• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

आज़ाद भारत पार्टी का केंद्रीय कार्यालय का हुआ उदघाटन

March 14, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

ज़ैद बिलाल

कानपुर । आज शहर के रेल बाजार स्तिथ चन्द्रदीप होटल समीप आज़ाद भारत पार्टी नेशनल का केंद्रीय कार्यालय का उदघाटन किया गया । उद्धघाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश दिर्वेदी ने किया । कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं में जोश देखने योग्य था उद्धघाटन में मुख्य रूप से विषणु कांत दिर्वेदी,कुलदीप तिवारी समाज सेवक आचार्य निर्मल पांडे, वी के पांडेय,राम दुलारी गुप्ता,विजय शंकर समेत सेकड़ो लोग मौजूद रहे ।

“हमारी पार्टी जाति धर्म समुदाय से ऊपर उठकर कार्य करेगी । जो लोग नीचे के पायदान पर है उनके साथ चलेगी बेरोजगारी, महंगाई का विरोध कार्यकर्ताओं के साथ करते है आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी और तेज करेंगे”

सुरेश दिर्वेदी
राष्ट्रीय अध्यक्ष

Filed Under: Politics

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

March 13, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

● वसीम रिज़वी ने क़ुरआन मुक़द्दस में तहरीफ के लिए सुप्रीम कोर्ट में जो रिट दायर की कि क़ुरआन की 26 आयतों को हटाया जाए

● ये बाद में जोड़ी गई हैं ये खुद वसीम रिज़वी की तखरीबकारी है।

● क़ुरआन मुक़द्दस की अहानत करके आलमे इस्लाम के मुसलमानों का दिल दुखाने का काम किया है

● मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है।

● खानकाहे सफविया सुप्रीम कोर्ट से मुतालबा करती है इस पी आई एल(PIL) को खारिज किया जाए

● मरकज़ी हुकूमत और सूबाई हुकूमत से भी मुतालबा है

● वसीम रिज़वी को मुल्क में बद अमनी फैलाने के जुर्म में जल्द से जल्द गिरफ्तार करके सज़ा दें

कानपुर/सफीपुर


” إِنَّا نَحْنُ نَزَّلْنَا ٱلذِّكْرَ وَإِنَّا لَهُۥ لَحَٰفِظُونَ”

तर्जुमा: हमने क़ुरआन उतारा और हम ही इसके मुहाफिज़ हैं। (पारह 14 आयत नम्बर 9)
कुराआने मुक़द्दस की ये इन्फेरादियत है कि इसे आज साढ़े चौदह सौ साल का अर्सा गुज़र गया मगर आज तक इसका एक ज़ेर, ज़बर, पेश अपने हाल पर जूं का तूं महफूज़ है। रत्ती बराबर भी तग़य्युर व तबद्दुल न हुआ। इस तवील अर्से में इस पाक क़ुरआन ने हज़ारों बलाओं से मुक़ाबला किया।
कभी इस पर यज़ीदी बादल आए, कभी हज्जाजी ग़ुबार, कभी मामूनी ताक़त ने इसके सामने आने की जुर्रत की तो कभी तातारी कुव्वतें इससे टकराईं, कभी खारजी सोरिश ने इससे मुक़ाबला किया और इसको ज़ेर करने की कोशिश की मगर सब के सब इस पहाड़ से टकरा कर पाश-पाश हो गए और ये पहाड़ इसी तरह क़ायम व दाएम रहा और क्यों न हो जब रब तबारक व तआला खुद इस क़ुरआन हाफ़िज़ व नासिर है। अल्लाह रब्बुलइज़्ज़त खुद फरमाता है:
” إِنَّا نَحْنُ نَزَّلْنَا ٱلذِّكْرَ وَإِنَّا لَهُۥ لَحَٰفِظُونَ”
आज एक बार फिर तखरीबकार वसीम रिज़वी ने क़ुरआन मुक़द्दस में तहरीफ के लिए सुप्रीम कोर्ट में जो रिट दायर की कि क़ुरआन की 26 आयतों को हटाया जाए ये बाद में जोड़ी गई हैं ये खुद वसीम रिज़वी की तखरीबकारी है। उसने क़ुरआन मुक़द्दस की अहानत करके आलमे इस्लाम के मुसलमानों का दिल दुखाने के साथ साथ मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है। खानकाहे सफविया सुप्रीम कोर्ट से मुतालबा करती है है इस पी आई एल(PIL) को खारिज किया जाए और मरकज़ी हुकूमत और सूबाई हुकूमत से भी मुतालबा है कि वसीम रिज़वी को मुल्क में बद अमनी फैलाने के जुर्म में जल्द से जल्द गिरफ्तार करके सज़ा दें।

