कानपुर । भारतीय स्वतंत्र संघर्ष मोर्चा के संयोजक सोनेलाल पटेल के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी घाटमपुर को शराब पूर्ण बंदी व शराब बंदी कानून बनाए जाने का अध्यादेश लाए जाने के लिए राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया । जिसमें रंजीत गौतम जिला अध्यक्ष ने कहां की आज पूरे देश व प्रदेश में जहरीली शराब पिलाकर आम जनमानस की जिंदगियों से सरकार खिलवाड़ कर रही है । जबकि देश में शराब से होने वाली मौत की संख्या लगातार बढ़ रही है और आए दिन घटना घटित होती रहती यदि शराब को पूर्णता बंद न किया गया तो संगठन सड़कों पर आंदोलन करेगा रंजीत गौतम ने यह भी कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 47 में संविधान निर्माताओं ने यह कहा कि मादक पदार्थ आदि के कारखाने लगाए जाने पर पूर्ण रोक है परंतु सरकार अपने राजस्व को बढ़ा जाने के लिए संविधान के अनुच्छेद 47 का भी पालन नहीं कर रही है । ऐसी सरकार का बहिष्कार करते हैं । ज्ञापन के दौरान कुमार गौतम,जिला अध्यक्ष रंजीत गौतम, विनीत कुमार राजेश कठेरिया मोहित राजपूत श्याम बहादुर रियाजुल हक मंसूरी, शाकिर अली उस्मानी, प्रदीप यादव, उत्तम शैलेंद्र गौतम सत्यम कुमार अजय कुमार ज्ञान कुमार सुशील सम्राट आदि लोग मौजूद रहे ।
पास्टर्स एसोसिएशन की विशेष बैठक संपन्न
कानपुर । कानपुर पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की एक विशेष बैठक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड 13 ब्लॉक गोविंद नगर में पादरी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई । बैठक का संचालन उपाध्यक्ष संजय ऑलविन ने प्रार्थना के साथ सभा की शुरुआत की । मसीह समाज के विशेष प्रमुख लोगों के आकस्मिक निधन पर विशेष रुप से यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर के महासचिव पादरी अजीत एंड सन एवं मदर टेरेसा हायर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन वनराज आनंद के आकस्मिक निर्धन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी । उनके शोकीत परिवार जनों व संबंधियों के लिए प्रार्थना की गई । एसोसिएशन के महासचिव पादरी जितेंद्र सिंह ने बैठक में आए पादरियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि अजीत एंड सन और बलराज आनंद साईलस आकस्मिक निधन मसीह की बहुत बड़ी क्षति है जिसको कोई पूरा नहीं कर सकता। आगे कहा कि पादरियों को अवगत कराते हुए 21 सितंबर से प्रशासन के द्वारा सभी चर्च को खोलने के लिए 22 बिंदुओं के दिशा निर्देशों का प्रारूप बना कर दिया है इन सभी जल्द पूरा करने का प्रयत्न करेंगे ताकि सभी चर्च खोले जा सके सभा के अंत में सभी ने मिलकर पूरे देश व विश्व के लिए इस महामारी से उभरने के लिए एक अन्य संकटों से बचाने के लिए प्रभु यीशु मसीह से प्रार्थना की।प्रमुख रूप से पादरी जितेंद्र सिंह, पादरी संजय अरविंद, पादरी हन्याय पानी, पादरी अनिल गिलबर्ट पादरी पारसनाथ, सैमुअल कुमार, पादरी सैमुअल जस, रवि कुमार, एबी सिंह मनोज जोजफ, राज स्वामी, राम सिंह हरि सिंह, आदि लोग मौजूद रहे ।
राष्ट्रीय लोकदल ने किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा
कानपुर । किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय लोकदल उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में मोहम्मद उस्मान नगर अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के दौरान कहा कि किसान विरोधी तीनों आध्यादेशों की ओर ध्यान आकर्षित कराना चाहते हैं की फार्मर्स प्रोड्यूस ट्रेड एंड ई कॉमर्स इस कानून के लागू होने से कोई भी पैन कार्ड धारी किसानों की फसल खरीद सकेगा और अगर पैसों के लेनदेन का विवाद होगा तो एस0डी0एम सुनवाई करेगा और अपील आदि भी डीएम व संयुक्त सचिव स्तर आधार सरकार नियंत्रण अधिकारी द्वारा ही होगी सिविल कोर्ट नहीं जा सकेंगे सरकार मंडियों को खत्म करना चाहती है अगर मंडी के द्वारा किसानों की फसल की खरीद बिक्री नहीं हुई तो एसएमपी रेट सरकार लागू नहीं कर पाएगी किसानों को सरकार द्वारा न्यूनतम निर्धारित मूल्य भी नहीं मिल पाएगा मंडी में होने वाला व्यापारी का कंपटीशन भी खत्म हो जाएगा किसानों को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा पहले जमीनों की तरह ही बड़े व्यापारी औने पौने दामों में किसानों की फसल खरीद लेंगे व्यापारी मनमर्जी तरीके से किसानों के साथ लूट चलेगा । अमेंडमेंट इन एसेंशियल कमोडिटी एक्ट 1955 इस कानून के लागू होने से जब सरकार भंडारण की सीमा खत्म कर देगी तब बड़े व्यापारी किसान की फसल आने पर किसानों की भंडारण क्षमता ना होने के कारण सस्ती रेट में भंडारण कर लेंगे । दा फार्मर्स एग्रीमेंट ओंन प्राइस आससुरांस एंड फार्म सर्विस ऑर्डिनस इस कानून के बाद औद्योगिक कराने किसानों से उनकी उपज किस संबंध में पूर्णता करार तक उन्हें खाद बीज हेतु आर्थिक मदद के नाम पर और फसल आने पर गुणवत्ता की आड़ में छोटे किसानों का शोषण करें । प्रांतीय प्रवक्ता सुरेश गुप्ता ने कहा कि यह तीनों अध्यादेश ही किसान विरोधी है इनके लागू होने के बाद किसानों का व्यापारियों व बड़े घरानों द्वारा उत्पीड़न होना शुरू हो जाएगा किसानों की हालत जमीदारों और ईस्ट इंडिया दौर से भी ज्यादा खराब हो जाएगी ।
ज्ञापन के दौरान प्रांतीय प्रवक्ता सुरेश गुप्ता, नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान,अश्वनी त्रिवेदी,शाकिर अली उस्मानी,निसार अहमद,मोहम्मद जावेद आदि लोग मौजूद रहे ।
वित्त विहीन शिक्षकों के उत्पीड़न को लेकर अपर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । बिल्हौर इंटर कालेज,बिल्हौर और विद्या भवन इंटर कॉलेज,अरौल के वित्त विहीन शिक्षकों की जीविका पर कुठाराघात करने वाले बिल्हौर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य तथा जिला विद्यालय निरीक्षक,कानपुर नगर सतीश कुमार तिवारी के षड्यंत्र के विरुद्ध आयुक्त कानपुर मंडल के प्रतिनिधि अपर आयुक्त राजा राम को ज्ञापन सौंपा ।
उक्त सूचना उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री हरिश्चंद्र दीक्षित ने एक विज्ञप्ति में दी है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि बिल्हौर इंटर कालेज एवं विद्या भवन इंटर कालेज,अरौल के वित्त विहीन शिक्षकों के उत्पीड़न को लेकर अपर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में प्रधानाचार्य प्रेमचन्द्र त्रिपाठी द्वारा छात्र/छात्राओं को प्रवेश लेने से मना करने,बोर्ड परीक्षा एवं पंजीकरण अग्रसारण न करने, फीस न जमा करने,सरेआम वित्तविहीन छात्र/छात्राओं की उपेक्षा करने,दलगत राजनीति कर के प्रबंधतंत्र के विरुद्ध विषवमन करने सम्बन्धी अनेक बिंदु शामिल है । ज्ञापन देने वालो में महामंत्री हरिश्चंद्र दीक्षित,प्रबन्धक प्रभाकर श्रीवास्तव तथा वित्तविहीन शिक्षक विशाल,रवींद्र कटियार,पंकज शुक्ला,अरुण ,विवेक,विजय आदि दर्जनों शिक्षक शामिल रहे ।
कानपुर की महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे जी का किया गया संस्था द्वारा सम्मान
कानपुर की महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे जी का किया गया संस्था द्वारा सम्मान
