• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

नेशन बिल्डर अवार्ड सम्मान समारोह व पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह

September 12, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

16 शिक्षक व शिक्षिकाओं हुए सम्मानित

कानपुर । रोटरी कानपुर टीम ने जी0एन0के0इंटर कॉलेज, सिविल लाइन के प्रांगण में पाठ्य पुस्तक वितरण व सम्मान समारोह का आयोजन का किया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब के अध्यक्ष विकास गुप्ता ने शिरकत किय की ।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया गया । उसके बाद आये अतिथियों को पुष्प अर्पित कर व बैच लगाकर स्वागत किया । उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि संस्था कई सालों से सामाजिक कार्य करती आ रही है,आज शिक्षक व शिक्षिकाओं को सम्मानित करके गर्व का अनुभव हो रहा है । जी एन के इंटर कॉलेज के प्रबंधक वरूण मेहरोत्रा ने कहा कि हमारा लक्ष्य गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा से वंचित न हो सके, हमारे लगातार प्रयास रहते हैं कि बच्चों को कैसे लगातार आगे बढ़ाया जा सके,आज सीनियर शिक्षकों को सम्मानित करके हमें गर्व हो रहा है, सम्मानित करने से मनोबल बढ़ता है । जी0एन0के0इंटर कॉलेज में 25 गरीब छात्रों को पाठ्यपुस्तक वितरित किया गया । जी0एन0के इंटर कॉलेज, विधा मंदिर मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 16 शिक्षक व शिक्षिकाओं को प्रमाणपत्र व शाल देकर सम्मानित किया गया । जिसमें प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य अवधेश कटियार, एम डी द्विवेदी,नारायण मिश्रा,अशोक शुक्ला,दिलीप कुमार मिश्रा,अजय मिश्रा,वीरेन्द्र सिंह यादव,पुरूषोत्तम अवस्थी, दीप शिखा चौहान,राजीव शुक्ला,रामेंद्र मिश्रा,चंदमौली अवस्थी,अखिलेश, सत्य नारायण त्रिपाठी,अर्चना जी सहित 16 शिक्षक व शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया ।
रोटरी क्लब की कानपुर टीम ने लाइब्रेरी के लिए पुस्तकें भी दिया ।
मंच का संचालन रिचा जायसवाल ने किया । आये अतिथियों का परिचय जी एन के विधा मंदिर के प्रधानाचार्य एम डी द्विवेदी ने कराया । इस समारोह में विकास गुप्ता,कपिल अग्रवाल,सुरेश अग्रवाल,सुनीता अग्रवाल,अमित अग्रवाल, शैलेन्द्र सिह,नीरज कनौडिया आदि लोग विशेष सहयोग प्रदान किया ।

Filed Under: Kanpur News

विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में शुरू हुआ सत्याग्रह आंदोलन

September 11, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन द्वारा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के सरकार द्वारा लिये गए निजीकरण के फैसले के विरोध में केस्को कर्मियों द्वारा 48 घंटे का सहयोग सत्याग्रह की शुरुआत कर दी गई है । इन 48 घंटे तक कोई केस्को कर्मी अपने घर ना जाकर अपने अपने सब स्टेशन पर ही रुककर सरकार के फैसले का विरोध करेगा । इसी के साथ बिजली उपभोक्ताओं को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े उसका समाधान तुरंत करेगा । विदित हो कि कुछ समय पूर्व राज्य विद्युत इंजीनियर संगठन ने सरकार को चेतावनी दी थी के अगर सरकार ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण की कार्यवाही की तो समस्त बिजली कर्मचारी प्रदेश की विद्युत व्यवस्था ठप कर देंगे । जिससे सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे । सरकार द्वारा संगठन की मांगों पर कोई ध्यान नहीं देने से छुब्ध संगठन के पदाधिकारियों ने सहयोग सत्याग्रह की शुरुआत कर अपने कड़े तेवर दिखा दिए हैं । आंदोलन शुरू करने पर संगठन के अध्यक्ष इं0 देवेंद्र अग्रवाल ने कहा एक ओर पूरा विश्व कोरोना महामारी के कारण अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहा था । उस समय भी बिजली कर्मचारियों ने अपने व अपने परिवार की जान जोखिम में डालकर जनता के हित के लिए पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया । उसके बाद भी सरकार बिजली कर्मियों के साथ-साथ आम जनता से छल कर रही है । उन्होंने विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के फैसले को जनविरोधी बताया । उन्होंने सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा । अगर सरकार ने निजीकरण जैसे ज्वलंत समस्याओं का जल्द निस्तारण नहीं किया तो संगठन की केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा जो आंदोलन का आह्वान होगा उसके लिए संगठन बाध्य होगा । जिससे औद्योगिक अशांति भी उत्पन्न हो सकती है । जिसकी पूरी जिम्मेदार सरकार होगी । आंदोलन में प्रमुख रूप से केंद्रीय महासचिव ई0 विकास भटनागर केंद्रीय संगठन सचिव इं0 अरविंद त्रिपाठी,इं0 रमेश चंद्र गौतम,इं0 राजू पासवान,इं0 सत्य प्रकाश यादव,इं0 अमित गुप्ता,इं0 इमरान हमीदी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

सपा नगर बैठक एवं फ्रंटल अध्यक्षों का हुआ स्वागत

September 11, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर नगर पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई । बैठक के दौरान अध्यक्ष युवजन सभा अध्यक्ष वीरेंद्र त्रिपाठी,मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष करुणेश श्रीवास्तव,लोहिया वाहिनी अध्यक्ष दीपक खोटे,प्रभुद सभा पुष्पेंद्र द्विवेदी चारो फ्रंटल अध्यक्षों का स्वागत किया गया । बैठक के दौरान अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने का कार्य करें । सभी फ्रंटल अध्यक्ष कमेटी बनाकर विधानसभाओं में समाजवादी पार्टी के आवाहन का प्रचार प्रसार करें एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के किए गए कार्यों को जनता के बीच जाकर प्रचार प्रसार करें । सभी फ्रंटल अध्यक्षों ने नगर अध्यक्ष का समर्थन करते हुए या आश्वासन दिलाया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मजबूत करने का कार्य करके 2022 में पूरी बहुमत से समाजवादी पार्टी की सरकार को लाकर अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है । कार्यक्रम का संचालन अनिल वारसी ने किया।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान,रमेश यादव जिला अध्यक्ष सैनिक,अजय यादव अज्जू, सुभाष दिवेदी,अनिल सोनकर, प्रकोष्ठ,चंदन गुप्ता, अविनाश गुप्ता विभु,दीपा यादव,क़ुदबुद्दीन मंसूरी,जावेद जमील,मुर्तुजा,आदि लोग रहे ।

Filed Under: Kanpur News, Politics

जनसत्ता दल के प्रदेश सचिव का प्रथम नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

September 11, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रदेश सचिव युवा प्रकोष्ठ के बलवीर सिंह राजावत के प्रथम नगर आगमन पर युवा प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा श्याम नगर में भव्य स्वागत किया गया ।
स्वागत समारोह के पश्चात प्रदेश सचिव द्वारा मनोनीत सदस्यों को सदस्यता व नियुक्ति पत्र वितरित किए गए । उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वह पार्टी के प्रचार प्रसार में अपनी पूरी ताकत से जुट जाएं ।
उन्होंने युवा प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चौहान की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा । जिस तरह युवा प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष ने पार्टी की नीति का प्रचार किया हैं वह सराहनीय है । उनके इस कार्य से पार्टी की नीति जन-जन तक पहुंचेगी,और जनता पार्टी के साथ जुड़ेगी । जिससे पार्टी और मजबूत होगी ।
स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से संरक्षक मीतू चाचा, नवीन सिंह दद्दा युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष संतोष सिंह,राकेश बाजपेई,राम बारन सिह,महासचिव अभिषेक सिंह,शिवम परिहार,अमित यादव प्रदुमन सिंह चौहान देव सिंह सचिन रघुवंशी दीपक सिंह पारस सेनी गौरव सिंह दीपक ब्रह्म सिंह सगर प्रवक्ता संजय मिश्रा राजेश शर्मा संजय सिंह सचिन भदोरिया सिद्धार्थ सिंह पप्पू सिंह परिहार आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News, Politics

