• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस, सब्जी बेचकर युवाओं ने जताया विरोध

September 17, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर में करुणेश श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड पूर्व नगर उपाध्यक्ष आशू खान के संयुक्त नेतृत्व में राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया गया । आरोप लगाते हुए पूर्व नगर उपाध्यक्ष आशू खान ने कहा कि आज सपा कार्यकर्ताओं ने परेड चौराहे पर सब्जी बेचकर मोदी सरकार पर अपना विरोध जताया है । प्रधानमंत्री ने 2014 में कहा था हर साल देश के युवाओं को दो करोड़ नौकरी देंगे लेकिन नौकरी देना तो दूर की बात आज नौकरी बचाना मुश्किल पड़ रहा है ।नौकरी छीनी जा रही है पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि यह मोदी सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करती है । आरोप लगाते हुए मिंटू यादव ने कहा कि देश का सत्यानाश करने में मोदी सरकार का हाथ है अर्थव्यवस्था धड़ाम हो चुकी है और व्यवस्था चौपट हो चुकी है । पूर्व नगर महासचिव वरुण मिश्रा ने कहा कि देश की जनता जान चुकी है मोदी सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करती है । काम कुछ नहीं करती है आज तक योगी सरकार अखिलेश यादव के द्वारा किए गए कामों के फीते काट रही है । मुख्य रूप से संजय सिंह,आशु खान राहुल यादव,मोहम्मद अकरम,मिंटू यादव,आशीष यादव,दानिश अताउल्लाह,भानु प्रताप सिंह,सौरभ गुप्ता,अब्बास अली मुमताज मंसूरी,संतोष यादव,चरण यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News, Politics

समाजवादी युवा मोर्चा ने पकौड़े बेच कर मनाया बेरोजगार दिवस

September 17, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी युवा मोर्चा के कवलजीत सिंह के तत्वधान से बेरोजगार दिवस मनाया गया । देश की आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है शहरी बेरोजगारी 8.0% बढ़ चुकी है । रोजगार न मिलने के कारण लूट व चोरी की घटनाएं बढ़ रही है । छात्र परेशान है समय पर परीक्षाएं नहीं हो रही है किसान बदहाल है फसल का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है आत्महत्या करने के लिए मजबूर है महिला उत्पीड़न के केस लगातार बढ़ रहे हैं । व्यापारी वर्ग नोटबंदी से उबर भी नहीं पाया था की जटिल जीएसटी लगा दी गई जिसमें के कवलजीत सिंह के तत्वधान से बेरोजगार दिवस मनाया गया । देश की आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है शहरी बेरोजगारी 8.0% बढ़ चुकी है । रोजगार न मिलने के कारण लूट व चोरी की घटनाएं बढ़ रही है । छात्र परेशान है समय पर परीक्षाएं नहीं हो रही है किसान बदहाल है फसल का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है आत्महत्या करने के लिए मजबूर है महिला उत्पीड़न के केस लगातार बढ़ रहे हैं । व्यापारी वर्ग नोटबंदी से उबर भी नहीं पाया था की जटिल जीएसटी लगा दी गई जिसमें सैकड़ों बार नियम बदले गए उसके बाद कोरोना महामारी में लॉकडाउन में सभी वर्गों की कमर तोड़ दी है एक और जहां देश के भगोड़े अरबपति देश छोड़कर भाग गए उनका कर्ज माफ कर दिया गया । वहीं दूसरी ओर अभिभावक फीस माफी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं परंतु उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है पहले लोग छठा वेतन आयोग सातवां वेतन आयोग की बात करते थे आज नौकरी रहेगी कि नहीं रहेगी इसके बारे में सोच सोच कर ही परेशान है 50 साल से ऊपर जबरन रिटायरमेंट का आदेश भी कल्पना से परे है इसी को देखते हुए आज बेरोजगार दिवस मनाया जिससे कि सोती हुई सरकार जाकर बेरोजगारों के लिए युवाओं के लिए किसानों के लिए । छात्रों के लिए जो उन्होंने अपने वादे किए थे उन वादों को पूरा करें जिससे कि देश खुशहाल हो सके,इस अवसर पर ऋषि पाल टीपु,अनुराग,आदित्य कुमार,आमिर अंसारी,आलोक आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News, Politics