Filed Under: International, Kanpur News, National News, Popular News

खुले मंच के माध्यम से बच्चों ने सीखे अनजान लोगों से बचने के तरीके व कोविड-19 से बचाव

March 13, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर व रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में खुले मंच के माध्यम से पुराना स्टेशन नया पुल के पास कच्ची बस्ती कानपुर नगर में जन सामान्य व बच्चों के बीच बाल शोषण रोकने व बच्चों को अनजान लोगों से सतर्क रहने कोविड-19 से बचाव व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य खुले मंच का आयोजन किया गया । जिसमें 60 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन सामान्य बच्चों व लोगों को रेलवे चाइल्ड लाइन 1098 के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ बच्चों को अनजान लोगों के नुकसान से बचाना व कोविड-19 से बचाव करना है । खुला मंच कार्यक्रम के अंतर्गत साइलेंट कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि बाल यौन शोषण आज का एक अहम मुद्दा है जिस को समाप्त करने हेतु हम सबको मिलकर संयुक्त रूप से प्रयास करना चाहिए साथ ही बताया कि विगत 3 वर्षों से रेलवे चाइल्ड लाइन 1098 कानपुर बच्चों की मदद करने एवं शोषित बच्चों को न्याय दिलाने के लिए प्रयासरत है । कार्यक्रम के दौरान वहां पर टीम सदस्य दिनेश सिंह, रीता सचान, संगीता सचान के द्वारा बच्चों को खेल के माध्यम से बताया गया कि बच्चे अपने आप को अनजान लोगों से किस तरह सुरक्षित करेंगे । यदि कोई अनजान व्यक्ति उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है या संदेह होता है,नुकसान पहुंचाता है तो उसकी सूचना अपने परिजनों रेलवे चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 व पुलिस को देनी चाहिए । ताकि कोई अनजान व्यक्ति किसी बच्चे को नुकसान ना पहुंचा पाए साथ ही खेल के माध्यम से बच्चों को बताया गया कि आप अपने आप को किस प्रकार स्वच्छ रखेंगे कोविड-19 से अपने आप को किस तरह बचाएंगे ये बाते बच्चों को खेल के माध्यम से बताई गई । बताई गई बातों को ध्यान पूर्वक सुनते हैं और अपने जीवन में उनका अनुसरण करते हैं रेलवे चाइल्ड लाइन 1098 कानपुर के समन्वयक गौरव सचान ने 60 से अधिक क्षेत्रीय लोगों को बच्चों की मदद के लिए 1098 नंबर के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही उन्हें जागरूक किया कि यदि कोई भी मुसीबत में फंसा हुआ बच्चा किसी को भी मिलता है तो उसकी जानकारी 1098 पर दें ताकि बच्चे की त्वरित रूप से मदद की जा सके और बच्चों के मामलों में हमेशा सतर्क रहना चाहिए । क्योंकि समाज में कुछ अराजक तत्व बच्चों को बहला-फुसलाकर ले जाते हैं और उनका जीवन नरकीय बना देते हैं । कार्यक्रम के अंत में बच्चों को बिस्कुट टॉफी आदि वितरित किए गए । खुले मंच कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी समन्वयक गौरव सचान टीम सदस्य रीता सचान, संगीता सचान, दिनेश सिंह व 60 से अधिक बच्चे व 50 से अधिक लोग उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला निंदनीय-जर्नलिस्ट क्लब

March 13, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । लगातार देश के चौथे स्तंभ पत्रकारों के ऊपर हो रहे हमलो के क्रम में एक नई घटना फिर घटित हुई यूपी के मुरादाबाद में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने खूब उत्पात मचाया, यही नही मीडिया कर्मियों से मारपीट तक कर डाली इस दौरान एक पत्रकार जमीन पर गिर गया । हैरानी की बात है कि अखिलेश ने भी अपने कार्यकर्ताओं को रोकने का जरा भी प्रयास नही किया । उल्टा जब पत्रकारों ने अपनी बात कहनी चाही तो बीजेपी से कब सवाल पूछोगे कहकर पत्रकारों को ही लताड़ दिया,जिसके बाद अखिलेश की सुरक्षा में तैनात कमांडो द्वारा पत्रकारों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया ।
इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कानपुर जर्नलिस्ट क्लब ने आपातकालीन बैठक बुलाकर घटना की कड़ी निंदा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जाँच के एसआईटी का गठन कर कार्यवाही की मांग की तथा पत्रकारों पर हमला करने वाले कार्यकर्ताओ और कमाण्डो एफआईआर दर्ज करने की मांग की ।
जर्नलिस्ट क्लब के चेयरमैन सुरेश त्रिवेदी का घटना पर कहना है कि सच्चाई पूछ लो तो सपा मुखिया पत्रकार से ही जवाब तलब करते हैं । मुरादाबाद में उनकी मौजूदगी में पत्रकार के साथ मारपीट निंदनीय है । इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है । इससे सपा का चरित्र उजागर हो गया है । जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारों के साथ मारपीट करना शर्मसार करने वाली घटना है । पूरे प्रकरण में कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए वरना जर्नलिस्ट क्लब विरोध प्रदर्शन को बाध्य होगा ।
खबर लिखे जाने तक अखिलेश पर मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका ।
इस मौके पर कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के चेयरमैन सुरेश त्रिवेदी, महामंत्री अभय त्रिपाठी, सँयुक्त मन्त्री शैलेन्द्र मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार रवि पाण्डेय, कुमार त्रिपाठी, जीपी अवस्थी, मनोज मिश्रा, शानू अग्निहोत्री, गौरव त्रिपाठी के साथ भारी संख्या मे पत्रकारों ने कड़ा विरोध वयक्त किया ।

Filed Under: Kanpur News

प्रसपा प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

March 13, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

◆ आरोपियों पर हो सख्त कार्यवाही की माग:विनोद प्रजापति

कानपुर । राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देशानुसार प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री एवं जोनल प्रभारी शिव कुमार बेरिया, नगर ग्रामीण अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल बीबीपुर गांव जहां पर एक गरीब सैनी परिवार की पुत्री के साथ दुराचार एवं पिता क़ी एक्सीडेंट के माध्यम से की गई हत्या क़ी जांच करने प्रतिनिधिमंडल बीबीपुर गाँव पहुंचा । जहाँ पर चचेरे भाई राजू सैनी व दुखी पीड़ित परिवार के लोगों से घटना के विषय विस्तार से संपूर्ण जानकारी ली गयी । जांच में प्रथम दृष्टया पुलिस की घोर लापरवाही सामने आई है अभियुक्त परिवार के दबाव में पीड़ता को समय पर न्याय नहीं दिया हैं । घटना की समुचित रिपोर्ट बिंदुवार राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी ।
प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करता है कि परिवार को न्याय मिले अभियुक्तों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए ।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया महासचिव अशोक यादव जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति प्रमुख महासचिव राजपाल यादव राष्ट्रीय सचिव गोविंद त्रिपाठी स्वामी महेंद्र सिंह यादव प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड नरेश सिंह चौहान आकाश प्रजापति, राम बहादुर, अमित यादव, रामरक्षा यादव, प्रेम प्रकाश दुबे, अशोक कटिहार, सुधीर मिश्रा, विनोद पाल, विजय प्रजापति एवं गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

दुनियां के देशों से भारत के मधुर सम्बंध बिगाड़ना चाहते है वसीम रिज़वी-मोहम्मदी यूथ ग्रुप

March 12, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । 12 मार्च उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी ने मुस्लिमों के पवित्र धार्मिक ग्रंथ कुरान शरीफ से 26 आयते हटाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर भारत के साथ पूरी दुनियां के मुसलमानों की धार्मिक आस्था को आहत किया उसको लेकर भारत के करोड़ों लोगो में वसीम रिज़वी के खिलाफ नाराज़गी है। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन अपने ऊपर लगे भूमाफिया के मुकदमों से बचने सरकारों में अपना प्रभुत्व स्थापित करने के मकसद से समय-समय पर विवादित बयानो विवादित कार्यों में लगे रहते है कभी मदरसों में आतंक की शिक्षा देने, कभी हज़रत आयशा पर फिल्म बनाने, कभी राम मंदिर, कभी अपने ऊपर आतंकी धमकी हमले का ड्रामा रचते इस बार तो हद से भी आगे गुज़र कर कुरान शरीफ पर सवाल उठाकर भारत के करोड़ों लोगो की धार्मिक व भारत की जनता की भावनाओं को आहत कर सुर्खियों में बने है वो अपने को हाईलाइट करने के मकसद से यह कृत्य करते रहते है। पूरी दुनियां में सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली पवित्र कुरान शरीफ के बारे में ऐसी बात जिसे दोहराना में डर लगता हो उस पवित्र कुरान के बारे में वसीम रिज़वी कोर्ट मे याचिका लगाता है। मुस्लिम समाज के साथ पूरे भारत के नागरिकों को वसीम रिज़वी का बायकॉट करना चाहिए ।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप भारत की अमन पसंद जनता से अपील करती है वसीम रिज़वी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन से वो और फेमस होगा जो उसका असल मकसद है। उसके खिलाफ भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जनाब शरद अरविंद बोबडे साहब को अधिक से अधिक तादात में पत्र भेजे व अपने अपने जिले के जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी को ज्ञापन भेजे हमारे देश के संविधान का अपमान करने भारत के करोड़ो लोगो की धार्मिक आस्था को आहत करने, भारत की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाले, पूरी दुनियां में भारत की छवि बिगाड़ने में कोई कसर न छोड़ने वाले, दुनियाभर में भारत के मधुर सम्बंध खराब करने वाले वसीम रिज़वी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने की अपील की ।

Filed Under: Kanpur News

नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय में एक दिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन

March 12, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय हर्ष नगर कानपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत गृह विज्ञान विभाग द्वारा किशोरियों हेतु पोषण जागरूकता विषय पर एक दिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया । इस एक दिवसीय व्याख्यानमाला का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ ऋतंभरा ने किया कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए कार्यक्रम संचालिका एवं एसोसिएट प्रोफेसर गृह विज्ञान विभाग डॉक्टर हितैषी सिंह ने मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉक्टर ऋतंभरा व्याख्यान माला के वक्ता एवं प्रतिभागी छात्राओं का स्वागत किया । महात्मा गांधी के महिलाओं के प्रति समाज व देश के नजरिए को सम्मानजनक बनाने की आवश्यकता के विषय में बताया तत्पश्चात गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष गीता वर्मा ने व्याख्यानमाला का विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि मिशन शक्ति का सीधा संबंध किशोरियों के पोषण से है क्योंकि इसका प्रभाव उनके संपूर्ण जीवन पर पड़ता है । वर्मा ने मिशन शक्ति कार्यक्रम के महत्व व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर ऋतंभरा ने अपने संबोधन में छात्राओं को भारतीय खानपान परंपरा को अपनाने का संदेश दिया । उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति आज के समय की सबसे बड़ी हो सकता है स्त्री को न केवल मन में वर्णन शरीर से भी स्वस्थ रहना आवश्यक है और इसके लिए पोषण का गहन महत्व है उन्होंने गृह विज्ञान विभाग को इसी उपयोगी कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी । इस व्याख्यानमाला की प्रथम वक्ता डॉ अर्चना सक्सेना एसोसिएट प्रोफेसर गृह विज्ञान ने फास्ट फूड एंड द हिडन हीरो आफ फूड विषय पर अपना व्याख्यान दिया । उन्होंने छात्राओं को स्वस्थ रहने की कुंजी देते हुए अपने रोचक एवं सारगर्भित उद्बोधन में फास्ट फूड के नुकसान के साथ रेशेदार पदार्थों को भोजन में शामिल करने विटामिन एंड नेचर तथा तीन स्ट्रेस स्लिप और सीटिंग का ध्यान रखने को कहा ।
कार्यक्रम की दूसरी वक्ता डॉ भारती पांडे एसोसिएट प्रोफेसर गृह विज्ञान ने किशोरियों में उचित पोषण की कमी से होने वाली बीमारियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम ठीक मात्रा में उचित भोज प्रधानों को अपने भोजन में शामिल करके पोषक पदार्थों की न्यूनता से जनित अनेक व्याधियों सकते हैं अपने तथ्यों पर आधारित और ज्ञानवर्धक व्याख्यान में उन्होंने छात्राओं को प्रमुख पोषक तत्वों को तीन आयरन कैल्शियम और प्रोटीन की कमी से होने दुष्परिणामों वा बचाव के विषय में बताया और कहां हमें वक्त रहते जागरूक होने की आवश्यकता है ।
कार्यक्रम के अंत में गीता वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर अर्चना आनंद ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया कार्यक्रम में छात्राओं ने बड़ी संख्या में उत्साह पूर्वक बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

Filed Under: Kanpur News

व्यापारियों ने पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

March 12, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल इंद्रानगर मकड़ी खेड़ा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियो के द्वारा इंद्रा नगर चौकी के हेड कांस्टेबल अवधेश यादव का इंद्रा नगर चौकी में चौकी इंचार्ज अरुण कुमार सहित अन्य सिपाहियो को सम्मानित किया । बताते चले कि दिनाँक 10 मार्च को आशादेवी मंदिर में हेड कांस्टेबल अवधेश यादव की ड्यूटी लगी थी इनको उस दौरान एक रुपयों से भरा एक पर्स गिरा मिला तो इन्होंने तत्काल चौकी प्रभारी को सूचना दी और मौके पर पर्स मालिक को ढूढने का प्रयास किया और उन्होंने उसकी मालकिन रचना मिश्रा अशोक नगर कल्याणपुर को ढूढ़ कर पूरी जानकारी ले कर उनको उनका पर्स दे दिया पर्स में 2500 रुपये थे ।
ये पैसे रचना मिश्रा घर के समान की खरदारी करने के लिए ले कर आई थी । इसलिए संगठन के द्वारा पुलिस को सम्मानित करने का कार्य किया गया ।
इस दौरान बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने कहा कि कांस्टेबल अवधेस यादव ने सराहनीय कार्य किया है । किसी की जरूरत का रुपया जो उनको गिरा मिला उसको उसके मालिक तक पहुँचा कर जो कार्य किया वह सबके लिए प्रेरणा स्रोत है । इसके लिए ये लोग सम्मान के पात्र है और अच्छा करने वालो को सम्मानित करने से इन लोगो को अच्छे कार्य करने के लिए मार्ग दर्शन मिलता है । एक हौसला मिलता है और हम सब मिल कर समाज के अच्छे लोगो को आगे लाने का कार्य करते रहेंगे ।
इंद्रानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा ने अवधेस यादव को अंग वस्त्र भेंट किया और अपने पदाधिकारियो का आभार व्यक्त किया और इनसे प्रेरणा लेने की बात कही ।
उपाध्यक्ष मोनू गुप्ता ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया और सबको सम्मानित किया ।
सम्मानित करने वालो में प्रमुख रूप से टीटू भाटिया, नीरज द्विवेदी, सियाराम गुप्ता, गोपाल राकेस राव, सुशील द्विवेदी, देसा यादव, मोनू गुप्ता, प्रह्लाद गौतम, जगपाल सिंह सहित दर्जनो व्यापारी मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

एकल भारत लोक शिक्षा परिषद ने एकल विद्यालयों के संबंध में वार्ता का किया आयोजन

March 12, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । एकल भारत लोक शिक्षा परिषद द्वारा एकल विद्यालयों के संबंध में एक प्रेस वार्ता स्वरूप नगर कानपुर में आयोजित की गई । इस प्रेस वार्ता में एकल भारत लोक शिक्षा परिषद कानपुर चैप्टर के अध्यक्ष डॉक्टर ए एस प्रसाद ने बताया कि कल के माध्यम से हम ग्रामीण एवं ट्राईबल भारत के व्यक्तियों को शिक्षा का ज्ञान देकर उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाते हैं । एकल विद्यालय अभियान है जिसमें कि पूरे देश में एक लाख से अधिक शिक्षक एवं 8000 से अधिक वॉलंटरी कार्यकर्ता 10 क्षेत्रीय संगठन 28 लाख विद्यार्थी व 8 सहायक एजेंसी जुड़ी हुई है । प्राथमिक शिक्षा स्वास्थ्य शिक्षा ग्राम विकास शिक्षा जागरण शिक्षा जीवन मूल्य एवं संस्कार शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाना चाहता है ।इसके साथ ही साथ एकल अभियान के अंतर्गत गो सवर्धन वह पर्यावरण संरक्षक का कार्य भी हो रहा है । वार्ता के दौरान डॉ प्रवीण कटिहार, दिलीप सिन्हा, उमेश पालीवाल, गोपाल सूट वाला, प्रकाश कनोडिया, सुरेश झांझरिया आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

400 साला पावन प्रकाश पर्व,महान कीर्तन एवं गुरु समागम 14मार्च को मोतीझील में

March 12, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । गुरुद्वारा संकट हरण दुख निवारण के सेवादार इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में गुमटी नंबर 5 साझा हाल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 साला पावन प्रकाश पूर्व को समर्पित महान कीर्तन एवं गुरूमत समागम गुरुद्वारा संकट हरण दुख निवारण सरसैया घाट कानपुर द्वारा दिनांक 14-03-2021 दिन रविवार शान 7:30 बजे से रात्रि 12:30 बजे तक लाजपत भवन लॉन मोतीझील, कानपुर सम्पन्न होगा । जिसमें प्रमुख पंथ प्रसिद्ध सखशियता कीर्तिनी जत्थे एवं कथावाचक, गुरुवाणी, कीर्तन एवं गुरुमत विचारा द्वारा सिंह साहब भाई गुरूमुख सिंह (प्रमुख ग्रंथी अकाल तख्त साहिब जी अमृतसर), हजूरी रागी भाई कुलजीत जी (नैरोबी वाले) भाई गुरूदेव सिंह जी ( हजूरी रागी दरबार साहिब अमृतसर), कथावाचक बाबा बंटा सिंह तेरहवीं पीड़ी भाई बूटा सिंह जो गुरु तेग बहादुर साहिब जी का कड़ा लेकर आ रहे हैं । भाई राजदीप सिंह (सचखण्ड हरमिन्दर साहिब अमृतसर) संगतों को गुरू चरणों के साथ जोड़ेंगे । गुरू का लंगर अटूट वरतेगा । इस अवसर पर चाँदी के सिक्के का अनावरण मुख्य अतिथियों द्वारा किया जायेगा और सोने के सिक्के का अनावरण मुख्यमंत्री द्वारा अगले चरण में किया जायेगा । सिक्के की सेवा सिख पंजाबी वेलफेयर सोसायटी के अमरजीत सिंह ‘पम्मी द्वारा सेवा की जा रही है । स0 इन्दरजीत सिंह स० रमिन्दर सिंह स० अमरजीत सिंह पम्मी स0 जसविन्दर सिंह ‘जस्सी, स0 कुलवन्त सिंह खालसा, स0 राजू वालिया, स0 हरप्रीत सिंह सोनू, सेवादार, स0 इन्दरजीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 107
  • 108
  • 109
  • 110
  • 111
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure