कानपुर । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने वाणिज्यकर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एस आई बी ) द्वारा 10 सितम्बर को हुए आदेश में प्रत्येक माह10 व्यापारियो उद्यमियों पर टर्नओवर व अन्य आधार पर सर्वे -छापे करने के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन ए सी एम अमित राठौर को देकर ज़ोरदार विरोध किया,जिलाधिकारी से मिलकर कहा कि अगर बाज़ारो में अधिकारी आय तो व्यापारी विरोध की स्थिति होगी,जिलाधिकारी ने कहा कि आपका ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेज दिया जाएगा । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र,चेयरमैन सुरेंद्र सनेजा,महानगर अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी,संयोजक मनोज बंका,महामंत्री अतुल द्विवेदी,युवा चेयरमैन श्याम शुक्ल के नेतृत्व में युवा ज़िला संयोजक चन्द्राकर दीक्षित,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन शर्मा,दक्षिण अध्यक्ष कमल उत्तम,उपाध्यक्ष असद इमरान,जितेंद्र सिंह व आशु शर्मा,वरिष्ठ मंत्री मनीष गुप्ता व रामजी तिवारी,नारायण दीक्षित,अखिलेश गुप्ता पदाधिकारियों ने वाणिज्यकर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एस आई बी ) द्वारा 10 सितम्बर को हुए आदेश में प्रत्येक माह10 व्यापारियो उद्यमियों पर टर्नओवर व अन्य आधार पर सर्वे -छापे करने के विरोध में जिसका हमारा संघठन विरोध करता है ।
ज्ञापन के उपरांत भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र कहा कि इस आदेश में टर्नओवर के आधार पर 10 करोड़ रु के टर्नओवर से अधिक के 5 व्यापारियों व इससे नीचे के टर्नओवर के 5 व्यापारियों पर प्रत्येक माह सर्वे छापे करने को कहा गया है और पिछले वर्ष की तुलना में इस कोरोनकाल मे कम या ज़्यादा बिक्री करने वाले व्यापारियों को भी इस दायरे में रखने की बात कही गई है जो कि पूर्णतया अनुचित है । इस कोरोनकाल मे लॉक डाउन व अनलॉक के दौरान पहले से ही व्यापारी परेशान है और व्यापार बुरी तरह प्रभावित है और उस पर इस तरह का तुगलकी आदेश व्यापार को प्रभावित करेगा ।
शिक्षकों के साथ हो रहे उत्पीड़न के विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
कानपुर । समाजवादी पार्टी ग्रामीण शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों की समस्या तथा बेरोजगारी के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के दौरान कहा कि कोविड-19 महामारी के इस दौर में वित्तविहीन स्कूल लगभग 6 माह से बंद है जिस कारण प्राइवेट स्कूलों के कार्यरत शिक्षकों को वेतन न मिल पाने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं कोरोना काल में समस्त वर्गों को अपने कार्य करने की छूट प्रदान की जा चुकी है परंतु प्राइवेट स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के लिए किसी भी प्रकार की कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की गई स्थिति में प्राइवेट स्कूल में कार्यरत शिक्षकों के लिए उनके का भरण पोषण परेशानी आ रही उनकी हालत बद से बदतर हो गई । शिक्षक सभा यह मांग करती है कि मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता प्रदान की जाए, वित्तविहीन विद्यालयों महाविद्यालयों के शिक्षकों को पूर्व सरकार द्वारा दिए गए मानदेव को बहाल किया जाए । 2005 के पश्चात नियुक्ति शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल की जाए अध्यापकों के रिक्त स्थान सीटी भरे । यदि हमारी बातें नहीं मांगी गई तो शिक्षक सभा धरना प्रदर्शन के मजबूर होगी । प्रभाकर सिंह, जिलाध्यक्ष शिक्षकसभा,राघवेन्द्र सिंह यादव जिलाध्यक्ष ग्रामीण, धर्मेन्द्र यादव जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, जिला उपाध्यक्ष शिक्षक सभा, प्रदीप शकर यादव, आदित्य यादव, जिला प्रवक्ता, सियाराम पासवान , जिला सचिव, जितेंद्र सिंह सेंगर, शैलेंद्र यादव, राकेश पाठक, इंद्रपाल सिंह, अचल सिंह, सतेन्द्र सिंह, मानसिंह यादव, जसवन्त सिंह यादव, पंकज यादव, रोहित कुमार, दीपक बाथम, राहुल कुमार आदि समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
अनवरगंज पुलिस की गिरफ्त में आये गांजा तस्कर
कानपुर । एस0एस0पी कानपुर डॉ प्रीतिंदर सिंह के निर्देशन में अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में क्षेत्रधिकारी अनवरगंज के कुशल नेतृत्व में थाना अनवरगंज पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन अपराधियों मो0 अज़ीज़ उर्फ भइया,सागर और शनि को बाँसमण्डी चौराहे से 14 किलो 350 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस के अनुसार चौकी प्रभारी बांस मंडी मुहम्मद आरिफ अपने हमराही सिपाहियों के साथ बांस मंडी चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे । उसी दौरान दो गाडियों से तीन लोग आते दिखाई दिये।उनको रोक कर पूछताछ करने पर पता चला गाड़ी पर बोरी में गांजा लदा है । पुलिस द्वारा जामा तलाशी लेने पर अभियुक्तों के पास से देशी कट्टा व कारतूस भी बरामद हुआ।अभियुक्तों की गिरफ्तारी में प्रभारी अनवरगंज गंगाधर सिंह चौहान की महती भूमिका रही । अनवरगंज पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया है ।
यादव महासभा युवा प्रकोष्ठ के ग्रामीण अध्यक्ष बने मिहिर यादव
कानपुर । लगातार अहीर रेजिमेंट की माँग को सक्रियता से उठाने वाले एवं मौजूदा समय में यादवो की हित्त में आवाज़ बुलंद कर लड़ने वाले युवा संघर्षशील चेहरे मिहिर यादव को अखिल भारतवर्षीय युवा प्रकोष्ठ यादव महासभा का कानपुर ग्रामीण का अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष ब्रिजेश यादव द्वारा नियुक्त किया गया है । जिससे यादव समाज में ख़ुशी की लहर देखने को मिली ।
मिहिर यादव ने बात चीत में बताया मौजूदा सरकार में यादवों पे लगातार हो रहे अत्याचार के ख़िलाफ़ यादव महासभा अब चुप नही बैठेगी और हम जल्द ही ज़िलाअधिकारी कानपुर के माध्यम से राज्यपाल को अवगत कराएँगे की किस तरह यादव समाज इस सरकार में शोषित है और उनको अपने हक़ और अधिकारो से वंचित रखा जा रहा । हमार शोषण नही रुका तो यादव महासभा पूरे प्रदेश में तहसील स्तरीय धरना प्रदर्शन होगा ।
डॉ0 जीशान को ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस जोनल प्रेसीडेंट घोषित किया गया
कानपुर । ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस ने डॉ0 जीशान अंसारी को जोनल प्रेसीडेंट नियुक्त किया गया ।
शहर के मशहूर यूनानी डॉ0 ज़ीशान को उनकी समझ बूझ और साथ साथ उनकी अवाम के साथ लगातार खिदमत ए खल्क़ और काबलियत को देखते हुए डॉ0 जीशान अंसारी को यह जिम्मेदारी दी गई । ऑल इंडिया तिब्बी कांग्रेस नई दिल्ली द्वारा औऱ हकीम निजामुद्दीन तकमीली की सरपरस्ती में जोनल प्रेसीडेंट का चार्ज लिया । कानपुर एवं प्रदेश के यूनानी डॉक्टरों ने ज़ीशान को मुबारकबाद दी जिसमें मुख्य रूप से डॉ0 आफताब आलम,डॉ0 नबील निजाम,डॉ0 इफ्तेखार,डॉ0 मो0 आलम,डॉ0 मो0 नफीस अहमद अंसारी और डॉ0 आरिफ आदि मौजूद रहे ।
सपा यूथ संगठनो द्वारा ज़िलाधिकारी को ज्ञापन
कानपुर । सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश अखिलेश यादव के आदेश पर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी कानपुर ग्रामीण के अध्यक्ष विजय सिंह ने अन्य यूथ संगठनो के संग कानपुर ज़िलाधिकारी महोदय को बेहाल किसान,बदहाल क़ानून व्यवस्था,बेरोज़गारी,महँगी शिक्षा, आरक्षण पर वार,निजीकरण मे भ्रष्टाचार एवं नष्ट रोज़गार, यूपी मे बीएड प्रवेश परीक्षा मे दलित छात्रों के निशुल्क प्रवेश पर रोक, संजीत हत्याकाण्ड की सीबीआई जाँच कराई जाए, कोविड के दौरान उपकरण ख़रीद का भ्रष्टाचार,कोविड के दौरान फ़ीस माँफ की जाए जैसे मुद्दों को लेकर दिया ज्ञापन । सपा लोहिया वाहिनी ज़िलाध्यक्ष विजय सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए ये भी स्पष्ट किया कि अगर उनकी माँगे पूरी नही होती तो ज़िले से प्रदेश तक आंदोलन कर समाजवादी मौजूदा सरकार की नीव हिला देंगे । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व नगर अध्यक्ष युवजन सभा बँटी यादव, युवजनसभा अध्यक्ष अर्पित पार्षद,यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष नसीम अहमद, छात्र सभा निवर्तमान अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा,हर्षित यादव,विरेंद्र यादव,सूरजीत,पंकज सविता,मिहिर यादव,शुभम कुशवाह,अर्जुन सिंह,अमित यादव आदि लोग मौजूद रहे ।
जिलाधिकारी द्वारा कांशीराम हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण
कानपुर । जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा प्रतिदिन प्राइवेट कोविड फैसिलिटी तथा सरकारी कोविड फैसिलिटी का निरीक्षण किया जा रहा है । इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा आज मा0कांशीराम हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया । निरीक्षण के दौरान सीएमएस ने जिलाधिकारी को बताया कि समस्त डाक्टर अपने रोस्टर के अनुसार ड्यूटी कर रहे है। जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से समस्त अस्पताल का जायजा लिया । जिलाधिकारी द्वारा वीडियो कॉलिंग के माध्यम से आईसीयू में उपस्थित डॉक्टर से बात की और उनके द्वारा किए जा रहे इलाज के विषय में जानकारी की। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त मरीजों का इलाज गुणवत्तापूर्ण हो यह सुनिश्चित किया जाए । सीएमएस कांशीराम ने जिलाधिकारी को बताया कि कि समस्त मरीजों की निगरानी उनके द्वारा स्वयं की जा रही है तथा आईसीयू में भर्ती समस्त मरीजों की मॉनिटरिंग भी वह स्वयं कर रहे है । जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त उपकरण बेहतर कार्य करे ,इसके लिए उनकी निरन्तर निगरानी रखी जाए तथा ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए व्यवस्थाएं पहले से ही पूर्ण कर ली जाए ,इस पर सीएमएस ने उन्हें बताया कि ऑक्सीजन की।कमी न रहे इसके लिए उनके द्वारा आवश्यक कार्य किया जा रहा है । निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर,सीएमएस कांशीराम उपस्थित रहे ।
व्यापारियो उद्यमियों पर टर्नओवर व अन्य आधार पर सर्वे -छापे करने के विरोध में वाणिज्यकर आयुक्त को संबोधित ज्ञापन
कानपुर । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने वाणिज्यकर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एस आई बी ) द्वारा 10 सितम्बर को हुए आदेश में प्रत्येक माह10 व्यापारियो उद्यमियों पर टर्नओवर व अन्य आधार पर सर्वे -छापे करने के विरोध में वाणिज्यकर आयुक्त को संबोधित ज्ञापन अपर आयुक्त ग्रेड 1 ज़ोन 1 पी के सिंह को देकर ज़ोरदार विरोध किया ,कहा कि अगर बाज़ारो में अधिकारी आय तो व्यापारी विरोध करेंगे,अपर आयुक्त ग्रेड 1 ने किसी भी व्यापारी का उत्पीडन न होने का आश्वाशन दिया।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व में महानगर अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी ,महामंत्री अतुल द्विवेदी, कोषाध्यक्ष सतीश गांधी,युवा अध्यक्ष सरदार गुरजिंदर सिंह,संघठन महामंत्री राजे गुप्ता व रोशन गुप्ता,युवा चेयरमैन श्याम शुक्ल,नवीन शर्मा,असद इमरान,चंद्राकर दीक्षित,अरविंद गुप्ता, दिनेश शुक्ल ,उदित गुप्ता,प्रखर श्रीवास्तव,सौरभ, आदि पदाधिकारियों ने वाणिज्यकर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एस आई बी ) द्वारा 10 सितम्बर को हुए आदेश में प्रत्येक माह10 व्यापारियो उद्यमियों पर टर्नओवर व अन्य आधार पर सर्वे -छापे करने के विरोध में वाणिज्यकर आयुक्त अम्रता सोनी को संबोधित ज्ञापन अपर आयुक्त ग्रेड 1 ज़ोन 1 पी के सिंह को देकर ज़ोरदार विरोध किया और कहा कि अगर बाज़ारो में एस आई बी का अधिकारी आया तो व्यापारी विरोध करेंगे ।
ज्ञापन देने के उपरांत प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने अपर आयुक्त ग्रेड 1 ज़ोन 1 पी के सिंह से कहा कि दिनांक 10 सितम्बर 2020 को वाणिज्यकर विभाग विशेष अनुशंधान शाखा ( एस आई बी) द्वारा प्रत्येक माह टर्नओवर के आधार पर 10 व्यापारियो के सर्वे -छापे करने के आदेश दिया गया है ! युवा अध्यक्ष सरदार गुरजिंदर सिंह कहा कि इस कोरोनकाल मे लॉक डाउन व अनलॉक के दौरान पहले से ही व्यापारी परेशान है और व्यापार बुरी तरह प्रभावित है और उस पर इस तरह का तुगलकी आदेश व्यापार को प्रभावित करेगा ।इस आदेश के आने के बाद बाज़ारो में भय का माहौल भी है और निश्चित रूप से कहीं न कही व्यापारियों के उत्पीडन की संभावनाएं भी है इसलिए हमारा संघठन इस तरह के आदेश का सख्त विरोध करता है ।
एम.एम.ए.जोहर एसोसिएशन के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष लड़ेगे गरीबों,मज़लूमो की लड़ाई
कानपुर । एमएमए जौहर एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में आज चुनाव अधिकारीयों ने परिणाम घोषित किया ।
जिसमे जिलाध्यक्ष पद के उम्मीदवार फिरोज़ आलम अन्सारी बाॅबी 183 वोट पाकर विजय हुए । जीत के बाद फिरोज आलम अंसारी ने कहा कि एम0एम0ए0जोहर एसोसिएशन लगातार गरीबों की मदद करता रहा राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं । एसोसिएशन गरीब मजलूम असहाय एवं महिलाओं को पर हो रहे अत्याचारों पर विरोध आ रही है आगे भी बच्चन का हिस्सा ले पूरे लॉकडाउन में रसोई चलाकर कई हजारों लोगों का पेट भरने का काम राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया किया हमें इन सब बातों से प्रेरणा लेकर आगे भी तन मन से करेंगे ।
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने शहर की बदहाली से मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पत्र दिया
कानपुर । गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने लखनऊ में जाकर मुख्यमंत्री को एक पत्र दिया । जिसमें नौरैया खेड़ा से सीटीआई चौराहा होते हुए,जाने वाली कच्ची नहर,जिसके अक्सर कट जाने से,आसपास के (नागरिकों) गरीब बस्तियों का भारी जानमाल का नुकसान होता है । उसको पक्की नहर के रूप में परिवर्तित करने का प्रस्ताव दिया । साथ ही मुख्यमंत्री से विधायक ने आग्रह किया है कि,नहर के दोनों तरफ सड़क का निर्माण और नाली का निर्माण कराया जाना,जनहित में अति आवश्यक है । क्योंकि इससे लगभग 50000 की आबादी और 13 बस्तियां,गरीब बस्तिया प्रभावित होती है । विधायक ने कहा कि, इस नहर में,हरिद्वार से निकला हुआ गंगाजल का प्रवाह होता है । जो 100-100 किलोमीटर दूर तक,किसानों के टेल तक सिंचाई का शुद्ध पानी पहुंचना कर,स्वस्थ पैदावार से,आम जनता को लाभ प्राप्त कराता है । इसके साथ ही, उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी,छठ मैय्या का पूजन,इसी नहर पर होता है जिसमें लाखों लोग पूजन करते हैं । विधानसभा क्षेत्र में होने के कारण भी हमारी आस्था और हमारी पूजन पद्धति में भी,यह नहर,अपने सारे गुणों के साथ,प्रभावशाली तरीके से,हमारी भावनाओं को और आस्था को उत्साहवर्धक करती है ।
उक्त पत्र को देने में विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ नगर पार्षद दीपक सिंह उपस्थित थे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 187
- 188
- 189
- 190
- 191
- …
- 330
- Next Page »