कानपुर । विगत 5 महीनों से कोरोना महामारी के कारण लाकडाउन ने सभी परिवार की कमर तोड़ दी है । निरंतर बाजारों,कारखानो,दुकानों की बंदी से आय के साधन नहीं बचे हैं । जिससे देश के नागरिकों के सामने रोजी के साथ दो जून की रोटी की समस्या खड़ी हो गईं है । बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई को लेकर समाजवादी युवा मोर्चा ने सरकार की नीतियों खिलाफ नारेबाजी कर सांकेतिक फांसी लगाकर प्रदर्शन किया । इस मौके पर समाजवादी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कंवलजीत सिंह मानू ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा कोई भी मदद नहीं की जा रही है । जिससे सभी वर्गों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है । अब तो रोजमर्रा की जरूरत का सामान खरीदना भी उनके लिए दुर्लभ हो रहा है । एक तरफ महंगाई चरम पर है पेट्रोल-डीजल घरेलू गैस के दाम आसमान छू रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लोगों का दुकान का किराया घर का किराया कर्मचारियों की तनख्वाह ईएमआई देने में भी मुश्किल हो रही है । वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट स्कूलों की निरंतर फीस भरने की मांग कोढ़ मे खाज का काम कर रही है । अभिभावक पहले भी स्कूल की फीस अपना पेट काटकर भरते रहे हैं । परंतु इस विपत्ति की घड़ी में स्कूल वालों ने अभिभावकों से मुंह मोड़ लिया है और निरंतर फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं । और ऑनलाइन पढ़ाई व स्कूल से नाम काटने की धमकी देकर अभिभावकों को परेशान कर रहे हैं । इस ओर भाजपा सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है । इन समस्याओं को देखते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार को जगाने के लिए सांकेतिक फासी का निर्णय लिया है । जिस प्रकार आज अर्थवयवस्था जीडीपी -23•9 पर है । रोजगार खत्म हो गए हैं निरंतर न्यूज़ पेपर और टीवी के माध्यम से देखा जा रहा है कि लोग आत्महत्या कर रहे हैं परंतु सरकार इस तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है । इसलिए आज इसका आयोजन किया गया जिससे कि सोती हुई सरकार जाग सके । सांकेतिक फांसी में मुख्य रूप से समाजवादी महिला सभा की प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी हसन सोलंकी रूपेश कुमार गौरव नारंग आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
कोरोना रसोई चलाने वाले 101 लोगो का हुआ सम्मान
कोरोना रसोई चलाने वाले 101 लोगो का हुआ सम्मान
◆ व्यापार दिवस के रूप मे मनाया 27 वा स्थापना दिवस
◆ व्यापारियों ने 27वे स्थापना दिवस पर 101 लोगों को किया सम्मानित
कानपुर । उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल एवं कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल द्वारा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के 27 वें स्थापना दिवस पर व्यापारी दिवस का आयोजन किया इस अवसर पर शिवली रोड स्थित मोहन गेस्ट हाउस में क्षेत्र में करो नाक का लॉकडाउन के समय जरूरत की रसोई में सहयोग करने वाले 101 लोगों का पनकी मंदिर महंत कृष्ण दास एवं जनार्दन दास द्वारा पगड़ी माला तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस सम्मान समारोह में जरूरत की रसोई के अलावा अन्य लोगों ने जो अपने अपने क्षेत्रों में रसोईया चलाकर जनता की सेवा की थी उनका भी ख्याल रखते हुए उनका सम्मान किया गया कार्यक्रम कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले कोरोना महामारी में काल कवलित हुए पत्रकार नीलांशु शुक्ला को समस्त व्यापारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडे ने कहा कि आज संगठन का 27 मई स्थापना दिवस है इस अवसर पर क्षेत्र के सभी व्यापारियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने जरूरत की रसोई जो कि लॉकडाउन के समय 56 दिन चली जरूरत की रसोई में अपना अतुलनीय योगदान दिया आप सब लोग बधाई के पात्र हैं वह सम्मान के लायक हैं तथा आप सभी लोग जिन लोगों ने अलग-अलग क्षेत्रों में रसोई चलाकर गरीबों का पेट भरा लॉक डाउन के समय वे सभी लोग बधाई के पात्र हैं संगठन आज व्यापारी दिवस के अवसर पर आप सभी के सहयोग की सराहना करता है और आप को सम्मानित कर मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं संगठन में आप लोगों को सम्मानित कर एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है तथा समय-समय पर आप लोगों के सहयोग की सराहना करते हुए मैं हमेशा आप सभी भाइयों को सम्मानित करने का कार्य करता रहूंगा और आपसे हमेशा सहयोग की अपेक्षा संगठन को रहेगी जिससे संगठन आगे चलकर एक बहुत बड़ा मजबूत स्तंभ बन सके । कार्यक्रम में आए हुए व्यापारी भाइयों एवं अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत एवं धन्यवाद प्रदेश मंत्री राहुल साहू ने किया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से नीरज सिंह राजावत जितेन सिंह प्रदीप कुशवाहा ठाकुर मनोज तिवारी आलोक मिश्रा रविंद्र शुक्ला सौरभ मिस्र राजेश दुबे जितेंद्र यादव अशोक सिंह (दद्दा) अरुण चौरसिया अखिलेश अवस्थी संजय मौर्य प्रशांत मौर्य लकी वर्मा लकी कुशवाहा पंकज दुबे धीरज सिंह यादव श्याम विष्वकर्मा दिनकर यादव रामु राजपुत एल पी सिंह अनिल ठाकुर शिवनाथ कश्यप अनिल शर्मा विजय यादव (पार्षद) पवन मिश्र आदि लोग मौजूद रहे ।
बिजली मूल्यवृद्धि के विरुद्ध समाजवादियों का सत्याग्रह
कानपुर । गुपचुप ढंग से बिजली दर स्लैब में बदलाव करके बिजली की कीमतें बढ़ाने का सरकार पर आरोप लगाते हुए आज व्यापारियों ने शास्त्री नगर में हाथों में बिजली के तार,बल्ब व बिजली बिल की प्रतियां,पोस्टर आदि लेकर सत्याग्रह करते हुए बिजली की कीमतें कम करने की मांग की । सपा व्यापार सभा व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के सदस्यों ने सपा व्यापार सभा के प्रदेश उवाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में सत्याग्रह करते हुए कहा की यदि बिजली दरों के स्लैब में बदलाव का प्रस्ताव मंजूर हुआ तो अकेले कानपुर के 4 लाख कनेक्शन धारियों की बिजली महंगी होगी जिसको की बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की यूपी सरकार द्वारा नियंत्रित यूपी पावर कॉरपोरेशन द्वारा राज्य विद्युत नियामक आयोग को गुपचुप ढंग से बिजली दरों के मौजूदा स्लैब में बदलाव का प्रस्ताव भेजा है जिसकी वजह से 80 स्लैब घटकर 53 रह जाएंगे जिसकी वजह से कई श्रेणियों की दरों में परोक्ष रूप से बढ़ौतरी हो सकती है । जो बिजली छोटे उपभोक्ता को 3 रुपये में मिल सकती है वो अब 5.50 रुपये में मिलेगी जिससे कानपुर में ही अकेले 4 लाख कनेक्शनधारी प्रभावित होंगे । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की ये जनता के साथ धोखा व क्रूरता है । अखिलेश यादव की सरकार को सस्ती बिजली दरों के लिए याद किया जाता है तो भाजपा सरकार को देश की सबसे महँगी बिजली के लिए । मांग की गई की प्रदेश सरकार चोरी छिपे किये जा रहे इस अन्याय को रोके । नगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल ने कहा की यह चोर दरवाज़े से बिजली दरें बढ़ाने का इस महामारी व लौकडाउन काल में प्रदेश सरकार का क्रूरतम निर्णय है क्योंकि लौकडाउन की वजह से पहले ही जीवनयापन कठिन है और प्रदेश सरकार ने न ही लौकडाउन कि दौरान बिजली बिल माफ किया और न ही कोई सीधी मदद पहुंचाई । पेट्रोल,डीज़ल,सब्ज़ी,बिजली सब महंगा करके जीवन यापन नामुमकिन कर दिया है।नगर महासचिव मनोज चौरसिया ने कहा की वर्तमान में कम से कम 20 प्रतिशत की कमी करके ही किसी नए स्लैब का प्रस्ताव या मंजूरी देनी चाहिए।और पूरी प्रक्रिया विशेषकर एआर आर (वार्षिक राजस्व आवश्यकता)के सार्वजनिक प्रकाशन व सुझाव आपत्तियां दाखिल होने के बाद ये प्रस्ताव नियमों के खिलाफ है।गुड्डू यादव ने कहा की इससे यह साफ होता है की प्रदेश सरकार उपभोक्ताओं पर परोक्ष रूप से बोझ बढ़ाना चाहती है । अभिमन्यु गुप्ता व जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि अगर बिजली की दरें बढ़ाई गईं तो व्यापारी सड़क पर उतर कर अपने खून से बड़ा आंदोलन करेंगे।अभिमन्यु गुप्ता,जितेंद जायसवाल, मनोज चौरसिया,गुड्डू यादव,अजय शुक्ला ,राजेंद्र कनौजिया, अश्वनी निगम ,शेषनाथ यादव ,रामअवतार उप्पल,आजाद खान, हिमांशु द्विवेदी,पवन शुक्ला, सुजल सैनी,अजय यादव, विकास वर्मा, आशीष गुप्ता, रचित पाठक ,मोहसिन वारसी, शैलेन्द्र कनौजिया, राजकुमार गुप्ता आदि थे ।
डॉ. कफील की रिहाई के आदेश का स्वागत
कानपुर । इलाहाबाद उच्च न्यायालय के विद्वान न्यायाधीशों की बेंच ने सरकार के इशारे पर रा0सु0का0 बंद डॉ कफील खान की रिहाई के आदेश का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी व लोक जनता दल के अध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि डॉ0 कफील खान सरकार के खिलाफ सही बात बोलने की सजा मिली है । कफील गोरखपुर में तैनाती के दौरान ऑक्सीजन के अभाव में जब बच्चे दम तोड़ देते उस समय बच्चों के लिए डॉ0 कपिल भगवान साबित हुए थे । जिन्होंने दिन रात एक एक करके अनेकों बच्चों की जान बचाई और अपने पास से ऑक्सीजन का इंतजाम करके ऐसे तमाम बच्चों को मौत के मुंह में जाने से बचा लिया । उस समय काफी चर्चा में थे दिन रात एक कर के अपना फर्ज निभाया डॉ0 कफील को भाई के आदेश कर न्याय देने के लिए हम उच्च न्यायालय के विद्वान न्यायाधीशों को बधाई देते हैं ।
आम आदमी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
कानपुर । उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति किस कदर बिगड़ चुकी है,आज इसी सम्बन्ध में अपनी गंभीर चिंता को हम इस ज्ञापन पत्र के माध्यम से आपके समक्ष रख रहे हैं, आम आदमी पार्टी कानपुर नगर के जिला अध्यक्ष अरविन्द कटियार ने बताया कि आज प्रदेश ही नहीं,देशभर के समाचार पत्र उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कानून व्यवस्था की असलियत और उनके शासन की निरंकुश पुलिस के कारनामों से भरे पड़े हैं,इस महान प्रदेश को अब अपराध प्रदेश के नाम से बुलाया जा रहा है । NCRB के डाटा के मुताबिक दलितों के प्रति, महिलाओं के प्रति अपराध में यूपी पहले स्थान पर आता है । ये शर्म की बात है कि देश के प्रधानमंत्री, देश के पूर्व गृहमंत्री और आज के रक्षा मंत्री के उत्तरप्रदेश से चुन कर जाने के बावजूद यह प्रदेश हिंसा और अपराध की आग में झुलस रहा है और जनता भय और असुरक्षा के साये में जीवन बिता रही है यहाँ के बेखौफ अपराधियों से न तो आम जन सुरक्षित हैं,न पत्रकार,न पुलिस वाले स्वयं,साफ़ दिखाई दे रहा है कि या तो योगी जी से यह प्रदेश संभल नहीं रहा है या उनकी इन गंभीर हालात के प्रति कोई संवेदना नहीं है अभी रायबरेली के लालगंज में एक रिक्शा चालक युवक मोहित को पुलिस उठा कर थाने ले जाती है, जहाँ उसको जानवरों की पीटा गया, यातनाएं दी गयीं जिससे उसकी मौत हो गयी इस युवक के पिता का पहले ही देहांत हो चुका था, इस बर्बर कांड ने प्रदेश को हिला कर रख दिया है इसको हलके में नहीं लिया जा सकता इस सम्बन्ध में आम आदमी पार्टी आपसे मांग करती है कि इस कांड में शामिल सम्बंधित थाने के सभी पुलिस वालों पर दलित की हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाये, और उन्हें फ़ौरन गिरफ्तार किया जाये । पुलिस अधीक्षक रायबरेली को निलंबित किया जाये मोहित की माँ और परिवार के सहारे के लिए तत्काल पचास लाख रुपये का मुआवजा दिया जाये, आगरा,हरदोई,आजमगढ़ का सत्यमेव जयते काण्ड,सहित प्रदेश भर के तमाम हालिया और पूर्व के लंबित दलित उत्पीडन के मामलों की उच्चस्तरीय जाँच की जाएँ । इन जांचों की प्रगति से जनता को अवगत कराया जाये, और ऐसे सभी मामलों का निपटारा फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में किया जाये, एक जिम्मेदार राजनीतिक दल होने के नाते, आम आदमी पार्टी आपसे ये अपेक्षा करती है कि आपके स्तर से इन बिन्दुओं पर पूरी संवेदनशीलता से कार्रवाई के लिए प्रदेश सरकार सहित केंद्र सरकार तक पर दबाव बनाया जायेगा और प्रदेश की जनता को राहत मिले ऐसे त्वरित कदम उठाये जायेंगे । इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से बलवन्त सचान,भारत राजयोगी,मनीष बाबा, ओमप्रकाश सैनी,संजय झा,राजेश गौण,राजीव कटियार आदि लोग मौजूद रहे ।
दीदी की खातिर बैंक कर्मी साले ने जीजा के पिता से किया फ्रॉड
◆ चुपके चोरी जीजा के पिता का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकाल कर दीदी को सौंपा
◆ गैस चूल्हा कारोबारी के साथ 4 साल पहले हुआ था दांव
कानपुर । दीदी जीजा के बीच चल रहे गुजारा भत्ता परिवारिक कलह व घरेलू हिंसा के मुकदमे को बल प्रदान करने की खातिर एसबीआई कर्मी साले ने अपने जीजा के पिता के साथ फ्रॉड कर दिया । चुपके चोरी जीजा के पिता के एसबीआई की पीपीएन मार्केट शाखा में संचालित करंट अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल कर दीदी को सौंप दिया।अदालत में स्टेटमेंट पेश किए जाने के बाद छाते की गोपनीयता भंग होने का खुलासा हुआ । तत्पश्चात खाताधारक की तहरीर पर कर्नलगंज पुलिस ने आईपीसी की धारा 109 तथा सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 72 के तहत लगभग 2 वर्ष पूर्व रिपोर्ट दर्ज की।जिसमें भाई बहन के साथ शाखा प्रबंधक व बैंक कर्मी सुनील कुमार को नामजद किया गया । इस प्रकरण में भाई बहन के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र प्रस्तुत किए जा चुके हैं । साले के विरुद्ध वारंट भी है । इधर खाताधारक अपने साथ लगभग 4 वर्ष पूर्व हुए खेल में रिलीज पाने तथा पुत्र के दोषी बैंक कर्मी साले के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए शाखा प्रबंधक से लेकर इलाहाबाद मुरादाबाद और मुंबई में बैठे भारतीय स्टेट बैंक के उच्च पदस्थ अधिकारियों की चौखट ओं की खाक छानने को मजबूर है ।
चकेरी के जाजमऊ गंगा विहार केडीए कॉलोनी निवासी शिव राम वर्मा का गैस चूल्हा व उसकी एसेसरीज का कारोबार है। ग्वालटोली के म्योर मिल खलवा परेड में दीप ट्रेडर्स के नाम से उनकी दुकान है । उसी फर्म के नाम से कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीपीएन मार्केट स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में उनका करंट अकाउंट (चालू खाता) है । इसी बैंक शाखा में उनके पुत्र दीप सिंह वर्मा की पत्नी प्रियंका राजपूत के भाई पीयूष राजपूत की तैनाती थी । वर्तमान में पीयूष की तैनाती बैंक की महोबा शाखा में सहायक प्रबंधक के पद पर है।आरोप है कि उसने लगभग 4 वर्ष पूर्व शिवराम वर्मा के खाते का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकाल कर उनकी प्रतिधिन्धी यानी अपनी बहन व दीप की पत्नी प्रियंका राजपूत को बेच दिया । इससे कारोबारी शिवराम वर्मा को लाखों की क्षति उठाना पड़ी । पति दीप सिंह वर्मा के विरुद्ध चल रहे मुकदमे में अपना पक्ष मजबूत करने के उद्देश्य से प्रियंका ने ससुर के खाते का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट अदालत में प्रस्तुत किया तो चोरी छिपे स्टेटमेन्ट निकाले जाने का रहस्य खुला ।
मामला संज्ञान में आने पर शिवराम वर्मा ने इसकी शिकायत एसबीआई अफसरों से की।उन्होंने पियूष राजपूत द्वारा स्टेटमेंट निकालने की ठोस जानकारी दी और अपराध सिद्ध करने वाले सबूत पेश किए,किंतु उसके खिलाफ अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। पीड़ित वर्मा का आरोप है कि शिकायतों पर अफसरों से सिर्फ आश्वासन मिला,यद्यपि अफसर भी उसे दोषी मान रहे हैं,किंतु कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।पीड़ित ने स्वयं मुंबई जाकर एसबीआई के चेयरमैन कार्यालय में भी शिकायत दर्ज कराई । चेयरमैन के सचिव सुरेश पवार ने 20 लाख का क्लेम पास किया और 21 दिन के अंदर उसके विरुद्ध कार्यवाही तथा क्लेम धनराशि प्राप्त का आश्वासन भी दिया।मगर आज तक न क्लेम मिला और ना ही आरोपित पीयूष के खिलाफ कार्रवाई हो सकी।लखनऊ स्थित ग्राहक सेवा कार्यालय में सहायक महाप्रबंधक पंकज कुमार सिंह से भी की गई शिकायत बेनतीजा रही । इधर एसबीआई शाखा पीपीएन मार्केट के प्रबंधक आशुतोष अवस्थी ने क्लेम दिलाने व पीयूष के विरुद्ध कार्यवाही का भरोसा दिलाकर उनसे लिखवा लिया की स्टेटमेंट निकाले जाने को लेकर बैंक की पीपीएन मार्केट शाखा जिम्मेदार नहीं है ।
कानपुर नगर की दो अलग-अलग अदालतों में पीयूष राजपूत के विरुद्ध आईटी एक्ट की धारा 72 तथा आईपीसी की धारा 323,504 के तहत मुकदमे चल रहे हैं।पुलिस की चार्जशीट में पीयूष व प्रियंका को दोषी बताया गया है। दोनों मुकदमों में आरोपित पीयूष के विरुद्ध गैर जमानती वारंट भी जारी है ।यह सभी दस्तावेज एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों तथा क्षेत्रीय प्रबंधक धीरज कुमार सिंह आदि को प्राप्त कराए जा चुके हैं।इन सब के बावजूद पीड़ित कारोबारी को हुए आर्थिक नुकसान की क्षतिपूर्ति नहीं की जा रही है ।
कारोबारी शिवराम वर्मा का कहना है कि एसबीआई के कारण उनका व परिवार का अत्यधिक मानसिक उत्पीड़न हुआ है,जिससे परिवार संभल नहीं पा रहा है । उन्होंने कहा कि एसबीआई देश का सबसे बड़ा व भरोसेमंद बैंक है,किंतु उपभोक्ताओं के खाते यहां भी सुरक्षित नहीं है । उन्होंने चेतावनी दी कि बैंक द्वारा यदि उन्हें न्याय नहीं मिला और नुकसान की भरपाई नहीं की गई तो वह विभिन्न माध्यमों से अपने साथ हुई धोखाधड़ी के साथ एसबीआई में व्याप्त भ्रष्टाचार को सारे देश के सामने उजागर करने से गुरेज नहीं करेंगे ।
2022 के चुनाव को लेकर प्रसपा का संगठन विस्तार अभियान जारी
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व न्यायाधीश डॉक्टर राज नारायण सिंह के श्याम नगर स्थित आवास में हुई बैठक में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने 2022 के चुनाव को लेकर संगठन विस्तार अभियान के तहत योगेंद्र तिवारी को महानगर उपाध्यक्ष मोंटी सिंह को महासचिव प्रणव तिवारी को सचिव व राजकुमारी को महासचिव महिला सभा जुगल किशोर राठौर को अध्यक्ष आर्य नगर विधानसभा समीर सिंह मौर्या को महासचिव आर्य नगर विधानसभा आदित्य यादव व कार्तिक दुबे को सचिव कैंट विधानसभा मनोनीत किया । साथ ही भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर सभी ने 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है महिलाएं सुरक्षित नहीं है किसान नौजवान व्यापारी परेशान है और सरकार की जनविरोधी नीतियों का शिकार है
पूर्व न्यायाधीश व राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ राज नारायण सिंह ने कहा कि 2022 के चुनाव में निश्चित रूप से माननीय शिवपाल सिंह यादव जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में समाजवाद का परचम लहराएगा । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व न्यायाधीश व राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ राज नारायण सिंह,हरि कुशवाहा,सुनील बाजपेई,किसलए दिक्षित,हाजी अलाउद्दीन वारसी,प्रभात गहरवार,राजू खन्ना,बब्लू यादव,बरून गुप्ता,उद्देश बाजपेई, आदि मौजूद रहे ।
जिलाधिकारी ने कोविड हॉस्पिटल की व्यवस्थाओ को लेकर हॉस्पिटलों का निरीक्षण
कानपुर । जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा कोविड हॉस्पिटल की व्यवस्थाओ के सम्बंध में प्रतिदिन हॉस्पिटलों का निरीक्षण किया जा रहा है, जिसके क्रम में आज लाईफट्रान हॉस्पिटल केशवपुरम का निरीक्षण किया गया।कोविड फैसिलिटी में भर्ती मरीजों को कैसा इलाज किया जा रहा है, उसको देखने के लिए सीडीओ, नगर आयुक्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी की उपस्थिति में गहनता से निरीक्षण किया गया ।जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी निर्देश शासन के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार प्राप्त हुए है,उनका अनुपालन कड़ाई से किया जाये ।किसी भी स्थिति में एक्सपर्ट डाक्टरो की कमी नही होनी चाहिए। राउंड दा क्लॉक डॉक्टर ,नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे। कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाये ताकि जो स्टाफ लगा है वह संक्रमित न होने पाए ।उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि शासन द्वारा निर्धारित मूल्यों पर ही मरीजों का इलाज किया जाए ।किसी भी दशा में ओवर बिलिंग नहीं होनी चाहिए,यह सुनिश्चित किया जाए। ताकि कोविड पॉजिटिव मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज में कोई कमी ना हो । निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 महेन्द्र कुमार,नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिल मिश्रा उपस्थित रहे ।
सपा नेता विनय गुप्ता ने बिजली दरों में वृद्धि को लेकर केस्को एमo डीo को दिया ज्ञापन
कानपुर । समाजवादी पार्टी गोविंद नगर विधानसभा के युवा नेता विनय गुप्ता द्वारा आज यूपी सरकार द्वारा अचानक बढ़ाई गई बिजली की दरों को लेकर केस्को एमoडीo को ज्ञापन दिया गया इस दौरान उन्होंने कहा कि एक ओर कोरोना महामारी के चलते अर्थव्यवस्था एकदम चरमरा गयी है और आम आदमी दैनिक इस महामारी तथा गिरती अर्थव्यवस्था से जूझ रहा है इसके विपरीत यूपी सरकार ने भारी भरकम रुप से अचानक अनावश्यक बिजली दरों को बढ़ाकर जनता के जख्म़ो पर नमक छिड़कने का काम किया है जो कि स्वीकार नहीं किया जायेगा इस ज्ञापन के माध्यम से हमारी मांग है कि बढ़ी बिजली दरों को तत्काल वापस लिया जाए अन्यथा हम सड़क पर उतर कर इसका विरोध करने हेतु विवश होंगे जिसकी उत्तरदायी सरकार होगी केस्को एमoडीo के क्वारंटीन होने के कारण सपा नेता विनय गुप्ता ने अवर अधीनस्थ अधिकारी मुख्य अभियंता केस्को को ज्ञापन पढ़कर सुनाया गया तथा उनके द्वारा ज्ञापन ग्रहण कर सरकार तक मांग पहुंचाने का आश्वासन दिया गया मुख्य रुप से पूर्व नगर महासचिव समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड अविनाश गुप्ता विभु डॉo अभिषेक यादव,सरवन सविता,जानू राजपूत,प्रसून राज आनंद वीरेन्द्र यादव,अंकुज वर्मा,अमन यादव,फैसला खान आदि लोग रहे ।
प्रभात गहरवार बने प्रसपा अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर प्रसपा महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे की संस्तुति पर अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गणेश रावत ने प्रभात गहरवार को कानपुर महानगर अध्यक्ष मनोनीत किया । कानपुर महानगर कार्यालय में प्रभात गहरवार का हुआ भव्य स्वागत इसी दौरान प्रभात गहरवार ने कहा कि प्रसपा महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनाव में माननीय शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में समाजवाद का परचम लहराएंगे इस अवसर पर प्रभात गहरवार ने कहा कि भाजपा सरकार केवल जनता को झूठे वादे दिखाकर वोट बैंक बना रही है भाजपा की केंद्र सरकार हो या प्रदेश ना रोजगार दे रही है ना व्यापार कानून व्यवस्था बंद पड़ी है आए दिन अपहरण की घटनाएं बढ़ती जा रही है लेकिन सरकार मौन है ऐसी लचीली भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम प्रगतिशील समाजवादी पार्ट पार्टी लोहिया करेगी । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय नारंग, बृजेश मधुकर सुरेंद्र महतो,सत्यपाल अंबेडकर,मनीष हटी प्रवीण गहरवार, सौरभ,मनीष कनौजिया,अजय बाल्मीकि, राजकुमार हटी,दीपू पांडे राकेश रावत हरि कुशवाहा सुनील बाजपेई आदि लोग मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 193
- 194
- 195
- 196
- 197
- …
- 330
- Next Page »