• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

महंगाई के विरोध में सपाइयों का अर्धनग्न प्रदर्शन

March 7, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बढ़ाई जा रही लगातार बेतहाशा महंगाई के विरोध में समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर द्वारा बाकरगंज चौराहे पर नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान के नेतृत्व में सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अपने अपने आधे कपड़े उतार कर अर्धनग्न होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया । जब से भाजपा आई है कमर तोड़ महंगाई है समाजवादी पार्टी जिंदाबाद अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे भी लगाए जा रहे थे । अर्धनग्न प्रदर्शन को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने बताया कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल डीजल रसोई गैस सिलेंडर के दामों में भारी मूल्य वृद्धि से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है । डीजल के दामों में मूल्य वृद्धि से ट्रकों का भाड़ा लगभग 10% तक बढ़ गया है इसका असर सीधे मध्यम वर्गीय परिवार व गरीब जनता की जेबों पर पड़ रहा है रोजमर्रा की जीवन उपयोगी वस्तुओं के मूल्यों में लगातार मूल्य वृद्धि होने से जनता महंगाई की आग में झुलस रही है प्रधानमंत्री मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश व देश में भाजपा की सरकार बनाने पर महंगाई कम करने व भ्रष्टाचार समाप्त करने का जनता से वादा किया था । केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही भाजपा जनता से किए गए वादों से मुकर गई है । डॉक्टर इमरान ने आगे बताया कि आज महंगाई चरम सीमा पर है रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से महिलाओं का घर का बजट बिगड़ गया है । हमारे प्रधानमंत्री ने देश की जनता से गरीबी मिटा कर जनता को खुशहाल करने का वादा किया था । मोदी जी ने देश से गरीबी तो ने नहीं मिटा पाए गरीबों को जरूर मिटाने का पूरा प्रबंध कर दिया है । उज्जवला योजना के तहत दिए गए सिलेंडर भी खाली हो चुके हैं गैस सिलेंडर में भारी मूल्य वृद्धि से गरीब जनता गैस सिलेंडर भरवाने में असमर्थ हो गई है इस कारण गरीब जनता के घरों के चूल्हे बुझ गए हैं । केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पेट्रोल-डीजल पर दोगुना टैक्स वसूल कर जनता को लूटने का कार्य कर रही है बढ़ती महंगाई के बोझ तले जनता दबी जा रही है केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार महंगाई रोकने में असफल साबित हो गई है । डॉक्टर इमरान ने आगे बताया कि इस बढ़ती महंगाई में गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों को अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो गया है अगर इसी तरह महंगाई बढ़ती रही तो जनता भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएगी ।जनता को भूखों मरने की नौबत आ जाएगी । विरोध प्रदर्शन में नगर महासचिव पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू, पार्षद अमित मल्होत्रा बबलू, बॉबी सिंह, पूर्व अध्यक्ष बंटी यादव, रमेश यादव सैनिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, लोहियावहिनी अध्यक्ष दीपक खोटे,जमालुद्दीन जुनैदी, उपाध्यक्ष सुभाष द्विवेदी, अजय यादव अज्जु, नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर, वरिष्ठ सचिव अरशद, आसिफ, सैफ, टिल्लू जायसवाल, उदय द्विवेदी रमेश यादव, आलम अंसारी, राहुल शुक्ला, बार्शी मुनाफ उद्दी,न अमित चौरसिया, संतोष पांडे, शरद पांडे, रनवीर, यादव, रियाज हाजी यूनुस,अनिल चौबे सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