भाजपा के खिलाफ व्यापारियों का सत्याग्रह

September 17, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । व्यापारियों पर रेड के आदेश,महंगी बिजली आदि से आक्रोशित व्यापारियों ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार को व्यापारियों,दुकानदारों व उद्यमियों को तबाह और बर्बाद करने वाला तुगलकी सरकार बताते हुए आज भारत माता प्रतिमा बड़े चौराहे के पास उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के संयोजन में आयोजित सत्याग्रह में सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व प्रान्तीय व्यापार मंडल के कानपुर नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में गले में फांसी के फंदे व हाथों में कटोरा लेकर भीख मांगकर भाजपा की व्यापारी विरोधी नीतियों के विरुद्ध शांतिपूर्ण सत्याग्रह आयोजित कर अपना विरोध दर्ज करवाया । इस मौके पर सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यू गुप्ता ने नोटबन्दी,जीएसटी और अब बिना तैयारी के लागू की गई तालाबंदी को व्यापारियों,दुकानदारों व उद्यमियों के लिए तबाही लाने वाली घोषणाएं बताते हुए कहा कि आज प्रदेश का व्यापारी,किसान,युवा हर वर्ग भीख मांगने को मजबूर है । भाजपा मोदी जी का जन्मदिन मना रही है जबकि आम व्यापारी,दुकानदार,उद्यमी,किसान,युवा हर कोई इस वक़्त खून के आंसू रो रहा है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की व्यापार अब चौपट हो गया इसलिये करोड़ों लोग भी बेरीज़गार हो गए । छोटे छोटे उद्योग धंधे बंद हो गये जिससे बड़ी संख्या मे मजदूर और और छोटे व्यापारी बेरोजगार हुए ।भाजपा की संवेदनहीन सरकार ने सीधी मदद करने की बजाय बिजली की कीमतों में मूल्यवृद्धि की,और अब व्यापारियों पर रेड का आदेश दिया । अपराध रोकने में भाजपा सरकार विफल रही और भ्रष्टाचार देने में नंबर 1 है 2022 में यूपी में सपा की सरकार आना तय है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की भाजपा की हर नीति आज हर वर्ग को भीख मांगने के लिए मजबूर कर चुकी है । देश के 109 करोड़ लोगों ने भाजपा को वोट नहीं दिया और वो भाजपा की जनविरोधी नीतियों की वजह से आज अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे हैं । संजय बिस्वारी ने कहा कि आज इस सात्याग्रह के माध्यम से संदेश दे रहे हैं की भाजपा की नोटबन्दी,जीएसटी,लौकडाउन, महंगी बिजली,एफडीआई,रेड मारने की नीति,संविदा नीति, पुलिस कर्मियों की 50 वर्ष की आयु में जबरन रिटायरमेंट, टैक्स के पैसे से भ्रष्टाचार का प्रदेश का हर नागरिक विरोध करता है । व्यापारियों को सम्मान से जीने का अधिकार है और उनका सम्मान किसी आईएएस आईपीएस से कम नहीं होता । प्रदेश प्रमुख महासचिव संजय बिस्वारी ने कहा की जब जब देश पर संकट आया है तो व्यापारी,दुकानदार और उद्यमियों ने राष्ट्र हित में आगे आकर देश की सेवा की है । पर आज देखिये भाजपा की सरकार छोटे व्यापारियों,दुकानदारों व उद्यमियों को चोर,भिखाड़ी व दिवालिया बनाना चाहती है ।इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक व प्रान्तीय व्यापार मंडल कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि मोदी व योगी की गलत नीतियों की वजह से व्यापारी आत्महत्या करने को मजबूर है । दुकान,गहने,घर बिक गए या गिरवी हैं ।भाजपा के राज में कटोरा आ गया हाथ में । सत्याग्रह में सपा व्यापार सभा प्रदेश महासचिव व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,प्रान्तीय व्यापार मण्डल के कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल,नीलम रोमिला सिंह, संजय बिस्वारी,भरत वाधवानी,शुभ गुप्ता,विनय कुमार,मो शाहरुख खलीफा,सहजप्रीत सिंह,फ़ैज़ महमूद,मनोज चौरसिया, राजेन्द्र मोबाइल, राम औतार उप्पल,दीपू श्रीवास्तव,अश्वनी निगम,गौरव बकसारिया आदि थे ।

Filed Under: Kanpur News, Politics

कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जगह कद्दू काट कर रोजगार दिवस मनाया

