कानपुर । अपराध और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में कर्नलगंज पुलिस ने महिला सटोरी के साथ उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार चुन्नीगंज चौकी में तैनात सिपाही लुकमान को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली उसके क्षेत्र में नवाबगंज निवासी नीरज साहू पुत्र जवाहर लाल साहू व चुन्नी गंज निवासी उसकी महिला साथी रानी पत्नी स्वर्गीय रमेश कुमार सट्टा चला रहे हैं । कांस्टेबल लुकमान की सूचना पर प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह ने चौकी प्रभारी रामशरण मौर्य महिला उपनिरीक्षक सिंपल रानी,मनीष चौधरी के साथ चुन्नी गंज में दबिश देकर उपरोक्त लोगों को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार किए गए सटोरियों के पास से पुलिस को 45 हज़ार 10 रुपए व सट्टे की पर्चियां मिली है । कर्नलगंज पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ मुकदमा लिख कर जेल भेज दिया है ।
सुविख्यात अधिवक्ता प्रशांत भूषण को संयुक्त विपक्षी मोर्चा का समर्थन
कानपुर । विपक्षी मोर्चे के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा कामरेड राम आसरे पार्क बड़ा चौराहा कानपुर नगर में दिए गए धरने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा । धरने के दौरान संयुक्त विपक्षी मोर्चे ने मांग की देश के सुविख्यात अधिवक्ता प्रशांत भूषण द्वारा सुप्रीम कोर्ट में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाने का जो साहस किया है देश की भ्रष्टाचार विरोधी जनता प्रशांत भूषण के साथ है और उनके निर्णय का समर्थन करती है । प्रदीप यादव ने कहा कि देश के राष्ट्रपति को यह भी अवगत कराना है कि वर्ष 1975 में जब आपातकालीन का समय था तब शांति भूषण एडवोकेट जय नारायण का मुकदमा लड़कर स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को चुनौती वेकेशन में हराया था उस समय देश की हालत वर्तमान जैसी थी उन्हीं के पुत्र ने पुनः अव्यवस्था व भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जो आईना दिखाया था देश का बुद्धिजीवी प्रशांत भूषण के निर्णय के साथ हैं लोकतंत्र में हर एक स्तंभ बाकी के तीन स्तंभों के उत्तरदाई होता है । शाकिर अली उस्मानी ने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों पर कार्रवाई करने के साथ-साथ पर अंकुश लगाने की मांग करते है । संयुक्त विपक्ष के प्रमुख नेताओं मे यादव महेंद्र भाटिया शाकिर अली उस्मानी बटेश्वर कुमार कमलापुरी, अशोक तिवारी मोहम्मद वसी, कुलदीप सक्सेना मोहम्मद उस्मान हामिद हुसैन रवि तिवारी लाखन सिंह मोहम्मद रईस चंद्रबली सिंह चौहान आदि लोग मौजूद रहे ।
मृतक के घर सांत्वना देने पहुंचे नवनियुक्त सपा नगर अध्यक्ष
कानपुर । सपा नगर अध्यक्ष की कमान संभालते ही नवनियुक्त नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने जमीनी स्तर पर कैसे काम किया जाता है उसका उदाहरण पेश कर दिया है ।
विदित हो कि कल दबौली निवासी जय गोपाल पुरी (63) की उनके मनी फाइनेंस कंपनी के गोविंद नगर कार्यालय में चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी ।
मृतक के घर इस अप्रत्याशित हमले में उनके साथ काम करने वाली उनकी महिला कर्मचारी रत्ना शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गई थी । नवनियुक्त सपा नगर अध्यक्ष ने नगर की कमान संभालने से पहले ही नगर में हुई हत्या पर रोष जताते हुए मृतक जय गोपाल पुरी के घर पहुंचकर उनके परिवार को सांत्वना दी । उन्होंने प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर कहा । जब से योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं अपराध अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है । प्रदेश में हर तरफ हत्या,लूट,बलात्कार हो रहा है । लेकिन योगी पुलिस आंख बंद किए सब देख रही है । तो योगी सरकार विपक्षी पार्टियों का दमन करने पर तुली हुई है । आज प्रदेश में सच बोलना अपराध हो गया है । अगर कोई सच की आवाज उठाता है तो योगी सरकार उस पर झूठे मुकदमे लगा कर उसको जेल भेज देती है । तो वहीं अपराधी,बलात्कारियों को प्रदेश की भाजपा सरकार संरक्षण देती ।
उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सत्ता में आने के लिए जनता से झूठ बोला था।उन्होंने कहा था प्रदेश भयमुक्त बनेगा लेकिन आज प्रदेश भययुक्त बना हुआ है ।
उन्होंने कहा आज उत्तर प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है।प्रदेश में पत्रकारों की हत्याएं हो रही हैं कारोबारी मारा जा रहा है बच्चियों,महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है । क्या यही है योगी का रामराज ? उन्होंने आगे कहा समाजवादी कार्यकर्ता प्रदेश की योगी सरकार की नाकामी जनता तक पहुंचाकर रहेगे इसके लिए योगी सरकार जितना भी सपा कार्यकर्ताओं का दमन करना चाहती है कर लें लेकिन समाजवादी के सिपाही अपना का फर्ज पूरा करते रहेंगे। नगर अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद इमरान,ईतू बाजपेई,सुभाष त्रिवेदी निखिल यादव,अजय यादव अज्जू, शरद पांडे श्रेष्ठ गुप्ता अमीर खान, आदि लोग रहे ।
50 लोगों ने ली राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की सदस्यता
कानपुर । बाबूपुरवा में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी का सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजित हुआ । समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार उपस्थित थे । अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार व जिला अध्यक्ष राहुल कुमार उपस्थित थे । राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने राजेश कुमार नन्द किशोर प्रजापति,आरिफ खांन,आदित्य कुमार साहू,शाबिर हुसैन,कान्ति वर्मा,जय देवी वर्मा,मो. सिराज,संदीप कुमार,विजय गुप्ता,सचिन केसरवानी,ओम प्रकाश दुबे,मोहम्मद शब्लू सहित कुल 50 लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी । इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की विकलांग,विधवा,महिला,युवा व किन्नर समाज को राजनैतिक भागीदारी दिलाने के लिये राष्ट्रीय विकलांग पार्टी चुनाव मैदान में उतरेगी । समाज के सभी वर्गों को रोटी कपडा मकान दिलाने के लिये संकल्प लिया है ।जिला अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा की राष्ट्रीय विकलांग पार्टी बूथ लेबिल कमेटी तैयार कर रही है । बूथ लेबल कमेटी तैयार करने के बाद समाज के सभी वर्गों को उनका अधिकार दिलाने के लिये संघर्ष शुरू किया जायेगा । सदस्यता ग्रहण समारोह में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार, वरिष्ठ कार्यकर्ता आनन्द तिवारी आदि पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे ।
कोविड-19 से बचाव के लिए वैश्य महासंगठन ने माक्स वितरण किया
कानपुर । कोविड-19 की महामारी से बचने के लिए वैश्य महासंगठन के एक लाख मास्क वितरण महाअभियान के अंतर्गत पांचवा शिवर पंजाब नेशनल बैंक आजाद नगर ब्रांच के संयुक्त तत्वाधान में आजाद नगर में आयोजित किया गया । जिस में क्षेत्रीय लोगों ने,भारी रिक्शे वाले,ठेले वाले,राहगीरों ने मास्क गृहण किए ।
इस अवसर पर एक बात पुनः समझ में आई की आम नागरिकों में मास्क पहनने को लेकर कोई गंभीरता नहीं है ।
इस शिविर में कुल 1200 मास्क वितरित किए गए और साथ में करोना से बचाव के हैंड बिल बांटे गये । राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने कहा कि12 दिन पहले जब से लाक डाउन खुला है हमारा संकल्प है कि 1 लाख मार्क्स वितरण महाअभियान का लक्ष्य रखा है जिस तरह कोरोना हम सब पर हावी है हम लोगो की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गयी है ।हमको कोरोना महामारी से बचना होगो सामाजिक दूरी,माक्स, सैनिटाइजर,साफ,सफाई खयाल रखे,कोरोना जैसी बीमारी से बचा जा सके । इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक मोहित गुप्ता एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे एवं बढ़-चढ़कर मास्क वितरण किया । कार्यक्रम का संयोजन महासंगठन के सदस्य एवं बैंक के प्रबंधक राकेश गुप्ता और महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने किया। इस अवसर पर महा संगठन की तरफ से नगर अध्यक्ष विजय गुप्ता,राष्ट्रीय प्रशासक जोयेश किशोर अग्रवाल इत्यादि मौजूद थे ।
मोदी सपोर्टर संघ ने मोहम्मद शान को नगर सचिव घोषित किया
कानपुर । मोदी सपोर्टर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान ने पिछले कई महीनों से अध्यक्ष का पद संभालते ही प्रदेश का दौरा कर एवं अपने शहर कानपुर को मजबूत करने का मन बना लिया है । इसी कड़ी में मुस्लिम बहुल क्षेत्र कुली बाजार इलाके के मोहम्मद शान को नगर सचिव घोषित किया । मोहम्मद शान ने प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान एवं कार्यकारिणी सदस्यों का फूल मालाओं से स्वागत किया घनी आबादी के अंदर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराया प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान ने प्रदेशवासियों को मोहर्रम के महीने में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के गाइडलाइंस को बताते हुए मुस्लिम समाज इन लोगों से पालन करने की अपील की भारत सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया और कहा कि फार्म भरकर इसका लाभ उठा सके मैं हर पल आप सबके साथ हूं कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष बबलू वारसी सचिव मोहम्मद शाह सदस्य सलमान राजू खान अफसर,हारून जाफरी आदि लोग मौजूद रहे ।
अखिलेश जी का अपमान नहीं बर्दाश्त : अभिमन्यु गुप्ता
कानपुर । समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस क्षेत्राधिकारी कैंट कार्यालय में फ़िल्म प्रकाश दुबे कानपुर वाला के निर्माता कम्पनी गोल्डन बर्ड पिक्चर्स व निर्देशक आकाश सिंह गहरवार के खिलाफ सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंन्त्री अखिलेश यादव की साज़िश के तहत सस्ती टीआरपी हासिल करने के लिए छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने व फ़िल्म का प्रसारण रोकने की मांग की । सपा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने तहरीर देते हुए बताया की कानपुर के बिकरु हत्याकांड व विकास दुबे एनकाउंटर पर गोल्डन बार्ड पिक्चर्स ने ‘प्रकाश दुबे कानपुर वाला’ नाम से फ़िल्म का निर्माण किया है । इसका निर्देशन आकाश सिंह गहरवार ने किया है । इस फ़िल्म के ट्रेलर के दौरान एक हैरान करने वाला झूठ देखने को मिला जब सपा प्रमुख मा अखिलेश यादव जैसी वेशभूषा पहने एक अभिनेता से फ़िल्म में कहलवाया जा रहा है कि “प्रकाश दुबे इनोसेंट है” ताकि फ़िल्म के द्वारा सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए लोगों को गुमराह किया जा सके । सपा अध्यक्ष मा अखिलेश यादव ने कभी इस तरह का बयान विकास दुबे के लिए नहीं दिया । फ़िल्म में वह शख्स हूबहू अखिलेश यादव जी के चरित्र को बेहद घटिया तरीके से पेश कर रहा है । इस फ़िल्म में विकास दुबे के एनकाउंटर को पुलिस द्वारा जानबुझकर हत्या दिखाया गया है जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी से लेकर कानपुर के आईजी,एसएसपी सबने इसको एनकाउंटर ही बताया है न कि हत्या । पुलिस के मुताबिक कानपुर लाते वक़्त विकास ने भागने की कोशिश की थी और उस ही दौरान मुठभेड़ में वो मारा गया । जबकि इस फ़िल्म में दिखाया गया है कि पुलिस ने गाड़ी से उतारकर उसको गोलियां मार दीं । तो यह फ़िल्म पुलिस के सच को ही झूठा साबित कर रही है और पुलिस के आला अफसरों को ही झुठला रही है । सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की मा अखिलेश यादव जी जैसे दिखने वाले शख्स से यह कहलवाना एक पब्लिसिटी स्टंट है । अखिलेश यादव की छवि को जानबूझकर नुकसान पहुंचा कर फ़िल्म निर्माता व निर्देशक अपनी टीआरपी बढ़ाना चाहते हैं । यह घटिया स्तर का काम है । अभिमन्यु गुप्ता ने माँग रखी की तत्काल फ़िल्म के प्रसारण पर रोक लगाते हुए फ़िल्म से इस झूठ को हटाया जाए और साज़िश के तहत सपा प्रमुख अखिलेश यादव की छवि धूमिल करने के प्रयास के अपराध में दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए । फ़िल्म निर्माता व निदेशक को गिरफ्तार करने की मांग भी रखी गई । अभिमन्यु ने कहा कि कार्यवाही न होने पर सड़क पर उतर के विरोध किया जाएगा । अभिमन्यु ने कहा की अपने जीते जी तो अपने नेता अखिलेश यादव के लिए घटियापन बर्दाश्त नहीं करेंगे । देश के सबसे ईमानदार नेता,करोड़ों गरीबों,युवाओं, किसानों व व्यापारियों की एकमात्र आवाज़ अखिलेश यादव की छवि धूमिल करने की हर साजिश को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा । अभिमन्यु गुप्ता के साथ सहज प्रीत सिंह,मनोज चौरसिया,शेषनाथ यादव,डॉ जुबेर आदि थे ।
अखिलेश सरकार बनवाने का लिया संकल्प
कानपुर । समाजवादी पार्टी समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल कानपुर नगर इकाई की चिंतन एवं संगठन विस्तार बैठक का आयोजन लाटूश रोड स्थित सोनकर धर्मशाला हाल में सोशल डिस्टेंस के साथ नगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल के संयोजन में हुई । मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व सपा व्यापार सभा के पूर्व उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि लौकडाउन के बाद अपराध,इंसेक्टर राज और व्यापारिक मंदी से कानपुर का व्यापारी,दुकानदार,उद्यमी संकट में है। सरकार की गलत नीतियों की वजह से कानपुर की व्यापारिक व आर्थिक पहचान खतरे में है।लौकडाउन की वजह से कानपुर के छोटे दुकानदार,ठेले वाले,व्यापारी,उद्यमी सब बहुत परेशान हुए और सरकार ने कोई मदद नहीं पहुंचाई । आज 20 लाख करोड़ की कर्ज़ की मदद से ज़्यादा सीधी मदद की आवश्यकता है । बिजली बिल माफी से लेकर दुकान्दार के खाते में सीधी आर्थिक मदद भेजने की ज़रूरत थी।सरकार का आर्थिक पैकेज झुनझुना ही साबित हुआ । चमड़ा,होज़री, केमिकल,सैनिटाइजर,मास्क,काढ़ा,खाद्य प्रसंस्करण में व्यापार बढ़ाने की बड़ी सम्भावनाएं हैं जिनको की सरकार नज़रअंदाज़ कर रही है । अभिमन्यु ने सबसे 2022 में अखिलेश यादव की सरकार पुनः बनवाने की अपील की ।
वहीं कार्यक्रम संयोजक व नगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल ने कहा की कानपुर के व्यापारी लौकडाउन के बाद सरकार की मदद चाहता है।जितेन्द्र जायसवाल ने कहा की लगातार सरकार तक जनता की बात पहुंचाई जाएगी । जितेन्द्र जायसवाल ने बताया कि प्रान्तीय व्यापार मंडल से लगातार कानपुर के व्यापारी अब जुड़ रहे हैं । इस ही कड़ी में आज भी वयपरियो को संगठन से जोड़ा गया । अभिमन्यु गुप्ता, जितेंद्र जायसवाल,प्रदेश महिला अध्यक्ष नीलम रोमिला सिंह, बृजेन्द्र सोनकर,फ़ैज़ महमूद,मनोज चौरसिया,शेषनाथ यादव, सहज प्रीत सिंह,राम औतार उप्पल,अश्वनी निगम,राजेश कठेरिया,नितिन सिंह एवं कानपुर नगर के कई व्यापारी मौजूद थे ।
विधायक सुरेन्द मैथानी ने सीजनल अमीनो का मांग पत्र मुख्यमंत्री के सामने रखकर दिया समस्या के समाधान का भरोसा
कानपुर । राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के नेत्रत्व में सीजनल अमीनो व अनुसेवको ने गोविन्द नगर विधानसभा के विधायक सुरेन्द मैथानी को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में विनियमितिकरण,सम्पूर्ण समायोजन, नियमावली संशोधन,आयु सीमा शिथिलता की मांग रखी गयी । विधायक सुरेन्द मैथानी ने मांग पत्र को मुख्यमंत्री के सामने रख कर समाधान का भरोसा दिया है । वीरेन्द्र कुमार ने बताया की मांग को लेकर लम्बे समय से आन्दोलन चला रहे है । जल समाधी भी ले चुके हैं । उन्होंने बताया की एसोसिएशन मुख्यमंत्री ने चार बार मांगो का ज्ञापन मुख्यमंत्री जी को दे चुका है । आज ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के अलावा संजय श्रीवास्तव,सुरेन्द मिश्रा, संजय अवस्थी,मनोज तिवारी,राम चन्द्र शर्मा आदि शामिल थे ।
प्रसपा ने सत्यपाल अंबेडकर को अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का आर्य नगर विधानसभा अध्यक्ष किया घोषित
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर के महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के निर्देश अनुसार अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रभात गहरवार के नेतृत्व में आर्य नगर विधानसभा अध्यक्ष सत्यपाल अंबेडकर को घोषित किया । कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष सुरेंद्र महतो ने किया । कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित महासचिव को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया एवं अध्यक्ष के कार्यों की सराहना की । जिला अध्यक्ष ने कहा कि सत्यपाल अंबेडकर समाजसेवी एवं पार्टी के हित के लिए लोगों को जोड़ने का काम किया इन की कार्य कुशलता को देखते हुए गरीबों मददगार सच्चे और निष्ठावान व्यक्ति को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में शामिल किया गया है । इस अवसर पर पार्टी के महानगर अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से वार्ता के दौरान यह निष्कर्ष निकला कि अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के आर्य नगर विधानसभा अध्यक्ष बनाया जाए । जिलाध्यक्ष प्रभात गहरवार ने आगे कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया को 2022 में पूर्ण रूप से विधानसभा चुनाव मे जीत दिलाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है । आर्य नगर विधानसभा अध्यक्ष सत्यपाल अंबेडकर ने अध्यक्ष का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया को पर तरक्की के शिखर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे लोगों को सदस्यता दिला कर राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूती देने का कार्य करेंगे जल्दी प्रदेश में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का परचम लहराएंगे । प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश रावत ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई योगीराज नहीं जंगलराज प्रदेश में कायम हो चुका है । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रभात गहरवार,प्रमुख सचिव संजय कुमार नारंग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र महतो, प्रदेश सचिव प्रमोद अग्रहरी, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश रावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपू पांडे प्रदेश महासचिव ऋषि दुबे,बाल कृष्ण,मनीष कुमार कनौजिया, अजय कुमार बाल्मीकि,मोनू कुमार,विमल कुमार,बबलू कुमार आजाद रवि,प्रवीण गहरवार आदि लोग रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 197
- 198
- 199
- 200
- 201
- …
- 330
- Next Page »