कानपुर नगर सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान एवं सखी मानव सेवा समिति के द्वारा कानपुर महानगर की मेयर श्रीमती प्रमिला पांडे जी से आज एक शिष्टाचार मुलाकात के दौरान ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिवदेवी अग्रहरि (सीमा) एवं सखी मानव सेवा समिति की सचिव नमिता सिंह ने शाल ओढ़ाकर, तिरंगा अंग वस्त्र देकर ,एवम करोना प्रशस्ति पत्र देके कार्यों के सराहना करते हुए शिष्टाचार मुलाकात की साथ ही ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा)ने पोखरपुर के जल निकासी एवं सीवर ओवरफ्लो से संबंधित समस्या पर विशेष चर्चा एवं निस्तारण की भी बात की गई जिस पर महापौर जी ने कार्यवाही कराने के लिए आश्वासन दिया मौके पर मौजूद रहे शिव देवी अग्रहरि (सीमा ) नमिता सिंह पारुल अग्रहरि सीमा शुक्ला धर्मेंद्र गुप्ता,इशांत सिंह ,आयुष सिंह ,संतोष कुमार सिंह व आदि लोग उपस्थित रहे
व्यापारी 2022 में बनवाएंगे अखिलेश सरकार : अभिमन्यु गुप्ता
कानपुर । उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा समाजवादी पार्टी व्यापार सभा का प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर आज प्रान्तीय व्यापार मण्डल कानपुर नगर इकाई ने अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने अभिमन्यु गुप्ता का स्वागत किया व व्यापारियों की समस्याओं पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया । जितेंद्र जायसवाल ने कहा की 2022 विधान सभा चुनाव को देखते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 23 करोड़ की जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश के व्यापारियों,उद्यमियों और दुकानदारों को सपा के पक्ष में जोड़ने की अहम ज़िम्मेदारी व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता को देकर कानपुर के व्यापारियों पर जो भरोसा दिखाया है उस भरोसे पर खरा उतरने का काम किया जाएगा । कानपुर के व्यापारियों में विशेष हर्ष है और काफी संख्या में मौजूद व्यापारियों ने अभिमन्यु गुप्ता का स्वागत किया । लाटूश रोड में आयोजित स्वागत व संगोष्ठी कार्यक्रम में सबने जीएसटी,लॉकडाउन और उसके बाद सरकार की नीतियों को प्रदेश के व्यापारियों के लिए नुकसानदायक बताते हुए विरोध का ऐलान भी किया । इस मौके पर नवनियुक्त प्रदेश महासचिव सपा व्यापार सभा अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की नोटबन्दी,जीएसटी,लौकडाउन, एफडीआई,ई व्यापार,इंस्पेक्टर राज,व्यापारियों से बढ़ते अपराध,महंगी बिजली,महँगे पेट्रोल डीजल,व्यापारी विरोधी टैक्स प्रणाली,चमड़ा उद्योग बंदी से उत्तर प्रदेश का व्यापारी भयंकर पीड़ित है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के छोटे व्यापारियों,दुकानदारों,उद्यमियों को नोटबन्दी,जीएसटी,एफडीआई ने पहले ही बर्बाद कर दिया था और अब बिना सोचे समझे लागू किये गए लौकडाउन ने तो आग में घी का काम किया । जीएसटी लागू होने के साथ ही जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व देश भर के व्यापार मंडलों,व्यापारिक संगठनों और आर्थिक विश्लेषकों-लेखकों ने इसका जबरदस्त विरोध करते हुए इसे छोटे कारोबारियों,कारखानेदारों,दुकानदारों के लिए विनाशकारी बताया तो सरकार के समर्थकों ने विरोध करने वालों को टैक्स चोर,बेईमान और न जाने क्या क्या घोषित करके सरकार ने अपनी तानाशाही उजागर की । अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की भाजपा सरकार ने देश विशेषकर उत्तर प्रदेश के छोटे व्यापारियों, दुकानदारों,उद्यमियों को कुछ पूँजीपतियों और विदेशी ऑनलाइन कंपनियों को फाएदा पहुंचाने की नीयत से बर्बाद किया।नोटबन्दी के दौरान केवल ऑनलाइन पेमेंट को माध्यम बनाया गया जिससे सबसे ज़्यादा बड़ी कंपनियां व विदेशी कंपनियां फायदे में रहीं।नोटबन्दी ने व्यापारी,किसान,मज़दूर को सड़क पे ला दिया।लंबी लंबी लाइन और कई मौतों ने नोटबन्दी को दर्दनाक बनाया।लोग रोटी दवा तक कि किल्लत झेलने को मजबूर हुए । मोदी जी ने वादा किया था की काला धन आएगा,आतंकवाद खत्म होगा पर उल्ट आतंकवाद बढ़ गया । चीन जैसे दुश्मन मुल्क मज़बूत हुए । वहीं जो नरेंद्र मोदी और भाजपा नेता सत्ता में आने से पहले जीएसटी का विरोध करते थे उन्होंने ही सबसे जटिल,सबसे अव्यवहारिक,सबसे उत्पीड़नशील,इंस्पेक्टर राज और महंगाई को बढ़ावा देने वाली जीएसटी लागू करके देश के छोटे व्यापारी व दुकानदारों को खत्म कर दिया । सरकार अब झूठे फर्जी आंकड़े दे रही है । कोई व्यापारी दुकानदार जीएसटी से खुश नहीं है । सब भाजपा सरकार को कोसते हैं । व्यापारी संकट में है एफडीआई का विरोध करने वाली भाजपा सरकार ने ही शत प्रतिशत एफडीआई लागू करके स्वदेशी की विचारधारा को दरकिनार कर खुदरा व्यापारियों के स्वाभिमान और सुरक्षा को ही ध्वस्त किया।इंसेक्टर राज,भ्रष्टाचार,अपराध अब चरम पे है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि अकेले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लगातार नोटबन्दी, जीएसटी ,एफडीआई व लौकडाउन से हुई बर्बादी का विरोध किया।अब व्यापारी 2022 में सपा को वोट देकर पुनः अखिलेश यादव जी की सरकार बनवाने का मन बना चुका है।प्रदेश का 7 करोड़ व्यापारी,दुकानदार,उद्यमी ही 2022 में अखिलेश जी की सरकार बनवाएगा।लौकडाउन से जन्मी आर्थिक तंगी के बावजूद प्रदेश की भाजपा सरकार मदद करने की बजाय बिजली की कीमतें बढ़ा कर अपनी संवेदनहीनता और नासमझी का परिचय दे रही है।भाजपा सरकार में व्यापारी और वैश्य समाज पलायन के लिए मजबूर हो रहा है।साथ ही कानपुर नगर के युवजन सभा अध्यक्ष वीरेंद्र त्रिपाठी,यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष करुणेश श्रीवास्तव व लोहिया वाहिनी के नगर अध्यक्ष दीपक खोटे का स्वागत हुआ।नीलम रोमिला सिंह,मनोज चौरसिया,राजेन्द्र कनौजिया,फ़ैज़ महमूद, शेषनाथ यादव,रामऔतार उप्पल,सहज प्रीत सिंह,आदि थे ।
08 सितम्बर को लगेगा सामूहिक विवाह पंजीकरण शिविर
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के तत्वावधान में दिव्यांगजनो के लिए समस्या समाधान शिविर स्थान शास्त्री नगर सेन्टर पार्क मे आयोजित किया गया । शिविर में विकलांगजनो ने विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने की मांग उठाई । 8 सितम्बर को विकलांग व्यक्तियों के सामूहिक विवाह के लिए पंजीकरण किया जाएगा।आज रेलवे यूनिक कार्ड,यू डी आई डी कार्ड,दिव्यांग पेशन,दुकान निर्माण व संचालन हेतु ॠण,दिव्यांग विवाह पुरस्कार योजना, ट्राईसाइकिल,बैसाखी,कान की मशीन, व्लाइन्ड स्टिक व चस्मा आदि योजनाओ के फार्म भरे गये ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी प्रत्येक रवीवार व मंगलवार को दिव्यांगजनो की समस्याओ के समाधान के लिए शास्त्री नगर सेन्टर पार्क मे शिविर का आयोजन करती है ।
दिव्यांगजन अपनी किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए 9335234399 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।
शिविर में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी,जिलॎ अध्यक्ष राहुल कुमार,अरविन्द सिंह,अशोक कुमार,पवन राने,बंगाली शर्मा,जौहर अली आदि शामिल थे ।
एन.के.वाजपेई डीन को उनके समाज के प्रति उनके योगदान के लिए सम्मान किया गया
कानपुर । सिविल लाइंस में रोटरी क्लब ऑफ कानपुर एलिट एवं ड्रीम गार्डनर फाउंडेशन के तत्वाधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसमें एन.के.वाजपेई डीन कॉमर्स डिपार्टमेंट, कानपुर यूनिवर्सिटी को उनके समाज के प्रति उनके योगदान के लिए सम्मान किया गया जिसमें सीए ऋचा अग्रवाल अध्यक्ष रोटरी क्लब ऑफ कानपुर इलीट ने बताया समाज के उत्थान में शिक्षक ही मुख्य भूमिका निभाते हैं उनके सहयोग के बिना इस समाज उत्थान की कल्पना करना भी असंभव है । इस अवसर पर क्लब ने कविता एवं स्लोगन राइटिंग कंपटीशन के विजेता एवं उपविजेताओ को पुरस्कृत किया । क्लब की सेक्रेटरी नैना सिंह चौहान ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया ।
इस कार्यक्रम में ड्रीम गार्डनर फाउंडेशन की तरफ से प्रेसिडेंट श्रेया त्रिपाठी एवं सेक्रेटरी सुनीता अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थी । कार्यक्रम में सीए अंकुर गोयल, सीए अमित अग्रवाल,अश्वनी दीक्षित वह सीए प्रशांत रस्तोगी आदि लोग रहे ।
हस्ताक्षर अभियान से डॉ0 अयूब की गिरफ्तारी का विरोध जता रही पीस पार्टी
चेतावनी: राजनैतिक मुकदमे खत्म ना करने पर चलेगा का जेल भरो आंदोलन
कानपुर । पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अयूब की गिरफ्तारी के विरोध में पीस पार्टी कानपुर नगर की बैठक प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी अकिलुर्रहमान की अध्यक्षता में रज़बी रोड बीमा अस्पताल कार्यालय में संपन्न हुई । बैठक के दौरान प्रदेश सचिव अकिलुर्रहमान ने बताया कि उत्तर प्रदेश में जब से भाजपा सरकार आई है उसी समय से विपक्ष की आवाज दबा कर लोकतंत्र का गला घोटने का प्रयास किया जा रहा है । उसी क्रम में विपक्ष के नेताओं पर राजनीतिक द्वेष मे मुकदमे लगा कर उनको जेल भेजकर राजनीतिक लाभ प्राप्त करने की लालसा मे लोकतंत्र का गला घोटना भारतीय जनता पार्टी की आदत बन चुकी है उसी क्रम में मानवता एवं ईश्वरी संदेश की बात करने वाले देश के जाने-माने सर्जन एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 मोहम्मद अय्यूब की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला कर उनके खिलाफ षड्यंत्र रचकर राजनीतिक दर्वेश में मुकदमे दर्ज किए गए एवं गिरफ्तार किया गया पीस पार्टी हमेशा मानवता न्याय एवं शांति की हितेषी रही है । प्रदेश में पीस पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी 20अगस्त से लगातार हस्ताक्षर अभियान चालाय जा रहा है आगे भी हस्ताक्षर अभियान 31 सितंबर तक चलाया जाएगा यदि पीस पार्टी अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद अय्यूब से झूठे राजनीतिक मुकदमे वापस लेकर उन्हें रिहा किया जाए अन्यथा आने वाले समय में पूरे प्रदेश में पीस पार्टी जेल भरो आंदोलन के लिए पीस पार्टी कार्यकर्ता बाघ होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । बैठक के दौरान महिला जिला अध्यक्ष शन्नो बेगम,हाजी सूफी राहत हुसैन,इमरान कुरेशी,मोहम्मद अरशद,इस्तियाक अहमद अंसारी,अमानतुल्लाह कुरैशी मोहम्मद गुफरान आदि लोग मौजूद रहे ।
एआईएमआईएम कानपुर अध्यक्ष रिया सिद्दीकी ने शिक्षक दिवस पर शिक्षको का सम्मान समारोह आयोजित किया
शावेज़ आलम
कानपुर । हाजी रबिउललाह मंसूरी के कार्यालय में कानपुर महिला अध्यक्ष रिया सिद्दीकी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर कानपुर नगर व जिला के सभी शिक्षकों को सर्टिफिकेट, मेमनटो शिल्ड,शॉल देकर सम्मानित किया जिसमें कानपुर के सिदीक फैज ए आम इंटर कॉलेज,आशा सिद्दीकी गर्ल्स इंटर कॉलेज व उन्नाव के फाबिहा पब्लिक स्कूल व ह्यूमन काइंड वेलफेयर टीम को भी सम्मानित किया गया ।
रिया सिद्दीकी ने कार्यक्रम में अपने उस्ताद शाहबुद्दीन व शादाब को सम्मानित करते हुए कहा कि मै आज जिस मकाम पर हू वह अपने उस्ताद की बदौलत हूं रिया सिद्दीकी ने कहा शिक्षक हमारे समाज की वह श्रेणी है जो बच्चों का ही नहीं हमारी कौम का मुस्तकबिल भी सवारती हैं । इस अवसर पर हाजी रबिउललाह मंसूरी जिला अध्यक्ष नासिर खान,नगर अध्यक्ष युसुफ मसूरी,नगरअध्यक्ष यूथ उमर मारूफ,पार्षद शरद सोनकर,जिला अध्यक्ष यूथ सुफीयान खान व टीम रिया सिद्दीकी से आतिका,आसिया बेगम,शाहाना परवीन,उममे आदि मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 191
- 192
- 193
- 194
- 195
- …
- 330
- Next Page »