September 17, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में आज बड़ा चौराहा स्थित मुरारीलाल रोहतगी प्रतिमा स्थल पर कॉंग्रेस जनों ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर केक की जगह कद्दू काट कर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया और अपना जबरदस्त विरोध दर्ज कराया । यहां पर बड़ी संख्या में इकट्ठे कॉंग्रेस जनों ने नरेंद्र मोदी हाय हाय,नरेंद्र मोदी शर्म करो,बेरोजगारी के लिए कौन है जिम्मेदार, रेंद्र मोदी-नरेंद्र मोदी,नरेंद्र मोदी इस्तीफा दो या युवाओ को रोज़गार दो आदि के गगन भेदी नारे लगाते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार के विरुद्ध अपना कड़ा विरोध व्यक्त किया । इस अवसर पर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि नरेंद मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण आज बेरोज़गारी अपने चरम पर पहुँच गई है । उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष दो करोड़ रोज़गार देने का वादा करके सत्ता में आई मोदी सरकार ने रोजगार देने के बजाय पहले से रोजगार मे लगे युवाओ को ही बेरोज़गार कर के रख दिया है । विरोध स्वरूप हम नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर केक की बजाय कद्दू काट कर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मना रहे हैं. उन्होंने कॉंग्रेस जनों ने साथ कद्दू काट कर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक सोहिल अंसारी,पूर्व विधायक संजीव दरियावादी,शंकर दत्त मिश्रा, अब्दुल मन्नान,निजामुद्दीन खां,इकबाल अहमद,कृपेश त्रिपाठी, कमल जायसवाल,नौशाद आलम,ग्रीन बाबु सोनकर,अशोक धानविक,स.अमन दीप सिंह,राजकुमार यादव,मो. अफलाख, भीम सोनकर,एजाज रसीद,अमन चौधरी,जितेन्द्र, साहिल,संजू व चांद आदि मौजूद थे ।

Filed Under: Kanpur News, Politics

काले गुब्बारे उड़ाकर सरकार का किया विरोध

September 17, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी द्वारा बाबा कुटी चौराहे पर शारीरिक दूरी बनाकर मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया । लोहिया वाहिनी के नगर अध्यक्ष दीपक खोटे की अध्यक्षता में 1 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाकर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ काले गुब्बारे उड़ाकर विरोध दर्ज कराया । दीपक खोटे ने बताया केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की वजह से देश में बेरोजगारी बढ़ी है । युवा नौकरी के लिए परेशान है तो वहीं देश के प्रधानमंत्री पढ़े-लिखे युवाओं को पकोड़े तलने की सलाह दे रहे हैं । उन्होंने कहा भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ लोहिया वाहिनी ने बिगुल फूंक दिया है । आने वाले चुनाव में प्रदेश का बेरोजगार युवा भाजपा को सबक सिखाएगा । मानव श्रृंखला में नवीन जय महेश कनौजिया,सुमेश राय,बृजलाल यादव, अंकुर,सागर,गोविंद राजू चतुर्वेदी सागर पाटील आदि लोग मौजूद थे ।

Filed Under: Kanpur News, Politics

नूरी शौकत ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन पर भेंट की चूड़ियां

September 17, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


कानपुर । प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी की महिला सभा प्रदेश सचिव नूरी शौकत ने बड़ा चौराहे पर कार्यक्रम करके प्रधानमंत्री को चूड़ियां भेंट की ।
विदित हो कि समाजवादी पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया गया था । पार्टी द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सपा महिला सभा की प्रदेश सचिव नूरी शौकत ने बेरोजगारी दिवस के साथ प्रधानमंत्री को अब तक का सबसे कमजोर प्रधानमंत्री बताकर चूड़ियां प्रधानमंत्री कार्यालय भेजी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नूरी शौकत ने बड़े चौराहे पर कार्यक्रम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनको चूड़ियां भेजी । इस मौके पर सपा नेत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां युवाओं की नौकरी छीनी है,तो वहीं देश के जवानों का मनोबल भी तोड़ने का काम किया है।प्रधानमंत्री ने चीन के मामले में देश की जनता से झूठ बोला,कि हमारी सीमा में कोई नहीं घुसा है।जिससे भारत के जवानों का हौसला टूटा था,जिसकी वजह से चीन हमारी सीमा के अंदर घुस आया है,जो नरेंद्र मोदी की कायरता का प्रतीक है।इसी कारण हम समाजवादी महिलाओं ने नरेंद्र मोदी को चूड़ियां भेंट की है । ताकि उनका आत्मसम्मान जाग सके,और वह देश की जनता के सम्मान की रक्षा कर सकें। इस अवसर पर इशरत अली,फोजिया,रोशनी,रिषा,परी,ज्योति,सीमा,हेम आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News, Politics

हज़रत मखदूम अशरफ सिमनानी अलैहिर्रहमह का आसताना

September 17, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । हज़रत सय्यद मखदूम अशरफ सिमनानी 1313 ई.सिमनान में पैदा हुए आप ने कुरान करीम अपने हाथों से लिखा और उसका तर्जुमा फारसी में किया आप उर्दू के पहले अदीब हैं उर्दू नसर की पहली किताब “इखलाको तसव्वुफ़” आप ही ने लिखी आप ने 31 किताबें लिखी दस साल तक आप सिमनान के बादशाह रहे आप के दौर में पूरे सिम्नान में इन्साफ होता था । आप ने लोगों की इस्लाह के लिए तख़्त व् ताज को ठोकर मार कर हिन्दुस्तान चले आये और यहाँ के लोगों को पूरी ज़िन्दगी इंसानियत,मानवता,भाईचारे का पाठ पढ़ाया 1429ई.किछौछा में इन्तिकाल हुआ वहीँ आप का मज़ार हिन्दू,मुस्लिम,सिख, इसाई सभी की आस्था का केंद्र है इन विचारों को कौन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मो.हाशिम अशरफ़ी ने मदरसा जामिया अशरफुल मदारिस गद्दियाना के संजीदा हाल में सरकारी निर्देशों के अनुसार आल इंडिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के तत्वाधान में आयोजित जश्ने मखदूम अशरफ़ में व्यक्त किये । इस से पूर्व प्रोग्राम का आगाज़ कुरान पाक की तिलावत से हाफिज मिन्हाजुद्दीन क़ादरी शहरी जनरल सेक्रेटरी ने किया युसूफ रज़ा ने नात पढ़ी संचालन हाफिज नियाज़ ने किया सलातो सलाम और करोना से निजात और मुल्क की तरक्की व खुशहाली की दुआओं के साथ जलसा ख़त्म हुआ तबर्रुक बांटा गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से मो.शफीक़,मो.हनीफ,हाजी मो.सुलेमान,हाजी अब्दुल हमीद,मौलाना आज़ाद अशरफ़ी,मो.कासिम अशरफी,सुब्बा अली,मौलाना अफज़ल हुसैन,हाफिज हशमतुल्लाह आदि उपस्थित रहे ।

Filed Under: Special

जूता पॉलिश कर विधायक ने जताया बेरोजगारी का विरोध

September 17, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को समाजवादी पार्टी ने बड़ा चौराहे पर जूता पॉलिश कर के बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार 17 सितंबर को समाजवादी छात्र सभा नगर अध्यक्ष सिराज हुसैन के नेतृत्व में सीसामऊ से सपा विधायक हाजी इरफान सोलंकी समर्थकों के साथ बड़ा चौराहे पर पहुंचे।यहां विधायक व उनके समर्थकों ने राहगीरों के जूतों पर पॉलिश कर के दिन प्रतिदिन बढ़ रही बेरोजगारी का विरोध व्यक्त किया ।

साथ ही लोगों का इस ओर ध्यान भी आकर्षण कराया।सिराज हुसैन ने कहा कि भाजपा सरकार रोज़ नये नियम बनाती है और जनता को परेशान करती है नोकरी कर रहे लोगो को 50 साल मैं जबरन रिटायर करने की बात हो रही है।
इस मौके पर सपा विधायक हाजी इरफान सोलंकी, सिराज हुसैन,मोहम्मद काशिफ,आशीष,देवेंद्र प्रताप सिंह,रमन यादव, आशीष त्रिपाठी,अभय दुबे,पवन गुप्ता,राहुल वर्मा,मोहम्मद सामरान,मोईन,रितेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News, Politics

सहारनपुर पत्रकार हमले पर कानपुर प्रेस क्लब का जोरदार प्रदर्शन,ज्ञापन सौपा

September 17, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । सहारनपुर में पत्रकार देवेश त्यागी पर तथाकथित भाजपा नेताओं द्वारा हमला करने एव आये दिन हो रहे पत्रकारों पर हमले के विरोध में कानपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल एव मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता को सौपा ।
ज्ञापन देने से पूर्व प्रेस क्लब पदाधिकारी एव सदस्यों ने कानपुर प्रेस क्लब से पैदल मार्च करते हुए मोदी सरकार मुर्दाबाद,भाजपा मुर्दाबाद, पत्रकारों पर हमले बंद करो,बीजेपी शर्म करो,शर्म करो,पत्रकार हितों का हनन हुआ तो ,खून बहेगा सड़को पर आदि नारे लगाते हुए बड़े चौराहे पर ज्ञापन देने के लिए बैठ गए ।

