• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

समाजवादी युवा मोर्चा ने सांकेतिक धरना देकर भाजपा सरकार का किया विरोध

September 15, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा जो लोकतंत्र की हत्या की जा रही है उसे के विरोध में समाजवादी युवा मोर्चा के कवलजीत सिंह मानू द्वारा सांकेतिक धरना किया गया । प्रदेश में प्रतिदिन हत्याएं, बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही है और अगर कोई भी विपक्षी दल का नेता या विधायक मरने वाले की आत्मा की शांति के पाठ में जाना चाहता है तो उसको रोक लिया जाता है । शोक संवेदना प्रकट करने के लिए भी नहीं जाने दिया जा रहा है प्रदेश की सरकार इतनी पंगु हो चुकी है कि अगर विपक्ष नेता शोक संवेदना प्रकट करने भी जाना चाहता है तो उसको रोक लिया जाता है उनसे उनको कानून व्यवस्था खराब होने का भय लगा रहता है ।जबकि दूसरी तरफ देश प्रदेश के बलात्कार हत्या लगातार बढ़ती जा रही है । प्रदेश सरकार पुलिस को इन हत्या अपराध रोकने की बजाय विपक्ष के नेताओं को रोकने में लगा रही है जो बहुत ही निंदनीय है । इसी को देखते हुए आज एक सांकेतिक धरना दिया गया जिससे कि प्रदेश सरकार जो प्रदेश की मुख्य समस्याएं हैं बेरोजगारी,अपराध,महंगाई, प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती फीस उस पर से जनता का ध्यान हटाने के लिए विपक्षी नेताओं को उनके घरों से निकलने से रोका जा रहा है । पहले प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा जी को शोक संविदा प्रकट करने जाने से रोका और कल प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम जी व सुनील साजन को भी प्रतापगढ़ में हुई हत्या में शोक वयक्त करने जाने से रोका गया यह लोकतंत्र की हत्या है । मुख्य रूप से उजमा सोलंकी हाजी हसन सोलंकी रूपेश कुमार आदि लोग रहे ।

Filed Under: Kanpur News, Politics

बाॅबी जिलाध्यक्ष,सुहेल जिला महामंत्री,शहाबुद्दीन नगर अध्यक्ष बनें

September 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज एमएमए जौहर एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में आज चुनाव अधिकारीयों ने परिणाम घोषित किया ।
जिसमे जिलाध्यक्ष पद के उम्मीदवार फिरोज़ आलम अन्सारी बाॅबी 183 वोट पाकर विजय हुए जबकि साथी 181 पाकर आदिल कुरैशी दूसरे स्थान पर रहे ।
इसी प्रकार जिला महामंत्री पद के सैय्यद सुहेल 211 वोट पाकर जिला महामंत्री बने और 143 वोट पाकर शारिक इकबाल दूसरे स्थान पर रहे ।

नगर अध्यक्ष पद पर शहाबुद्दीन 241 वोट पाकर विजयी हुए । इरफान अहमद 116 लाकर दूसरे स्थान पर रहे । जबकि नगर महामंत्री पद पर सैय्यद ज़ीशान अली निर्विरोध निर्वाचित हुए उनके खिलाफ कोई प्रत्याशी मैदान में नही आया था ।
जौहर एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया मतगणना अधिकारी सुरेश गुप्ता,फैसल हयात, जावेद मोहम्मद खान, एसके रिज़वान, नीरज तिवारी, शिवेन्द्रु मिश्रा, राकेश मिश्रा आदि ने परिणाम घोषित किया ।
हाशमी ने सभी विजेताओं को मुबारकबाद दी और संगठन को मजबूत करने का संकल्प दिलाया जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा ।

Filed Under: Kanpur News

चित्रकूट मण्डल चाहे अखिलेश सरकार – अभिमन्यु गुप्ता

September 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । चित्रकूट मण्डल के व्यापारी विभागीय उत्पीड़न व अपराधीकरण व अन्य समस्याओं के विरूध माँगपत्र देने सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के कार्यालय कानपुर आए।यूपी के वाणिज्य कर विभाग के रेड मारने के तानाशाही फैसले व व्यापारियों से बढ़ते अपराध के विषय में चिंता व्यक्त करते हुए आवाज़ उठाने की मांग की गई।महोबा के व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी की हत्या से चित्रकूट मण्डल में भाजपा के प्रति भयंकर आक्रोश की बात कहते हुए सबने कहा की सरकारी तंत्र जब स्वयं हत्या कर रहा है तो व्यापार करें कैसे । हर व्यापारी,दुकानदार,उद्यमी 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनवाएगा।महोबा जैसा अपराध वाणिज्य कर विभाग द्वारा भी होगा जब रेड के नाम पर धनउगाही की जाएगी।व्यापारियों ने अभिमन्यु गुप्ता से कहा कि अगर यही हाल अपराध और वाणिज्य कर के उत्पीड़न का रहा तो व्यापारी प्रदेश छोड़कर मध्यप्रदेश या अन्य प्रदेश पलायन को मजबूर होंगे।इस मौके पर सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने सबसे कहा की 2022 में मिलकर अखिलेश यादव की सरकार बनवाने के लिए अभी से ही डट जाइये।केवल अखिलेश यादव की सरकार में व्यापार बढ़ेगा और बचेगा।और तभी रोज़गार भी मिलेगा । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की भाजपा सरकार का वाणिज्य कर विभाग व्यापारियों के उत्पीड़न वाला आतंकवादी विभाग बन गया है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की वार्षिक टर्नओवर के आधार पर जांच के नाम पर प्रदेश के व्यापारियों,दुकानदारों व उद्यमियों के उत्पीड़न का पुरजोर विरोध किया जाएगा।भाजपा ने सबको धोखा दिया है।वाणिज्यकर विभाग के उत्पीड़न से भ्रष्टाचार बढ़ेगा और व्यापारियों से वसूली होगी।व्यापारियों से बढ़ते अपराध की वजह से व्यापारी अब उत्तर प्रदेश से पलायन को मजबूर हो रहा है । सब सपा सरकार और अखिलेश यादव के काम को याद कर रहे हैं । अपराधी तो अपराधी अब पुलिस व सरकारी विभाग के लोग भी वसूली पे उतारू हैं और विरोध करने पर हत्या तक हो जा रही है।महोबा के व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी की हत्या संगठित अपराध की श्रेणी में आता है जिसमें कि एसपी के अलावा महोबा के डीएम की गिरफ्तारी भी होनी चाहिए।जांच सही हुई तो पता चलेगा कि सरकार से जुड़े लोग भी इस अपराध में शामिल हैं । अभिमन्यु गुप्ता ने सभी से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र के बाजार में सक्रिय रहे व सचेत रहें।किसी व्यापारी के साथ हुई किसी भी वाणिज्य कर विभाग की कार्यवाही या किसी अपराध की जानकारी पर समाजवादी तत्काल वहाँ पहुंच कर संगठित होकर पीड़ित व्यापारी को मानसिक सहारा दें और सामना करें। संगठित होकर किसी भी उत्पीड़न का विरोध करेंगे तभी आवाज़ सुनी जाएगी।हमीरपुर,घाटमपुर व महोबा के व्यापारियों ने कहा की कोरोना में इलाज के नाम पर छोटे व मध्यमवर्गीय व्यापारियों व दुकानदारों की जमापूंजी स्वाहा हो गई । बिजली बिल और सैलरी ने बचाकुचा ले लिया।क्रशर से लेकर ईंटभट्टा, कपड़ा व्यापार,होटल ढाबा आदि सब प्रभावित है।वाणिज्य कर विभाग अब उन व्यापारियों के यहां रेड की तैयारी में है जिनका टर्नओवर गिरा है । लाकडाउन की वजह से सबका टर्नओवर गिरा है और प्रदेश की भाजपा सरकार अब व्यापारियों पर रेड डलवाने की तैयारी में है जबकि इस वक़्त तो मदद देनी चाहिए।सभी ने अभिमन्यु गुप्ता को चित्रकूट मण्डल की समस्याओं से संबंधित माँगपत्र भी सौंपा ।अभिमन्यु गुप्ता ने वाणिज्य कर व अपराधीकरण के विरुद्ध आंदोलन का आश्वासन दिया । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की 2022 विधानसभा चुनाव में व्यापारियों के बीच मेहनत करके पुनः अखिलेश यादव की सरकार बनवाएगी क्योंकि 2022 चुनाव में व्यापारी सबसे अहम भूमिका निभाएगा । अभिमन्यु गुप्ता से मिलने वालों में चित्रकूट मण्डल से ज्ञान सिंह यादव पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी हमीरपुर,नंदकिशोर शिवहरे पूर्व जिला अध्यक्ष सपा व्यापार सभा,नीलू यादव,सोनू शिवहरे आदि थे ।