भारत में लोकप्रिय हो रहा फालुन दाफा ध्यान अभ्यास

September 10, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


मनीष गुप्ता
कानपुर । आपने सुबह पार्क में लोगों को धीमी गति में व्यायाम और ध्यान क्रियाएँ करते देखा होगा। यह फालुन दाफा ध्यान अभ्यास है जिसके बारे में आज हम बताएँगे । फालुन दाफा अभ्यास को देशभर के सभी मुख्य शहरों में सिखाया जा रहा है और यह आजकल बहुत लोकप्रिय हो रहा है।
फालुन दाफा (जिसे फालुन गोंग भी कहा जाता है) मन और शरीर का एक प्राचीन साधना अभ्यास है।  इसे पहली बार चीन में मई 1992 में श्री ली होंगज़ी द्वारा आरम्भ किया गया था। आज, 100 से अधिक देशों में 10 करोड़ से अधिक लोग फालुन दाफा का अभ्यास कर रहे हैं।
फालुन दाफा बुद्ध तथा ताओ विचारधारा पर आधारित अभ्यास है। फालुन दाफा में मन की साधना का अर्थ है नैतिक गुण की साधना यानि जीवन में सत्य – करुणा – सहनशीलता के नियमों का पालन करना। शरीर की साधना के लिए इस पद्धति में 5 व्यायाम सिखाये जाते हैं, जो इस प्रकार हैं:
व्यायाम 1: बुद्ध सहस्त्र हस्त प्रदर्शन व्यायाम
यह व्यायाम शरीर की सभी शक्ति नाड़ियों को खोलता है जिससे शरीर में शक्ति का प्रवाह निर्विघ्न हो सके। इस व्यायाम का अभ्यास करते हुए शरीर गर्माहट महसूस करेगा तथा एक अनूठी अनुभूति का अनुभव होगा जैसे वहां एक बहुत प्रभावशाली शक्ति क्षेत्र है।
व्यायाम 2: फालुन स्थिर मुद्रा व्यायाम
यह शांत भाव में खड़े रहने का व्यायाम है जिसमें चक्र को थामने की चार मुद्राएं है। यह व्यायाम सारे शरीर को पूरी तरह खोल देता है व शक्ति सामर्थ्य को बढ़ाता है ।
व्यायाम 3: ब्रह्मांड के दो छोरों का भेदन व्यायाम
यह व्यायाम विश्व की शक्ति का शरीर की भीतरी शक्ति के साथ विलय करता है । बहुत ही कम समय में अभ्यासी रोगग्रस्त ची अपने शरीर से बाहर निकाल सकते हैं तथा समुचित मात्रा में ब्रह्मांड कि शक्ति अंदर ले सकते हैं,जिससे उनका शरीर निर्मल और शुद्ध होता है ।
व्यायाम 4: फालुन दिव्य परिपथ व्यायाम यह व्यायाम महानव्यायाम 5: दिव्य शक्तियों को सुदृढ करने का व्यायाम
यह अभ्यास बैठकर करने वाला एक उच्च स्तरीय ध्यान अभ्यास है, जो व्यक्ति के शक्ति सामर्थ्य और दिव्य शक्तियों को सुदृढ करता है ।

चीन में दमन जबकि फालुन दाफा का अभ्यास दुनियाभर में में किया जा रहा है,लेकिन दुःख की बात यह है कि चीन, जो फालुन दाफा की जन्म भूमि है,वहां इसका दमन किया जा रहा है। फालुन दाफा की बढ़ती लोकप्रियता को चीनी कम्युनिस्ट शासन ने अपने बल और भय की विचारधारा के खिलाफ एक चुनौती माना और 20 जुलाई 1999 में इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया। पिछले 21 वर्षों से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी फालुन गोंग को दबाने के लिए क्रूर दमन कर रही है जो आज तक जारी है ।
फालुन दाफा भारत में हमारे देश में भी हजारों लोग दिल्ली, मुंबई,बैंगलोर,हैदराबाद,नागपुर,पुणे आदि शहरों में फालुन दाफा का अभ्यास कर रहे हैं । अनेक स्कूलों में इसका नियमित अभ्यास किया जाता है,जिसका सकारात्मक प्रभाव विद्यार्थियों के परीक्षा परणामों,नैतिक गुण और शारीरिक स्वास्थ्य में दिखाई पड़ता है। मुंबई के अनेक फैशन मॉडल्स भी अपने भागदौड़ भरे जीवन में स्थिरता और तनावमुक्ति के लिए फालुन दाफा को अपना रहे है।
यदि आप भी फालुन दाफा सीखने या इसके बारे में और जानने के लिए इच्छुक हैं तो इसकी अधिक जानकारी www.falundafa.org या www.falundafaindia.org पर पा सकते हैं। फालुन दाफा व्यायाम की नि:शुल्क ऑन-लाइन वर्कशॉप में भाग लेने के लिए आप फालुन दाफा इंडिया फेसबुक पेज पर रजिस्टर कर सकते हैं ।

Filed Under: National News

याद किये गए वीर अब्दुल हमीद

September 10, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । दर्जी एवं इदरीसी बिरादरी की सबसे पुरानी संस्था अंजुमन इदरीसीया सामाजिक संस्था कानपुर यूनिट की एक मीटिंग अकील मंजिल का स्थाना रोड कानपुर में रखी गई जिसमें हिंदुस्तान के जांबाज सिपाही वह परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की शहादत के मौके पर शहीद दिवस मनाया गया जिसमें वीर अब्दुल हमीद के फोटो पर यू0एच0एम अस्पताल आईसीयू के इंचार्ज डॉक्टर सपन गुप्ता, मुरसलीन खान भोलू,(पार्षद), अब्दुल जब्बार खान, पूर्व पार्षद व वसीम इदरीसी द्वारा माल्यार्पण किया गया।
मीटिंग में हाजी इस्माइल इदरीसी,हाजी अकील इदरीसी, हाजी अब्दुल रब इदरीसी,डॉक्टर शरीफ इदरीसी,निजाम इदरीसी, जमशेद इदरीसी,रिजवान इदरीसी,अनीस इदरीसी,हाफिज बिलाल हाजी रिजवान गनी,कारी कमाल अहमद,जुबेर अहमद,तहसीन अहमद मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

Filed Under: Popular News, Special

गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कमिश्नर से की मुलाकात कर प्रतिवेदन दिया

September 10, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आवास विकास कल्याणपुर वाली,पिछले 15 वर्षों से लंबित सड़क के पुनर्निर्माण के संबंध में,गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने,कानपुर मंडल के कमिश्नर सुधीर बोबड़े के कैंप कार्यालय में जाकर एक प्रतिवेदन दिया । और जनहित में उक्त सड़क को बनवाने को कहा। प्रतिवेदन में विधायक ने,कमिश्नर से कहा कि,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के द्वारा होने वाली, विकास कार्यों की समीक्षा के पूर्व,हम आशा करते हैं कि यह सड़क जनहित में बनने की दिशा में अग्रसर होगी। उक्त सड़क से संबंधित जिन जिन स्तर पर, विधायक सुरेंद्र मैथानी द्वारा कार्रवाई की गई थी,उसको अपने प्रतिवेदन में संज्ञान दिया।इसके साथ ही, प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी (लगातार) गोविंद नगर विधानसभा अंतर्गत होने वाले उत्तर प्रदेश के सबसे बड़ी, छठ मैया के आगामी पूजन को देखते हुए,सीटीआई चौराहे से नौरैया खेड़ा तक नहर की दोनो तरफ, सड़क का निर्माण कराने का भी,आग्रह किया गया ।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ,नगर पार्षद दीपक सिंह एवं राजा पंडित आदि थे ।

Filed Under: Kanpur News, Politics

परमवीर चक्र सम्मानित शहीद वीर अब्दुल हमीद की पुण्यतिथि पर गरीब बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरण की गई

September 10, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । पूरे हिन्दुस्तान के तकरीबन हर ज़िले,कस्बे,गाँव तक फैले इदरीसी समाज के राष्ट्रीय संगठन यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट की कानपुर इकाई के तत्वावधान में 1965 की भारत-पाक जंग के हीरो भारत वर्ष की सीमा में घुस आये सात अजेय अमरीकी पैटन टैंकों को ध्वस्त करके पाकिस्तानी मंसूबों को नाकामयाब कर जाम ए शहादत पीने वाले परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद अब्दुल हमीद के यौम ए शहादत पर कार्यक्रम का आयोजन टायर मंडी जूही कानपुर में किया गया। जिसमें झोपड़-पट्टी के ग़रीब मज़दूरों के 60 बच्चों को शिक्षण सामग्रीका वितरण संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल हमीद इदरीसी (हमीद कानपुरी), प्रदेश सचिव इसरार इदरीसी और कानपुर के जिलाध्यक्ष आसिफ कादरी इदरीसी द्वारा किया गया । वीर अब्दुल हमीद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ए. एच. इदरीसी और ज़िलाध्यक्ष आसिफ कादरी इदरीसी ने विस्तार से वीर अब्दुल हमीद के बारे में बच्चों को बताया । अन्य वक्ताओं मे इसरार इदरीसी,हयात ज़फ़र हाशमी,अबुल हसन,जान मो.,अनवर इदरीसी,रसीद अहमद भट्टू,सैफ वारसी,सलमान इदरीसी मोनू खान,नदीम सिद्दीक़ी,रफ़ीक़ अंसारी,मोईन खान ने शब्द सुमन अर्पित किये । अंत मे ज़िला महामंत्री अनवर अहमद‌ ने बच्चों और अन्य हाजिरीन का शुक्रिया अदा किया ।

Filed Under: Kanpur News

बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ महिला प्रदेश सचिव ने हाथों में मोमबत्ती लेकर जताया विरोध

September 10, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । बत्तियां बंद करके हाथों में मोमबत्ती लेकर महिला सभा प्रदेश सचिव नूरी शौकत ने सिविल लाइन अपने आवास पर विरोध बेरोजगारी के खिलाफ कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आहवान पर रात 09 बजे,9मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर टार्च,मोमबत्ती लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्लाबोल, बेरोजगारी,भूखमरी,कोरोना के बढ़ते प्रकोप में टूटती कमर को लेकर प्रदेश सरकार को आईना दिखाने के लिए आवास पर विरोध जताया गया और प्रदेश सरकार को आईना दिखाने का काम किया गया ।

Filed Under: Kanpur News, Politics

13 सितम्बर को बैट्री चलित ट्राईसाईकिल व सामूहिक विवाह के लिए भरे जायेगे फार्म

September 10, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


सभी सरकारी योजनाओं के फार्म विकलांगजन भर सकते हैं

कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी 13 सितम्बर को शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में विकलांग व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शिविर का आयोजन करेगी । शिविर में विकलांग व्यक्तियों के सामूहिक विवाह का पंजिकरण भी किया जायेगा । ये जानकारी राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार दी है । उन्होंने बताया की सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए विकलांगजन विकलांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो लेकर आना अनिवार्य है। बैटरी चलित ट्राई साईकिल के लिए 80 प्रतिशत विकलांगता, पेन्शन के लिए बैंक खाता, सामूहिक विवाह के पंजिकरण के लिये शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र, फुल साईज की फोटो अनिवार्य है। शिविर में रेलवे यूनिक कार्ड, यूडीआईडी कार्ड,दिव्यांग पेशन,दुकान निर्माण व संचालन हेतु ॠण,दिव्यांग विवाह पुरस्कार योजना,ट्राईसाइकिल,बैसाखी, कान की मशीन,व्लाइन्ड स्टिक व चस्मा आदि योजनाओ के फार्म भरे जायेगे । आज की बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी,राहुल कुमार,अरविन्द सिंह,पवन राने,बंगाली शर्मा, जौहर अली,पुष्पेन्दर सिह आदि शामिल थे ।

Filed Under: Kanpur News, Politics

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 189
  • 190
  • 191
  • 192
  • 193
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure