कानपुर । कर्नलगंज पुलिस ने कब्रिस्तान में गांजा बेच रहे युवक को गिरफ्तार किया है । पुलिस के अनुसार रविंद्र पुत्र स्व0 राम आसरे बिसाती तकिया में गांजा बेच रहा था ।जिसकी सूचना पुलिस कर्मियों को होने पर चौकी प्रभारी रामशरण मौर्य ने अपने हमराही लुकमान अली व मुनीष कुमार के साथ दबिश देकर उस को धर दबोचा । थाना प्रभारी ने बताया पकड़े गए अभियुक्त के ऊपर कानपुर नगर के थानो के अलावा लखनऊ से भी मादक पदार्थ बेचने के कई मुकदमे दर्ज हैं ।
कानपुर के भगवत दास घाट में अभिभावकों ने फीस माफी को लेकर किया आंदोलन
कानपुर । भगवत दास घाट कानपुर में अभिभावकों ने फीस माफी आंदोलन के प्रणेता राकेश मिश्रा निडर के नेतृत्व में कोरोना काल के प्रथम तीन महीनों अप्रैल-मई-जून की संपूर्ण फीस माफ, व शेष अग्रिम माह की राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की तर्ज पर ऑनलाइन शिक्षा के लिए लागत आधार पर शुल्क की मांग करने के साथ-साथ, अर्धनग्न होकर प्रचंड एवं दिव्य प्रदर्शन किया।हमारे द्वारा मोक्षदायिनी घाट का चयन इस लिए करना पड़ा क्योंकि श्राद्ध का समय चल रहा है और यह निजी विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य हम अभिभावकों के लिए मृत समान हो चुके हैं इसलिए हम इनका श्राद्ध कर रहे हैं।अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ ने गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन को समर्थन पत्र देने के साथ-साथ गाजियाबाद की आंदोलनकारी बहने सीमा त्यागी भारती शर्मा व सुषमा सिंह के लिए मां गंगा से शीघ्र से शीघ्र स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना की। मां गंगा से हम अभिभावकों ने अनुरोध किया की हमारे दिलों की बात मोदी जी एवं योगी जी तक पहुंचाए क्योंकि मोदी जी एवं योगी जी भी गंगा भक्त हैं तो हमने गंगा मां से हमने अनुरोध करने के साथ-साथ स्वर्गीय राकेश व स्वर्गीय अर्चना के लिए शांति पाठ व जल तर्पण किया ।
स्वर्गी राकेश व स्वर्गीय अर्चना के बच्चों के लिए अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ, गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन,पेशेंट हेल्थ केयर सोसायटी, मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट पुनः योगी जी एवं मोदी जी से उनके बच्चों अदिति व अंश के लिए, एक करोड़ का फिक्स डिपाजिट व बच्चे के अभिभावक के लिए सरकारी नौकरी की मांग करने के साथ-साथ फीस के लिए दबाव बनाने वाले स्कूल के प्रबंधक/प्रधानाचार्य, प्राइवेट स्कूल ओनर्स एसोसिएशन, जिला अधिकारी के विरुद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत कराए जाने की मांग करता हूं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिल गुप्ता,नवीन अग्रवाल, एड.शिशिर पांडे, एड.दयाल तिवारी,लव गुप्ता, प्रदीप त्रिपाठी, अभिषेक मिश्रा, रवि शुक्ला, रिजवान कुरैशी,राजेश गौड़,लक्ष्मी निषाद,जितेन गुप्ता (पोपी),विवेक दुबे, अजीत खोटे,अभिजीत गुप्ता,प्रमोद यादव,अमित शुक्ला,सौरभ त्रिपाठी,शाह आलम,शमशाद अहमद, रवि वर्मा,अमित निषाद,अतुल द्विवेदी,एड.अमित भारती,एड.अंकित शुक्ला,एड.अंकित जैन, एड.अमित सिंह इत्यादि।
मुख्यमंत्री को 8 सितम्बर को सम्बोधित ज्ञापन प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को सौेपेगे सीजनल अमीन
कानपुर । राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारीम सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारिणी की आन लाईन बैठक हुयी । बैठक में सर्व सम्मति से फैसला लिया गया की 8 सितम्बर को समस्त जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन अपने अपने जिले के जिलाधिकारी को सौपेगे । उसके बाद सरकार मांग पुरी नहीं करती है तो मुख्य सचिव,अपर मुख्य सचिव राजस्व,अपर मुख्य सचिव कार्मिक,अपर मुख्य सचिव वित्त,आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश को पार्टी बना कर उच्च न्यायालय में मुकदमा दाखिल किया जाएगा ।
प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया की अधिकारी कोरोना का बहाना बना कर काम को टाल रहे हैं । जिसकी वजह से सीजनल अमीनो व अनुसेवको का भविष्य खराब है रहा है ।
प्रदेश महामंत्री दीपक भारद्वाज ने कहा की अब इन्तजार की समय सीमा खत्म हो गयी है । न्यायालय की शरण में जाना जरूरी हो गया है । हम जल्द से जल्द विनियमितिकरण चाहते हैं ।
आज की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार,प्रदेश महामंत्री दीपक भारद्वाज,संगठन मंत्री यशवीर चौधरी,कौशलेन्द्र तिवारी, मोहम्मद मुस्तफा,मनोज तिवारी,संजय श्रीवास्तव,प्रवीण वाजपेयी,फहीम अहमद,बालेश्वर,किलोक सिंह,हरीमोहन शर्मा,राजेन्द्र वर्मा,भुवनेन्द्र तोमर,उमेश चन्द्र वर्मा, नीरज शर्मा,अनुज कुमार,पीतम्बर सिंह आदि शामिल थे ।
जिलाधिकारी को 2021 जातिगत जनगणना कराए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा
कानपुर । 2021ओ0बी0सी जाति गत जन गणना कराये जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग महासभा के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष देवी प्रसाद निषाद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल कोरोना महामारी के चलते पूरे एहतियात के साथ एक सम्बोधित ज्ञापन प्रधानमंत्री व राष्ट्र पति को जिलाधिकारी के अधीनस्थ मजिस्ट्रेट को दिया गया । दिये गये ज्ञापन में बताया गया कि सत्र 2021 में भारत वर्ष की सामान्य जनगणना प्रस्तावित है, उक्त जनगणना फार्म में जाति वर्ग का कालम भी बनाया जाये उसमे सामान्य वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति एवं अल्प संख्यक वर्ग की अलग अलग गणना की जाये तथा जनगणना के उपरांत सभी वर्गों के जातिगत सार्वजनिक किये जाये समस्त देश वासियों के जनभावना एवं जनहित को दृष्टि गत रखते हुए जातिगत जनगणना की जाये।ज्ञापन देने वालो में मुकेश कश्यप एड0 अरविंद निषाद एड0अमित वर्मा प्रेमनाथ निषाद एड0 ओमप्रकाश शर्मा,अमित कटियार उत्तम गोड़िया अशोक यादव उपस्थित रहे ।
शिक्षक दिवस पर शिक्षकों ने भीख मांग कर किया प्रदर्शन
कानपुर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री हरिश्चंद्र दीक्षित के नेतृत्व में वित्तविहीन प्रधानाचार्यों,शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने कटोरा लेकर सांकेतिक भीख मांग कर प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित किया । और महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन भेजा गया । यह जानकारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री हरिश्चंद्र दीक्षित ने एक विज्ञप्ति में दी । विज्ञप्ति में बताया गया है कि संगठन लंबे अरसे से वित्तविहीन प्रधानाचार्यों,शिक्षक,शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की दिशा में प्रयास कर रहा है तथा उच्च पदस्थ अधिकारियों को 11 मई 2020 को ज्ञापन भेज चुका है । सरकार एवं शासन की ओर से अभी तक कोरोना काल में सहायता राशि की कोई घोषणा नहीं की गई है । जिसके कारण आज प्रदेश महामंत्री के आवास पर उच्च पदस्थ अधिकारियों की परिकल्पित उपस्थिति में भीख का कटोरा लेकर सहायता राशि की याचना की गई । तथा शासन को ज्ञापन भेज कर यह मांग की गई है कि वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, शिक्षक शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को उनके व उनके परिवार के जीविकोपार्जन हेतु सरकार सहायता राशि प्रदान करने का निर्णय लेकर मानवीय एवं कल्याणकारी नीति का अनुसरण करें अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा ।
विधानसभा व फ्रंटल अध्यक्ष अपनी अपनी बैठक की तारीख सुनिश्चित करें-सपा ग्रामीण अध्यक्ष
सपा ग्रामीण मासिक बैठक संपन्न
कानपुर । समाजवादी पार्टी ग्रामीण नवीन मार्केट स्थित कार्यालय में सपा ग्रामीण अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में मासिक बैठक संपन्न हुई । बैठक का संचालन महासचिव जितेंद्र कटियार ने किया ।
बैठक के दौरान अध्यक्ष ने वरिष्ठ पदाधिकारियों के सहमति से जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह को बनाया गया इसमें अध्यक्ष ने कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए कहा कि 2022 का मिशन पूरा करने के लिए बूथ स्तर से संगठन को मजबूत करने का कार्य करें भूत कमेटी जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का कार्य करें, विधानसभा व फ्रंटल अध्यक्ष अपनी अपनी बैठक की तारीख सुनिश्चित कराए, विधानसभा फ्रंटल अध्यक्ष कार्यक्रम करने से पहले केंद्रीय कार्यालय को अवगत कराने का कार्य करें होर्डिंग पोस्टर लगवाने से पहले अध्यक्ष युवा प्रभारी विधायक वरिष्ठ नेता विधानसभा अध्यक्ष की फोटो लगवाने का कार्य करें । बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया । इस अवसर पर ग्रामीण अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव,महासचिव जितेंद्र कटियार, मुमताज अहमद, राजेश सिंह,रमाकांत पासवान,अनिल शुक्ल वारसी आदि लोग रहें ।
शिक्षक को ईमानदार होना चाहिए-राकेश कुमार यादव
कानपुर । भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉo सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर भारत में “शिक्षक दिवस” के रूप में मनाया जाता है । वह एक महान दार्शनिक एवं शिक्षक थे । इस संबंध में पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बताया कि शिक्षक हमारे समाज का सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ में से एक है । कई ऐसे पेशे हैं जिसमें इंजीनियर अपनी इमारत बनाता है,डॉक्टर अपने मरीजों का इलाज करता है । उसी तरह शिक्षक समाज का निर्माता है,जो शिष्टाचार,सफलता का मार्ग,सामाजिक ज्ञान देता है । शिक्षक के पास ज्ञान का भंडार होता है,जो हर समय अपने विद्यार्थियों को प्रेरणा स्रोत जैसा ज्ञान देता है । शिक्षक हमेशा विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है,कठिन समस्याओं को हल करने में सही ध्यान देता है । शिक्षक ही विद्यार्थियों को अधिक समझ सकता है,विद्यार्थी अपना अधिक समय विद्यालय एवं शिक्षकों को देता है । शिक्षक जो हमारे व्यक्तित्व को सही आकार प्रदान करते हैं । महान शिक्षक प्रतिभाशाली,उत्साही,शांत,ईमानदार,जिम्मेदार व्यक्ति,अच्छा सलाहकार व आत्मविश्वासी होता है । छात्रों को कैसे प्रेरित किया जाए यह एक मुश्किल कार्य है । छात्रों को सीखने के लिए रोचक,मजेदार गतिविधियों की आवश्यकता होती है । छात्रों को बाहरी बाधाओं,उत्तेजनाओ,अविश्वास से बचाना है । छात्रों पर अच्छा प्रभाव बनाने के लिए छात्रों से विचार प्राप्त करने की कोशिश करनी चाहिए । छात्रों को उभारने में पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है । उनको एक शिक्षित एवं बुद्धिमान व्यक्ति होने की धारणा देना चाहिए । अध्यापक को छात्रों की पढ़ाई का जुनून,ऊर्जा उत्साह,व्यापक मुस्कान एवं उदार उत्साह भरने की आवश्यकता है । शिक्षक से अपेक्षा की जाती है कि वह छात्रों को लिखने में मदद करें,अनुसंधान को कैसे करें,व्यायाम से हल कैसे करें,समय से गृह कार्य में मदद करें, विचारशील बनाएं,सभी सवालों का जवाब देने के लिए प्रेरित करें। छात्रों के मस्तिष्क को क्रियाशील करने के लिए नवीनतम क्षेत्र की घटनाओं से अपडेट करें। जिससे सुगम बनाएं,एक मजेदार वातावरण बनाए, जिससे छात्र अधिक प्रेरित और सीखने के लिए उत्सुक महसूस हो सके।हमें वर्तमान शैक्षिक उद्देश्यों को भी पुनरीक्षित करना होगा । शिक्षा मात्र परीक्षा पास करना या रोजगार पाने का साधन नहीं है ।शिक्षा से छात्रों के व्यक्तित्व विकास अंतर्निहित क्षमताओं के विकास करने और स्वच्छ जीवन निर्माण के लिए जरूरी है । सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवसहै आज ।
शिक्षक दिवस रूप में इसको मना रहा है समाज ।।
ऐसे दिव्यात्मा को मेरे श्रद्धा-सुमन समर्पित ।
डाॅ०राधाकृष्णन जी को भावाञ्जलि ममअर्पित ।।
मारुति सुजुकी ईको ने भारत में एक दशक किया पूरा
कानपुर । मारुति सुजुकी की प्रतिष्ठित बहुउपयोगी वैन, ईको ने दस साल पूरे कर लिए हैं । एक दशक से भारतीय सड़कों पर सफलतापूर्वक दौड़ रही इस बहुउपयोगी वैन की 7 लाख यूनिटें बिक चुकी हैं और यह वैन सेगमेंट में 90 प्रतिशत के बाजार अंश के साथ सबसे आगे है। व्यवहारिक एवं विशाल डिज़ाईन तथा शक्तिशाली प्रदर्शन के साथ मारुति सुजुकी ईको एक दशक से देश के वैन सेगमेंट में अपना वर्चस्व बनाए हुए है ।
ईको पूरे परिवार के सफर के लिए एक श्रेष्ठ साधन होने के साथ-साथ एक भरोसेमंद व्यवसायिक वाहन भी है। इस बहुउपयोगी वैन ने अपने शानदार माईलेज, श्रेणी में सर्वाधिक आराम, जगह, शक्ति एवं रखरखाव के कम खर्च के चलते अपनी एक मजबूत पहचान स्थापित कर ली है। यह विविध तरह के उपयोगों के लिए बनाई गई है एवं श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा प्रदान करती है ।
10 साल की बेजोड़ विरासत के साथ मारुति सुजुकी ईको ने 7 लाख उत्साहित ग्राहकों के साथ खुद का एक अलग स्थान बना लिया है। यह अपनी बहुउपयोगी विशेषताओं के साथ मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो को मजबूत कर रही है।
लगातार विकसित होते ग्राहकों की निरंतर बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए ईको वन-स्टॉप समाधान है। भारत की सर्वाधिक बिकने वाली बहुउद्देशीय वैन,मारुति सुजुकी ईको साझेदारी,विश्वसनीयता,प्रभावशीलता के स्तंभों पर निर्मित है ।
आई0 आई0 ए0 चौबेपुर चैप्टर की आकस्मिक बैठक
कानपुर । आई आई ए चौबेपुर चैप्टर की आकस्मिक बैठक आई आई ए भवन चौबेपुर में चेयरमैन परिमल बाजपेई की अध्यक्षता में संपन्न हुई,बैठक का संचालन सचिव नीलेश त्रिपाठी ने किया क्षेत्र के सभी प्रमुख औद्योगिक प्रतिष्ठानों के लोग बैठक में सम्मिलित हुए ।
उपरोक्त आकस्मिक बैठक बिजली विभाग से सम्बंधित लगातार समस्यायों के चलते बुलाई गयी थी उपरोक्त बैठक में अधिशाषी अभियंता चौबेपुर वितरण खंड भी उपस्थित थे और उद्यमियों की समस्यायों के सम्बन्ध में उत्तर दिए । अध्यक्ष परिमल बाजपेई ने कहा की उपरोक्त सम्बंधित समस्यायों पर मुख्य अभियंता महोदय को २० मार्च को ज्ञापन सौपा गया था और उन्होंने तत्काल सभी बिन्दुयों के निराकरण का आश्वासन दिया था । परन्तु कोई सार्थक कदम नहीं उठाये गए है,आज जब व्यापारिक स्थितिया बहुत विषम हैं ऐसे में इन समस्यायों के साथ व्यापार में बने रहना मुश्किल हो गया है,
संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एस बी जाखोटिया ने कहा की तकनीकी समस्यायों और विभाग की तरफ से ध्यान न दिए जाने के कारण उद्योगों का बहुत नुक्सान हो रहा है और फैक्ट्री चलाना असंभव हो गया है उत्पाद की लागत बढ़ रही है । कोषाध्यक्ष रोहित गर्ग एवं शशांक दीक्षित ने कहा की पॉलिथीन एवं स्टील जैसे उद्योग बार बार ट्रिपिंग से अत्यधिक प्रभावित हुए है और इतने घाटे में व्यापार चलाने का कोई औचित्य नहीं है बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता0 पी0 एम मोंगा भी सम्मिलित हुए थे और उन्होंने ने बिन्दुवार समस्यायों के निवारण के बारे में बताया और सभी समस्यायों के निराकरण की नियमित अपडेट संस्था को करने की बात कही, उन्होंने ये स्वीकार किया कुछ आधारभूत समस्याएं हैं जिनका निराकरण हो जाना चाहिए था परन्तु कोरोना त्रासदी के कारण भी समस्याएं बढ़ी हैं,उन्होंने आश्वासन दिया की मुख्य अभियंता एवं प्रबंध निदेशक से चर्चा कर के निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे ।
बैठक में प्रमुख रूप से उद्यमी एस बी जाखोटिया,रोहित गर्ग ,अविरल बाजपेई,शशांक दीक्षित,शोभित तिवारी आदि थे ।
बच्चों की मौत पर सख्त तेवर में आई प्रगतिशील समाजवादी पार्टी
कानपुर । स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से सरसौल में हुई बच्चों की मौत पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने सख्त रुख अपनाते हुए सरकार को चेतावनी दी है,कि अगर मृत बच्चों के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया तो पार्टी कार्यकर्ता आंदोलन को बाध्य होंगे ।
विदित हो कि गत 13 अगस्त को सरसौल तहसील के रामनगर गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों को पोलियो ड्राप व कुछ दवाएं खाने को दी गई थी । जिसको खाने से बच्चों की हालत बिगड़ गई थी । तत्पश्चात उन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसमें 2 बच्चों शिवम व शिवांशु की मौत हो गई थी ।
इस संबंध में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देश अनुसार ग्राम रामनगर सरसौल सरसौल कानपुर नगर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ग्रामीण नगर अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति के नेतृत्व में मृत बच्चों के परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना दी । और परिवार को विश्वास दिलाया सरकार की लापरवाही के खिलाफ पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है । और पीड़ितों को न्याय दिलाएगी प्रमुख रूप से प्रतिनिधिमंडल मैं मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव अशोक यादव जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति पूर्व लोकसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव, महासचिव राजपाल यादव यादव राम बहादुर पासवान आकाश प्रजापति शिव कुमार प्रजापति विवेक सविता मुलायम सिंह यादव महेंद्र जितेंद्र डॉक्टर विजय पासवान आदि लोग मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 192
- 193
- 194
- 195
- 196
- …
- 330
- Next Page »