Filed Under: Politics

अटेवा कानपुर ने पुरानी पेंशन बहाली हेतु जनप्रतिनिधियों को दिया ज्ञापन

March 7, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अटेवा कानपुर ने प्रान्तीय नेतृत्व के आवाहन पर अटेवा जिलाध्यक्ष नीरज तिवारी के नेतृत्व में सभी विभागों के कर्मचारियों एवं शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन बहाली हेतु जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर इसके समर्थन में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखने का आग्रह किया । इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम गोविन्द नगर विधान सभा के विधायक सुरेन्द्र मैथानी जी को पुरानी पेंशन बहाली का ज्ञापन दिया गया, जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के साथ ही इस मुददे पर माननीय मुख्यमंत्री से सीधी वार्ता करूँगा और आगे विधानसभा सत्र में आपकी मांग को निश्चित रूप से उठाऊँगा । इसके बाद आर्य नगर विधानसभा के विधायक मा0 अमिताभ बाजपेई को ज्ञापन दिया गया जिन्होंने इस मुद्दे का पूर्ण समर्थन करते हुए शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी से पत्राचार करने का आश्वासन दिया एवं हर उचित फोरम पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को उठाने हेतु आश्वस्त किया । इसके बाद लोकसभा कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी एवं अकबरपुर लोकसभा सांसद देवेन्द्र सिंह भोले से मुलाकात की गयी,जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया कि इस मुद्दे पर मा0 प्रधानमंत्री जी को पत्र भी लिखूंगा एवं लोकसभा में आपकी मांग को जोकि पूरी तरह से न्यायोचित है, उठाऊँगा भी ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष अखिलेश यादव, महामंत्री सुनील बाजपेई, यतीन्द्र शर्मा, अतुल मिश्रा. अभिषेक पासी, मनोज शिव कुमार, दिनेश यादव, अनुज, ज्ञान प्रकाश, विनय. अशोक आर्या, कल्याणशरण मिश्रा, विकास, भरत दीक्षित, आकाश बाजपेई, चन्द्रशेखर आदि लोग उपस्थित रहे ।

Filed Under: Memorandum

पेट्रोल,डीजल की कीमतों में हो रही वृद्धि के विरोध में मोटरसाइकिल की अर्थी यात्रा

March 7, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । बढ़ती पेट्रोल डीजल कीमतों में हो रही मूल्य में वृद्धि के विरोध में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड नगर अध्यक्ष करुणेश श्रीवास्तव के नेतृत्व मे अर्थी यात्रा नवाब चौराहा मीरपुर कैन्ट से जी0 टी0 रोड तक निकाली गई । नगर अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड करुणेश श्रीवास्तव ने कहा कि पेट्रोल, डीजल में लगातार हो रही मूल्यदृद्धि से आम जनमानस की कमर टूट गई है, गौरतलब है कि डीजल मालदुलाई का मुख्य स्त्रोत है इसलिए खाने पीने और पहनने की हर प्रकार की चीज महंगी हो गई है । लेकिन सरकार अभी भी जनहितों के साथ लिवाड़ कर आम जनता की जेब में डाका डालने का काम कर रही है । 2014 से अब तक कुड आयल की कीमतों में भारी गिरावट आई है । लेकिन सरकार ने अपना खजाना भरने के चक्कर में आम जनमानस के हितो के साथ खिलवाड़ किया है । अगर सरकार ने बढ़ी हुई कीमतों को वापस न लिया तो मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड कानपुर नगर का एक-एक कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर अहिसात्मक आंदोलन करेगा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से छावनी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हाजी मो0 हसन रूमी भी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अन्य- नगर महा सचिव शादाब आलम, सोनू बक्सारिया छावनी विधानसभा अध्यक्ष , संदीप श्रीवास्तव लकी वावा, सौरभ कौशल, अजमान खान, अज़हर नवी, मो0 कंफ. राहुल यादव, शकीब मिज़बा, रवी यादव, दानिश खान, अकील शानू, उस्मान कुरैशी, अलाउद्दीन कुरेशी भानु प्रताप सिंह, अभिषेक यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

समस्याओं को लेकर पनकी रोड के व्यापारियों ने बैठक की

March 6, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । पनकी रोड के व्यपारियो की एक बैठक कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के जी टी रोड स्थित कार्यालय में हुई । जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने की तथा संचालन कल्याणपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज कलवानी ने किया ।
बैठक में व्यपारियो ने बताया कि पुलिस जाम लगने का मुख्य कारण दुकान के आगे खड़े होने वाले वाहनों को मान कर उनके चालान कर रही है जिसके कारण ग्राहक भयभीत है यही स्थिति रही तो ग्राहक डर की वजह से पनकी रोड में नही आएगा और यहाँ का व्यापार समाप्त हो जाएगा । लोग बर्बाद हो जाएंगे लोग कोरोना काल मे हुए लॉक डाउन से तो उबर नही पाए अब पुलिस उत्पीड़न कर रही है ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने कहा कि हम लोग जाम लगने के पक्षधर नही है परंतु पुलिस जाम लगने के असली कारण छुपा कर गलत तरीके से बाजार में आने वाले ग्राहकों के वाहनों का चालान कर उनका उत्पीड़न कर रही है । जबकि आई जी मोहित अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान कहा था कि ई रिक्शा सी एन जी पम्प के पास खड़े हो एक भी ई रिक्सा बाजार के अंदर नही आना चाहिए दूसरी बात लोगो ने अपनी अपनी दुकान के आगे कब्जा कर फुटपाथ घेर रखा है तो कही पर नाला नही बना जिसके कारण फुटपाथ नीचे है वहां गाड़ियां नही खड़ी हो सकती तो मजबूरन लोग अपने वाहन सड़क पर खड़े करके खरीदारी करते है ।
जिससे आवागमन तो बाधित होता है मगर थोड़ी देर के लिए फल सब्जी ठेले वाले गैंग बना कर एक क्षत्र राज करते है । पनकी रोड पर दोनों तरफ कतार बद्ध तरीके से ठेले सजे दिखते है जिनको अभी तक पुलिस नही हटवा पाई है ।
गन्ने के रस की दुकाने फुटपाथ घेरे है पनकी रोड और जी टी रोड क्रासिंग के पास उन को देख कर पुलिस अपने नेत्र स्वतः ही पता नही क्यों बन्द कर लेती है । ये सोचने का विषय है इन सब बातों की जानकारी कल्याणपुर क्षेत्राधिकारी महोदय को दी गई है जिस पर ठोस निर्णय के इंतजार में है व्यापारी समाज नही तो 2 दिन बाद व्यवस्था सही ढंग से चले इसके लिए सड़कों पर उतरने के लिए व्यापारी समाज एकजुट है और तैय्यार है । कार्यवाही हो अन्यथा आंदोलन किया ही जायेगा । संचालन करते हुए कल्याणपुर इकाई के अध्यक्ष मनोज कलवानी ने उत्पीडन के विरुद्ध व्यापारी समाज को एकजुट करते हुए 2 तारीख से होने आंदोलन को सराहनीय बताया और हमेशा व्यापारी को सर्वोपरि बताते हुए क्षेत्र की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने देने पर जोर दिया ।
बैठक में प्रमुख रूप से राहुल अवस्थी, राजकुमार, नीरज दीक्षित, साहिल, जितेन्द्र सिंह, प्रेम गुप्ता, सुनील त्रिवेदी, मोहम्मद शानू, अश्विनी कुमार, मोहित कुमार, आनन्द गुप्ता, पंकज दीक्षित, महेंद्र दिवाकर उपस्थित रहे ।

Filed Under: Business

हुई महंगी बहुत रसोई,थोड़ा-थोड़ा खाया करो-अमिताभ बाजपेई

March 6, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । बढ़ती महंगाई के विरोध में रसोई सामग्री एवं डीजल,पेट्रोल,सिलेंडर की झांकी निकाली गई । जनता ने झांकी का स्वागत फूल बरसाकर किया । लगातार बढ़ रहे पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस एवं आवश्यक वस्तुओं के दामों के विरोध में रसोई की झांकी आर्य नगर विधायक अमिता बाजपेई के नेतृत्व में झांकी दालमंडी तिराहा से नयागंज, बिरहाना रोड होते हुए वापस दालमंडी में आकर समाप्त हुई ।
अमिताभ बाजपेई ने कहा कि लोगों का जीना दूभर कर दिया आए दिन रसोई गैस के दाम की बढ़ती, रसोई तेल के दामों की बढ़ोतरी ने महिलाओं की रसोई चौपट कर दी है । महंगाई को लेकर हर तरफ त्राहिमाम मचा घरों की रसोई से लेकर सड़कों तक लोगों में सरकार के विरोध व नाराजगी बढ़ती जा रही है । रसोई गैस सिलेंडर में जहां ₹50 का इजाफा हुआ वहीं पेट्रोलियम पदार्थों में लगातार वृद्धि हो रही है डीजल पेट्रोल के दाम ₹100 के करीब पहुंच रहे हैं पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन भी महंगा हुआ है जिसके सब खादयान व सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं महंगाई पर नियंत्रण न हो पाने के विरोध में सपा सिख युवा मोर्चा ने मंगलवार को संगीता की चौराहे पर संकेतिक कब्र खोदकर उसमें रसोई गैस सिलेंडर दफन कर अपनी नाराजगी का इजहार किया इस बीच सरकार विरोधी गगनभेदी नारे लगाए गए । “अच्छे दिन आए हैं महंगाई साथ में लाए हैं”” “”पहले महंगाई डायन थी’ अब भक्तों की भौजाई है”””” रोज बड़े गैस रोज बड़े तेल यह साहिब का है कौन सा नया खेल । कार्यक्रम संयोजक- अवधेश जायसवाल (टिल्लू) वरिष्ठ नगर सचिव एवं कुनाल जायसवाल तथा साथ में नगर अध्यक्ष डा. इमरान, महासचिव अभिषेक गुप्ता मोनू, वि.स. अध्यक्ष मो. सारिया, अरशद दद्दा,बॉबी एहसास, दीपक जायसवाल एवं समाजवादी साथी मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

वैश्य महासंगठन की नारी सुरक्षा कानून के अभियान एवं कार्यक्रम के सन्दर्भ में प्रेस वार्ता आयोजित

March 6, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । वैश्य महासंगठन द्वारा सख्त नारी सुरक्षा कानून के अभियान एवं कार्यक्रम के सन्दर्भ में प्रेस वार्ता आयोजित हुई । वार्ता में बताया की वैश्य महासंगठन हैदराबाद की डॉक्टर रेड्डी के लोमहर्षक बलात्कार एवं हत्याकांड के बाद से अनवरत एक 17 सूत्रीय सख्त नारी सुरक्षा कानून के लिए आंदोलनरत है । सब अवगत है की महिलाओं पर होने वाले अपराध का मुख्य कारण है – कानून का भय न होना । वैश्य महासंगठन इस आधार पर एक क्रांतिकारी बदलाव के लिए प्रयासरत है जिससे की कानून का अपराधियों में भय बने और किसी भी महिला पर बलात्कार, एसिड अटैक या कोई भी गलत नियत से उठा हाथ दुष्कर्म करने के बाद की सजा का सोच के सिहर जाए और हमारी भारतीय नारों एक सुरक्षित माहौल और परिवेश में स्वतंत्रता से जीवन यापन करे । सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की केवल कुछ दिन तक रोष प्रकट करके महासंगठन खामोश नहीं हो गया । वो भारत की हर नारी की सुरक्षा के लिए पूर्ण रूपेण ढंग सगन से वचन से- कर्म से प्रतिबद्ध और कटिबद्ध है और निर्बाध रूप से इस कानून के लिए महासंगठन कई प्रदर्शन एवं आंदोलन कर चुका है और अनवरत अभी भी कानून के लिए प्रयासरत है और संकल्पित है । सख्त नारी सुरक्षा कानून के लिए 2019 में महासंगठन ने वृहद स्तर पर चर्चा करके आम महिलाओं से उनकी सुरक्षा में रोज़ाना पेश होने वाली दिक्कतों को समझा और किस प्रकार उन दिक्कतों का निवारण हो उस पर कार्य किया ।
उसके आधार पर महासंगठन ने पाया की मूल रूप से 17 बिंदुओं पर कानून में बदलाव की सख्त ज़रूरत है । इस दौरान करोना लॉकडाउन की वजह से कुछ महीने इस आंदोलन को स्थगित करना पड़ गया परन्तु लॉक डाउन ख़त्म होते ही महासंगठन पुनः इस महायज्ञ में रत हो गया है । सबसे पहले महासंगठन ने भारत के समस्त सांसदों ( लोक सभा एवं राज्य सभा ) को भारतीय डाक द्वारा 17 सूत्रीय मांग का ज्ञापन भेजा 1 इस ज्ञापन अभियान की शुरुआत महापौर प्रमिला पांडेय के कर कमलों द्वारा की गया । अब उसी क्रम में विश्व महिला दिवस के अवसर पर दिनांक 9 मार्च को घंटा घर कानपूर में एक वृहद शांति सभा का आयोजन किया गया है । इसमें महासंगठन का पूर्ण प्रयास है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाएं उपस्थित हों । इस शांति सभा में हर धर्म के प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया गया है और साथ ही साथ हर राजनैतिक दल के प्रमुख नेताओं को भी जोड़ने का प्रयास किया गया है । इसके साथ ही रोटरी, लायंस, कानपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, विभिन्न व्यापार संगठन और समस्त प्रमुख सामाजिक संगठनों को भी जोड़ने का प्रयास किया गया है । हमारा उद्देश्य है कि जितना ज्यादा सर्व समाज इससे जुड़ेगा तो उतनी ही जल्दी ये कानून बनेगा।प्रेस वार्ता में वैश्य महासंगठन का इस महाभियान हेतु लोगो भी जारी किया गया जिसको सख्त नारी सुरक्षा कानून त्रिशूल का नाम दिया गया है । प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से सिद्धार्थ काशीवार – राष्ट्रीय अध्यक्ष, अरविन्द गुप्ता – राष्ट्रीय महासचिव , सुनील अग्रवाल – राष्ट्रीय सलाहकार, जोएश किशोर अग्रवाल – राष्ट्रिय प्रशासक, संदीप गुप्ता, सत्य कुमार गुप्ता, हिन्दू मुस्लिम एकता संगठन से इमरान शेख – महामंत्री अजय प्रकाश तिवारी उपाध्यक्ष ने सम्बोधित किया ।

Filed Under: Kanpur News

प्रयागराज डी.आर.एम व ज़ी.एम.पहुंचे कानपुर सेंट्रल, मजदूर संघ ने सौपा ज्ञापन

March 6, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

शावेज़ आलम✍✍✍

कानपुर । उ० म० रेलवे कर्मचारी संघ सम्बद्ध भारतीय रेलवे मजदूर संघ एवं भारतीय मजदूर संघ ने 17 मुख्य बिंदु कॊ लेकर आईO पीO एसO चौहान उO मO रेO कर्मचारी संघ के महामंत्री ने प्रयागराज डी.आर.एम व ज़ी.एम को 17 बिंदुओं पर सौंपा ज्ञापन

(1) दोनो मान्यता प्राप्त यूनियनों NCRMU / NCRES का कार्यकाल वर्ष 2019 को समाप्त हो चुका है उनके द्वारा कर्मचारियों से जबरन चंदा कटौती समाप्त कराया जायें ।

( 2 ) मुख्य लोको निरीक्षक , लोको पायलट , सहायक विद्युत लोको पायलट ( सैकड़ो ) , वर्षों से कार्यलय ड्यूटी में कार्यरत है उन्हें तत्काल लाइन पर भेजकर उनका कार्य क्लर्क द्वारा करवाकर करोड़ों रू ० रेलवे राजस्व का बचाया जाये । पूर्व में भी कई बार इस सम्बन्ध में ज्ञापन दिया गया है परन्तु अभी तक कोई कार्यवही नहीं की गई है ।

(3 ) प्रयागराज , झांसी , आगरा मण्डलों में नये सहायक विद्युत लोको पायलटों को सी० यू० जी० सिम , आई कार्ड , मेडिकल बुक बनवायी जाये ।

(4 ) समस्त रनिंग रूमों एवं टिकट चेकिंग स्टाफ रेस्ट हाउसों में रेडीमेड मील की गुडवत्ता में सुधार किया जाये एवं रेडीमेड मील की जाँच के लिए नियमित औचक निरीक्षण वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जाये

( 5 )सीधी भर्ती के 10 प्रतिशत उच्च वेतनमान के पदों को एल0 डी0 सी0 ई0 ओपेन टू आल के माध्यम से ट्रैक मेनटनरों एवं ग्रेड पे रु0 1800 में कार्यरत अन्य कर्मचारियों से भरा जायें ।

( 6 ) ट्रैक मेनटनरों के लिए पेट्रोलिंग करते समय प्रत्येक बीट पर हाल्ट रूम / शेड की व्यवस्था की जायें

( 7 ) उप मण्डलीय लोको अस्पताल कानपुर में नर्सिंग स्टाफ के लिए चेजिंग रूम की व्यवस्था की जायें एवं मैटर्न स्टाफ के लिए शिकार्ड / दस्तावेज रखने के लिए रूम उपलब्ध कराया जायें

( 8 ) उप मण्डलीय अस्पताल कानपुर में नवीन दवा स्टोर एवं नेत्र ओ0 पी0 डी0 बन कर तैयार है पुराने दवा स्टोर व नेत्र ओ0 पी0 डी0 को शिफ्ट किया जाये जिसके लिए पूर्व में भी संगठन द्वारा दिनांक 19/10/2020 व 26/11/2020 को ज्ञापन दिया गया था उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है ।

( 9 )उप मण्डलीय अस्पताल कानपुर में कोविड -19 के कारण सांयकालीन ओ0 पी0 डी0 बन्द कर दी गई थी उसे चालू कराया जाये एवं ओ0 पी0 डी0 में निर्धारित समय पर डाक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये

( 10 )फतेहपुर रेलवे अस्पताल में डा0 अलताफ अहमद एवं फार्मासिस्ट श्री रमेश सोनकर विगत 15 वर्षों से एक ही स्थान पर कार्यरत है एवं लोकल फतेहपुर के रहने वाले भी है , जिसके कारण रेलवे दवा की सप्लाई बिना रेलवे मरीजों को दी जाती है लगभग 1600 रेल कर्मचारी इनकी कार्यप्रणाली से त्रस्त है जिसकी जाँच कराकर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये

( 11 ) वेतन पर्ची में रेल कर्मचारियों की छुट्टिया दर्शायी जाये एवं गेट मैनों , ट्रैफिक पोर्टरों , प्वाइंटस मैनों की ड्यूटी 8 घण्टे सुनिश्चित की जाये

( 12 )लॉक डाउन के कारण कर्मचारियों के खाते से काटी गयी छुटिटया नियमित की जाये

( 13 ) पदोन्नति / एम0 ए0 सी0 पी0 पर दो इन्क्रमिन्ट का लाम देना सुनिश्चित किया जाये

( 14 ) रेलवे बोर्ड के अनुरूप सभी अराजपत्रित कर्मचारियों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट ऑन लाइन करते हुये प्रतिवर्ष कर्मचारियों को उपलब्ध करायी जाये

( 15 ) उ0 मO रेO में नोटिफिकेशन नं 01 / 2010 जी0 डी0 सी0 ईO की लम्बित भर्ती की परीक्षा शीघ्र करवाकर रिक्त पदों को भरा जारी

( 16 )ई० पास / पी0 टी0 ओ0 / एच आर0 एम0 एस0 के लिए रेल कर्मचारियों को वेबनार / वर्क शॉप के माध्यम से प्रशिक्षित कर कम्प्यूटर , प्रिंटर , नेट कनेक्टीविटी हेतु साधन उपलब्ध कराये जाये

( 17 )फजलगंज , अनवरगंज , तेजाब मिल रेलवे कालोनी में सीवर जाम की समस्या से निजात दिलाई जाये । आपसे विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त सभी बिन्दुओं का संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करने की कृपा करे
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से केंद्रीय संगठन मंत्री राजा राम मीणा, जोनल आई टी सेल प्रभारी कुन्दन सिंह वीरू, सहायक मंडल मंत्री मनोज यादव, अनवरगंज शाखा मंत्री राजेश कुमार, लोको शाखा से संरक्षक अरविंद गुप्ता, उपाध्यक्ष राकेश रंजन एवं अमित अवस्थी, सहायक शाखा मंत्री मनिहरण, कार्यकारी अध्यक्ष संकेत सुमन त्रिपाठी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Filed Under: Memorandum

जौहर एसोसिएशन ने घोड़े पर सवार होकर किया प्रदर्शन, D.M. से मांगी घोड़ा चलाने की अनुमति

March 6, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, हयात जफर हाशमी की अगुवायी में परेड स्थित शिक्षक पार्क से रसोई गैस व पेट्रोल के दामों में प्रतिदिन हो रही बढ़ोत्तरी का विरोध करते हुए घोड़े पर सवार होकर जिलाधिकारी, कार्यालय जाने को प्रदर्शन करते हुए
निकले, जिन्हें प्रशासन ने सोमदत्त प्लाजा के पास रोककर, सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन लिया ।
रोज़ पेट्रोल-गैस की मार देना बन्द करो, पेट्रोलियम मंत्री शर्म करो, प्रधानमंत्री वादा निभाओ, रसाई खा गयी शक्कर, पी गयी तेल, यह देखो भाजपा का खेल, पेट्रोल मूल्यों से टैक्स वापस लो, गैस 300 में दिलाओ आदि नारे लिखी तख्तियां लिये पदाधिकारी जोरदार नारेबाजी करते हुए घोड़े पर सवार
प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि प्रधानमंत्री व उनके सहयोगियों ने देश की जनता को ठगने का काम किया है, जनता से 40-45 पेट्रोल देने व 300 रूपये में रसोई गैस देने का वादा करके महंगाई की मार से जनता को तड़पने के लिये छोड़ दिया है । आने वाले वक्त में इसका हिसाब देश की जनता करेगी । हाशमी ने आगे कहा कि जौहर एसोसिएशन, प्रदर्शन के माध्यम से मा० प्रधानमंत्री व मा० पेट्रोलियम मंत्री भारत सरकार को जिलाधिकारी, कानपुर के माध्यम से ज्ञापन भेजकर मांग कर रही है कि वर्तमान समय में भारत सरकार द्वारा पेट्रोल पर लगे 32.90/-रू0 के टैक्स को हटाया जाये
ताकि देश की जनता को पेट्रोल के बढ़ते मूल्यों से राहत मिल सके । वहीं रसोई गैस पर लगने वाले केन्द्र व राज्य सरकार के टैक्स को भी हटाया जाये।
प्रदेश चेयरमैन जावेद मो० खान ने बताया कि प्रदर्शना के माध्यम से जिलाधिकारी को एक पत्र सौंपा गया है जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी सहित सभी पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से दो पहिया वाहन त्याग कर घोड़े पर चलने की अनुमति मांगी है यदि अनुमति मिलती है तो 15 मार्च से जौहर एसोसिएशन के 188 पदाधिकारी, दो पहिया व चार पहिया वाहन को त्यागकर शहर में घोडे से चलते नजर आयेंगे । प्रदर्शन के दौरान थाना कोतवाली ने सोमदत्त प्लाजा के पास घोड़े पर सवार पदाधिकारियों को घेर कर रोक लिया और मौके पर ही सिटी मजिस्ट्रेट को बुलाकर ज्ञापन प्रेषित
करा दिया गया ।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी के अलावा, जावेद मो० खान,फिरोज अंसारी बॉबी, फैसल मंसूरी, आदिल कुरैशी, मो0 राहिल, मो0 इशान, मो0 इलियास गोपी,शारिक इकबाल, मो0 मोहसिन, सैयद सोहेल, यूसुफ मंसूरी, हामिद खान, मो0 शारिक सिद्दीकी,रईस अंसारी राजू, नदीम सिद्दीकी, मो० फरीद, मोहम्मद शहरोज़,वासिक बेग बरकाती, मो० मोहसिन, फैज बेग, शाहनवाज अहमद, एहसान निजामी, मो० वैस, सलमान वारसी, मो0 आकिब, शहवाज अंसारी, सैफी अंसारी, मो0 तौफीक, राजेश शुक्ला, रवि, फैसल सिराज, रितिक सोनकर वारसी, अक्षत शुक्ला आदि मौजूद रहे ।

Filed Under: Memorandum

टैली फिल्म पटकथा को लेकर वार्ता का आयोजन

March 5, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । तपस्वी सम्राट आचार्य श्री 108 सन्मति सागर जी महराज एवं अन्तर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महाराज की तप साधना पर आधारित टैली फिल्म तपस्वी की तपश्चर्या का निर्माण अन्तर्मना धार्मिक एवं पारमार्थिक न्यास द्वारा किया जा रहा है । इस टैली फिल्म की पटकथा एवं निर्देशन प्रदीप विजय जैन द्वारा किया जा रहा है । इस टैली फिल्म को बनाने में टीम वर्क जिन आगम प्रभावना समिति कानपुर द्वारा किया जा रहा है । महामंत्री संजय जैन ने बताया कि इस टैली फिल्म में दिगम्बर जैन साधुओं की तपस्या, त्याग व दैनिक च्याओं को दिखलाया जायेगा । इसकी शूटिंग कानपुर के अतिरिक्त आउटडोर लोकेशन में सम्भवंतः चम्पापुर जी तीर्थ क्षेत्र एवं कोडरमा ( बिहार) में की जायेगी । टैली फिल्म की स्क्रिप्ट पूजन का कार्यक्रम आज स्थानीय मर्चेन्ट चैम्बर सिविल लाइन्स स्थित कानफ्रेंन्स हाल में पं0 सुमित जी शास्त्री के सानिध्य में सम्पन्न हुआ तत्पश्चात् प्रेस कानफ्रेंस का आयोजन किया गया । प्रेस कानफ्रेंस में तपस्वी की तपश्यचर्या टैली फिल्म के पटकथा लेखक तथा निर्देशक श्री प्रदीप विजय जैन ने फिल्म के विभिन्न पहलुओं और प्रसंगों पर प्रकाश डालते हुये बतलाया कि कैसे एक आधुनिक परिवार में जैन संतो की तपश्चर्या देख कर धार्मिक संस्कारों का जागरण होता है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप जैन तिजारा, प्रदीप जैन गुरू, संजय जैन, संदीप जैन तिजारा, राजीव जैन मोना, मोहित जैन, विकास जैन, अजीत जैन गुरू, संतोष जैन, मनीष जैन, हेम जैन आदि उपस्थित थे ।

Filed Under: Entertainment

नवीन मार्केट में हो रहे कब्जे को लेकर सपाइयों ने केडीए उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा

March 5, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज केडीए उपाध्यक्ष को मोतीझील जाकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया । नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने बताया कि कानपुर महानगर समाजवादी पार्टी नगर के उत्कृष्ट व्यापारी मार्केट नवीन मार्केट की समस्याओं पर ज्ञापन सौंपा । नवीन मार्केट कानपुर नगर की प्रमुख मार्केट में गिनी जाती है और वहां की सुंदरता एवं रखरखाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चार चांद लगाते हुए बहुत ही खूबसूरत व्यवस्था की थी, जिसमें अखिलेश यादव की दूर दृष्टि के विकास के साथ ही बहुत सारा सरकारी पैसा भी लगा है । वर्तमान में नवीन मार्केट के कुछ व्यापारियों द्वारा कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित नवीन मार्केट की साज-सज्जा को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है, लाखों रुपए से बनाए गए स्ट्रक्चर को हटाकर वहां के व्यापारी कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा किए गए विकास को अवरुद्ध कर रहे हैं, जिसके लिए उन दुकानदारों पर जुर्माना लगाना न्याय उचित होगा । नवीन मार्केट के दबंग दुकानदारों ने महिलाओं के लिए बनाए गए शौचालयों में भी कब्जा कर लिया है, जिसके उदाहरण के लिए महिला शौचालय पर कब्जा भी कर लिया गया है, नवीन मार्केट के दुकानदारों महिला शौचालय में ताला डालकर दुकानदारों ने शौचालयों में कब्जा करके अपना सामान रख लिया है । नवीन मार्केट पूरा एक साथ दिखे उसके लिए लगी जाली हटाई जा रही है। जाली हटाने से नवीन मार्केट के नए स्वरूप में बदलाव होने से बदहाल हो रहा है । महिला शौचालयों में पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है जोकि जनहित में कतई उचित नहीं है । इसी प्रकार फूल बाग में जो केडीए द्वारा संचालित पार्क है उसकी भी स्थिति अत्यंत खराब है फूल बाग के रखरखाव की समुचित व्यवस्था नहीं है । इसी प्रकार मोती झील स्थित म्यूजिकल फाउंटेन जोकि पब्लिक के लिए दिया गया था । अब उस पर रेस्टोरेंट खोल दिया गया है जिसमें पब्लिक का कोई सरोकार नहीं है वह जो पार्किंग है उसमें भी बाहर की गाड़ियों को खड़ा किया जाता है और महीने के हिसाब से वहां गाड़ियां खड़ी रहती है । जापानी गार्डन वह मोतीझील आने वाले व्यक्ति रोड़ों पर गाड़ी खड़ी करते हैं और पार्किंग स्थल पर बाहरी व्यक्तियों की गाड़ियां खड़ी होती हैं इसकी भी जांच कराने हेतु निर्देशित करें । समाजवादी पार्टी नगर संगठन को ज्ञात हुआ है कि यह सब कानपुर विकास प्राधिकरण के अभियंताओं की मिलीभगत से हो रहा है, जिसकी जांच की जाए और कानपुर विकास प्राधिकरण कि साज सज्जा एवं महिला शौचालयों में कब्जा करने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, जुर्माना लगाया जाए अन्यथा महानगर समाजवादी पार्टी कानपुर विकास प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन के लिए बाध्य होगी ।
प्रतिनिधिमंडल में नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान, नगर महासचिव अभिषेक गुप्ता मोनू, पार्षद अमित मेहरोत्रा, पार्षद लियाकत अली, जितेंद्र जयसवाल,पार्षद मनोज यादव, पार्षद उमर शरीफ, रमेश यादव सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, आसिफ कादरी नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, अजय यादव अज्जू, सुभाष द्विवेदी, अंबर त्रिवेदी, निजाम कुरेशी, अरशद दद्दा, अन्नू गुप्ता, पंकज गुप्ता आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

Filed Under: Memorandum

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 110
  • 111
  • 112
  • 113
  • 114
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure