण के साथ शुरू किया गया महिलाओं ने देशभक्ति गीत भी गाए सभी को पौधे के साथ संस्था के द्वारा सम्मानित भी किया गया। आज के इस पावन पर्व पर संस्था द्वारा कई जगहों पर वृक्षारोपण भी किया गया सभी का लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया गया आज के मौके पर ओम जन सेवा संस्थान की संस्थापक /अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) धर्मेंद्र गुप्ता, शिवम वर्मा, प्रिंसिपल सरोज अग्रवाल, अभिनव अग्रवाल, रूपाली अग्रवाल ,राकेश अग्रवाल, शिखा अग्रवाल ,आशी अग्रवाल, रिया मिश्रा, मंजू आदि लोग उपस्थित रहे सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। स्वतंत्रता का प्रतीक हैं, भारत की शान है, तिरंगा हूं महान देश की शान, देश की हम संतान हैं, तीनों रंगों में रंगा तिरंगा अपनी यह पहचान है।
स्वतंत्रता दिवस पर रिया सिद्दीकी ने दहेज प्रथा समाप्त करने की शपथ ली
◆ दहेज़ प्रथा के कारण बड़ रहीं आत्महत्याए-रिया सिद्दीकी
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । ए आई एम आई एम महिला अध्यक्ष रिया सिद्दीकी ने नगर महासचिव फौजियों के आवास पर झंडारोहण करा वह साथ में दहेज प्रथा समाप्त करने की शपथ ली रिया सिद्दीकी ने बताया दहेज प्रथा एक ऐसी प्रथा है जोकि एक अभिशाप के साथ-साथ एक आत्महत्या का सबब भी है लोग दहेज देने के कारण कर्ज के बोझ से जोझ कर आत्महत्या कर लेते है । दहेज हमारे समाज के लिए कलंक है रिया सिद्दीकी ने महिला हित के लिए दहेज प्रथा समाप्त करने की शपथ ली है इस अवसर पर नगर महासचिव उममे,आर्य नगर विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर दरक्षा फातमा,नगर उपाध्यक्ष आसिया बेगम,नगर कार्यकारिणी सदस्य आतिका,नगर महासचिव सहाना परवीन,जेनब मौजूद रही
पी पी एन इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
कानपुर । पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर में 74 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह परंपरागत रूप में सादगी,हर्षोल्लास एवं आकर्षक ढंग से मनाया गया।इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा जिसमें पुष्पों की पंखुड़ियां बांध कर उसे फहराया तथा विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारीयों द्वारा झंडा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा शिक्षकों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया गया। देश पर शहीद हुए देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंग के संबंध में चर्चा किया गया तथा हमारे देश की राष्ट्रीय एकता,अखंडता,पंथनिरपेक्षता एवं सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने वाला दृष्टिकोण विभिन्न शिक्षकों तथा प्रधानाचार्य द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए।साथ ही साथ विद्यालय में ऑनलाइन स्टडी ग्रुप के माध्यम से इन बातों का विद्यालय के छात्रों तथा उनके अभिभावकों को भारत की एकता और अखंडता की रक्षा करने,देश की सेवा करने,भारत के सभी लोगों में समरसता समान भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करने,जो धर्म,भाषा और प्रदेश या वर्ग पर आधारित सभी भेदभाव से परे हो ऐसे विचार अपने व्यवहार में अपनाने के लिए अभिप्रेरित किया गया।कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करने के लिए सभी छात्रों तथा अभिभावकों को ऑनलाइन स्टडी ग्रुप के माध्यम से प्रेरित किया गया ।इस अवसर पर भारत की स्वाधीनता की वर्षगांठ पर सभी छात्र तथा अभिभावकों को यह याद दिलाया गया कि हमारे अनगिनत देशभक्तों तथा अमर बलिदानीयों ने जीवन भर संघर्ष करके अपना सब कुछ न्योछावर कर जो राजनीतिक स्वाधीनता हासिल की थी उसकी रक्षा करते हुए आर्थिक व सामाजिक स्वाधीनता लाने का दायित्व अब विशेष तौर पर नई पीढ़ी पर है।कोविड-19 के मद्देनजर इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में छात्र उपस्थित नहीं हो पाए।ऐसी परिस्थितियों में उन्हें देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए ऑनलाइन स्टडी ग्रुप के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जैसे कविता लेखन प्रतियोगिता ,स्वतंत्रता दिवस पर स्लोगन प्रतियोगिता, देशभक्ति के गीत तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस समारोह के सुअवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारिय उपस्थित रहे।
एयरपोर्ट हवाई अड्डा हाई एलर्ट सुरक्षा के क्रम मे सघन चेकिंग
◆ बस अड्डा,रेलवे स्टेशन की एंटी सेबोंटाज चेकिंग..
◆ 15अगस्त के मद्देनज़र चला चेकिंग अभियान
शावेज़ आलम✍✍✍
✒✒✒✒✒✒✒✒
कानपुर. स्वतंत्रता दिवस से पूर्व हाई एलर्ट के क्रम मे डी आई-जी डाO प्रितिदर सिंह के निर्देशन मे एस पी ईस्ट एस पी वेस्ट तथा क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान के नेतृत्च मे कई थानों के फोर्स ने बस अड्डा रेलवे स्टेशन पोर्टिको प्लेटफार्म और हवाई अड्डा एयर पोर्ट मे एंटी सेबोंताज टीम डाग स्कवायड बम डिस्पोजल स्क्वायड एयरपोर्ट सिक्योरिटी अथारिटी टीम के द्वारा सभी आने जाने वाले यात्रियों की बाडी चेकिंग के साथ वाहन व सामान की भी चेकिंग की गई.
अचानक जगह जगह चेकिंग से लोग आश्चर्य चकित थे.फिर लोगों को जानकारी हुई ये स्वतंत्रता दिवस सुरक्षा चेकिंग थीं..
चेकिंग मे मुख्य रूप से ए एस पी सी.ओ. केन्ट एवं एल आई यू अफसर.तथा इंस्पेक्टर चकेरी. रेल बाजार. हरबंस मोहाल बाबू पुरवा. कलक्टर गंज छावनी मौजूद रहे
गुरुद्वारा साहिब की अरदास कर याद किए देश बंटवारे के लम्हे
कानपुर । गुरुद्वारा बाबा नामदेव किदवई नगर में संस्थापक नीतू सिंह के नेतृत्व में गुरु साहिब की अरदास कर याद किए देश बंटवारे के लम्हे । नीतू सरदार ने कहा कि पंजाबी अकेडमी उत्तर प्रदेश का सिख समाज द्वारा देश बंटवारे के समय 1947 में सिख समाज के गुरुओं के जन्म व धार्मिक स्थलों जो कि पाकिस्तान प्रांत में रह गए थे जिसके लिए गुरु नानक नाम लेवा श्रद्धालु अपनी अरदास में नित्य प्रति उन धार्मिक स्थलों की सेवा संभाल का दान हमेशा अकाल पुरुष मांगता रहा आज भी गुरुद्वारा साहिब के प्रार्थना अरदास कर सरबत के भले के साथ इन स्थानों की सेवा संभाल के लिए याचना की गई देश के प्रधानमंत्री मोदी से इस कार्य के द्वारा हिंदू मुस्लिम ईसाई की एकता अखंडता के रूप में जोड़ते हुए उचित कदम उठाने का आह्वान किया गया है । इस अवसर पर गुरविंदर सिंह विक्की अशोक अरोड़ा अर्जित सिंह छाबड़ा सरदार नीतू सिंह आदि लोग रहे ।
मांग पुरी कर प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार का जल समाधी कार्यक्रम रुकवाने की मांग
कानपुर । राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन ने आज आयु सीमा शिथिलता, नियमावली संशोधन, विनियमितिकरण, सम्पूर्ण समायोजन की मांग को लेकर सरसैया घाट में जल सत्याग्रह शुरू किया और मुख्यमंत्री से मांगो को पुरा कर प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार का जल सत्याग्रह रूकवाने की मांग की ।
एसोसिएशन के जिला मंत्री मनोज तिवारी ने कहा की एक वर्ष से सीजनल अनुसेवको की आयु सीमा शिथिलता की पत्रावली शासन के राजस्व अनुभाग 7 में लम्बित है जबकी 15 दिन में आयु सीमा शिथिलता मिल जानी चाहिए।जिला उपाध्यक्ष प्रवीण बाजपेयी ने कहा की सीजनल अमीनो का शासनादेश के अनुसार स्वीकृत पदों के सापेक्ष विनियमितिकरण हो जाना चाहिए था । स्वीकृत पदों के सापेक्ष 65 पद अमीनो के बनते हैं 47 अमीन विनियमितिकरण के लिये शेष है । इसके बावजूद पिछले चार वर्षो से विनियमितिकरण नहीं किया गया । जबकी प्रति वर्ष जुलाई माह में विनियमितिकरण करने का आदेश नियमावली में है।मनोज तिवारी व प्रवीण बाजपेयी ने मुख्यमंत्री से मांगो को पुरा कर प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार का जल समाधी कार्यक्रम रुकवाने की मांग किया है।जल सत्याग्रह करने वालो में संजय श्रीवास्तव,मनोज तिवारी,प्रवीण बाजपेयी,जगजीवन,राम चन्द्र शर्मा,सतेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।
समाजवादियों ने चीन पर झाड़ू चलाई
कानपुर । हाथों में झाड़ू लेकर चीन पे लगाओ झाड़ू व भारत माता की जय के नारों के साथ सपा व्यापार सभा व उ प्र प्रान्तीय व्यापार मण्डल के सदस्यों ने आज किदवई नगर में देश के शहीद सैनिकों को याद करते हुए चीन विरोधी प्रदर्शन किया और भारत सरकार से चीन से आयात पर अंकुश लगाने की मांग रखी । सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व उ प्र प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की पाकिस्तान जैसा खतरा ही हमेशा चीन से भी है।चीन हमारी भूमि पर बुरी नज़र रखता है और हमारे खिलाफ आतंकवाद को भी प्रायोजित करता है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि व्यापारी आज चीन के झंडे व नक्शे पर झाड़ू चलाकर इस स्वतंत्रता दिवस पर चीन के भारत से पूर्ण सफाए का संकल्प लेते हैं । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि इतिहास में चीन ने हमेशा दोस्ती का हाथ बढ़ाकर भारत को धोखा ही दिया है । वर्तमान में लेह लदाख क्षेत्र की घटना चीन के दुस्साहस का प्रतीक है । अभिमन्यु गुप्ता ने मांग रखी कि भारत माता व देश के शहीद सैनिकों के सम्मान में चीन से आयात रोका जाना चाहिए क्योंकि उससे हमारे कुटीर उद्योग खत्म हो रहे हैं।भारत चीन का डम्पिंग ग्राउंड बन चुका है । चीन से आयात रोका जाना चाहिए या 300 प्रतिशत तक ड्यूटी लगा देना चाहिए । सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भारत सरकार से पहले ही ये मांग कर चुके हैं पर भारत सरकार चीन के मामले में चुप्पी साधे है जिससे कि देशवासियों व सेना का मनोबल टूट रहा है । प्रान्तीय व्यापार मण्डल के कानपुर नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल ने कहा की इस राखी व जनमाष्टमी कानपुर ने चीन का बहिष्कार किया है और दीपावली पर भी चीन की सामग्री का बहिष्कार होगा।देश का व्यापारी देश और सेना के सम्मान के लिए हर हद तक लड़ेगा । अभिमन्यु गुप्ता,जितेंद्र जायसवाल,हरप्रीत भाटिया लवली, अभिलाष द्विवेदी, पारस गुप्ता,गौरव बकसारिया,पंकज वर्मा,दीपक मेहरोत्रा,अमित तिवारी,करन साहनी आदि थे ।
सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । कोविड-19 महामारी में प्राईवेट अस्पतालों द्वारा जनता से लूट की जा रही है इसको लेकर आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया । उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया,उन्होंने कहा सरकारी दरों की अधिकता व सरकारी इंतजाम नाकाफी है के मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपने पहुंचे सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने जिलाधिकारी के बीमार होने की स्थिति में एडीएम फाईनेंस वीरेंद्र पांडे को ज्ञापन सौंपा एवं मुख्यमंत्री से मांग करी की जो सरकारी दर 10 हजार, भोजन, दवा या 15 हजार व 18 हजार रूपये, दवा व भोजन तय करी गई । ये दर बहुत अधिक है और प्राईवेट अस्पताल इससे भी अधिक वसूली करके गरीब लोगों का उत्पीड़न कर रहे है । आज केन्द्र सरकार की आयुषमान योजना व गरीब लोगों की बीमा योजना कहीं दिखाई नहीं पड़ रही है । इसलिए इन बातों को को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा व मांगे पूरी न होने पे आन्दोलन करने की चेतवानी दी । साथ में नीरज सिंह, मोहम्मद सारिया (पूर्व पार्षद), अभिषेक गुप्ता मोनू पार्षद, पप्पन शर्मा, बॉबी एहसास, पुण्य जैन आदि मौजूद रहे ।
राज्यमंत्री ने जयंती इंटरप्राइजेज द्वारा सिक्योरा कोविड एंसेसियल शोरूम का उदघाटन किया
◆ जनता को सस्ते मास्क उपलब्ध कराने की आई.आई.ए. चौबेपुर एवं सिक्योरा कंपनी का प्रयास
कानपुर । इंडियन इंडस्ट्रीज एसोशिएशन ने अपने सदस्यों के माध्यम से कोविड की आपदा से लड़ने के लिए जैसे एन-95 मास्क, पी.पी.ई. किट, सेनेटाइजर, फेस शील्ड, इत्यादि उचित दाम तथा उचित गुणवत्ता में उपलब्ध कराने के लिए कोविड एसेंशियल शोरुम की चेन खोलने का निर्णय लिया । राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल द्वारा जयंती इंटरप्राइजेज द्वारा सिक्योरा कोविड एंसेसियल शोरूम शोरूम का उदघाटन किया । जिसके द्वारा पूरे शहर की जनता को सही उपकरण, सही दामों में उपलब्ध हो यहां पर एन-95 मास्क 25 रू. से शुरू होकर के 70 रूपये तक उपलब्ध है । अन्य उपकरण उचित दाम में उपलब्ध है । ग्राहक यहां पर खरीदने से पहले देख सकते हैं एवं उपकरण डीआरडी की लैब द्वारा प्रमाणित एवं आई0एस0ओ0सर्टिफाइड है । इस मौके पर राज मंत्री जी ने कहा यह अच्छी पहल है एवं शहर की जनता को लाभ पहुंचेगा । सीधे इंडस्ट्री के जुड़ाव के कारण गुणवत्ता की गारंटी होगी । उन्हें कानपुर की इंडस्ट्री पर गर्व है उन्होंने इस प्रकार की पहल पर सोचा और शोरूम खोले जाए इसकी इच्छा जाहिर की । इस मौके पर इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन(IIA) के चौबेपुर के चेयरमैन परिमल बाजपेई ने कहा की इस प्रकार के शोरूम और भी खोले जाएंगे ।
जनता से आवाहन है कि उपकरण लेने से पहले जांच जरूर कर ले क्योंकि कोविड लड़ने से पहले सोशल डिस्टेंसिंग ही कारगर है इस मौके पर रतनलाल नगर स्थित शोरूम के संचालक मयंक अग्रवाल ने कहा शोरूम 10 बजे से 8 बजे तक खुला रहेगा । जनता को सही दाम पर सही माल उपलब्ध रहेगा । आई.आई.ए.सेक्रेटरी डा. निलेश त्रिपाठी, सिक्योरा कंपनी के ओनर शिखर बाजपेई तथा राहुल कपूर, धर्मेंद्र सिंह बाली, जय प्रसाद कन्हैया, सक्षम सचदेवा, चेतन पांडे, प्रभाकर तिवारी आदि मौजूद रहै ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 201
- 202
- 203
- 204
- 205
- …
- 330
- Next Page »