Filed Under: Kanpur News, Uttar Pradesh News

महिला उत्पीडन के विरोध में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने थाना घेरा,पुलिस से झडप

September 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

◆ थाने में लोकतंत्र व मानवाधिकारो ही हत्या हो रही है – वीरेन्द्र कुमार

◆ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद खत्म हुआ प्रदर्शन

कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज पीड़ित महिला रूबी सोनकर की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाना कल्याणपुर का घेराव किया । रूबी राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की वार्ड 40 की अध्यक्ष है । रूबी के सास, ससुर, जेठ, देवर ने मिल कर उसको व उसके पति अमित सोनकर को मारा पीटा व जान से मारने का प्रयास किया था । पुलिस ने न तो चोटों का मेडिकल कराया और न ही रिपोर्ट दर्ज की । इसकी जानकारी रूबी ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को दी । पार्टी के पदाधिकारियों ने आज रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये थाना कल्याणपुर का घेराव किया । रिपोर्ट दर्ज होने के भबाद घेराव खत्म हुआ। घेराव के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओ की पुलिस से झड़प हुई ।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की थाने में लोकतंत्र व मानवाधिकारों की हत्या हो रही है ।पुलिस अभियुक्तों को थाने लाने के बाद सुविधा शुल्क लेकर छोड दिया। रूबी को रिपोर्ट दर्ज करने के लिए 15 दिन से दौड़ाया जा रहा था।थाना कल्याणपुर मे विकलांग व्यक्तियों को आने जाने के लिए रास्ता नही है ।जिसका विरोध वीरेन्द्र कुमार ने किया। इसकी शिकायत जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक से की जाएगी । उन्होंने कहा की पार्टी अपने किसी भी कार्यकर्ता का उत्पीडन कतई बरदास्त नहीं करेगी ।
आज थाने का घेराव करने वालो में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, अशोक कुमार, अल्पना कुमारी, पवन राने, दिलिप कुमार, बंगाली शर्मा, जौहर अली, पुष्पेन्द सिह, दिनेश यादव, राम कुमार गुप्ता, गंगा सागर, गुड्डी दीक्षित, शत्रुघ्न सिंह आदि शामिल थे ।

Filed Under: Crime, Kanpur News

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर दिव्यांगों को सौगात

September 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सुनील बजाज की अध्यक्षता में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को एडिट योजना के अंतर्गत डॉ अनुपमा जैन के नेतृत्व में परेड स्थित शिक्षक पार्क में कैंप लगाकर दिव्यांग जनों के लिए देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर दिव्यांग बच्चों के लिए व्हीलचेयर ट्राई साइकिल,बैसाखी छड़ी वितरण किए जाने के संबंध में दिव्यांग जनों ने रजिस्ट्रेशन कराया गया । इस कार्यक्रम में बुजुर्ग,बच्चे भी शामिल हुए, प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर रजिस्ट्रेशन हो गए हैं उनको आगामी 17 सितंबर को दिव्यांग जनों को व्हीलचेयर ट्राई साइकिल बैसाखी छड़ी वितरण की जाएगी। इस अवसर पर डॉ अनुपमा जैन, विजय सिंह दिव्य, रंजीत भदोरिया रोहित आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने के लिए वकीलों का धरना

September 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के बैनर तले वकीलों ने अधिवक्ता संरक्षण अधि सीसीटीवी नियम लागू किए जाने के लिए धरना दिया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा । धरने में बोलते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने कहा कि अधिवक्ताओं पर लगातार किए जा रहे जानलेवा हमलो और निरन्तर हो रही हत्याओ से अधिवक्ताओं में काफी गुस्सा और आक्रोश है । हमारी सुरक्षा हेतु अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को तुरन्त लागू किया जाये । संयोजक पं रवींद्र शर्मा ने कहा कि ऑफिसर ऑफ द कोर्ट होने के बावजूद वकीलों का निरंतर उत्पीड़न हो रहा है और हत्याएं हो रही है और हमारी सामाजिक सुरक्षा भी नगण्य है । अधिवक्ताओं के न्यायालय के अधिकारी के रूप में विशेषाधिकार, जीवन रक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा के लिए तत्काल अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को लागू किया जाए यदि शीघ्र इसे लागू न किया गया तो अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को लागू कराने के लिए प्रदेशभर का वकील सड़कों पर उतरने को विवश होगा । जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी । उपेंद्र भदौरिया उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन ने कहा कि बुद्धिजीवियों में अग्रणी अधिवक्ताओ के जीवन रक्षा की नैतिक जिम्मेदारी सरकार की है जिसके लिए अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को लागू किया जाए । अध्यक्ष एस के सचान ने कहा कि अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू किया जाना समय की मांग है ।
जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एसीएम6 मीनू राणा ने धरना स्थल पर आकर ज्ञापन प्राप्त करते हुए कहा कि तत्काल आपका ज्ञापन आवश्यक कार्रवाई हेतु मुख्यमंत्री को भेज दिया जाएगा । प्रमुख रूप से बी एल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स एंड जीएसटी बार एसोसिएशन पं० रवीन्द शर्मा राकेश तिवारी मो कादिर खां विनय मिश्रा नरेश चन्द्र त्रिपाठी संगीता द्विवेदी शबनम आदिल प्रदीप गुप्ता मो०तौहीद, मोहित शुक्ला शिवम अरोड़ा शिखर चंद्रा प्रणवीर सिंह शशि कांत पांडे मनोज द्विवेदी अंकुर गोयल कुलदीप बाबा आंनद गौतम के के यादव आदि रहे ।

Filed Under: Kanpur News

समाजवादी पार्टी द्वारा किसानों बेरोजगारी भ्रष्टाचार व रोजगार के मुद्दे पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

September 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के यूथ फ्रंटलों युवजन सभा नगर अध्यक्ष विजय त्रिपाठी, लोहिया वाहिनी नगर अध्यक्ष दीपक खोटे, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड नगर अध्यक्ष करुणेश श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष छात्र सभा सिराज हुसैन द्वारा प्रदेश में किसानों की बदहाली युवाओं की बढ़ती बेरोजगारी रोजगार की शून्यता तथा मंहगी शिक्षा व दलित छात्रों के निशुल्क प्रवेश पर रोक जैसे कई अहम मुद्दों पर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन प्रस्तुत करते समय यूथ नेताओं ने कहा कि आज प्रदेश की भाजपा सरकार में चारों ओर किसान बदहाल है युवा बेरोजगार हैं यूपी में दलित छात्रों से सरकार बीoएडo प्रवेश परीक्षा शुल्क मांग रही है निजीकरण में भ्रष्टाचार है तथा कामगारों के लिए नष्ट रोजगार है इस ज्ञापन के माध्यम से हम युवा इस सरकार से यह मांग करते हैं कि जल्द ही किसानों छात्रों बेरोजगारों की समस्याओं का समाधान करें अन्यथा हम सड़कों पर उतर कर इस तानाशाह सरकार के विरुद्ध आंदोलन करेंगे ज्ञापन देने के दौरान पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं से धक्का मुक्की भी गयी जिसमें यूथ नेता अविनाश गुप्ता विभु की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम द्वारा ज्ञापन ग्रहण किया गया इस अवसर पर सभी यूथ अध्यक्ष मौजूद थे मुख्य रुप से पूर्व महासचिव अविनाश गुप्ता विभु पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता अली अब्बास प्रसून राज आनंद सरवन कुमार सविता श्रिषि सिंह वेदी विजय सविता जानू राजपूत राजकिशोर शाक्य पौरुष सोनकर शिवम पटेल आदि उपस्थित थे ।

Filed Under: Kanpur News, Politics

शराबबंदी को लेकर हस्ताक्षर अभियान

September 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । शराबबंदी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश सचिव कानपुर मंडल के प्रभारी उस्मानी के नेतृत्व में सिविल लाइन कचहरी में उत्तर प्रदेश में शराबबंदी को लेकर नरेंद्र मोदी की कब तक में जन्मदिन पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया । हस्ताक्षर अभियान के दौरान उस्मानी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में करोड़ों लोग शराब के कारण अपने घर व परिवार को बर्बाद कर रहे हैं । पति और पत्नी के बीच में शराब के कारण लड़ाइयां होती हैं इतनी बढ़ जाती है कि पति व पत्नी में से एक व्यक्ति आत्महत्या करने को मजबूर हो जाता है । शराबी कारण आए दिन लोगों के जाने चली जाती हैं और पर कानपुर बिहार मिर्जापुर आगरा और अभी बागपत के 8 लोगों जाने शराब के कारण चली गई । शराबबंदी संयुक्त मोर्चे के प्रदेश महासचिव शाकिर अली उस्मानी ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है किस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र में जन्मदिन पर बिहार और गुजरात की तरह उत्तर प्रदेश में शराब बंद कर दे मोदी को जन्मदिन का तोहफा दे सरकार को चाहिए कि लाभ एवं हानि को छोड़कर के जनहित में उत्तर प्रदेश में पूर्ण रूप से शराब बंदी का देना चाहिए 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के जन्मदिन पर एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल एवं देश के राष्ट्रपति महामहिम को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भेजकर के शराबबंदी की मांग करेंगे । शराबबंदी का समर्थन एवं हस्ताक्षर करने वालों में प्रमुख रूप से विनय श्याम देव सिंह दिलीप सिंह बागी प्रदीप यादव केसी शर्मा देवेंद्र गुप्ता टुनटुन भीम जयसवाल गुल्लू शर्मा आरके सिंह सुभाष चतुर्वेदी प्रदीप त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News, Politics

धरना प्रदर्शन कर सपाइयों ने जताया प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी का विरोध

September 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

◆ दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान के नेतृत्व में डीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राजपाल को ज्ञापन सौंपा । नगर अध्यक्ष ने कहा कि विगत दिनों प्रतापगढ़ के समाजवादी पार्टी के नेता स्वर्गीय सी0एन0सिंह के आकस्मिक निधन पर उनके परिवार के संवेदनाएं व्यक्त करने जा रहे उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष नरेश उत्तम एमएलसी व उनके साथ उदयवीर सिंह एमएलसी को राज्य सरकार के इशारे पर गिरफ्तार करने का कार्य प्रशासन द्वारा किया गया ऐसा क्रत्य नगर समाजवादी पार्टी गोड्डा करती है सरकार के इस फैसले से प्रतीत होता है कि योगी सरकार लोकतंत्र का विश्वास ना करके तानाशाही रवैया अपना रही है जिसे समाजवादी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी जबकि पूरे प्रदेश में अपराधिक घटनाएं लूट बलात्कार हत्या के प्रयास जैसे गंभीर समस्याएं निरंतर हो रही हैं और सरकार उनके निरकुंश प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है । समाजवादी पार्टी मांग करती है कि प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम व उदयवीर सिंह को बिना शर्त रिहा करने का आदेश पारित करें तथा जुल्मी सरकार को बर्खास्त करें । प्रदर्शन के दौरान नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान,अजय सिंह अज्जू,लोहिया वाहिनी नगर अध्यक्ष दीपक खोटे,अनिल सोनकर,सुभाष द्विवेदी,बबलू पार्षद,नूरी मालिक,अजय यादव,निखिल यादव,निज़ाम कुरैशी,आमिर खान,अरशद दद्दा,इतु बाजपाई, रियाज़ बबलू,जुनैद वस्फी,आलोक यादव,ज़ाकिर अंसारी,आसिफ क़ादरी,पूर्व नगर महासचिव अविनाश गुप्ता विभु,पूर्व प्रवक्ता चंदन गुप्ता,आदि लोग रहे ।

Filed Under: Kanpur News, Politics

व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं बर्दाश्त करेगी सपा

September 12, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । यूपी के वाणिज्य कर विभाग को तानाशाह और व्यापारियों के उत्पीड़न वाला आतंकवादी विभाग बताते हुए समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने प्रदेश व्यापी विरोध की घोषणा की । आज कैंट में सपा व्यापार सभा लखनऊ के पदाधिकारियों के साथ बैठक में अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की वार्षिक टर्नओवर के आधार पर जांच के नाम पर प्रदेश के व्यापारियों,दुकानदारों व उद्यमियों के उत्पीड़न का पुरजोर विरोध किया जाएगा । हर बाजार में समाजवादी पार्टी व्यापार सभा का प्रतिनिधि नियुक्त किया जाएगा जो कि वाणिज्य कर विभाग की ऐसी किसी भी हरकत का विरोध करेगा और पूरी समाजवादी इकाई मौके पर पहुंचेगी और किसी भी तरह का उत्पीड़न नहीं होने देगी । सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की कोरोना में इलाज के नाम पर छोटे व मध्यमवर्गीय व्यापारियों व दुकानदारों की जमापूंजी भी स्वाहा हो गई । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की कानपुर और आस पास के जिलों में व्यापारी अपराध व विभागीय उत्पीड़न की वजह से व्यापार बंद करके पलायन को मजबूर हो रहा है ।5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने का वायदा तो कर दिया पर अब व्यापारी 5-5 रुपये के लिए मोहताज है । वाणिज्य कर विभाग अब उन व्यापारियों के यहां रेड की तैयारी में है जिनका टर्नओवर गिरा है । लाकडाउन की वजह से सबका टर्नओवर गिरा है और प्रदेश की भाजपा सरकार अब व्यापारियों पर रेड डलवाने की तैयारी में है । सपा व्यापार सभा इसका पुरजोर विरोध करेगी । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की 2022 विधानसभा चुनाव में व्यापारियों के बीच मेहनत करके पुनः अखिलेश यादव की सरकार बनवाएगी क्योंकि 2022 चुनाव में व्यापारी सबसे अहम भूमिका निभाएगा।भाजपा राज में व्यापारी सबसे ज़्यादा परेशान है और अब समाजवादी पार्टी को वोट देने का मन बना चुका है । निर्णय लिया गया कि जल्द सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात कर व्यापारियों के लिए मैनिफेस्टो तैयार करवाया जाएगा जिसके तहत व्यापारियों के लिए बड़ी घोषणा की जाएगी ।अभिमन्यु गुप्ता,लखनऊ जिलाध्यक्ष सपा व्यापार सभा भरत वाधवानी,लखनऊ जिला महासचिव लक्ष्मण वर्मा,कानपुर नगर अध्यक्ष प्रान्तीय व्यापार मण्डल जितेंद्र जायसवाल,कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार,मो शाहरुख खलीफा,मनोज चौरसिया,शेषनाथ यादव,सहज प्रीत सिंह आदि थे ।

Filed Under: Politics

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 188
  • 189
  • 190
  • 191
  • 192
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure