कानपुर । लगातार चीन द्वारा भारत की सीमा रेखाओं पर भारत विरोधी कार्यवाही,हिंसा व भारत की भूमि पर कब्ज़े के प्रयास से आक्रोशित समाजवादी पार्टी व्यापार सभा व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियों ने आज मारियमपुर चौराहे के पास चीन का झंडा जलाकर भारत सरकार से चीन से आयात पर अंकुश लगाते हुए 300 प्रतिशत तक इम्पोर्ट ड्यूटी लगाने की मांग रखी । समाजवादी पार्टी समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व उ प्र प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की भारत सरकार को तत्काल सख्त कदम उठाते हुए चीन से आयात पर अंकुश लगाते हुए 300 प्रतिशत तक इंपोर्ट ड्यूटी लगानी चाहिए । पाकिस्तान और चीन दोनों ही धोखेबाज हैं।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की चीन हमारी भूमि पर बुरी नज़र रखता है और हमारे खिलाफ आतंकवाद को भी प्रायोजित करता है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि व्यापारी आज चीन को कड़ा सबक सिखाने के लिए संकल्पित हैं।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि इतिहास में चीन ने हमेशा दोस्ती का हाथ बढ़ाकर भारत को धोखा ही दिया है।सपा व्यापार सभा के कानपुर महानगर अध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरप्रीत भाटिया लवली ने कहा की वर्तमान में लेह लदाख क्षेत्र की घटना चीन के दुस्साहस का प्रतीक है।लवली ने मांग रखी कि भारत माता व देश के शहीद सैनिकों के सम्मान में चीन से आयात रोका जाना चाहिए क्योंकि उससे हमारे कुटीर उद्योग खत्म हो रहे हैं।भारत चीन का डम्पिंग ग्राउंड बन चुका है।देश का व्यापारी देश और सेना के सम्मान के लिए हर हद तक लड़ेगा । प्रदेश उपाध्यक्ष बॉबी सिंह ने कहा चीन से आयात रोका जाना चाहिए या 300 प्रतिशत तक ड्यूटी लगा देना चाहिए।प्रान्तीय व्यापार मण्डल के कानपुर नगर महासचिव मनोज चौरसिया ने कहा की सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भारत सरकार से पहले ही ये मांग कर चुके हैं पर भारत सरकार चीन के मामले में चुप्पी साधे है जिससे कि देशवासियों व सेना का मनोबल टूट रहा है । अभिमन्यु गुप्ता,हरप्रीत भाटिया लवली,बॉबी सिंह,मनोज चौरसिया, शेषनाथ यादव,हरिओम शर्मा,गुड्डू यादव,विवेक श्रीवास्ताव, आज़ाद खान, मोहित कश्यप, इंद्र कुमार कुशवाहा,भूपिंदर सिंह भाटिया आदि थे ।
मोहर्रम के महीने की 10 तारीख को हजरत आदम अलैहिस्सलाम की दुआ कबूल हुई
कानपुर- हक के लिए अपने 72 साथियों के साथ शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन की याद में सपा प्रदेश महिला सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने कुरआन ख्वानी कराकर बच्चों, गरीब,मजदूरों में तबर्रुक तकसीम किया । उज़्मा इकबाल सोलंकी ने मोहर्रम के महीने का इतिहास बताते हुए कहा ।इसी महीने की 10 तारीख को हजरत आदम अलैहिस्सलाम की दुआ कबूल हुई । हजरत यूनुस अलैहिस्सलाम को मछली के पेट से रिहाई मिली । हजरत मूसा अलैहिस्सलाम को फ़िरऔन से निजात मिली।उन्होंने कहा 14 वर्ष पूर्व इसी मोहर्रम की 10 तारीख को ही हजरत इमाम हुसैन को यज़ीदी लश्कर ने धोखे से शहीद कर दिया था । हजरत इमाम हुसैन को यज़ीद के बढ़ते जुल्म के खिलाफ कूफ़े के लोगों ने दावत देकर बुलाया था।आप नवासा ए रसूल ने यजीद के जुल्म के खिलाफ आवाज बुलंद की थी । जिस पर यजीदी लश्कर नवासा ए रसूल पर लगातार जुल्म ढाता रहा,लेकिन आपने जुल्म के आगे झुकने के बजाय अपने प्राणों की आहुति दे कर दुनिया को पैगाम दिया कि जुल्म के आगे झुकने से बेहतर है हक के लिए अपनी शहादत दे दो । सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इक़बाल सोलंकी ने यह कार्यक्रम में छावनी विधानसभा दादा मियां की दरगाह के पास किया । उनके साथ प्रमुख रूप से हाजी हसन सोलंकी,हाजी एहसन सोलंकी,गौरव सनी सिंह पवन बिलाल आदि लोग मौजूद रहे ।
मालिकाना हक दिए जाने व भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग
कानपुर । मलिन बस्ती विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप यादव के नेतृत्व में केडीए उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा कर कहा कि कानपुर विकास प्राधिकरण कानपुर द्वारा वर्ष 1981 से 1984 मलिन बस्ती अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत 105 बस्तियों को घोषित कर अधिग्रहण किए जाने की कार्रवाई पूर्ण की जा सकती है 1985 मैं विश्व बैंक का हवाला देकर कार्यवाही रोक दी गई और मालिकाना हक गरीबों को नहीं मिल सका लम्बे संघर्ष के बाद वर्ष 2018 में मलिन बस्ती विकास मंच के प्रयासों से शासन ने पुणे कानपुर विकास प्राधिकरण में सक्षम प्राधिकारी की नियुक्ति के आदेश कर दिए गए । उसके बाद भी मलिन बस्ती विभाग की ओर से कोई कार्य नहीं हो रहा है अंखियों के लोग अपने मौलिक अधिकार मालिकाना हक से वंचित है काफी लंबे समय से मालिकाना हक की कार्रवाई लम्बित देख शहर के ताकतवर भू माफियाओं द्वारा मलिन बस्ती की भूमि और भंवनो पर कब्जा कर बड़े-बड़े कॉमशियल अपर्टमेटो का निर्माण भी बिना नक्शे के करा दिया है । उदाहरण स्वरूप मलिन बस्ती नूर मोहम्मद का हाता,जरीब चौकी गुलाम अली का हाता,मुस्ताक एंड संस का हाता लाटूश रोड, शिवनारायण का हाता दर्शन पुरवा,अनेक मलिन बस्तियों में भू माफियाओं द्वारा कब्जे करके खरीद बेच कर रहे हैं भूमि भू माफियाओं के कब्जे को चिन्हित करके मुक्त कराए जाने हेतु पूर्व की भांति बैठक ली जाए बस्तियों में सर्वे व नामांतरण के साथ ही डाउन पेमेंट जमा कराने की कृपा की सुनिश्चित की जाए 105 बस्तियों में भी क्रय विक्रय की तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है । ज्ञापन के दौरान शाकिर अली उस्मानी गया प्रसाद वर्मा महेंद्र भाटिया चंद्रबल आदि लौग रहे ।
2022 में बनेगी सपा की सरकार-अभिमन्यु गुप्ता
कानपुर । उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष व सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यू गुप्ता ने उन्नाव में पोनी रोड पर व्यापारियों की बैठक में उन्नाव का जिलाध्यक्ष शुभ गुप्ता को घोषित किया।व्यापारियों ने अभिमन्यु गुप्ता का स्वागत किया ।
उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने उन्नाव दौरे के दौरान प्रेस वार्ता में कहा की अपराध, इंसेक्टर राज और नोटबन्दी,जीएसटी,लौकडाउन के नकारात्मक प्रभाव से उन्नाव समेत पूरे प्रदेश का व्यापारी,दुकानदार, उद्यमी संकट में है । टूटी सड़कों,बेहाल बिजली व्यवस्था ने व्यापार चौपट कर रखा है । सरकार की गलत नीतियों की वजह से उन्नाव की व्यापारिक व आर्थिक पहचान खतरे में है।लौकडाउन की वजह से उन्नाव के छोटे दुकानदार,ठेले वाले, व्यापारी,उद्यमी सब बहुत परेशान हुए और सरकार ने कोई मदद नहीं पहुंचाई । आज 20 लाख करोड़ की कर्ज़ की मदद से ज़्यादा सीधी मदद की आवश्यकता है । बिजली बिल माफी से लेकर दुकान्दार के खाते में सीधी आर्थिक मदद भेजने की ज़रूरत थी । उन्नाव को जितना अखिलेश यादव की सरकार ने बढ़ाया था उसकी तुलना में मौजूदा सरकार ने उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ नहीं किया । सरकार का आर्थिक पैकेज झुनझुना ही साबित हुआ । चमड़ा उद्योग, हैंडलूम,वस्त्र उद्योग और शिक्षा उद्योग उन्नाव जिले के मुख्य उद्योग हैं । उन्नाव में चमड़े,ज़री-जरदोज़ी का काम, मच्छरदानी और रासायनिक उद्योगों,सैनिटाइजर,खाद्य प्रसंस्करण उद्योग,कृषि आधारित उद्योग,सूती वस्त्र,इन्जीनियरिंग इकाइयां, मरम्मत एवं सर्विसिं आदि में व्यापार बढ़ाने की बड़ी सम्भावनाएं हैं । जिनको की मौजूदा सरकार ने नज़रअंदाज़ किया । भाजपा सरकार पहले ही प्रदेश में सबसे महंगी बिजली दे रही है और अब बिजली की कीमतें और बढ़ाने जा रही है । जिसकी वजह से व्यापार करना और कठिन होगा ।
अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि नवरात्रि से पूरे प्रदेश में समाजवादी व्यापारी संदेश अभियान आयोजित कर अभी से 2022 चुनाव के किये अखिलेश यादव के पक्ष में माहौल बनाया जाएगा । सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री कार्यकाल में व्यापारियों के लिए किये गए कामों को व्यापारियों व दुकानदारों के बीच बताने व उत्तर प्रदेश में 2022 में पुनः अखिलेश यादव की सरकार बनाने के लक्ष्य के साथ व्यापारी पूरे प्रदेश में समाजवादी व्यापारी संदेश अभियान चलाएंगे । भाजपा सरकार नफरत की राजनीति में उलझाना चाहती है जबकि प्रदेश का व्यापारी,दुकानदार,उद्यमी विकास व अपराध मुक्त माहौल चाहता है जो उसे मिल नहीं रहा ।भाजपा सरकार ने प्रदेश के व्यापारियों,उद्यमियों व दुकांनदारों को सिर्फ ठगा है । दिनदहाड़े दूकानों को लूटा जाता है ।परिजनों का अपहरण हो जाता है हत्या हो जाती है पर भाजपा सरकार अपराध को रोक पाने में फेल है।
अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की उन्नाव में शुभ गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों की आवाज़ संगठित की जाएगी और उनकी समस्यायों का निवारण किया जाएगा।साथ में क्षेत्रीय व्यापारी व दुकानदार मौजूद रहे । ब्रजेन्द्र पाल,सहज प्रीत सिंह,राजेन्द्र यादव,सुनील कश्यप,राजीव सिंह,डॉ अरुण कुमार सविता, मुकेश कुमार आदि थे ।
नवीन शिक्षा नीति वेबीनार का आयोजन
कानपुर । आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय हर्ष नगर नवीन शिक्षा नीति वेबीनार का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रोफेसर एचपी सिंह संयुक्त निदेशक उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज उत्तर प्रदेश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर रितंभरा ने अपने आशिक वचनों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा प्रबुद्ध अतिथियों एवं प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि नवीन शिक्षा नीति 2020 भारतीय समाज के चतुर्दिक विकास को सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है । इसमें भारतीय भाषाओं के महत्व को गंभीरता से स्वीकार किया गया है और संपूर्ण देश में नरोत्तम को बनाए रखने पर जोर दिया गया है डॉक्टर आकांक्षा गौर संयोजिका ने सम्मानित अतिथियों का परिचय दिया शिक्षा के लक्ष्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से उत्पादक सामाजिक रूप से गतिशील एवं गुणवान मनुष्य का निर्माण ही शिक्षा का उद्देश्य है । जिसके संकेत नवीन शिक्षा नीति 2020 में दिखाई दे रहे हैं । मुख्य वक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के राजनीतिक विभाग के प्रोफेसर एसपी सिंह ने नवीन शिक्षा नीति एवं वाइफ एकता विषय पर अपने विचार व्यक्त किए प्रोफेसर सिंह के अनुसार शिक्षा की नवीन नीति वैदिक चुनौतियों के अनुरूप है इसमें भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के साथ साथ रचनात्मक वा सर्वतो मुखी व्यक्तित्व लिखने पर बल दिया गया है । विशिष्ट वक्ता के रूप में हरि भाषा केंद्र विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर संतोष कुमार के अनुसार नवीन शिक्षा नीति मैं भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण का पथ प्रदर्शन करने वाली है । प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों व नवीन शिक्षा नीति 2020 को लेकर व्यापक शंकाओं का विशेष दो ने संतोषजनक समाधान किया वेबीनार हेतु 1019 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया !
संजय सिंह को कोरोना योद्धाओं पत्र देकर सम्मानित किया गया
कानपुर । कोविड-19 के चलते जहां पर लोग अपने घरों में कैद हो चुके थे वहीं दूसरी तरफ समाजसेवियों ने गरीब असहाय,रिक्शे वाले ठेले वालो को कच्चा राशन,भोजन वितरण किया,ऐसे कार्यों को करने वालों को समाज करोना योद्धा के नाम से जानता है इसी के संदर्भ में जवाहरनगर स्थित शिवम बुक स्टाल पर कोरोना महामारी के समय दुसरो की मदद करने वाले कोरोना योद्धयो को राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के सुबोध श्रीवास्तव राष्टीय अध्यक्ष,कीर्ति सिंह महासचिव,शुशील कुमार श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष, के नेतृत्व में सपा नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह व अजय शुक्ला और अरविन्द यादव को मोमेंटो देकर सम्मानित किया । वही सपा नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह ने मानवाधिकार के पदाधिकारियों को धन्यबाद देते हुए कहा कि आप लोंग ने हमलोंग को कोरोना योद्धाओं के काबिल समझा हम तो हमेशा गरीबो के लिए कुछ न कुछ किया ही करते है । और सबसे कहते है, कि हमारे लायक कोई भी सेवा हो तो वो हमसे ले सकते है,बाकी मैं मानवाधिकार के पदाधिकारियों को धन्यवाद देता हूं,कार्यक्रम में धीरेन्द्र निगम राष्टीय सचिव,अमरीष बाजपई जिला उपाध्यक्ष, राजेश कुमार जिला उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ,पंकज तिवारी आदि लोंग उपस्थित रहे ।
डॉo हेमंत मोहन व आरती मोहन का रॉयल प्रीमियर क्लब द्वारा हुआ सम्मान
डेंगू मलेरिया एवं कोरोना के ख़िलाफ़ उल्लेखनीय कार्य करने के लिए डॉo हेमंत मोहन व आरती मोहन को रॉयल प्रीमियर क्लब द्वारा सम्मानित किया गया
सैकड़ो covid19 पॉजिटिव के मरीज़ों को अपनी होम्योपैथी द्वारा उनका उपचार कर धरती के वास्तविक भगवान व मरीज़ों के मसीहा को स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
आरोग्य धाम ने रॉयल प्रीमियम क्लब के सदस्यों (250) को एवम् उनके परिवार के लिए उनके स्वास्थ लाभ हेतु covid 19 के लिए immunity booster वितरित की
कानपुर । 30 अगस्त रविवार को आरोग्य धाम ग्वालटोली में कोरोना संक्रमण काल में आरोग्य धाम के महायोद्धा डॉ० हेमन्त मोहन व डॉ०आरती मोहन जिन्होंने हज़ारों मरीज़ों को इम्युनिटी की दवा देकर उनकी कोरोना संक्रमण से रक्षा कीउनके लिए एवं उन्होंने जनहित व जनकल्याण में ऐतिहासिक व सराहनीय कार्य किया है जो होमियोपैथी इतिहास में सवर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा। उनके इस कार्य के लिए रॉयल प्रेमियर क्लब कानपुर अभिनय द्विवेदी, विपिन कुमार, विजय मिश्रा, श्रवण कुमार ,व शैलेश कुमार, ने उन्हें सम्मानित किया।
वीरेन्द्र कुमार द्वारा दिव्यांगजन अधिनियम 2016 के अनुपालन व प्रचार प्रसार करने की मांग रंग लाई,हुआ आदेश
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने जिला दिव्यांग बन्धु कमेटी में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 के अनुपालन व प्रचार प्रसार करने की मांग की थी ।जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक व सभी विभागाध्यक्षो को अधिनियम के अनुपालन के लिये कार्यवाही का आदेश दिया है । वीरेन्द्र कुमार ने कहा की दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन न होने से विकलांग व्यक्तियों को न्याय नहीं मिल पा रहा था ।
इस अधिनियम के तहत चार वर्षों में एक भी विकलांग व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी । पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी जानकारी नही है । वीरेन्द्र कुमार ने मांग किया की दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का बोर्ड सभी सार्वजनिक स्थानों,चौकी थानो से लेकर सीओ,एसपी, एसएसपी कार्ययालयो में लगाया जाना चाहिए । जिससे आम जनता को इसकी जानकारी हो और पुलिस भी इस अधिनियम के तहत कार्यवाही कर विकलांग व्यक्तियों को न्याय दिला सके ।
शिक्षक दिवस न मना कर प्रदेश के एवं शिक्षा विभाग के मुखिया के समक्ष कटोरा लेकर भीख मांगेंगे-हरिशचन्द्र दीक्षित
कानपुर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) के महामंत्री हरिशचन्द्र दीक्षित ने सरकार को नोटिस भेजकर उक्त घोषणा एक विज्ञप्ति में की है विज्ञप्ति में बताया गया कि वित्तविहीन शिक्षकों एवं उनके परिवार की कोरोना का काल में जीविका के संबंध में भयावह स्थिति को देखते हुए संगठन ने विगत 11 मई 2020 को भिक्षाटन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया था जिसे उच्च अधिकारियों के आश्वासन पर तथा मुख्यमंत्री को संस्तुति सहित ज्ञापन भेजने के कारण स्थगित कर दिया गया था परंतु 3 माह बीतने के बाद भी शासन और सरकार की ओर से कोई निर्णय न किए जाने के कारण जीविकोपार्जन की विभीषिका को देखते हुए कोरोना काल में शासकीय कोषागार से सहायता राशि भुगतान करने की मांग को लेकर शिक्षक दिवस न मना कर प्रदेश के एवं शिक्षा विभाग के मुखिया के समक्ष कटोरा लेकर भीख मांगेंगे । विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि छात्र-छात्राओं / अभिभावक की उपस्थिति के अभाव में, विद्यालय से संपर्क टूट जाने, शुल्क प्रतिपूर्ति न कर पाने के कारण प्रबंधकों की वेतन भुगतान की क्षमता न होने के कारण शिक्षक 5 माह से वेतन से वंचित है जिसके कारण उनके परिवारीजन भुखमरी के शिकार है संगठन ने सरकार से मांग की है कि जनहित, लोक हित एवं मानव कल्याण हित से प्रतिबद्ध होकर अविलम्भ लोकतांत्रिक सरकार के दायित्व का निर्वहन करें तथा तानाशाही रवैये का परित्याग कर अध्यापक के हित में अभूतपूर्व कल्याणकारी निर्णय लेकर हितसाधक की भूमिका का निर्वाह करें ।
संगठन 5 सितंबर शिक्षक दिवस को शून्यता की संज्ञा देकर भिक्षाटन कार्यक्रम आयोजित करेगा तथा ज्ञापन भेजेगा एवं प्रधानाचार्यों शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की अन्य समस्याओं का ज्ञापन देगा ।
उजमा सोलंकी ने मोहर्रम पर खीर बाटकर बच्चों को दिया आशीर्वाद
कानपुर । 14 सौ वर्ष पूर्व हुई इमाम हुसैन की शहादत को आज भी मुस्लिम समाज नहीं भुला सका है । हजरत इमाम हुसैन के अनुयाईयों ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लंगर व फातिहा ख्वानी का इंतजाम किया ।
सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा सोलंकी ने मीरपुर कैंट के तलव्वा मैदान में गरीबों को लंगर तकसीम किया । उज़्मा सोलंकी ने हजरत इमाम हुसैन को याद करते हुए कहा । नबी के नवासे ने अपने 72 साथियों के साथ शहादत देकर दुनिया को यह पैगाम दिया है,कि जालिम चाहे कितना भी ताकतवर क्यों ना हो उसके सामने कभी झुकना नहीं चाहिए । चाहे उसके लिए हमें अपनी जान ही क्यों ना कुर्बान करनी पड़े ।उन्होंने वहां मौजूद लोगों से जुल्म के आगे न झुकने का प्राण लिया और कहा हमें भी इमाम हुसैन के बताए रास्ते पर ही चलना चाहिये । जीवन में कितनी भी मुश्किल हो हमें सच्चाई पर ही कायम रहना है । विदित हो कि जुल्म और बर्बरता के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने पर यजीद ने नबी के नवासे हजरत इमाम हुसैन को 72 साथियों के साथ कर्बला के मैदान में धोखे से शहीद कर दिया था । मुस्लिम समाज 9 मोहर्रम को इमाम हुसैन के नाम से गरीबों मजबूरों की मदद करता है । इसी के साथ फातिहा ख्वानी व लंगर आदि का इंतजाम करता है । उज़्मा सोलंकी के साथ इस नेक कार्य में हसन सोलंकी,कवलजीत सिंह,शबाना परवीन,सनी,बिलाल आदि उपस्थित रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 194
- 195
- 196
- 197
- 198
- …
- 330
- Next Page »