ज्ञापन देने में कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, महामंत्री कुशाग्र पाण्ड्य,कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपेयी, उपाध्यक्ष सुनील साहू कार्यकारणी इब्ने हसन ज़ैदी, मोहित वर्मा,दीपक सिंह अभिनव हनुमंत सिंह,अमन तिवारी,अमित यादव सदस्य रमन गुप्ता इरफान चच्चा, मो शारिक, अकिंत,फुरकान, रोहित,फैसल हयात,विपिन स्वप्निल अजय गुप्ता निखिल शुभम शिवम रावत नौशाद अंकित शुक्ला रियाज़ वासिफ रोहित निगम आरुष श्याम तिवारी ,दीप त्रिवेदी आदि मौजूद रहे ।

Filed Under: Crime, Kanpur News

महासचिव प्रियंका गांधी ने शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से कीं वीडियो कांफ्रेंसिंग पर बातचीत

September 17, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका गांधी ने 2016 के 12460 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग पर बातचीत की। गौरतलब है कि 2016 में 12460 शिक्षक भर्ती में शून्य जनपद के अभ्यर्थी अबतक नियुक्ति से वंचित हैं। इस शिक्षक भर्ती विज्ञापन में 51 जिलों में पद थे लेकिन 24 जिलों में पद शून्य थे। विगत 3 साल से शून्य जनपद वाले अभ्यर्थी कोर्ट- कचहरी के चक्कर काट रहे हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने अभ्यर्थियों की व्यथा सुनी ।

वीडियो कांफ्रेंसिंग में व्यथा सुनाते रो पड़े कई अभ्यर्थी

वीडियो कांफ्रेंसिंग में एक महिला अभ्यर्थी ने महासचिव से बातचीत में बताया कि जब 2016 में उन्होंने परीक्षा दी थी, चयन के बाद बहुत खुश थीं लेकिन आज तक नियुक्ति नहीं हुई। उनके पास दो छोटे छोटे जुड़वे बच्चे हैं, उनकी चिंता रहती है। वे नौकरी न मिलने पर लगभग दो साल तक अवसाद में थीं। कई दिनों तक वे सोफे पर पड़ी रहती थीं, उनके बच्चे भूखे प्यासे रहने को मजबूर थे। अपनी बातों को रखते हुए उन्होंने कहा कि अब घर की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। अपने बच्चों पर 10 रुपया खर्च करने के लिए उन्हें 10 बार सोचना पड़ता है।

कोरोना काल में प्राइवेट नौकरी भी चली गयी, दाने को मोहताज है परिवार

एक अन्य अभ्यर्थी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बड़ी ही मेहनत से उसने पढ़ाई की है। सोचा था कि परिवार वालों की मदद कर पाऊंगा लेकिन तीन साल से धक्के खा रहा हूँ। बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम शुरू किया था अब कोरोना काल में वह भी बंद है। घर का एक सदस्य प्राइवेट नौकरी करता है लेकिन अब उनकी भी नौकरी छूट चुकी है। घर की स्थिति यह है कि अब शाम-सुबह के खाने की चिंता होने लगी है।

शादी टूट गयी, सामाजिक उपहास के पात्र बन गए

दो अन्य अभ्यर्थियों ने अपना दर्द साझा करते हुए महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी से कहा कि नौकरी न मिलने से उनकी शादी टूट गयी और वे अब सामाजिक उपहास के पात्र बन गए हैं। यह कहते हुए एक अभ्यर्थी ने भावुक होते हुए कहा कि आखिर हमारी गलती क्या है? हम योग्य हैं। परीक्षा में बेहतर नम्बर लाये हैं लेकिन सरकार रोज रोज अपना नियम बदलती है ।

महासचिव ने किया हर मदद का वादा, कहा हमारे लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं मानवता और इंसाफ का सवाल है

महासचिव ने बेहद गम्भीरतापूर्वक अभ्यर्थियों की बातों को सुना। उन्होंने वादा किया कि वे हर सम्भव मदद करेंगी। उन्होंने बातचीत में कहा कि यह हमारे लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि मानवीय संवेदनाओं का मसला है। यह न्याय का सवाल है ।

Filed Under: Politics, Uttar Pradesh News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 186
  • 187
  • 188
  • 189
  • 190
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure