• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

कांग्रेस नगर ग्रामीण अनुसूचित जाति कमेटी घोषित

March 5, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कानपुर नगर ग्रामीण अनु मा0 विभाग के तात्वाधान में, कानपुर नगर ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुनील बाल्मीकि के नेतृत्व पर पार्टी कार्यलय तिलक हॉल पर पद ग्रहण समारोह आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेशध्यक्ष (मध्य जोन) तनुज पुनिया के द्वारा मनोनयन पत्र पदाधिकारी को वितरित किया गया जिसमें, बिटूर विधानसभा, बिल्हौर विधानसभा, घाटमपुर विधानसभा, कल्यानपुर विधानसभा, महराजपुर विधानसभा कमेटी गठित कर पद वितरित किया गया । जिसमें प्रदेशध्यक्ष तनुज पुनिया ने जन-जन सविधान चौपाल के द्वारा नीतियों और कार्यों के लिए जन-जन पहुचाने का कार्य करें । जिसमें मुख्यरूप से, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नौशाद मंसूरी, इकलाख डेविड सुनील बाल्मीकि, विकास सोनकर, नौशाद आलम, शैलेन्द्र दिक्षित, अमति पाण्डेय, रामा पासवान, शिवेन्द्र कटरिया, दिनेश दिक्षित, मोहित वाल्मीकि, राजा पासवान, चन्दा देवी, मिनाक्षी, संजय कठेरिया, पना देवी, किशन वाल्मीकि छोटे वाल्मीकि, राजेन्द्र द्विवेदी, शंकर दत्त मिश्रा, विकास अवस्थी, पवन गुप्ता, अब्दुल मान्नान, रमा शंकर कोरी, आकाश गौतम, आदि तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता व दलित समाज के लोग उपस्थित रहें ।

Filed Under: Politics

नव निर्वाचित प्रान्तीय कार्यकारिणी का नगर में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत

March 5, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लो0 नि0 वि0 उ0 प्र0 की नव-निर्वाचित प्रान्तीय कार्यकारिणी के जनपद कानपुर नगर में प्रथम आगमन पर सिविल लाइन्स स्थित संघ भवन के सभागार में कानपुर नगर इकाई द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भव्य स्वागत किया गया । संघ के नव-निर्वाचित युवा एवं ऊर्जावान प्रान्तीय अध्यक्ष इं० एन० डी0 द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं० श्रवण कुमार यादव, महामंत्री इं0 प्रकाश चन्द्र एवं चेयरमैन संघर्ष समिति इं० एस० के० त्रिपाठी का समारोह में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा फूल-मालाओं/बुके आदि से भव्य स्वागत किया गया । संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष ने अपने ओजस्वी सम्बोधन में सदस्यों को यह भरोसा दिलाया कि यह नव-निर्वाचित प्रान्तीय कार्यकारिणी कानपुर नगर ही नही बल्कि प्रदेश के समस्त सदस्यों की सेवा सम्बन्धी समस्त समस्याओं के सम्मानजनक त्वरित निराकरण हेतु दिन-रात सतत मेहनत कर सुखद नतीजा दिलायेगी साथ ही यह भी कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली एवं रू० 4800/- ग्रेड पे दिलाने, फ्रीज डी0ए0 एवं अन्य कटौती किये गये भत्तों को शीघ्र दिलाने हेतु उच्च निरन्तर एक ठोस कार्य योजना एवं संघर्ष की रूपरेखा तैयार की जा रही है ।शीघ्र ही चरणबद्ध ढंग से इसे प्रारम्भ किया जायेगा जिसके लिये प्रदेश के समस्त सदस्यों को अभी से तैयार रह कर प्रभावी सहयोग की अपेक्षा है । स्वागत सभा में प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्क्ष, महामंत्री एवं चेयरमैन संघर्ष समिति ने भी अपने सम्बोधन में सदस्यों की समस्याओं के प्राथमिकता पर निराकरण करने का आश्वासन दिया तथा खण्डों में नियमित मासिक बैठकों का आयोजन कर संघ को खण्ड/जनपद / प्रदेश एवं प्रान्त स्तर पर और अधिक मजबूती प्रदान करने की अपेक्षा की । स्वागत समारोह की अध्यक्षता जनपद पूर्व महामंत्री एल०एन० सचान एवं संचालन जनपद अध्यक्ष इं० आरoपी0 यादव द्वारा किया गया । कार्यक्रम में इं0 आर0 एस0 यादव, मण्डल अध्यक्ष महासंघ, इं० कमलेश कुमार यादव, क्षे0अ0 इं0 राजपाल, जनपद सचिव, इं० नीरज पाण्डेय, प्रोन्नत सहायक अभियन्ता, इं० आर०एस0 सेंगर स0अ0 इं० एन द्विवेदी, इं०आर०के० डिमरी प्रोन्नत स0अ0 एवं डिoइं० संघ जनपद कानपुर नगर के विभिन्न खण्डों के खण्डीय अध्यक्ष, खण्डीय सचिव एवं सम्मानित सदस्य द्वारा सहभागिता की गई ।

Filed Under: Kanpur News

चाभी से खुलेगा जनता की किस्मत का ताला-आनंद शुक्ला

March 4, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देशानुसार गांव गांव गांव गांव नगर नगर कर राष्ट्रीय अध्यक्ष की नीतियां एवं पार्टी का प्रचार प्रसार तेजी से कार्यकर्ताओं द्वारा हर घर हर नगर हर गांव पहुंच कर आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर मैदान में उतर आए हैं । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया नगर ग्रामीण जिला अध्यक्ष आनंद शुक्ला के नेतृत्व में मस्वानपुर चौराहा, सुजानपुर गांव, रतनपुर गांव राष्ट्रीय अध्यक्ष की नीतियों और चुनाव निशान चाभी का प्रचार प्रसार किया गया । आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के साथ बिना कोई सरकार नहीं बन सकती । चाभी का निशान जनता की किस्मत की चाभी खुल जाएगी । एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी बेरोजगारी भत्ता किसानों के हित के लिए कार्य किए जाएंगे । जिसमें मुख्य रुप से जिला अध्यक्ष आनंद शुक्ला लोहिया वाहिनी कानपुर ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष संध्या त्रिवेदी, जिला महासचिव संगीता श्रीवास्तव, शीला राजपूत जिला सचिव विनोद तिवारी, जिला सचिव काली दिन वर्मा, रामेश्वर वर्मा, अवसान सिंह यादव, सौरभ शुक्ला रणवीर सिंह व आलोक राजपूत आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

भागवत आचार्य अभिनव महाराज ने सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चों के साथ बाटी खुशियां

March 4, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । नगर के दक्षिणी क्षेत्र स्थित सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार मछरिया रोड नौबस्ता कानपुर में रहने वाले अनाथ, जरूरतमंद एवं विकलांग बच्चों के बीच भागवत कथाचार्य अभिनव जी महाराज ने सुभाष चिल्ड्रन होम पहुंच कर बच्चों के बीच अपना समय बिताया तथा बच्चों के लिए संस्था द्वारा की जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की । महाराज ने बच्चों को बिस्कुट फल इत्यादि भी बांटे और बच्चों को आशीर्वाद भी प्रदान किया तथा भविष्य में अनाथ एवं जरूर बच्चों के सुभाष चिल्ड्रन होम से जुड़े रहने का संकल्प भी लिया ।
इस अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी एडवोकेट, संस्था के 15 स्टाफ और मुख्य रूप से अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए बच्चे जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रह रहे 28 बच्चे उपस्थित रहे । सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि इन बच्चों की प्रगति खेलकूद के साधन चिकित्सा सेवाएं फिजियो थेरेपी कीसेवाएं, विशेष शिक्षक,डांस कार्नर,पुस्तकालय ,पठन-पाठन की व्यवस्था, उनके रहने की समुचित व्यवस्था की गई है इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की अधीक्षिका आशा सचान,सुभाष चिल्ड्रन होम की अधीक्षिका संजुला पांड,सामाजिक कार्यकत्री अनीता तिवारी सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण एजेंसी की इंचार्ज आशा सचान, नेशनल इंश्योरेंस गोविंद नगर शाखा के शाखा प्रबंधक राजेंद्र जी गौरव सचान, श्री राम आनंद पाठक संयोजक सुभाष सांस्कृतिक दल अनीता,ज्योति,रुचि,मुन्नी,यस सचान, प्रतीक धवन समन्वयक चाइल्ड लाइन कानपुर, गौरव सचान समन्वयक रेलवे चाइल्ड कानपुर लोग उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

कैरम प्रतियोगिता में कानपुर नगर से अफ्फान खान ने बाजी मारी

March 4, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कानपुर नगर में कैरम प्रतियोगिता खान कैरम क्लब बेगमगंज रेल पटरी क्षेत्र से अफ्फान खान एवं बाबू पुरवा से रईस के बीच कैरम प्रतियोगिता संपन्न खान कैरम क्लब मैं संपन्न हुआ जिसमें रनर के तौर पर रईस एवं विनर अफ्फान ने बाजी मार कर कानपुर नगर का कैरम प्रतियोगिता में गौरव बढ़ाया । शकील कैरम चैंपियन ने प्रथम कानपुर प्रतियोगिता के विनर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर विनर अफ्फान बताया कि बचपन से ही मुझे कैरम खेलने की प्रेरणा पिता से मिली अपने माता-पिता का धन्यवाद करता हूं कि आज उनके आशीर्वाद से मुझे प्रथम पुरस्कार मिला आगे और भी कैरम प्रतियोगिता में भाग लेकर कानपुर के साथ-साथ और जिलों में भी खेल कर भारत का नाम ऊंचा करूंगा । मुख्य रूप से मेराब शकील चैंपियन, मनवा, मो वासिक आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Entertainment

शहर काजी साकिब अदीब ने डीएम को अपने द्वारा निरीक्षण की रिपोर्ट सौंपी

March 4, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । मुस्लिम कब्रिस्तानो को कब्जा मुक्त कराने के लिए कुल हिंद जमीअतुल आवाम व शहर काजी साकिब अदीब द्वारा किए गए निरीक्षण की रिपोर्ट जिलाधिकारी कानपुर को सौंपी गई शहर काजी मौलाना साकिब अदीब ने जिला प्रशासन से इस अहम मसले पर जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की । महामंत्री महबूब आलम खान ने कहा कि कानपुर में लगातार मुस्लिम कब्रिस्तानो पर हो रहे कब्जों को लेकर कुल हिंद जमीअतुल आवाम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें 26 फरवरी 2021 को शहर काजी कानपुर मौलाना साकिब अदीब के नेतृत्व में शहर के जिम्मेदारों ने ईदगाह बक्र मंडी स्थित मुस्लिम कब्रिस्तानो मे पहुंच कर विभिन्न कब्रिस्तानो का निरीक्षण किया । मौके पर 9/24 आवामी कब्रिस्तान बेनाझाबर 9/33 कब्रिस्तान तकिया हुजूरी शाह 9/24 कब्रिस्तान पीरा शाह छेदी शाह 9/9 कब्रिस्तान नब्बू शाह कब्रिस्तान बिसाती तकिया नगर निगम 9/33A कब्रिस्तान तकिया बादल शाह 9/23कब्रिस्तान, तकिया अल्लाह बख्श 9/24 कब्रिस्तान, तकिया हिंगन शाह 9/24A कब्रिस्तान, तकिया अल्लाह बख्श आदि कानपुर शहर के कब्रिस्तान व वक़्फ संपत्तियों पर धड़ल्ले से कब्जे किए जा रहे हैं । इन सभी कब्रिस्तान में स्थिति बहुत खराब होती जा रही है वहां मौजूद लोगों से पूछा गया तो बताया कि हमको तो तकियादार ने किराए पर रखा है तो किसी ने बताया की कब्रिस्तान के अंदर लगभग सभी तकियादारो ने हर एक कब्रिस्तान में 70 से 80 कमरे बनाकर किराए पर उठाया है । इसी तरह मौके पर कबाड़ के गोदाम फर्नीचर के कारखाने बैटरी रिक्शा का हुजूम गंदे जानवर जगह जगह गंदगी का अंबार देखने को मिला लोग कब्रों को तोड़कर कब्जे कर रहे हैं । अगर ऐसे ही रहा तो मुर्दों को दफनाने की जगह नहीं मिलेगी । कब्रिस्तान मे बढ़ते कब्जों को देखा ज्ञात हो कि कुछ दिनों बाद इस्लाम धर्म का महत्वपूर्ण त्यौहार शबे बारात(शुभ रात) है उस दिन मुसलमान लाखों की संख्या में कब्रिस्तान पहुंचकर अपने पूर्वजों की कब्रों पर फातिहा पड़ता है और जब इस तरह के कब्जे दिखेंगे तो माहौल गर्म हो सकता है ।
10 बिंदुओं पर मांग पत्र सौंपा
इस मौके पर मुख्य रूप से मौलाना साकिब अदीब मिस्बाही शहर काजी कानपुर नगर, महबूब आलम खान, इस्लाम खान आजाद,नायब काजी कारी सगीर आलम हबीबी, मुफ्ती रफी अहमद निजामी, मौलाना असगर यार अल्वी, खलीफा हाफिज कफील हुसैन, कारी मास सलामी, अयाज चिश्ती, मोहम्मद शारिक सिद्दीकी, हाफिज जाहिद, साहिबे आलम, एजाज रशीद, सैयद मोहम्मद अकील आदि ।

Filed Under: Kanpur News, Memorandum

भाजपा की चोर दरवाज़े से बिजली बिल बढाने की साज़िश-अभिमन्यु गुप्ता

March 4, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में कानपुर ग्रामीण व महानगर के व्यापारियों ने भाजपा पर चोरी छिपे चोर दरवाज़े से बिजली की कीमत बढ़ाने के प्रयास का आरोप लगाते हुए केसको मुख्यालय में यूपी पावर कारपोरेशन द्वारा रेट स्लैब बदलाव के प्रस्ताव के विरोध में राज्यपाल व ऊर्जा मंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन दिया । ज्ञापन में कहा गया की यूपी की भाजपा सरकार द्वारा यूपी पावर कॉरपोरेशन नियंत्रित है जिसने राज्य विद्युत नियामक आयोग को गुपचुप ढंग से बिजली दरों के मौजूदा स्लैब में फिर से बदलाव का प्रस्ताव भेजा है जिसकी वजह से स्लैब घट जाएंगे और कई श्रेणियों की दरों में परोक्ष रूप से बढ़ौतरी हो जाएगी । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की यह चोर दरवाज़े से बिजली दरें बढ़ाने का भाजपा सरकार का क्रूरतम निर्णय है क्योंकि वर्तमान में कमरतोड़ महंगाई और लाकडाउन में आमदनी बन्द होने की वजह से पहले ही जीवनयापन कठिन हो गया है और इतनी तकलीफों के बावजूद भाजपा सरकार ने न ही लाकडाउन के दौरान बिजली बिल माफ किया और न ही कोई सीधी मदद पहुंचाई ।पेट्रोल,डीज़ल,सब्ज़ी,अनाज व रसोई गैस की कीमतों में बढ़ौतरी से पहले ही प्रदेश की जनता त्राहि त्राहि कर रही है सबसे ज़्यादा पीड़ित छोटा व मध्यमवर्गीय व्यापारी ही है । इस स्लैब परिवर्तन के हो जाने पर तो हालात बद से बदतर हो जाएंगे । हैरानी की बात ये है की ऐसा प्रयास पिछले वर्ष भी किया गया,पर इसको राज्य विद्युत नियामक आयोग ने खारिज कर दिया था । पर अब फिर से 2021-22 के लिए दाखिल किए गए एआरआर में स्लैब परिवर्तन को शामिल किया गया है । नोटबन्दी,जीएसटी, लॉकडाउन व महंगाई से टूटे व्यापारी की कमर टूट जाएगी । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की अगर स्लैब परिवर्तन का प्रस्ताव मान लिया गया तो 500 यूनिट तंक जो बिजली 5.50 से 6.50 रुपये यूनिट तंक रहती है,वह 300 यूनिट के ऊपर ही सात रुपये प्रति यूनिट मिलेगी जिससे दरों में इजाफा न होने के बावजूद बिजली खर्चा कहीं अधिक बढ़ जाएगा । वर्तमान में कम से कम 20 प्रतिशत की कमी करके ही किसी नए स्लैब का प्रस्ताव या मंजूरी देनी चाहिए । पूरी प्रक्रिया विशेषकर एआर आर (वार्षिक राजस्व आवश्यकता)के सार्वजनिक प्रकाशन व सुझाव आपत्तियां दाखिल होने के बाद ये प्रस्ताव नियमों के खिलाफ है । इससे यह साफ होता है कि भाजपा सरकार उपभोक्ताओं पर परोक्ष रूप से बोझ बढ़ाना चाहती है । ये जनता के साथ धोखा व क्रूरता है । समाजवादी पार्टी की सरकार को सस्ती बिजली दरों के लिए याद किया जाता है तो भाजपा सरकार को देश की सबसे महँगी बिजली के लिए । ज्ञापन के द्वारा राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की गई और भाजपा सरकार द्वारा चोरी छिपे किये जा रहे इस अन्याय को रोकने की भी मांग की गई । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता,प्रदेश सचिव संजय बिस्वारी,कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष व्यापार सभा विनय कुमार, कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल,कानपुर ग्रामीण महासचिव मो इमामुद्दीन, अश्वनी निगम, शेषनाथ यादव,आयुष यादव,पुष्पेंद्र सिंह, सोनू वर्मा, गौरव भाटिया, नीरज वर्मा,सुमित यादव,योगेंद्र सिंह, मनोज कुशवाहा,मधुबन विश्कर्मा,नीरज सिंह,शिवा सोनकर आदि थे ।

Filed Under: Memorandum

सैकडो व्यापारियो ने आई जी मोहित अग्रवाल को किया सम्मानित

March 3, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

◆ कोरोना योद्धाओं कीं आई जी मोहित अग्रवाल ने हौसलाफजाई कर प्रशंसा कीं

शावेज़ आलम✍✍

कानपुर । कानपुर उध्योग व्यापार मण्डल से सम्बन्धित व्यापारियो ने कोरोना काल मे अपनी जान जोखिम मे डाल कर आई जी श्री मोहित अग्रवाल समेत कई प्रशासन के जांबाजों को ड्यूटी के साथ सराहनीय जनसेवा मे तत्पर रहने वाले अधिकारियों को शाल पहना कर पुष्प गुच्छ स्मृति चिह्न प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इस मौके पर आई जी मोहित अग्रवाल i P S ने जनता व प्रशासन के बीच कडी का कार्य करने वाले मेहनती कर्मठ संजीव दीक्षित को सम्मानित किया । इस मौके पर शहर के गणमान्य नागरिको कीं मौजूदगी मे पुलिस उपाधीक्षक आलोक सिंह त्रिपुरारी पाण्डेय, सूक्ष्म प्रकाश सहित कई अफसर सम्मानित किये गए । मुख्य रूप से संयोजक संजय त्रिवेदी, मुकेश दीक्षित, राम बाबू रस्तोगी, शेष नारायण त्रिवेदी, पवन दुबे, डा हेमन्त, मोहन सन्त मिश्रा, अभिषेक पाण्डेय, शिव सोनी, नरेन्द्र भाटिया, निखिल गुप्ता, विकास पाण्डेय, रामजी शुक्ला, अशोक सिंह, नरेश गुप्ता, पी के शुक्ला आदि बडी संख्या मे व्यापारी मौजूद थे ।

Filed Under: Kanpur News

जूनियर इंजनियर ने प्रबन्ध निदेशक से मुलाक़ात कर बताई समस्या

March 3, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के अध्यक्ष इंजीनियर देवेंद्र कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रबंध निदेशक केस्को अनिल धींगरा से औपचारिक मुलाकात की एवं गुलदस्ता देकर उनका सम्मान किया साथ ही जूनियर इंजीनियर संवर्ग की समस्याओं से अवगत कराया । प्रबंध निदेशक केस्को ने समस्त समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन देते हुए संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार अग्रवाल को विश्वास दिलाया और कहा आपके कुशल मार्गदर्शन एवं सानिध्य में तथा संवर्ग के सदस्यों के प्रयासों से आप ने केस्को को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेंगे । प्रबंध निदेशक केस्को से मुलाकात करने में प्रमुख रूप से सचिव इंजीनियर अरविंद कुमार त्रिपाठी केंद्रीय महासचिव इंजीनियर विकास भटनागर,इंजीनियर जे पी वाष्णेय इंजीनयर एस पी यादव,इंजीनियर राजू पासवान आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

बेटियां कोंख में कहती हैं अगले जनम मोहे बिटिया ना कीजो-उज़्मा सोंलकी

March 3, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी की अध्यक्षता में मीरपुर चौराहे पर हाथरस में बेटी के साथ छेड़छाड़ के विरोध में शिकायत करने के बाद पिता की सरेआम हत्या कर दी गई जिसके विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया । आरोप लगाते हुए सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने धरना प्रदर्शन कर आरोपित के लिए फांसी की मांग की कहा कि कितना बड़ा दुर्भाग्य है कि हाथरस में एक बेटी के साथ छेड़छाड़ की घटना के विरोध में जब पिता शिकायत करता है तो उसकी सरेआम हत्या कर दी जाती है । आज महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं है । योगी सरकार कहती थी रामराज लाएंगे रामराज तो आ गया लेकिन राम तो दिखते नहीं है यहां रावण ही दिखते हैं । आज के समय में सीता अपनी इज्जत बचाने के लिए राम को पुकार रही है । देश का दुर्भाग्य है कि भाजपा सरकार राम की बात करती है लेकिन राम की नहीं मानती है कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है । उत्तर प्रदेश में जंगल राज आ चुका है जिसकी लाठी उसकी भैंस की कहावत उत्तर प्रदेश में सही साबित होती है । गुंडे और बदमाशों का संरक्षण भाजपा सरकार करती है । सिर्फ भाजपा सरकार इस समय मंदिर के नाम पर चंदा वसूली में लगी हुई है । इस समय उत्तर प्रदेश में चंदा जीवी लोग भगवान के नाम पर वसूली कर रहे हैं । उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ इतनी बड़ी घटना होने के बाद मौन व्रत रखे हुए हैं । योगी जी खुद का उत्तर प्रदेश भगवान भरोसे छोड़ कर बंगाल दौरे पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं । अब तो बेटियां कोंख में कहती हैं अगले जनम मोहे बिटिया ना कीजो । मुख्य रूप से उज़्मा इकबाल सोलंकी,कंवलजीत सिंह मानू,हाजी हसन सोलंकी, एहसान सोलंकी,सिमपल सिंह एजाज मो वसीम, शानू,शाह,मुमताज,अतीक,विजेता मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 111
  • 112
  • 113
  • 114
  • 115
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure