◆ अभिभावकों हाथों में बैनर प्लेकार्ड व नो स्कूल, नो फीस की टीशर्ट पहनकर गंगा में अर्ध नग्न जल में खड़े होकर के प्रदर्शन किया
कानपुर । मां गंगा के पावन तट पर फलक चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट,उत्तर प्रदेश अभिभावक विचार मंच,पेशेंट हेल्थ केयर सोसाइटी,अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक संघ,अभिभावक अधिकार संघ उत्तर प्रदेश,दोस्त सेवा संस्थान,एकलव्य स्पोर्ट्स अकैडमी,द कानपुर पैरंट्स एसोसिएशन एवं मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रुप से अनूठा,विशाल,दिव्य,अर्ध नग्न प्रदर्शन सरसैया घाट पर हुआ । जिसमें कानपुर के अभिभावकों हाथों में बैनर प्लेकार्ड व नो स्कूल, नो फीस की टीशर्ट पहनकर गंगा में अर्ध नग्न जल में खड़े होकर के अपने बच्चों के स्कूलों की फीस माफी के लिए निजी विद्यालयों,उत्तर प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार से गुहार लगाने के साथ-साथ जोरदार व उत्साही नारे जैसे गूंगे बाहर चीख रहे हैं,बहरे अंदर बैठे हैं व फीस गले की फांसी है,जनता भूखी प्यासी है । योगी बाबा रहम करो,कुछ तो अच्छे कर्म करो व याचना नहीं अब रण होगा,संघर्ष बहुत भीषण होगा व नो स्कूलनो फीस के जोरदार नारे लगाए जिससे संपूर्ण ब्रह्मांड गुंजायमान हो गया.राकेश मिश्रा द्वारा कहा गया कि नैतिकता व परस्पर सहयोग की बात करने वाले निजी विद्यालय व लोक कल्याण की बात करने वाली उत्तर प्रदेश सरकार एवं हमारे वोटों से जीते हुए विधायक व सांसद वैश्विक महामारी के समय भी हम अभिभावक गणों की बात नहीं सुन रहे है । हम सभी अभिभावक गण पिछले कई महीनों से धरना प्रदर्शन की श्रंखला बना रहे हैं । परंतु निजी विद्यालयों एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फीस माफी की कोई घोषणा नहीं की गई अपितु उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जी ने जिस प्रकाश से निजी विद्यालयों के प्रवक्ता बने हुए हैं यह अत्यंत ही गंभीर एवं दुखद विषय है । मुख्यमंत्री जी ने जिस प्रकार से नोएडा में निजी विद्यालयों के प्रवक्ता के रूप में बयान दिया उक्त वक्तव्य के संबंध में स्पष्ट कहना है कि वह धृतराष्ट्र हो गए हैं और उनको दुर्योधन रूपी निजी विद्यालयों में कोई कमी नहीं दिख रही है हम लोगों द्वारा सरकार के दिशा निर्देश के अनुरूप ही लॉक डाउन का पालन किया गया जिससे ज्यादातर लोगों की नौकरियां चली गई व जिनकी नौकरियां शेष भी है उनको वेतन हाफ मिल रहा है और जो व्यापारी वर्ग है उसका व्यापार दिन प्रतिदिन रसातल की ओर जा रहा है ऐसे में हम अभिभावक गण कहां से फीस भरे । राकेश मिश्रा ने आगे कहा की कानपुर प्राइवेट स्कूल ओनर्स एसोसिएशन के संरक्षक नागेंद्र स्वरूप जी ने जिस प्रकार से जिलाधिकारी कोष में ₹300000 दान किए हैं यह हम अभिभावक गणों द्वारा स्कूलों में जमा की गई शुल्कराशि से ही दान किया गया है ऐसे में जिलाधिकारी महोदय किस प्रकार से हम अभिभावक का हित रख सकेंगे । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे राकेश मिश्रा, मनीष शर्मा, विनीत कपूर, महेश्वरी बाबूलाल शारडा, लाला ठाकुर,अनिल गुप्ता, रवि शुक्ला राजीव शुक्ला,प्रदीप त्रिपाठी, संदीप त्यागी, नवीन अग्रवाल, सुशील मिश्रा, कुलदीप गुप्ता,अजित खोटे,विकास सोनकर, भगवानदीन,राजीव माहेश्वरी, दीपू नागवंशी,अमित शुक्ला, अमित खन्ना,विकास जायसवाल, अभिजीत गुप्ता,लव गुप्ता, मनीष गुप्ता छुहारा, विजय नारायण, ऐश्वर्य वर्मा, दीपक यादव, जितेन गुप्ता, आदि लोग रहे ।