• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

सपा आर्य नगर विधायक ने महंगी रसोई गैस के विरोध में नि:शुल्क कंडा वितरण 

February 26, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । लगातार रसोई गैस के मूल्य में वृद्धि के विरोध में आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने निःशुल्क कण्डा वितरण समारोह सरसैया घाट रोड पर किया गया । महीने में अत्याधिक बार गैस सिलेंडर का दाम सरकार द्वारा बढ़ाया गया । जिसके कारण जनता सरकार से त्रस्त हो गयी है । आज कंडा लेने पहुंची महिलाओं ने अपना दर्द व्यक्त किया कि रोज कमाने खाने वाले लोग,कहां से इतना महंगा सिलेंडर खरीदे । आगे कहा कि बढ़ती पेट्रोलियम दामों में वृद्धि का सर महंगाई पर पड़ रहा है । भाड़ा वाहन महंगा हो रहा है जिससे सब्जियों के दामों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है । सरकार से यह अपील की जनता का दर्द समझे और सिलेंडर का दाम कम करें ।
साथ में नीरज सिंह, सर्वेश यादव, अभिषेक गुप्ता मोनू, पूर्व पार्षद हरीओम पांडे, सुशील तिवारी,वीरेंद्र त्रिपाठी, करूणेश श्रीवास्तव, आफताब आलम भोलू,अंकित सचान, विकास कनौजिया, राकेश दीक्षित, प्रदीप सिंह गुडडन, सौरभ गुप्ता, के.के. मालवीय, प्रशांत जायसवाल विक्की, दीपक जायसवाल, पुण्य जैन, दीपा यादव, दीपिका मिश्रा, दीपा यादव दीपिका मिश्रा पिंकी साहू आदि मौजूद रही।

Filed Under: Politics

गुरु हरराय महाराज का ३९१वा प्रकाश पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया

February 26, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । पंथ दर्दी विचार मंच उत्तर प्रदेश व पंथ सेवी बीबीआ दा जत्था ने गुरद्वारा रंजीत नगर कानपुर में सिक्खो ७वे गुरु, गुरु हरराय महाराज का ३९१वा प्रकाश उत्सव बडी ही श्रद्धा व भक्ति भाव से सुखमनी साहिब के पाठ कीर्तन समागम कर मनाया गया । जिसमें कानपुर के विभिन्न गुरुद्वारा साहब के२१ बीबीयो के जत्थो ने भाग लिया व उन्हें जत्थे की प्रधान बीबी कुलदीप कौर नीना बहन ने सम्मानित भी किया । विशेष अतिथियो को मंच के प्रदेश अध्यक्ष राजिंदर सिंह नीटा ने सम्मानित किया मुख्य रूप से सुखविंदर सिंह लाडी भल्ला,गोविंद सिंह लाडी, राजिंदर सिंह नीटा, प्रिथिपाल सिंह बिल्ला, कुलदीप कौर नीना बहन ,हरजीत कौर रिंकू, जसबीर कौर बिल्ला , सुरिंदर कौर तरन कौर, जसपाल सिंह होरा,जसबीर कौर रोजी, हरप्रीत कौर विंकी,हरजीत कौर करती, हरजीत कौर अरोरा, प्रतिपाल सिंह काका, सहजप्रीत सिंह गोविंद, चरन जीत सिंह सोनी, मनमीत सिंह, मैंबर आदि सैकड़ों संगत उपस्थित थी ।

Filed Under: Kanpur News

सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड ने मनाया 16वा स्थापना दिवस

February 26, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड जिसकी स्थापना वर्ष 2005 में सुप्रीम कोर्ट् व पीएनजीआरबी आदेशनुसार कानपुर बरेली उन्नाव के बाद झांसी शहर में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए की गई थी । वर्तमान में 70000 वाहनों को अपने 29 सीएनजी स्टेशनों के माध्यम से एवं 100 औद्योगिक और 400 वाणिज्यक इकाइयों के साथ डेढ़ लाख घरों को अपनी पाइप नेचुरल गैस के माध्यम प्रदूषण रहित एवं स्वच्छ ईंधन प्रदान कर रही है । जिस से कई वर्षों की तुलना में वर्तमान में प्रदूषण का स्तर को काफी निम्न स्तर पर पहुंचाया जा सकता है । सीयूजी ने आज शहर में अपना 16वा स्थापना दिवस मनाया । जिसके मुख्य अतिथि के रूप में कंपनी के चेयरमैन सजित महालिक के साथ वरिष्ठ अतिथि एक कंपनी के प्रबंधक निर्देशक हिदरेश कुमार एवं वाणिज्य निर्देशक सुनील कुमार बैस मौजूद रहे । कंपनी के प्रबंधक निर्देशक हिदरेश कुमार ने कंपनी के उपलब्धियों के बारे में बताया वर्तमान में सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड द्वारा कानपुर बरेली उन्नाव एवं झांसी में तकरीबन मीटर तकरीबन 100 किलोमीटर नेचुरल गैस पाइप लाइन बिछाने का कंपनी का लक्ष्य जिसके चलते आपूर्ति को अत्यधिक सुगमता प्रदान की जा सकेगी इसके अतिरिक्त कंपनी के वर्तमान में 29 सीएनजी स्टेशन कार्यरत है वह कंपनी वर्ष 2021 के अंत तक अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु तकरीबन 15 से 20 में सीएनजी स्टेशन की सौगात शहर वासियों को प्रदान करेगी ।

Filed Under: Uncategorized

आज़ाद को भारत रत्न दिलाने के लिए भारतीय आज़ाद मंच शुरू किया अभियान

February 25, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । महान क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग को लेकर पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा अगुवाई में शहीद नमन यात्रा का हुआ आयोजन किया गया । जो गल्लमण्डी नौबस्ता से प्रारम्भ होकर आजाद की जन्मस्थली बदरका उन्नाव होते हुए आरफेक्ट (आज़ाद पार्क) प्रयागराज में सम्पन्न होंगी। यात्रा का लोगों ने फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक पाण्डेय ने बताया कि शहीद (शेर-ए-हिन्दुस्तान) चंद्रशेखर आजाद के जीवन को मानव के मानस पटल पर जीवित रखने के लिए आजाद के आगे कोई भी सम्मान छोटा है मगर भारतीय संस्कृति और देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर को भारत रत्न मिलना चाहिए। अभी तो हम ने सिर्फ पात्रचार द्वारा ही राष्ट्रपति ,भारत सरकार को अवगत कराया है।शहीद नमन यात्रा द्वारा हम उत्तर प्रदेश सहित सम्पूर्ण देश के लोगों के बीच जाकर चन्द्रशेखर आज़ाद को भारत रत्न से सम्मानित कराने तक जनआंदोलन करेंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव राहुल द्विवेदी,प्रदेश मंत्री आदित्य साहू,जिला अध्यक्ष पंकज तोमरप्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ,अखिलेश साहू,क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश साहू,गौरव यादव, शिवम शुक्ला,जिला मंत्री गौरव गुप्ता,शिव प्रताप,राहुल, कुलदीप, गोपाल पाण्डेय ,ओम प्रकाश,बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।

Filed Under: Kanpur News

निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

February 25, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आरोग्य भारतीय कानपुर प्रान्त के सौजन्य से विशाल नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बहमानंद कालेज, माल रोड़ में आयोजन किया गया । इसमें शहर के जाने-माने चिकित्सकों ने निशुल्क सेवा प्रदान करके दवाइयों का भी निशुल्क वितरण किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में एल पी इंटर कालेज के प्राचार्य एस पी पाण्डेय के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई । शिविर में लगभग 120 मरीजों की आंखों की जांच की गई एवं जिन मरीजों को ऑपरेशन की आवश्यकता होने पर निशुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा । मुख्य अतिथि ने कहा कि ने कहा कि आरोग्य पन्त संस्था लगातार गरीबों, असहाय और जरूरत मंदो की मदद के लिए हमेशा कार्य करती रहती है। ऐसा सेवा भाव देखकर हमें सीख लेनी चाहिए । 
एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर के आयोजन हमेशा समाज को एक नई दिशा देते हैं इसके लिए हम आरोग्य प्रान्त संस्था को बधाई देते हैं, इस तरीके की मेडिकल सुविधा आगे भी समाज तक पहुंचती रहे इसके लिए हमें सदैव प्रयत्न करते रहना चाहिए । हमारी सोच यह है कि अपने लिये तो दुनिया में हर व्यक्ति जीवन जीता है जो जीवन दूसरों के लिए जीया जाता उसका अपना आंनद होता है । आरोग्य भारतीय कानपुर प्रांत के अध्यक्ष सुनील बाजपेई ने कहा कि इस तरह के कैम्प से गरीबों,असहाय और जरूरत मंदो को मदद मिलती है हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे बढ़ कर ऐसी संस्था की मदद करनी चाहिए । 
नेत्र चिकित्सा शिविर में एल पी इंटर कॉलेज, बहमानंद डिगी इंटर कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी, छात्र व छात्राओं ने अपने नेत्र का परीक्षण कराया । 
 इसमें डाक्टर अनोखे लाल पाठक, डाक्टर वी एन पाण्डेय ,डाक्टर अनरूद, डाक्टर ए सी पाण्डेय, अनुराग तिवारी, सुनील बाजपेई, विनय पाण्डेय, कमल सिंह यादव, मीना यादव, संजय गुप्ता, सौरभ सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

प्रसपा कानपुर नगर ग्रामीण ने गांव गांव मे किया जनसंपर्क

February 25, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

 कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  शिवपाल सिंह यादव के आवाहन पर दूसरे चरण के तीसरे दिन सभी पदाधिकारियों ने शिवपाल संदेश यात्रा गाँव -गाँव प्रसपा जन के पाँव-पाँव डगर डगर के माध्यम से जगदीशपुर हाजीपुर, तकसीमपुर, हरदौली, किशुनपुर, गढ़ेवा, मझावन, कुल्होंली पसे का पुरवा चक कुल्होली गाँव मे किसान मजदूरों व्यापारियों छात्र-छात्राओं बेरोजगारों को बुकलेट व रोजगार के आवेदन पत्र देकर शिवपाल संदेश यात्रा के माध्यम से योजनाओं की विस्तार से जानकारियां दी गई एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव जी की नीतियों से गांव के लोगों को अवगत कराया गया । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर लाभकारी योजनाएं हर व्यक्ति को देने का वादा किया गया । गांव के लोग शिवपाल सिंह यादव की नीतियों से प्रभावित होकर प्रसपा की सदस्यता सैकड़ों लोगों ने ग्रहण की शिवपाल सिंह यादव जिंदाबाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए । पदाधिकारियों को जगह जगह पर रोक कर फूल मालाओं से स्वागत किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति प्रमुख महासचिव राजपाल यादव, आकाश प्रजापति, राम प्रकाश मिश्रा, राम बहादुर पासवान, दुर्गा शंकर मिश्रा, शिव कुमार प्रजापति, श्रवण कुरील, सुरेश कुरील, महेश अवस्थी, जितेंद्र प्रजापति, श्रवण कुरील, वीर सिंह कुरील, राम प्रसाद यादव सलीम अहमद, विवेक सविता, सुरेश कुरील, जय कुमार  आदि सैकड़ों लोगलोग मुख्य रूप से मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

जीएसटी व्यापारियों के लिए कोरोना जैसी-अभिमन्यु गुप्ता

February 25, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी व्यापार सभा कानपुर ग्रामीण ने आज विसंगतिपूर्ण जीएसटी के विरुद्ध राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन देते हुए व्यापारियों की सहमति व राय लेकर जीएसटी में उचित बदलाव करने की मांग रखी । समाजवादी व्यापार सभा कानपुर ग्रामीण का प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता व कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार के नेतृत्व में मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचा जहां सहायक कमिश्नर राजाराम (आईएएस) ने ज्ञापन लिया । ज्ञापन में कहा गया की 1 जुलाई 2017 से जीएसटी लागू होते ही उत्तर प्रदेश के करोड़ों व्यापारियों पर बहुत बुरा असर पड़ा । जटिल व विसंगतिपूर्ण जीएसटी बिना राय सलाह के लागू कर दी गई जिसका उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के व्यापारियों ने विरोध किया । नोटबन्दी के बाद इंसेक्टर राज व जटिलता को बढ़ाने वाली जीएसटी की वजह से लाखों व्यापारी व्यापार बंद करने को मजबूर हुए । जीएसटी इतनी जटिल व विसंगतिपूर्ण है कि लागू होने के बाद से अब तक लगभग 900 से ज़्यादा संशोधन हो चुके हैं जो इस बात का प्रमाण हैं की सरकार ने बगैर तैयारी बगैर सलाह किये और बगैर व्यापारियों को विश्वास में लिए ही नोटबन्दी की ही तरह जीएसटी भी लागू कर दी थी । जीएसटी इतनी जटिल और अव्यवहारिक है की स्वयं विभाग के अधिकारी व सीए/अधिवक्ता भी इसको समझ नहीं पाते हैं तो आम व्यापारी इसको क्या समझेगा । किसी भी संशोधन से पहले व्यापारियों से कोई बातचीत नहीं की गई और न ही जीएसटी को लेकर व्यापारियों की परेशानियों को जानने का कोई प्रयास ही किया । प्रतिदिन एक नया प्रावधान लागू कर दिया जाता है जिसकी क्रियान्वन करना व्यापारियों के लिए बेहद मुश्किल भरा है । वन नेशन वन टैक्स का वादा करके भाजपा सरकार ने अपने खजाने को भरने के लिए पेट्रोल,डीज़ल,बिजली को जीएसटी से बाहर रखा । ज्ञापन में आगे कहा गया की भाजपा सरकार ने जल्दबाजी में बगैर तैयारी बगैर सलाह के नोटबन्दी,फिर जीएसटी और फिर लाकडाउन लागू करके देश विशेषकर उत्तर प्रदेश के करोड़ों व्यापारियों को बर्बाद कर दिया है । जटिल विसंगतिपूर्ण जीएसटी की वजह से व्यापारी भयंकर तनाव में हैं और समस्याएं झेल रहे हैं । इंस्पेक्टरराज व उत्पीड़न की अति है जब 4 साल में जीएसटी में 900 से ज़्यादा संशोधन करने पड़े और अधिकारी,सीए,अधिवक्ता व व्यापारी इसको नहीं समझ पा रहे तो ऐसी जीएसटी व ऐसे कानून का क्या मतलब । यह व्यवहारिक नहीं है अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि जीएसटी व्यापारियों के लिए कोरोना जैसी महामारी ही साबित हुई है । ज्ञापन के माध्यम से मांग रखी गई की वर्तमान स्वरूप में जीएसटी को रद्द करके व्यापारी प्रतिनिधियों से सलाह करने के बाद ही उचित बदलाव करके नया कानून बनाएं ताकि व्यापार लायक माहौल बन सके । यह देश और व्यापारियों के हित में होगा । प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता,कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार,ग्रामीण महासचिव मो इमाममुद्दीन, शेषनाथ यादव,आयुष सिंह,मेराज खान, नीरज वर्मा,सुमीत यादव, मधुबन विश्कर्मा,सोनू वर्मा,नितिन सिंह आदि थे ।

Filed Under: Memorandum

कोरोना के नया स्ट्रेन कॊ लेकर कानपुर सेंट्रल प्रशासन हाईएलर्ट

February 25, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

◆ कानपुर सेंट्रल स्टेशन के चप्पे चप्पे का डिप्टी सी.टी.एम हिमांशु शेखर उपाध्याय ने किया निरिक्षण

◆ बग़ैर मास्क कीसी की भी इंट्री कानपुर सेंट्रल मे पूरी तरह क़िया बन्द पढ़े पूरी ख़बर 👇👇👇

शावेज़ आलम✍✍✍

कानपुर । भारत में कोरोना का नया स्ट्रेन (Corona Virus New Strain) ज्यादा संक्रामक हो सकता है । पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से कोरोना वायरस के मामलों में फिर से तेजी देखने को मिली है, उसने एक बार फिर से सरकार की चिंता बढ़ा दी है । देश के चार राज्यों, केरल, महाराष्ट्र, पंजाब और मध्यप्रदेश में सप्ताह भर में कोरोना वायरस के मामलों में काफी तेजी देखी गई है । इसके साथ ही अन्य राज्यों से भी कोरोना के बढ़ते मामलों की जानकारी मिल रही है । आंकड़ों की बात करें तो, छह राज्यों से 87 फीसदी कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं ।
जिसे देखते हुए आज़ दिनांक 25/02/021कॊ कानपुर सेंट्रल के डिप्टी सी.टी.एम हिमांशु शेखर उपाध्याय ने पूरे स्टेशन का निरिक्षण किया बग़ैर मास्क कीसी भी व्यक्ति कॊ स्टेशन के अन्दर प्रवेश नही करने का आदेश दस्टाफ कॊ औऱ इसका कड़ाई से पालन भी कराने कॊ क़हा ।
हालांकि हमारे कैमरे मे कु़छ ऎसे लोग भी क़ैद हुए जो बग़ैर मास्क आराम से सफ़र कर रहें या पार्सल का माल लें जाते दिखाई दिए ।
उधोग नगरी टाईम न्यूज़ की टीम सभी भारत वासियों से ये अपील करती हैं कोरोना वायरस की नई स्ट्रेन औऱ भी ज्यादा ख़तरनाक साबित हो सकती हैं इस लिए
दों गज की दूरी मास्क पहेन्ना बहुत ज़रूरी

Filed Under: Uncategorized

झुंझुने वाले बजट में व्यापारी और आमजन का होगा बुरा हाल-विनय कुमार

February 24, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज उत्तर प्रदेश में जो बजट पेश हुआ है उससे व्यापारियों, किसानों, मध्यम वर्गीय और आम जनता को बहुत अधिक उम्मीद थी लेकिन आज छोटा व्यापारी किसान,अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है सरकार की ओर से ना तो व्यापारियों को कोई राहत दी गई न ही किसानों और न ही अन्न दाता का ख्याल रखा गया तब की जो कि पेट्रोल-डीजल ऊंचाइयों को छू रहा है जिससे व्यापार बिल्कुल चौपट हो चुका है आज डीज़ल पेट्रोल लेने के लिए नेपाल जा रहे हैं । देश मे विकास की बयार अगर ऐसी ही बहती रही तो वो दिन दूर नहीं जब रोजगार के लिए भी नेपाल, बांग्लादेश और भूटान जाना पड़ सकता है ये बाते आज कानपुर ग्रामीण समाजवादी व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष विनय कुमार ने कही उन्होंने कहा कि कानपुर का जानामाना चमड़ा उद्योग पर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया जबकि व्यापारी लगातार सेस हटाने की मांग कर रहे हैं तब की कानपुर की पहचान कपड़ा और चमड़ा से बनी है चमड़ा उद्योग कानपुर में बहुत बड़ा उधोग बन गया है लेकिन व्यापारियों को लगातार होने वाली दिक्कतों को सरकार ने कोई राहत नहीं दी यह बजट सरकार ओर पूंजीपति के लिए पेश हुआ है ना कि आमजन और छोटे खुदरा व्यापारी के लिये जब देश, प्रेदेश के अंदर व्यापारी और किसान नौजवान खुश नहीं होगा तो प्रेदेश भी खुशहाली के रास्ते पर नहीं चलेगा नौजवानों के लिए नौकरियों की बात की थी लेकिन लेकिन यह सरकार नौकरी देने में असफल रहे आज युवा बेरोजगारी की स्थिति में है किसान लगातार लगभग तीन महीनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं इस और सरकार का कोई ध्यान नहीं है उल्टे किसानों को बज़्ज़ारो के भाव नहीं मिल रहा है यह बजट आम जन के लिए काला कानून की तरह है हम इस बजट का पूर्ण तरीके से विरोध करते हैं । जिनके लिए महंगाई कभी डायन हुआ करती थी आज वो उनकी प्रेयसी बन गयी है ।

Filed Under: Politics

ख्वाजा गरीब नवाज़ का मिशन लोगों के काम आना-हाशिम अशरफी

February 24, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

 कानपुर । ख्वाजा गरीब नवाज़ का मिशन लोगों के काम आना, समाज सेवा करना, भूखों को खाना खिलाना, मजबूरो का सहारा बनना, यतीमो गरीबों पर मेहरबानी करना था ।आपका ये मिशन आज भी पुरे हिन्दुस्तान की खानकाहो से जारी है । उक्त विचार मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना व आल इण्डिया गरीब नवाज़ काउन्सिल के तत्वाधान में कुरियाँ में आयोजित जश्ने गरीब नवाज़ में व्यक्त किये । उन्होंने कहा ख्वाजा गरीब नवाज़ ने लोगों को सही रस्ते पर चलने के लिए जो बातें बताई हैं वो सुनहरे अक्षरों में लिखने के काबिल हैं । जैसे कमजोरों की मदद करना यतीमो बे सहारो का सहारा बनना भूकों को खाना खिलाना बड़ा नेकी का काम है नेको का साथ नेकी से बेहतर है बुरो की सनगत भी बुराई है । सदका करने वाला अल्लाह के करीब होता है सखी इन्सान को अल्लाह पाक पसंद फरमाता है ये वो बातें है जिस को अपना कर कामयाब हो सकते हैं । मौलाना सुहैब मिसबाही और मौलाना कासिम अशरफी ने भी विचार व्यक्त किये । इस से पूर्व जलसे का आरंभ कुरान ए पाक से मौलाना महमूद हस्सान अख्तर अलीमी ने किया संचालन हाफिज नियाज़ अशरफ़ी ने किया हदया ए नात व मन्क़बत खुर्शीद आलम,कारी मो.अहमद अशरफी,हाफिज हशमतुल्लाह ने पेश किये । सलातो सलाम मुल्क और आलम ए इस्लाम की तरक्की व खुशहाली,अमनो अमान के लिए दुआएं की गयीं । तबर्रुक बाँटा गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से सगीर आलम,खलील अहमद,अब्दुल हमीद,मो.इस्माईलमो.रिज़वान, मो.बशीर,मो.जमाल,मो.कमाल,बब्लू,मो.साबिर,चमन,मो.जिब्रील,चाँद बाबू,अफसर अली,मो.शमीम,मो.रेहान आदि उपस्थित थे

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 114
  • 115
  • 116
  • 117
  • 118
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure