कानपुर । विद्युत परिषद के निजीकरण से चिंतित राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने सरकार के पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजी करण किए जाने पर चिंता व्यक्त की है ।
संगठन ने सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिए 8 सितंबर से सहयोग सत्याग्रह की घोषणा की है । जिसमें समस्त अवर अभियंता एवं प्रोन्नति सहायक अभियंता पार्षद, विधायक एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से मिलकर निजी करण से होने वाले नुकसान के बारे में बात कर जनता को जागरूक करेंगे ।
भविष्य के जागरूकता कार्यक्रम की रूपरेखा संगठन के पदाधिकारियों ने कल्याणपुर खंड में एकत्रित होकर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बनाई । इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष इं0 देवेंद्र कुमार अग्रवाल ने संगठन के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा की निजीकरण उपभोक्ता,कर्मचारी एवं राष्ट्र किसी के हित में नहीं है । उन्होंने सरकार से अपील की निजीकरण के फैसले को वापस ले,और आधुनिक संसाधन एवं मैनपावर बढ़ाकर संघीय ढांचे को मजबूत करें । जिससे विभाग बेहतर उपभोक्ता सेवा के साथ राजस्व वसूली में भी वृद्धि कर सके ।
निजीकरण के फैसले को वापस न लेने पर उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा । बिजली विभाग के अधिकारी/कर्मचारी प्रदेश में विद्युत आपूर्ति ठप कर देंगे । जिससे प्रदेश में औद्योगिक अशांति उत्पन्न हो सकती है । उन्होंने कहा इस सब के लिए उत्तर प्रदेश सरकार एवं केस्को प्रबंधन जिम्मेदार होगा।आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने में इं0 सतीश चंद्र (महासचिव केस्को) इं0 रमेश चंद्र गौतम,इं0 विकास भटनागर,इं0 होशियार सिंह,इं0 रत्नेश कुमार यादव,इं0 सत्य प्रकाश यादव,इं0 अरविंद बहादुर आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
लखनऊ लाठीचार्ज के विरोध में सड़क पर उतरे सपाई, प्रदर्शन
कानपुर । राज भवन पर प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज जेईई व नीट टालने की मांग को लेकर भवन पर प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर गुरुवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया । इसके विरोध में बारादेवी चौराहे युवजन सभा कानपुर महानगर वीरेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में समाजवादी कार्यकर्ता के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया । वीरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच NEET व JEE परीक्षा को टाल जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया ताकि लाखों छात्रों के साथ साथ अभिभावको की जान को ख़तरे से बचाया जा सके ।समाजवादी युवजनसभा के संघर्शील प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी के ऊपर योगी सरकार की ज़ालिम पुलिस द्वारा बर्बर लाठी चार्ज के विरोध में हम सभी साथी न्यायिक जाँच कराए जाने की भी माँग करते हैं । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे ब्रजेन्द्र यादव,अंकुर चतुर्वेदी,अकरम,आलोक यादव,पवन यादव,अंकित यादव,विकाश शुक्ला,मोनू बाजपेई,अशोक मौर्या,अजय श्रीवास्तव,प्रभाकर दीक्षित,अखिलेश यादव,राहुल शर्मा,लखन शुक्ला,अमित मिश्रा,माना यादव आदि सभी साथी मौजूद रहे ।
सपा महिला सभा प्रदेश ने मास्क और दूध के पैकेट का किया वितरण
कानपुर । समाजवादी पार्टी की सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी की अध्यक्षता में जाजमऊ केडीए कॉलोनी में मास्क और दूध के पैकेट का वितरण किया गया। जानकारी देते हुए सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने बताया कि जाजमऊ केडीए कॉलोनी में कोरोना वायरस से बचाव के लिए आम जनता को मास्क वितरण किया गया । तो वही घरों में जाकर दूध के पैकेट का वितरण किया गया । उज़्मा इकबाल सोलंकी ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से जब बहुत ज्यादा जरूरत हो तो घर से निकले फालतू समय में सड़कों पर ना आए घर के बाहर ना निकले घर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता दिनचर्या की जरूरत संबंधी चीजों को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर दे रहे हैं उसी क्रम में छावनी विधानसभा में यह कार्य किया जा रहा है । मुख्य रूप से उपस्थित उज़्मा इकबाल सोलंकी,हाजी हसन सोलंकी,शबाना परवीन,सनी, रशीद आदि लोग मौजूद रहे
।
संजीत यादव को इंसाफ ना मिलना सरकार की नाकामी-अखिलेश यादव
कानपुर । गत महीने बर्रा थाना क्षेत्र निवासी संजीत यादव के अपहरण युक्त हत्या में परिवार को इंसाफ न मिलने पर संजीत यादव के परिवार ने इंसाफ की आस में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से उनके लखनऊ स्थित कार्यालय में मुलाकात कर आपबीती बताई ।
संजीत यादव की हत्या की दास्तान सुनकर सपा सुप्रीमो भावुक हो उठे।उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है।पीड़ित को इंसाफ दिलाने के लिए समाजवादी कार्यकर्ता कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार की ₹2 लाख की आर्थिक सहायता भी की । उन्होंने कहा जिस परिवार का लाल अपराधियों ने छीन लिया हो उसकी ₹2 लाख से तो भरपाई नहीं हो सकती।उन्होंने संजीत यादव की हत्या के बाद लाश ना बरामद होने पर प्रदेश की योगी सरकार को निकम्मा तक कह डाला।उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा जो सरकार अपराध रोकना तो दूर अपराध के बाद उसका सबूत तक न जुटा सके वह अपराधियों को क्या सजा दिला सकेगी ।
उन्होंने प्रदेश में बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश बन गया है । आज देश के किसी कोने का अपराधी,माफिया हो उत्तर प्रदेश उसके लिए सुरक्षित पनाहगाह बन चुका है । पूरे प्रदेश में हत्या,लूट,डकैती व बलात्कार की घटनाएं बढ़ी है । जिस को रोकने में प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह नाकाम हुई है । उन्होंने कहा इसका एक प्रमुख कारण भी है । जिस किसी अपराधी,माफिया या बलात्कारी का नाम आता है उसके पीछे किसी भाजपा नेता का भी नाम जुड़ा होता है । उन्होंने आगे कहा जब सत्ता की चाभी अपराधी,माफियाओं व बलात्कारियों के हाथ में होगी तो पीड़ित को इंसाफ मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है।पीड़ित परिवार को सपा सुप्रीमो से मिलवाने का श्रेय नवनियुक्त सपा नगर अध्यक्ष मोहम्मद इमरान इदरीसी को जाता है।वह पीड़ित परिवार को अपने साथ लखनऊ ले गए जहां उन्होंने पीड़ित परिवार की अखिलेश यादव से मुलाकात कराई । इस मौके पर पीड़ित परिवार के साथ समाजवादी पार्टी के आदि लोग साथ रहे ।
गणेश महोत्सव के सातवें दिन धूमधाम से किया विदा गणपति बप्पा को
◆ गणेश आरती में शामिल हुए सीसामऊ भाजपा प्रत्यशी सुरेश अवस्थी
कानपुर । गणेश महोत्सव के सातवे दिन जवाहरनगर में विराजमान सिद्धिविनायक महाराज को श्रद्धांलुओ ने बप्पा के जयकारों और अगले बरस तू जल्दी आ के उदघोष संग विदाई दी कोरोना महामारी को देखते हुए श्रद्धांलुओ ने घरों में कुटुम्ब पूजन कर मोदक का भोग लगाया । जवाहर नगर निवासी संजय सिंह ने बताया कि हर वर्ष के भाति इस वर्ष संक्रमण को देखते हुए घर पर शांति पूर्वक ढंग से बाबा की आरती करके उनको भोग लगाते है । इस बार संक्रमण के कारण पंडालो में बप्पा के दर्शन न कर पाने का दुख जरूर है । परन्तु घर में महाराज के दरबार की रौनक पंडालो की शोभा जैसी ही लग रही है । आगे बताया कि पत्नी मधु सिंह और बच्चों संग आरती के लिए सुबह शाम मोदक व पकवान बनाते है । आरती के समय पूरे मोहल्ले के लोंग घर मे आ जाते है । विसजर्न में मालू गुप्ता,अजय शुक्ला,शिखर सिंह,यश गुप्ता,राघव बाजपेई,वैभव शुक्ला,सचिन मिश्रा,यश ठाकुर, हिमांशु सिंह,गौरव दिर्वेदी आदि लोंग मौजूद रहे ।
अभिभावकों एवं बच्चों ने एकत्र होकर प्रचंड प्रदर्शन
कानपुर । थाना रेल बाजार, मीरपुर क्षेत्र के अंतर्गत बॉबसन स्कूल पर अभिभावकों एवं बच्चों ने एकत्र होकर प्रचंड प्रदर्शन किया एवं अभिभावकों ने फीस गले की फांसी है ,जनता भूखी प्यासी है योगी बाबा रहम करो कुछ तो अच्छे कर्म करो। नो स्कूल नो फीस। शिक्षा है व्यापार नहीं,यह लूट हमें स्वीकार नहीं के नारों से संपूर्ण ब्रह्मांड गुंजायमान हो गया। सरकार व निजी विद्यालयों के विरुद्ध अभिभावकों में बहुत रोष था। अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने कहा कि आज लखनऊ में भी प्रचंड प्रदर्शन करेंगे अगर पुलिस प्रशासन को गच्चा दे पाए तो।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे। राकेश मिश्रा निडर, मोहम्मद रिजवान कुरैशी,नवीन अग्रवाल,लव गुप्ता,तारीख मिर्जा,चांद कुरैशी,अशरफ,जकिया बाजी,बबलू दूधवाले,अली,डॉ इकबाल,फहीम,वकील अहमद इत्यादि लोग रहे ।
महामारी में परीक्षा के विरुद्ध समाजवादियों का ज्ञापन
कानपुर । केंद्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी के दौरान नीट/जेईई आदि प्रतियोगी परीक्षाओं को करवाने के विरुद्ध आज समाजवादी पार्टी के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व अभिभावकों ने राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन मंडलायुक्त कार्यालय में दिया।ज्ञापन में कहा गया की कोरोना महामारी भारत मे विक्राल रूप ले चुकी है।33 लाख संक्रमित निकल चुके, व्यापारी,दुकानदार,उद्यमी,किसान,मज़दूर,नौकरीपेशा बाहर केवल रोज़गार व आमदनी जारी रखने के लिए निकल रहे हैं।पर बुज़ुर्ग व बच्चे नहीं निकल रहे । पर बेहद दुख की बात है की भारत सरकार ने इस महामारी के दौरान भी NEET/JEE जैसी परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है।इससे भयंकर महामारी फैलने का संदेह है।साथ ही गरीब या कमज़ोर वर्ग के छात्रों को सामान अवसर भी नहीं मिलेगा क्योंकि यातायात के साधन से लेकर कई समस्याएं उनके साथ हैं। संकट काल में नीट-जेईई परीक्षाएं कराना लाखों की जिन्दगी से खिलवाड़ होगा।परीक्षार्थी महामारी के भय और असुविधा के कारण पूरी एकाग्रता से परीक्षा दे ही नहीं पाएंगे।दुविधाग्रस्त स्थिति में प्रतियोगिता संचालित कराना अन्याय है। कोरोना व बाढ़ में जबकि बस, ट्रेन बाधित है तो बच्चे दूर-दूर से कैसे परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचेंगे? गरीब ग्रामीण ही नहीं बल्कि वे मां-बाप भी पैसा कहां से लाएंगे जिनका रोजगार बाढ़ व कोरोना में छिन गया है ।
अगर भाजपा गम्भीर हालात में परीक्षा कराने के हठ पर अड़ी है तो उसे परीक्षार्थियों के आने-जाने खाने-पीने व ठहरने का वैसा ही प्रबन्ध करना चाहिए जैसा वे विधायकों की खरीद फरोख्त के समय करती है। भाजपा का यह कथन हास्यास्पद है कि जब दूसरे कामों के लिए लोग घर से निकल रहे है तो वह परीक्षा क्यों नहीं दे सकते?इस वक़्त परीक्षाएं करवाना संविधान की धारा 19 समेत मौलिक अधिकार का हनन है।JEE, NEET की परीक्षा कराने पर आमादा भाजपा बताए कि इस परीक्षा के बाद किस तारीख़ से संस्थानों को खोलेगी, कब चयन की प्रक्रिया पूरी होगी, कब से क्लासेज़ शुरू होंगी. जब ये तय ही नहीं है तो सरकार किसके दबाव में ये हड़बड़ी कर रही है?ज्ञापन में आग्रह किया गया कि बच्चों के भविष्य के लिए तत्काल हस्तक्षेप कर इन परिक्षाओं को स्थगित किया जाए । ये सब अभिभावकों की प्रार्थना है ।अभिमन्यु गुप्ता के साथ विनय कुमार,मनोज चौरसिया,राजेन्द्र कनौजिया, अश्वनी निगम,आयुष यादव,लवी खान,आकिब खान,मो इम्माउद्दीन,मानस सचान,हरिओम शर्मा,अरबाज खान आदि थे ।
सीजनल अमीन व अनुसेवक अपनी नौकरी के लिए जेल जाने को तैयार
कानपुर । राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के आन्दोलन पर सरकार ने रोक लगा दी है । सीजनल अमीन व अनुसेवको का सम्पूर्ण समायोजन, नियमावली संशोधन,आयु सीमा शिथिलता की मांग को लेकर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार व प्रदेश महामंत्री दीपक भारद्वाज के नेत्रत्व में प्रदेश के सीजनल अमीन व अनुसेवक लम्बे समय से आन्दोलन कर रहे है । अब तक धरना, प्रदर्शन,अनशन,देहदान,नेत्रदान,जल सत्याग्रह व जल समाधी का भी प्रयास कर चुके हैं । राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग भी कर चुके हैं । शासन के निर्देश पर कानपुर नगर के ए डी एम वित्त वीरेन्द्र पाण्डेय ने आज पत्र के माध्यम से वीरेन्द्र कुमार को किसी प्रकार के आन्दोलन पर रोक लगा दी है ।प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा की हम अपनी मांग को पुरा करने के लिए जेल भी जाने को तैयार है । सरकार का दमनात्मक रवैया हम बरदास्त नहीं करेगे अगर समय रहते मुख्यमंत्री जी से बार्ता का समय नहीं मिलता है तो कडे आन्दोलन के लिए संघ सदस्यों की सहमति से विचार किया जाएगा ।
प्रदेश महामंत्री दीपक भारद्वाज ने कहा की सरकार प्रदेश के सीजनल अमीनो व अनुसेवको का सम्पूर्ण समायोजन कर दे तो आन्दोलन की जरूरत नहीं पडे़गी । सरकार हमें डराने की कोशिश न करे ।
इस सम्बन्ध में एक बैठक शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में आयोजित हुयी जिसमें प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार,मनोज तिवारी,संजय श्रीवास्तव,प्रवीण वाजपेयी,सुरेन्द मिश्रा,सत्येन्द्र सिह आदि शामिल थे ।
बिजली दरें बढ़ीं तो सड़क पर आंदोलन करेंगे समाजवादी
कानपुर । चोर दरवाज़े से बिजली दर स्लैब में बदलाव करके बिजली की कीमतें बढ़ाने का भाजपा पर आरोप लगाते हुए आज समाजवादियों ने राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन मंडलायुक्त कार्यालय में दिया । सपा व्यापार सभा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने ज्ञापन देते हुए कहा की यूपी की भाजपा सरकार द्वारा नियंत्रित यूपी पावर कॉरपोरेशन द्वारा राज्य विद्युत नियामक आयोग को गुपचुप ढंग से बिजली दरों के मौजूदा स्लैब में बदलाव का प्रस्ताव भेजा है । जिसकी वजह से 80 स्लैब घटकर 53 रह जाएंगे जिसकी वजह से कई श्रेणियों की दरों में परोक्ष रूप से बढ़ौतरी हो सकती है । यह चोर दरवाज़े से बिजली दरें बढ़ाने का भाजपा सरकार का क्रूरतम निर्णय है क्योंकि लौकडाउन की वजह से पहले ही जीवनयापन कठिन है और भाजपा सरकार ने न ही लौकडाउन कि दौरान बिजली बिल माफ किया और न ही कोई सीधी मदद पहुंचाई । वर्तमान में कम से कम 20 प्रतिशत की कमी करके ही किसी नए स्लैब का प्रस्ताव या मंजूरी देनी चाहिए और पूरी प्रक्रिया विशेषकर एआर आर (वार्षिक राजस्व आवश्यकता)के सार्वजनिक प्रकाशन व सुझाव आपत्तियां दाखिल होने के बाद ये प्रस्ताव नियमों के खिलाफ है । इससे यह साफ होता है कि भाजपा सरकार उपभोक्ताओं पर परोक्ष रूप से बोझ बढ़ाना चाहती है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की ये जनता के साथ धोखा व क्रूरता है । समाजवादी पार्टी की सरकार को सस्ती बिजली दरों के लिए याद किया जाता है तो भाजपा सरकार को देश की सबसे महँगी बिजली के लिए।ज्ञापन में महामहिम राज्यपाल से मांग की गई की वे हस्तक्षेप करके भाजपा सरकार द्वारा चोरी छिपे किये जा रहे इस अन्याय को रोकने की कृपा करें । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि अगर बिजली की दरें बढ़ाई गईं तो समाजवादी पार्टी सड़क पर उतर कर बड़ा आंदोलन करेगी । अभिमन्यु गुप्ता के साथ विनय कुमार,मनोज चौरसिया,राजेन्द्र कनौजिया,अश्वनी निगम, आयुष यादव,लवी खान,आकिब खान,मो इम्माउद्दीन,मानस सचान,हरिओम शर्मा,अरबाज खान आदि थे ।
आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने 5विधार्थियों को निम्न कार्यक्रमानुसार लैपटॉप वितरण
कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी द्वारा मेघावी छात्र लैपटॉप वितरण के क्रम में हाईस्कूल/इण्टरमीडियट टॉप 51 की सूची में शामिल कानपुर नगर के 5 विधार्थियों को निम्न कार्यक्रमानुसार लैपटॉप वितरण आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई एवं पूर्व विधायक सतीश कुमार निगम,पूर्व विधायक मुनीन्द्र शुक्ला के द्वारा वितरण किया गया ,आदर्श कुमार गुप्ता,(हाईस्कूल) कु0आकाशा (हाईस्कूल) कु.अरिश्मा,(हाईस्कूल)कु.मधु यादव रूचि (इण्टर) कु. निधि द्विवेदी कानपुर (हाईस्कूल)सभी विधार्थी के घर पर जाकर प्रदान किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । लैपटॉप पाकर बच्चें बहुत ही प्रसन्न हो गये और बताया कि वह इस लैपटॉप से सिविल सर्विसेज की तैयारी करेगें । जिसमें यह लैपटॉप बहुत काम आयेगा । सभी विधार्थी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बहुत बहुत धन्यवाद दिया । सभी विधार्थियों ने कहा कि युवाओं की पसंद अखिलेश यादव है हम प्रार्थना करते है समाजवादी सरकार 2022 में आये । सभी बच्चों एवं उनके परिवार ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अखिलेश यादव एवं विधायक को धन्यवाद दिया । विधायक ने कहा की समाजवादी सरकार आने पर सभी विधार्थियों को लैपटॉप दिया जायेगा एवं उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी । साथ में देवेंद्र भूषण अवस्थी,सर्वेश यादव, रविशंकर मिश्रा,दीपक तिवारी,रघुनाथ यादव,विराट वैभव तोमर,अर्पित सिंह,ईशू यादव मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 195
- 196
- 197
- 198
- 199
- …
- 330
- Next Page »