कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माoअखिलेश यादव के आवाहन पर प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी एवं बेकारी के विरुद्ध गोविन्द नगर विधानसभा के मसवानपुर में समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के पूर्व नगर महासचिव (अविनाश गुप्ता विभु) के नेतृत्व में दर्जनों युवा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश की भाजपा सरकार के विरोध में 9 सितम्बर 9:00 बजे 00:09 मिनट के लिए सांकेतिक विरोध में क्षेत्र की बत्तियां बुझाकर हाथों में मशाल टार्च व मोमबत्ती लेकर बेरोजगारी के विरुद्ध अपना विरोध प्रस्तुत किया गया इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के नागरिकों द्वारा भी प्रदेश में दिनों-दिन बढ़ती बेरोजगारी के विरुद्ध अपने घरों की बत्तियां बुझाकर प्रदेश सरकार के विरुद्ध अपना विरोध जताया गया सपा कार्यकर्ताओं ने (प्रदेश सरकार होश में आओ बेरोजगारों को रोजगार दिलाओ) जैसे नारे लगाकर सरकार को जगाने का प्रयत्न किया उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बेरोजगारी अपने चरमसीमा पर है और सरकार के पास किसी भी कामगार के देने के लिए रोजगार नहीं है इसलिए हम समाजवादी आज अपने नेता अखिलेश यादव के आवाहन पर प्रदेश की सोई हुई सरकार को जगाने के लिए ये बेरोजगारी का दिया लेकर सड़कों पर निकले हैं जिसकी रोशनी से शायद कुंभकर्णी नींद में सो रही सरकार शायद होश में आये और बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाये इस अवसर पर मुख्य रुप से पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता राज किशोर शाक्य सरवन कुमार सविता जानू राजपूत प्रसून राज आनंद विजय सविता वसीम खान अर्पित गुप्ता हिमांशु कुमार कामरान खान अरविंद यादव विक्रम श्रीवास्तव अरुण कुमार राजकुमार नंदराम यादव धर्मेंद्र सोलंकी विमल कुमार सविता आदि उपस्थित थे ।
नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित किया
कानपुर । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम की एक बैठक परदेवनपुरवा कार्यालय,में आहुति की गई ।
जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के संरक्षक सतीश महाना के पुत्र करन महाना की पत्नी के निधन पर शोक सभा कर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । इस बाबत
एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर जग महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के संरक्षक व उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के पुत्र करन महाना की पत्नी राधिका महाना का लम्बी बीमारी के बाद अल्पआयु में देहांत हो गया था, ईश्वर से प्रार्थना करते हैं उनके परिवार को यह गहन दुख सहने की क्षमता प्रदान करे ।
एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव ने कहा कि गरीबों के मसीहा,कानपुर नगर की आन,बान व शान,ओजस्वी वाणी के उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के संरक्षक सतीश महाना के कोराना पाजटिव होने के कारण उनका पी जी आई में इलाज चल रहा है, ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाये । परिवार को यह गहन दुख सहने की क्षमता प्रदान करे।इस शोक सभा में जग महेंद्र अग्रवाल,कमल सिंह यादव,दिलीप कुमार मिश्रा, अर्पित यादव,सनी जायसवाल,संदीप जयसवाल,शुभम मिश्रा, श्रेय मिश्रा,शिवांस मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।
समाजवादियों ने बाज़ारों में बांटे मास्क
कानपुर । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में कोरोना से बचाव के लिए मास्क वितरण अभियान की शुरुआत कोतवाली,मेस्टन रोड,चौक, बिसातखाने आदि बाज़ारों से हुई । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की कानपुर में कोरोना आपदा भयावह रूप ले चुकी है । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के तत्वाधान में कानपुर नगर में विराट और वृहद स्तर पर मास्क वितरण महाभियान को आज से आरम्भ किया गया है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की ये महाअभियान दिवंगत सपा नेता एसआरएस यादव की स्मृति में आज से ही शुरू किया गया है जिनकी जान कोरोना की वजह से गई । मास्क वितरण के साथ साथ करोना से बचाव के आमजन को रास्ते बताये गए । अभिमन्यु गुप्ता ने जानकारी दी की कुल 1100 मास्क बाज़ारों में आ रहे नागरिकों में वितरित हुए । बाज़ारों में सभी दुकानदारों व ग्राहकों से अपील की गई की बिना मास्क पहने न ही बिक्री करें । बाज़ारों में अभी भी भारी संख्या में लोगों के पास मास्क नहीं हैं । वितरण के दौरान नागरिकों में मास्क लेने का विशेष उत्साह था । वितरण के दौरान सामाजिक दूरी एवं सफ़ाई का पूर्ण ख़याल रखा गया । अभिमन्यु गुप्ता ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की सरकार कोरोना महामारी को सम्भाल न पाई जिसकी वजह से संक्रमण ने सभी रिकॉर्ड भारत मे तोड़े और अर्थव्यवस्था चौपट हुई । यूपी में योगी जी की टीम 11 केवल मीटिंग की खानापूर्ति करती रही और कानपुर लखनऊ जैसे शहर कोरोना से तबाह होते गए । वहीं सपा समर्थित प्रान्तीय व्यापार मण्डल के कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि ग्राहकों को दुकानदारों की चिंता करनी चाहिए इसलिए ज़रूरी है कि बगैर मास्क खरीददारी करने बिल्कुल न निकलें । दुकानदारों को भी कड़ा रुख अपनाते हुए हर ग्राहक से दुकान के अंदर प्रवेश से पहले मास्क लगाने की मांग सख्ती से करनी होगी । अभिमन्यु गुप्ता,जितेंद्र जायसवाल,मो शाहरुख खलीफा,मनोज चौरसिया, शेषनाथ यादव,अशवनी निगम,आज़ाद खान,गुड्डू यादव,रचित पाठक,साहिल शेख,सलमान अहमद आदि थे ।
प्रसपा ने अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के किदवई नगर विधानसभा अध्यक्ष घोषित किया
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर के महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के निर्देश अनुसार अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रभात गहरवार के नेतृत्व में अनुसूचित जाति एवं जनजाति किदवई नगर विधानसभा अध्यक्ष सोनू पटेल को घोषित किया । कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र महतो ने किया । कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर सम्मानित किया एवं अध्यक्ष के कार्यों की सराहना की । अनुसूचित जाति एवं जनजाति एवं पार्टी के हित के लिए लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है आगे भी कार्यकर्ताओं की कार्य कुशलता को देखते हुए पद दिए जाएंगे। इस अवसर पर पार्टी के महानगर अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से वार्ता के दौरान यह निष्कर्ष निकला कि अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के आर्य नगर विधानसभा अध्यक्ष,उपाध्यक्ष बनाया जाए । जिलाध्यक्ष प्रभात गहरवार ने आगे कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया को 2022 में पूर्ण रूप से विधानसभा चुनाव मे जीत दिलाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है । किदवई नगर विधानसभा अध्यक्ष सोनू पटेल ने अध्यक्ष का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया को पर तरक्की के शिखर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे लोगों को सदस्यता दिला कर राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूती देने का कार्य करेंगे जल्दी प्रदेश में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का परचम लहराएंगे,भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई । योगीराज नहीं जंगलराज प्रदेश में कायम हो चुका है ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रभात गहरवार,प्रमुख सचिव संजय कुमार नारंग,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र महतो,प्रदेश महासचिव प्रमोद अग्रहरी,प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश रावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपू पांडे,अमित कठेरिया प्रदेश सचिव ,प्रदेश महासचिव ऋषि दुबे,बाल कृष्ण,मनीष कुमार कनौजिया, अजय कुमार बाल्मीकि,मोनू कुमार,विमल कुमार, बबलू कुमार आजाद रवि,प्रवीण गहरवार,राजेश बॉस,सती, शानू,कपिल कनौजिया,आकाश कनौजिया,विकास कनौजिया विक्की, डॉक्टर रोहित सत्यपाल,अंबेडकर,मनीष हटी,प्रमोद हटी, मोहम्मद हसनैन, जीतू सरोज अरविंद धर्मेंद्र शफीक राहुल गौरी राजा विशाल आदि लोग रहे ।
नहीं रहे एस आर एस बाबू,नम हुई आंखें सपाइयों में शोक की लहर
कानपुर । सपा ग्रामीण पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में कानपुर नगर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में प्रदेश कार्यालय प्रभारी एमएलसी एस आर एस यादव जिनको लोग बाबूजी कहते थे आकस्मिक निधन हो जाने पर पार्टी कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया । स्वर्गीय एसआरएस यादव के चित्र पर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि दी । अध्यक्ष ने कहा कि बाबूजी की छती होने से समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा पार्टी में उनकी जगह की भरपाई कर पाना असंभव है । शोक सभा का संचालन महासचिव जितेंद्र कटिहार ने किया कहां की कभी सोचा नहीं था ऐसे दिन भी देखने पड़ेंगे ईश्वर जो चाहता है वही होता है । शोक सभा में जितेंद्र कटिहार,साधु यादव,अनिल सोनकर वारसी,धर्मेंद्र यादव,कन्हैया,सुरेश गुप्ता,कर्मवीर यादव,प्रदीप शुक्ला,अर्पित यादव,विजय यादव,नरेंद्र यादव,धीरेंद्र सिंह,दीपक बाथम अजीत,विकास पांडे,कल्पना दुबे आदि लोग रहे ।
रेलवे लाइन मंधना से पनकी स्थानांतरित करने की मांग को लेकर मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । महानगर के विकास में बाधा व विकराल जाम का मुख्य कारण बनी और प्रभावित होते व्यापार को बचाने के लिए एकमात्र विकल्प मंधना से अनवरगंज तक रेलवे लाइन हटाकर मंधना से पनकी की ओर स्थानांतरित करने की मांग को लेकर पीड़ित बाज़ारो के व्यापारियों सहित पदाधिकारी मंडलायुक्त को उनके कार्यालय में अनवरगंज मंधना रेलवे मामले के मामले में हो रहे सर्वे में अनवरगंज मंधना रेलवे लाइन स्थानांतरित करने की एकमात्र मांग के पक्ष में ज़ोरदार तरीके से अपना पक्ष रखते हुए ज्ञापन भी सौंपा और कहा कि केवल अनवरगंज मंधना रेलवे लाइन हटाना ही इस क्षेत्र के व्यापार को बचाने का विकल्प है ,मंडलायुक्त ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले को सर्वे टीम व केंद्र व प्रदेश सरकार तक पहुंचाएंगे,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र,संगठन महामंत्री व गुमटी न 5 अध्यक्ष राजे गुप्ता,युवा अध्यक्ष सरदार गुरजिंदर सिंह,उपाध्यक्ष व 80 फ़ीट रोड अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव और वरिष्ठ मंत्री व जरीब चौकी अध्यक्ष संजय मिश्र के नेतृत्व में कानपुर महानगर के विकास में बाधा व विकराल जाम का मुख्य कारण बनी और प्रभावित होते व्यापार को बचाने के लिए एकमात्र विकल्प मंधना से अनवरगंज तक रेलवे लाइन हटाकर मंधना से पनकी की ओर स्थानांतरित करने की मांग को लेकर पीड़ित बाज़ारो में गुमटी न 5,जरीब चौकी व 80 फ़ीट रोड आदि के व्यापारी मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे को उनके कार्यालय में अनवरगंज मंधना रेलवे मामले के मामले में हो रहे सर्वे में अनवरगंज मंधना रेलवे लाइन स्थानांतरित करने की एकमात्र मांग के पक्ष में ज़ोरदार तरीके से अपना पक्ष रखते हुए ज्ञापन भी सौंपा और कहा कि केवल अनवरगंज मंधना रेलवे लाइन हटाना ही इस क्षेत्र के व्यापार को बचाने का विकल्प है ।मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले को सर्वे टीम व केंद्र व प्रदेश सरकार तक पहुंचाएंगे । मण्डल के युवा अध्यक्ष सरदार गुरजिंदर सिंहने कहा कि इस अनवरगंज से मंधना तक रेलवे लाइन स्थानान्तरित होने से कई क्रॉसिंगों पर पुल बनने के प्रस्ताव की भी आवश्यकता समाप्त हो जाएगी जिससे इसमे पुल में केंद्र व प्रदेश सरकारों की लगने वाली भारी धनराशि की भी बचत होगी जिससे खासकर व्यापारियों को भारी राहत मिलेगी।व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की पूरी बात सुनने व ज्ञापन लेने के उपरांत डॉ0 सुधीर एम बोबड़े ने अनवरगंज मंधना रेलवे लाइन स्थानांतरित होने के पक्ष में आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि हमारा सर्वे टीम को भी आपका पक्ष रखा जाएगा । मंडलायुक्त से मिलने व ज्ञापन देने वालो मे प्रमुख रूप से छावनी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय गुप्ता राजू, जरीब चौकी से गोविंद गुप्ता ,अखिलेश गुप्ता,प्रखर श्रीवास्तव ,मनीष वंसदानी आदि थे ।
पूर्व कैबिनेट मन्त्री से धार्मिक स्थलों के खोले जाने को लेकर सौंपा ज्ञापन
कानपुर । वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप आनन्द बाबा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमण्डल द्वारा मंगलवार को प्रदेश के पूर्व मन्त्री व राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रसपा (लोहिया) शिवकुमार बेरिया से शिष्टाचार भेंट के बाद देश मे फैली कोरोना वायरस नामक वैश्विक महामारी के कारण बन्द पड़े सभी धार्मिक स्थलों को सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अन्तर्गत खोलें जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह से पत्राचार के माध्यम से धार्मिक स्थलों को खुलवाने जाने का आदेश कराने की बात कही गई । वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप आनन्द बाबा (पूर्व प्रत्याशी कैण्ट विधानसभा) ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस बहुत ही घातक बीमारी है जिसके प्रकोप से आमजनमानस का जीवन अस्त व्यस्त हो गया । जिसमे अधिवक्ता वर्ग भी अत्यधिक प्रभावित हुआ है लेकिन
वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए अनलॉक 4 के अंतर्गत लगभग सभी कार्य एवं व्यापार को देश की जनता ने सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सुचारू रूप से प्रारम्भ कर दिया है । इसी कड़ी में ज्ञापन द्वारा पूर्व मन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार शिवकुमार बेरिया से आग्रह कर मुख्यमंत्री द्वारा ईश्वर की आराधना करने हेतु समस्त धार्मिक स्थलों को सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अंतर्गत खोलें जाने की माँग की गई है । वहीं पूर्व मन्त्री ने मुख्यमंत्री से पत्राचार कर जल्द ही धार्मिक स्थलों को खुलवाए जाने का आश्वासन दिया । इस मौके पर पर एडवोकेट राजेन्द्र खरे, एडवोकेट रजनीश पाल,एडवोकेट धर्मेन्द्र कश्यप,एडवोकेट रोहित सिंह,विजय कुमार आदि रहे ।
सरकार सीजनल अमीनो को न जीने दे रही है न मरने,केवल तड़पा रही है – वीरेन्द्र कुमार
शासनादेशो व परिषदा देशों का अनुपालन करने की मांग
कानपुर । राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन ने आज मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा । ज्ञापन में शासनादेशो व परिषदादेशो का अनुपालन करके सम्पूर्ण समायोजन,आयु सीमा शिथिलता,नियमावली संशोधन करने की मांग की गयी । एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार कहा की सीजनल संग्रह अमीनो व अनुसेवको के विनियमितिकरण के लिए अनेको शासनादेश मौजूद है । इसके बावजूद प्रशासनिक व शासन की उपेक्षा के चलते विनियमितिकरण,नियमावली संशोधन व आयु सीमा शिथिलता नहीं हो पा रहा है ।
वीरेन्द्र कुमार ने बताया की शासन से लेकर जिला प्रशासन तक सभी से फरियाद की जा चुकी है।शासनादेश 29 अगस्त 2001 का अनुपालन कर दिया गया होता तो प्रदेश में एक भी सीजनल अमीन व अनुसेवक विनियमितिकरण के लिये वंचित न रहता ।
प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा की सरकार न तो तो जीने दे रही और न मरने दे रही है। केवल तड़पा रही है।
15 अगस्त को भैरोघाट मे तिरंगा ओढ़ कर जल समाधी लेने के दौरान जिलाधिकारी ने मांगो को पुरा कराने के लिये आस्वाशन दिया था।सचिव राजस्व से बार्ता भी की थी लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुयी ।
सीजनल अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार विनियमितिकरण,सम्पूर्ण समायोजन,नियमावली संशोधन,आयु सीमा शिथिलता नहीं हुयी तो अब केवल एक ही रास्ता बचा है की मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह कर लूं । ज्ञापन देने वालो में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के अलावा,प्रवीण वाजपेयी,जगजीवन,सत्येन्द्र सिह,राम सजीवन,सुशान्त चक्रवर्ती,राजेन्द्र सिंह,गोविन्द कुमार,अमर चन्द्र वाजपेयी, सुशील अवस्थी,योगेश आदि शामिल थे ।
जीएसटी के साथ टीसीएस का विरोध
कानपुर । अक्टूबर से जीएसटी के साथ टीसीएस लेने के विरोध में आज समाजवादी पार्टी व्यापार सभा व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिनिधि मंडल ने सपा व्यापार सभा प्रदेश महासचिव व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व प्रान्तीय व्यापार मण्डल कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में संगठन से जुड़े व्यापारियों ने प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन मंडलायुक्त कार्यालय में दिया । उन्नाव के व्यापारी भी प्रान्तीय व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष शुभ गुप्ता के नेतृत्व में पहुंचे । ज्ञापन में कहा गया की नोटबन्दी और जीएसटी के बाद महामारी की वजह से हुई तालाबंदी (लौकडाउन) से देश में व्यापारियों,दुकानदारों व उद्यमियों का हाल बहुत बुरा है । इस वक़्त तो कैसे भी व्यापार को बढ़ावा देने में सरकार का ध्यान होना चाहिए न कि नए कड़े नियम या टैक्स कलेक्शन पर । बेहद खेद का विषय है कि इन हालातों में भी केंद्र सरकार अब 1 अक्टूबर से जीएसटी के अलावा टैक्स कलेक्शन ऐट सोर्स(टीसीएस)लेगी जिससे कि व्यापारियों की पूंजी फंसेगी और सप्पलाई चेन टूटेगी । आपकी सरकार के नए नियम के मुताबिक 1 अक्टूबर से 10 करोड़ रुपये से ज़्यादा का व्यापार करने वाले व्यापारियों को अपने ख़रीददारों से जीएसटी के अलावा 0.1 फीसद टीसीएस भी लेना होगा । ये उस खरीददार से ली जाएगी जिसने उस व्यापारी से साल भर में 50 लाख तक कि खरीददारी की हो।और पैन या आधार कार्ड न देने पर यह 10 गुना बढ़ जाएगी । सोचिये कितना दुखद है की इस वक़्त भी इस तरह के नियम आपकी सरकार बनाना चाहती है । ये व्यापारी विरोधी है महामारी की तालाबंदी से खातों को बेहतर बनाने के लिए अब व्यापारियों का ज़बरदस्ती का नया उत्पीड़न शुरू किया जा रहा है आपकी सरकार द्वारा इस वक़्त ये सब करना देश के लिए नुकसान दायक है । देश के व्यापारियों, दुकानदारों व उद्यमियों को 20 लाख करोड़ के पैकेज से सीधी मदद पहुंचाई जाए । इस वक़्त यह नया बोझ तालाबंदी के बाद देश के व्यापारियों,उद्यमियों व दुकानदारों को निरुत्साहित करने वाला साबित होगा । इस व्यावस्था से चूंकि लंबे समय तक पूंजी फंसेगी इसलिए डीलर अलग अलग जगह से माल लेने को मजबूर होगा जिससे कि सप्लाई चेन टूटेगी और क्रेडिट की पारंपरिक सुविधा । रोज़ 15 हज़ार रुपये तक का व्यापार करने वाले के लिए तो ये बहुत बड़ी मुसीबत है।इससे ज़बरदस्ती की जटिलता और इंस्पेक्टर राज को भी बढ़ावा मिलेगा । यह इस वक़्त अव्यवहारिक है ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री से मांग की गई की वे हस्तक्षेप करके तत्काल ऐसे किसी भी नियम को कम से कम 1 अप्रैल 2022 तक स्थगित करें । साथ ही मांग की गई की देश के व्यापारियों, दुकानदारों व उद्यमियों को 20 लाख करोड़ के पैकेज से कर्ज़ की जगह सीधी मदद पहुंचाई जाए । सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,प्रान्तीय व्यापार मंडल के कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल,उन्नाव जिलाध्यक्ष शुभ गुप्ता,कानपुर नगर महासचिव मनोज चौरसिया,उपाध्यक्ष शेषनाथ यादव,अश्वनी निगम,आशू तिवारी,मुकुल आदि थे ।
बिजली दरें बढ़ाने के विरोध में केस्को मुख्यालय पर प्रसपा का प्रदर्शन
स्वदेशी अपनाओ चाइना मीटर हटाओ की आवाज को बुलंद किया
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में बिजली आपूर्ति व्यवस्था से त्रस्त जनता की समस्याओं को व स्वदेशी अपनाओ चाइना मीटर हटाओ को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया । महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि जहां देश की जनता लॉकडाउन से हुए आर्थिक संकट से जूझ रही हैं वहीं सरकार की जनविरोधी मनमानी में महंगाई की मार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर इस पर जल्द ही निर्णय लिया गया तो प्रसपा कार्यकर्ता बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे । प्रदर्शन के दौरान प्रसपा कार्यकर्ता अपने हाथों में सरकार विरोधी तख्ती लिए थे जिसमें लिखा था प्रदेश सरकार होश में आओ,जनता को मत रुलाओ विद्युत प्रशासन शर्म करो,बढ़ी दरें वापस लो स्वदेशी लाओ चाइना मीटर हटाओ विद्युत की बढ़ी दरें वापस लो ।प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रुप से राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व न्यायाधीश डॉ0 राज नारायण सिंह,हरि कुशवाहा,शैलेंद्र मिश्रा, हाजी अयूब आलम,किसलए दिक्षित,तिलक चौहान,प्रभात गहरवार,अभिषेक यादव,नरेश चौहान,श्रीमती राजकुमारी मिश्रा, मोंटी सिंह,रिजवान अहमद,महेश श्रीवास्तव,सुरेंद्र महतो, मोहम्मद अशरफ,फिरोज अहमद,मोहम्मद नसीम,सत्यपाल अंबेडकर,प्रमोद हटी,सोनू,प्रवीण,मोहम्मद अनवर,अफजाल कुरेशी आदि मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 190
- 191
- 192
- 193
- 194
- …
- 330
- Next Page »