• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

अभिभावकों के संघर्षों के सुखद प्रणाम देखने को मिला

August 22, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । सिविल लाइन स्थित हड्रड हाई स्कूल ने अभिभावकों के दबाव के आगे झुकते हुए 50% फीस माफी की घोषणा कर दी । अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष एवं अभिभावकों के सेनापति राकेश मिश्रा का कहना है की जब शिक्षा ऑनलाइन है उस परिस्थिति में भी पचास प्रतिशत शुल्क बहुत अधिक है, लेकिन ऐसे में शहर के निजी विद्यालय जहां अभिभावकों को कोई भी राहत नहीं दे रहे थे ऐसे में उक्त स्कूल का प्रयास सराहनीय है ऑनलाइन शिक्षा का शुल्क राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा मान्य शुल्क पर ही होना चाहिए । वह शुल्क विधिक रुप से मान्य होने के साथ-साथ मानवीय भी है । इसके उपरांत राकेश मिश्रा ने प्रधानाचार्य के वी विंसेट जी को पुष्पगुच्छ देकर शुभकामना दी एवं स्कूल प्रबंध तंत्र से आग्रह किया की ऑनलाइन शिक्षा देने में जो लागत आ रही हो,उसी अनुपात में भविष्य में शुल्क ले तो यह उनका बहुत ही अनुकरणीय कदम होगा । उनके इस कदम से उत्तर प्रदेश के अन्य निजी विद्यालयों को सबक लेने की आवश्यकता है । अभिभावकों के सेनापति राकेश मिश्रा जिस पर उनके द्वारा कहा गया कि जिन बच्चों के नाम स्कूलों से काट दिए गए हैं या स्कूलों द्वारा ऑनलाइन शिक्षा से बाधित किया गया है वह अपने प्रार्थना पत्र को संबंधित नंबर पर व्हाट्सएप करें जिससे कि संबंधित विभाग व जिले के जिलाधिकारी को अवगत कराया जा सके । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे राकेश मिश्रा, नवीन अग्रवाल, प्रभात नागेंद्र त्रिवेदी, लव गुप्ता,दीपू नागवंशी, विवेक हिंदू विवेक दुबे जितेन गुप्ता पोपी, मोहम्मद अतहर दीप्ति वर्मा पल्लवी शकुंतला भगवान देई, भगवानदीनमोहम्मद हसीब, रिजवान अंसारी, सरफराज खान, रियासत अली खान,रवि शुक्ला,अजीत खोटे
शिक्षा का अधिकार कार्यकर्ता राकेश मिश्रा,आदि लोग रहे।

Filed Under: Kanpur News

जिक्रे शोहदाए कर्बला का पहला जलसा हुआ

August 22, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । नवासे रसूल हज़रते इमामे हुसैन रजि अल्लाहु अन्हु की बारगाह मे खिराजे अक़ीदत पेश करने के लिए तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के ज़ेरे एहतिमाम दस रोज़ा जिक्रे शोहदाए कर्बला का पहला जलसा मदरसा अहले सुन्नत मुबीनुल उलूम हीरामन का पुरवा मे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुआ । जिसकी सदारत तन्ज़ीम के सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल ने की मदरसा के प्रधानाचार्य व तन्ज़ीम के प्रवक्ता मौलाना मोहम्मद उमर क़ादरी ने इस्लाम के पहले खलीफा हज़रते अबू बकर सिद्दीक रजि अल्लाहु अन्हु का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार सिद्दीके अकबर का बारगाहे मुस्तफा मे वह मुक़ाम हासिल है कि एक बार अम्मी आयशा ने मुस्तफा जाने रहमत से पूछा कि या रसूलल्लाह क्या किसी की नेकियाँ आसमान के तारो के बराबर हैं नबी ने इरशाद फरमाया हाँ वह उमर हैं जिनकी नेकियाँ आसमान के तारो के बराबर हैं फिर अम्मी आयशा ने अर्ज़ किया मेरे वालिद अबू बकर की नेकी किधर गई तो मुस्तफा करीम ने फरमाया ऐ आयशा अबू बकर की एक नेकी उमर की सारी नेकियों पर भारी हैंं यह है मक़ाम अबू बकर का एक बार सरकार अलैहिस्सलाम ने इस्लाम की ज़रूरत के लिए कुछ माल तलब कर लिया सहाबा से तो सबने थोड़ा थोड़ा माल लाकर मुस्तफा के क़दमो पर रख दिया नबी ने पूछा सिद्दीक़ घर मे क्या छोड़ कर आए हो तो सिद्दीके अकबर ने जवाब दिया या रसूलल्लाह घर मे अल्लाह व उसका रसूल छोड़ कर आया हूँ यह हैं अबू बकर जिनकी अदाओं को खुद मेरे सरकार को नाज़ था । उनकी मोहब्बत का सिला बारगाहे मुस्तफा से यह मिला कि दुनिया मे मुस्तफा के साथ थे जलसे के बाद फातिहा ख्वानी हुई और दुआ की गई फिर शीरनी तकसीम हुई इस मौके पर सैयद फिरदौसुर्रहमान,हाजी मोहम्मद नदीम,हाजी अब्दुल बाक़ी,सन्ना भाई,हाजी गुलाम मोहम्मद,अफसर भाई,नदीम अहमद कुरैशी,सईद अहमद कुरैशी आदि लोग मौजूद थे ।

Filed Under: Kanpur News

कन्नौज मांगे अखिलेश सरकार : अभिमन्यु गुप्ता

August 22, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कन्नौज दौरे के दौरान प्रेस वार्ता में बताया की अपराध,इंसेक्टर राज और नोटबन्दी,जीएसटी, लौकडाउन के नकारात्मक प्रभाव से कन्नौज समेत पूरे प्रदेश का व्यापारी,दुकानदार,उद्यमी संकट में है । सरकार की गलत नीतियों की वजह से कन्नौज की व्यापारिक व आर्थिक पहचान खतरे में है । लौकडाउन की वजह से कन्नौज का छोटे दुकानदार,ठेले वाले,व्यापारी,उद्यमी सब बहुत परेशान हुए और सरकार ने कोई मदद नहीं पहुंचाई । आज 20 लाख करोड़ की कर्ज़ की मदद से ज़्यादा सीधी मदद की आवश्यकता है । बिजली बिल माफी से लेकर दुकान्दार के खाते में सीधी आर्थिक मदद भेजने की ज़रूरत थी । कन्नौज को जितना अखिलेश यादव की सरकार ने बढ़ाया था उसकी तुलना में मौजूदा सरकार ने उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ नहीं किया । सरकार का आर्थिक पैकेज झुनझुना ही साबित हुआ । इत्र सुगंध,उद्योग,सैनिटाइजर,खाद्य प्रसंस्करण उद्योग(आलू),कृषि आधारित उद्योग,सूती वस्त्र, लकड़ी,लकड़ी आधारित फ़र्नीचर,रसायन,रसायन आधारित,
इन्जीनियरिंग इकाइयां,मरम्मत एवं सर्विसिंग आदि में व्यापार बढ़ाने की बड़ी सम्भावनाएं हैं जिनको की ये सरकार नज़रअंदा । अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि नवरात्रि से पूरे प्रदेश में समाजवादी व्यापारी संदेश अभियान आयोजित कर अभी से 2022 चुनाव के किये अखिलेश यादव के पक्ष में माहौल बनाया जाएगा । अभियान का शुभारंभ कन्नौज से किया जाएगा । सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री कार्यकाल में व्यापारियों के लिए किये गए कामों को व्यापारियों व दुकानदारों के बीच बताने व उत्तर प्रदेश में 2022 में पुनः अखिलेश यादव की सरकार बनाने के लक्ष्य के साथ व्यापारी पूरे प्रदेश में समाजवादी व्यापारी संदेश अभियान चलाएंगे । 2022 में व्यापारी और दुकानदार पुनः अखिलेश यादव की सरकार बनवाएंगे । भाजपा सरकार नफरत की राजनीति में उलझाना चाहती है जबकि प्रदेश का व्यापारी,दुकानदार,उद्यमी विकास व अपराध मुक्त माहौल चाहता है जो उसे मिल नहीं रहा । उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष व सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यू गुप्ता ने कन्नौज जिलाध्यक्ष मो साजिद खान की संस्तुति पर जिला कार्यकारिणीं की भी घोषणा की । साजिद खान के नेतृत्व में व्यापारियों ने अभिमन्यु गुप्ता का स्वागत किया । सपा के वरिष्ठ नेता मो नाज़िम खान,प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश सचिव सहज प्रीत सिंह,इत्र उद्योग से मो आलम,सशिमा सिंह,बबली दोहरे, श्यामसुंदर यादव, रामु यादव,डॉ0 जैकी,मुजजीबुर रहमान,नूर आलम, जावेद खान,शाहिर खान आदि थे।

Filed Under: Politics, Uttar Pradesh News

कलक्टरगंज पुलिस के हत्थे चढ़ा ज़िला टॉप-10अपराधी

August 21, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

◆ कलक्टरगंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता ज़िला व कलक्टरगंज टॉप-10 शातिर अपराधी अंकित ओमर तथा जुबेर हत्याकांड में वांछित चल रहे अपराधी मो.उसमान को किया गिरफ्तार

*शावेज़ आलम*✍✍✍

एस0एस0पी0 कानपुर डॉ प्रीतिन्दर सिंह के निर्देशन में अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में थाना कलक्टरगंज पुलिस टीम द्वारा एक टॉप-10 शातिर अपराधी अंकित ओमर पुत्र जयनारायण को गिरफ्तार कर कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद किया गया अभियुक्त पर कानपुर नगर के विभिन्न थानों में एक दर्जन से ज़्यादा मुकदमे दर्ज जिसको गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

ज़ुबैर हत्या कांड मे वांछित चल रहे अभुक्त क़ो भी पकड़ा

उसी के साथ ही जुबैर हत्याकांड में वांछित चल रहे मो.उस्मान उर्फ बउआ लोडर को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

आपको बताते चले ज़ुबैर की हत्या जुआ खेलने के बाद हुए विवाद मे उसी के पाँच दोस्तो ने मिलकर कर दी थी जिसकी लाश 15अगस्त 2018क़ो थाना कलक्टरगंज अंतगर्त रेलवे माल गोदाम मे भरे गंदे पानी मे बरामद हुई थी हत्या के बाद लाश की पहचान मिटाने के लिये मुँह क़ो बुरी तरह कुचल दिया था पांचों आरोपी ने जिससे उसकी पहचान नहीं हो पायीं लेकिन कु़छ महिने पहले थाना प्रभारी राजेश पाठक ने अपनी टीम के साथ मिल कर ज़ुबैर हत्या का ख़ुलासा कर एक आरोपी रशीद क़ो ज़ेल भेज दिया जिसमें हेडकांस्टेबल रवीन्द्र की अहम भुमिका थी तथा तीन आरोपी पहले से हीं दूसरे मुकदमे मे ज़ेल मे हैं और एक आरोपी मो.उसमान उर्फ बउवा लोडर जो फरार चल रहा था क़ो भी आज़ गिरफ्तार कर ज़ेल भेज दिया गया ।

Filed Under: Crime, Kanpur News

विधायक सुरेंद्र मैथानी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात

August 21, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायन दीक्षित को अपनी याचिका को स्वीकार करने के लिए आभार दिया । साथ ही साथ,उनसे यह आग्रह भी किया कि इस याचिका पर प्रभावी कार्रवाई और अपनी सकारात्मक टिप्पणी लगाकर के जनहित में आवास विकास वाली अति व्यस्त रहने वाली इस सड़क को,बनवाने की कृपा करें । इस सड़क के कारण से लगभग 01 लाख लोग प्रभावित होते हैं । विधायक ने उन्हें बताया कि आवास विकास,पिछले 15 वर्षों में भी,इस सड़क को नहीं बनवा पाई । विगत 15 वर्षों में बसपा और सपा की भी सरकार रही । पर किसी भी सरकार ने संज्ञान नहीं लिया और आज सड़क जानलेवा गड्ढों के रूप में परिवर्तित हो गई है । विधायक ने उन्हें बताया कि मैं तो केवल, 08-09 महीने का ही मात्र अभी विधायक हूं । हालांकि मेरी विधानसभा क्षेत्र का 15 से 20% भाग ही,इसमें आता है ।परंतु कानपुर के नगर वासियों के हित में यह सड़क अति आवश्यक है । जिसको अगर हम “खूनी सड़क” कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी । विधायक ने कहा कि,मैंने खूनी सड़क जैसे शब्द का प्रयोग,उस सड़क की गंभीरता का संदेश देने हेतु किया है । अध्यक्ष ने इस पर त्वरित और संवैधानिक व्यवस्था देने का आश्वासन दिया । और कहा कि मैं विशेष रूप से इसे देखूंगा । यह याचिका,अब विधानसभा की याचिका समिति के समक्ष आएगी । मैं इस पर,आवश्यक संवैधानिक निर्देश,जारी करूंगा ।

Filed Under: Kanpur News, Politics, Uttar Pradesh News

प्रदेश में सुरक्षित नही महिलाएं-हेमलता शुक्ला

August 21, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की महिला नगर अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने आज महिलाओं पर उत्तर प्रदेश में बढ़ते अत्याचार के खिलाफ प्रदेश सरकार की नाकामी बताते हुए हमला बोला और जल्द महिलाओं की सुरक्षा के सड़कों पर संघर्ष की चेतावनी दी । हेमलता शुक्ला ने महिलाओं पर प्रदेश में हो रहे उत्पीड़न पर बैठक कर सरकार की दमनकारी नितियों का विरोध किया । शुक्ला ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार केवल धर्म की राजनीति कर अपनी विफलताओं को छुपा रही है जबकि प्रदेश में प्रतिदिन महिलाओं की आबरू लूटी जा रही है लूट हत्या डकैती,महिलाओं से छेड़छाड़, अभ्रदता आम हो चुकी है यहां तक प्रदेश में पुलिस,वकील व डाक्टर भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं बच्चियों का बाहर निकलना दुश्वार हो गया है । उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है मुख्यमंत्री नफरत की राजनीति को बढावा देने मे लगे।यदि सरकार महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते कोई ठोस कदम नही उठाती तो विवश होकर हम महिलाएं सडको पर उतरेगी ।

Filed Under: Kanpur News, Politics

कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का जन्म दिवस मनाया

August 20, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज मोतीझील स्थित राजीव वाटिका मे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का जन्म दिवस कार्यक्रम आयोजित कर उन्हे याद किया गया ।राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि के बाद बड़ी संख्या मे उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुये अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि देश को कम्प्यूटर युग मे ले जाने वाले राजीव गांधी को देश संचार क्रांन्ति के अग्रदूत,पंचायत राज अधिनियम के प्रणेता और 18 वर्ष तक की आयु वर्ग के युवाओं को मताधिकार देने के लिए हमेशा याद करेंगा । पंचायतो मे महिलाओ सहित पिछडे और वंचित तबके के लोगो के लिये सीटे आरक्षित कर उन्होने न केवल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपनो को साकार किया बल्कि अधिनियम बना कर इन वर्गो को संवैधानिक और राजनीतिक अधिकार भी दिया । वह राजीव गांधी ही थे कांग्रेस महासचिव सैमुअल लकी सिंह ने कहां की जिन्होने तमाम विरोधो के बावजूद हर किसी की शासन सत्ता मे भागीदारी सुनिश्चित की । सीधे 21 वीं सदीं मे भारत का प्रवेश और उसे विश्व की महाशक्ति का दर्जा सिर्फ और सिर्फ राजीव गांधी की बदौलत संभव हुआ है तथा कहा कि राजीव गांधी युगो-युगो तक याद किये जायेगे ।वह भारत के सच्चे सपूत थे और उन्होने देश को आधुनिक तकनीक से चाक चैबंद कर उसे विकास और विश्व के शीर्ष पर पहुंचाया । पुष्पांजलि अर्पित करने वालो मे प्रमुख रुप से शंकर दत्त मिश्र,निजामुद्दीन खां,अतहर नईम,अनिल बाजपेई, महेन्द्र त्रिपाठी पुत्तू,गुलाब सिंह कोरी,कृपेश त्रिपाठी,प्रतिभा अटल पाल,शबनम आदिल,बैतूल खां मेवाती,सैमुअल सिंह लकी,नरेश त्रिपाठी,राजू कश्यप,के0के0 अवस्थी,डा0आर के जगत,अनुराग सिंह,आकाश अवस्थी,गोपाल पासवान,संजय शुक्ला,असित सिंह कुशवाहा,रवि तिवारी,इखलाक अहमद डेविड,धर्मेन्द्र शुक्ला,मधु सिंह,यासनीन बेगम,राकेश मिश्रा, फजल खान,ब्रजभान राय,जफर शाकिर,एजाज रशीद,सुबोध बाजपेई आदि शामिल थे ।

Filed Under: Kanpur News, Politics

विपक्ष के विधायकों ने रोकी सदन कार्यवाही क़ोरोना पर विफल सरकार को घेरा

August 20, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कानपुर मे लगातार बढ रही करोना जैसे बिमारी मे सरकार द्वारा कोई नियंत्रण न किये जाने पर अस्पतालों हो रही भयानक जनता से लूट के मामलो को लेकर आज स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह केबिनेट मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण को विधानसभा मे घेरकर करीब 30 मिनट तक रोके रखा व नारे बाजी कर अपना विरोध जताया । स्वास्थ्य मंत्री के जल्द ही कानपुर आने व सारी ब्यस्थाओ को दुरुस्त करने के आश्वासन पर अन्दर जाने दिया । कानपुर के सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी व हाजी इरफान सोलंकी ने भी सदन का बहिष्कार करते हुए जनता की समस्याओं पर सरकार की चुप्पी का विरोध किया । विधायकों का कहना था कि कानपुर मे क़ोरोना के मरीज़ों की संख्या निरंतर बढ़ने के बावजूद भी सरकार नही चेत रही है ।
अस्पतालों के हलात बद-से-बत्तर हो गये हैं यदि सरकार नही चेती परिणाम अच्छे नही होगें स्वास्थ्य विभाग को शीघ्र उचित कदम उठाने चाहिए ।

Filed Under: Politics

5 सूत्री मांगों को लेकर शराबबंदी संयुक्त मोर्चा ने ज्ञापन सौंपा

August 20, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अपराध और दुर्घटनाओं की जननी पूरे देश में प्रतिबंधित कर पूर्ण शराबबंदी का कानून बनाए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन सौंपा । सुल्तान सिंह ने कहा कि हाल ही में पंजाब प्रांत में हुई जहरीली शराब घटना से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई देश का सबसे बड़ा प्रदेश उत्तर प्रदेश में तो आए दिन इस प्रकार की घटनाओं में लोगों की जीवन हानि हो रही है शराबबंदी संयुक्त मोर्चा पंजाब में जहरीली 10-10 लाख रुपए का मुआवजा तथा निराश्रित परिवारों के एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग करती है साथ ही निम्नलिखित 5 सूत्री मांगे पूर्ण शराबबंदी का कानून बनाए जाने की राष्ट्रीय संरक्षक संविधान के अनुच्छेद 47 के पालन हेतु पूरे देश में शराब बनाने के कल कारखाने बंद किए जाएं सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान शनिवार व रविवार को भी शराब के संबंधित आदेश वापस लिए जाएं उत्तर प्रदेश में पूर्व में डटी जहरीली शराब की घटनाओं की जांच सीबीआई एसआई टी से जांच कराकर दोषी जनों को दंडित कर को मृतक आश्रितो राहत पहुंचाई जाए । पंजाब में हाल ही में घटी जहरीली शराब की घटना में बनने वाले लोगों के आश्रितो को 20-20 लाख रुपए मुआवजा तथा उनके परिजनों को आजीविका हेतु नौकरी दिखाई जाए । ज्ञापन के दौरान प्रदेश महासचिव शाकिर अली उस्मानी, प्रदेश महासचिव प्रदीप त्रिपाठी सुल्ताना सिंह, सुल्तान सिंह,प्रदीप यादव केसी शर्मा अक्षय लल्लू सुभाषिनी चतुर्वेदी आदि लोग रहे ।

Filed Under: Politics

अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने की मांग

August 19, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

◆ अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने को मुख्यमंत्री को ज्ञापन

कानपुर । इनकम टैक्स एंड जीएसटी बार एसोसिएशन ने प्रदेश में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम(एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट) को लागू किए जाने के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया ।
इस मौके पर बोलते हुए अध्यक्ष बसंत लाल गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में लगातार अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमले हो रहे हैं और उनकी निरंतर हत्याएं हो रही है जिससे प्रदेश के अधिवक्ताओं में आक्रोश है अधिवक्ताओं की सुरक्षा एवम् जीवन रक्षा हेतु अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को तत्काल लागू किया जाये । अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने कहा अगर तत्काल अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू न किया गया तो मजबूरन हम अधिवक्ताओं को अपनी सुरक्षा हेतु सड़कों पर उतरना होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी । उपेंद्र भदौरिया उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन ने कहा कि बुद्धिजीवियों में अग्रणी अधिवक्ताओ के जीवन रक्षा की नैतिक जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है किंतु लगातार अधिवक्ताओं की हत्याएं हो रही हैं इन परिस्थितियों में तत्काल अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को लागू किया जाए । उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को लागू किया जाना समय की मांग है ।
जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अपर नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने ज्ञापन प्राप्त करते हुए कहा कि तत्काल आपका ज्ञापन आवश्यक कार्रवाई हेतु मुख्यमंत्री जी को भेज दिया जाएगा। प्रमुख रूप से अविनाश बाजपेई पं० रवीन्द शर्मा राकेश तिवारी मो कादिर खां विनय मिश्रा एस के सचान राज कमल गुप्ता मोहित शुक्ला संजय दुबे शिवम अरोड़ा शिखर चंद्रा प्रणवीर सिंह दीपेंद्र कुमार सर्वेश विश्वकर्मा शशि कांत पांडे मनोज द्विवेदी अमित अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 198
  • 199
  • 200
  • 201
  • 202
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure