• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

सपा लोहिया वाहिनी की प्रथम मासिक बैठक संपन्न

March 18, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी की मासिक बैठक नवीन मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई । बैठक का संचालन शानू कुरैशी ने किया । बैठक के दौरान समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के नगर अध्यक्ष दीपक खोटे ने कहां की प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भाजपा सरकार द्वारा मुकदमा लगाए जाने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है समाजवादी पार्टी आगामी 21 मार्च को किदवई नगर विधानसभा में गली-गली साइकिल यात्रा निकाली और समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यों को जनता के बीच ले जाकर अवगत कराएगी तथा भाजपा की जन विरोधी नीतियों को जनता से रूबरू कराएगी । बढ़ती महंगाई, पेट्रोल के बढ़ते दाम, बेरोजगारी, ध्वस्त कानून व्यवस्थाओं ने जनता का जीना मुहाल कर दिया आगामी 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी साइकिल का पहिया चलाकर दोबारा उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बनाएगी । बैठक के दौरान लोहिया वाहिनी नगर अध्यक्ष दीपक खौटे, उपाध्यक्ष सानू कुरैशी, बीडी यादव, गाके दीक्षित, जीतू कैथल, नवीन जैन, मोहम्मद तौफीक, गोविंद नगर विधानसभा अध्यक्ष इमरान छावनी विधानसभा अध्यक्ष आबिद हसन अश्वनी बाली विशाल चंदन बादशाह मोहम्मद इकबाल खान, अंशु बक्सरिया, शिवम कश्यप, विशाल यादव, राजू सोनी, सनी कुमार, कासिम खान आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का धरना

March 18, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

राज्य कर्मचारियों की 18 सूत्री मांगों एवं अन्य 9 सूत्री मांगों को लेकर काला फीता बांधकर किया प्रदर्शन

कानपुर । राज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश की आवाहन पर राज्य कर्मचारियों की 18 सूत्री मांगों एवं अन्य 9 सूत्री मांगों के समर्थन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा कानपुर नगर में अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में गांधी प्रतिमा स्थित फूल बाग में धरना प्रदर्शन किया । कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र कुमार सिंह पटेल जिला मंत्री ने किया । धरने के दौरान राज कर्मचारियों ने मांग की समृद्धि विभिन्न कर्मचारियों संगठन, परिषद से सम्बद्ध विभिन्न कर्मचारी संगठन डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन, रोडवेज विभाग, सिंचाई विभाग, नगर निगम राजकीय नसेंस संघ, एल0टी० संघ, नेत्र परीक्षण अधिकारी संघ, एo एन० एम० संध, राज्य कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा, शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ सहित विभिन्न संगठनो के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया । बैठक की अध्यक्षता जनपद शाखा के अध्यक्ष अरविन्द कुमार कुरील तथा संचालन जिलामंत्री राजेन्द्र सिंह पटेल ने किया । धरने को सम्बोधित करते हुये अरविन्द कुमार कुरील ने कहा कि आउटसोशिंग एवं संविदा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को नियमित किया जाये तथा रिक्त पदो पर नियमित नियुक्तियों की जाये । परिवहन निगम के कर्मचारियो की लग्बित समस्याओ का निराकरण कराया जाये परिषद के जिलामंत्री राजेन्द्र सिंह पटेल ने कहा की नयी पेंशन योजना समाप्त करके पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाये । विभिन्न संवर्गो की वेतन विसंगतिया दूर की जाये । घरने को रमाकान्त मिश्रा, आशीष दीक्षित, के0पी0 सिंह गुर्जर, सी पी0 मिश्रा. इंतखाब आलम आदि ने सम्बोधित करते हुये कर्मचारियों की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के लिये माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया । धरने मे मुख्य रूप से दिलीप सचान, सुरेन्द्र सिंह गौर, विमल श्रीवास्तव, अभय पाण्डेय, आरेश पटेल, मुकेश शाकय, बाजपेई, मुकेश शाक्य, रमेश बाथम, डी० एस० यादव मनोज कपूर, भूपेन्द्र सिंह, निर्मल पाठक यशवंतराव हरगोविंद सिंह अरविंद पांडे, विकास जितेंद्र सिंह शिवपाल आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

व्यापारियों की समस्याओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई समपन्न

March 18, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । रामकृष्ण नगर जीटी रोड व्यापार मंडल के तत्वाधान में बुधवार को व्यापारियों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की । बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकुंद मिश्रा मंडल अध्यक्ष विजय पंडित जिला अध्यक्ष टीकमचंद सेठिया महामंत्री विनोद गुप्ता कानपुर युवा व्यापार मंडल महामंत्री संत मिश्रा समेत पदाधिकारी मौजूद रहे । इस बैठक का मकसद था कि व्यापारियों की जो भी ज्वलंत समस्याएं हैं उनको सुनकर उनका शीघ्र ही निस्तारण किया जाए । रामकृष्ण नगर जीटी रोड व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष विनय सिंह सेंगर को कानपुर मंडल का जिला मंत्री घोषित किया गया । जिसके बाद रामकृष्ण नगर जीटी रोड मंडल अध्यक्ष आनंद मिश्रा, महामंत्री मनीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष रामअवतार गोयल, वरिष्ठ उपाध्याक्ष सुशील, उपाध्यक्ष आशुतोष तिवारी, रमेश नारायण मिश्रा, प्रचार मंत्री अजय गुप्ता राजू शर्मा संगठन मंत्री भूपेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी धर्मवीर सिंह, विधिक मंत्री राम कुमार रामा ने जिला मंत्री घोषित होने पर उन्हें बधाई भी दी और कानपुर मंडल का आभार व्यक्त किया ।

Filed Under: Kanpur News

रघुपति राघव राजा राम भाजपा को सद्बुद्धि दे भगवान

March 17, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । भाजपा के राज में बेतहाशा महंगाई,पेट्रोल डीजल रसोई गैस की आसमान छूती कीमतें, गढ्ढेदार सड़कों व लगातार लगाए जा रहे झूठे मकदमों से आक्रोशित समाजवादियों ने समाजवादी व्यापार सभा कानपुर महानगर के तत्वाधान में गांधीवादी तरीके से राम धुन गाकर विरोध सत्याग्रह किया । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता,कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल व कानपुर महानगर उपाध्यक्ष आज़ाद खान के नेतृत्व में समाजवादी व्यापार सभा के कार्यकर्ताओं ने मसवानपुर में एकत्रित होकर रघुपति राघव राजा राम भाजपा को सन्मति दे भगवान गाया । साथ ही जब से भाजपा आई है कमरतोड़ महंगाई है ,भाजपा वालों होश में आओ फर्जी मुकदमे लगाना बन्द करो, योगी जी वादा निभाओ गढ्ढेदार सड़कों को अब तो बनवाओ, बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार भाजपा बाहर आदि नारों भी लगाकर विरोध दर्ज करवाया । प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की कमरतोड़ महंगाई की वजह से त्राहि त्राहि है । हम अंग्रेज़ी हुकूमत से भी खतरनाक माहौल में जीने को मजबुर हैं।नोटबन्दी,जीएसटी और फिर लौकडाउन की वजह से जहां एक ओर आमदनी घटती जा रही है तो वहीं दूसरी ओर महंगाई बढ़ रही है जिसकी वजह से व्यापारी, किसान,मज़दूर,युवा,महिलाएं सब भयंकर पीड़ित हैं।प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की पेट्रोल डीजल की कीमत 35 रुपये लीटर से भी कम है पर सरकार अपना खज़ाना भरने के लिए लगातार दोगुना टैक्स लगाकर जनता से 100 रुपये लीटर कीमत ले रही है । जीएसटी में वन नेशन वन टैक्स का मारा देकर सरकार ने चालाकी से पेट्रोल डीजल को जीएसटी से बाहर रखा है । इससे व्यापारी की लागत और महंगाई दोनों बढ़ गई है । गढ्ढेदार सड़कों की वजह से व्यापार करना कठिन हो गया है।पिछले 4 साल में मुख्यमंत्री कई बार प्रदेश को गढ्ढामुक्त बनाने की घोषणा कर चुके हैं पर सब घोषणाएं जनता के लिए झुनझुना साबित हुए क्योंकि अमल किसी पे नहीं हुआ।महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा की केंद्र सरकार जुमलेबाजी में व्यस्त है और आम आदमी महंगाई की बोझ तले दबता जा रहा । पेट्रोल डीजल रसोई गैस व खाने पीने की चीजें आम आदमी की पहुंच से दूर हो गई है । सरकार सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत हर कार्यकर्ता पर बदले की भावना से हताशा में मुकदमे लगा रही है।जनता 2022 के।चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने की तैयारी कर चुकी है । आज़ाद खान ने कहा की आम आदमी के लिए इस महंगाई में जीवनयापन करना मुश्किल हो गया है । अभिमन्यु गुप्ता,जितेंद्र जायसवाल,सम्राट विकास,आज़ाद खान,मनोज चौरसिया,राम यादव गुड्डू,हरिओम शर्मा,शेषनाथ यादव,पवन हिंदुस्तानी,मो इरशाद,राम औतार उप्पल,सोनू वर्मा,रचित पाठक,मोहित कश्यप,बंटी पासवान, करण कश्यप, मो जकियूद्दीन,उपेंद्र यादव,आमिर खान,मो इरफान, शादाब मंसूरी,शिवा सोनकर आदि थे ।

Filed Under: Politics

होली बाजार 2021 का भव्य शुभारम्भ,19 से 23 मार्च तक मोतीझील में

March 17, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

17 वर्षों की सफलता के बाद एक बार फिर शाइन इवेन्टज द्वारा आयोजित होली

कानपुर । होली के त्यौहार आते ही शहरों में रौनक देखने को मिल रही है एक तरफ बाजारों में होली त्यौहार को लेकर लोग तैयारियों में लग गए हैं । इसी संदर्भ में बाजार 19 से 23 मार्च तक मोतीझील में लगने जा रहा है । जिसमें ग्राहको को राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त कम्पनियों के स्टॉल एक ही छत के नीचे ग्राहको को भारी डिस्काउन्ट के साथ उपलब्ध होगे । शाइन इवेन्टज के डायरेक्टर आमिर सिद्धिकी ने बताया कि होली बाजार में प्रवेश निःशुल्क होगा । जहां ग्राहक अपनी मनचाही चीजों की खरीददारी कर सकते है । इस बाजार में 180 से ज्यादा स्टॉल लगे । सबसे सस्ते 5 दिन कानपुर की जनता के लिए यह विशेष ऑफर है आईएफबी. सलेजर विस्टार अशोक मसाले, वीनस, बाह इंडिया गोल्डी मसाले, घड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी आदि प्रमुख कम्पनियां हिस्सा ले रही है । इस बाजार की खासियत है कि इसमें आपको हर एक वो सामान मिलेगा जो आपकी और आपके घर के लिए जरुरी है और जिससे आपकी होली मनाने और भी खूबसूरत होगी । इस बाजार में हर घंटे लकी ड्रा भी निकाला जायेगा जिसमें आने वाले ग्राहक ढेरो इनाम भी जीत सकते है । इसकी निःशुल्क प्रवेश है उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी बाजार के नाम से भी ये जानी जाती है क्योंकि इस बाजार में पूरे भारत से देसी व विदेशी ब्राण्ड एक ही छत के नीचे मिल जाते हैं । इसके अलावा कपड़े, खाना, खिलौने, एन्टिीक आइटम, चादर, साड़िया, जूते बिजली उपकरण आदि की विशालतम रेन्ज आप यहां पायेंगे । परवेज मंसूरी इमरान खान आमिर सिद्दीकी नदीम सिद्दीकी, वसीम सिद्दीकी, आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Business

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

March 17, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक शिक्षकाओं द्वारा संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना आयोजित कर शिक्षकों से सम्बन्धित 23 सूत्री ज्ञापन माध्यमिक शिक्षा से जुड़ी 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन तथा शिक्षार्थीयों से जुड़ी 5 सूत्री माँगो का ज्ञापन धरना प्रदर्शन के बाद सौपा ।
उक्त सूचना उत्तर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री श्री हरिश चन्द्र दीक्षित ने एक विज्ञप्ति में दी है । विज्ञप्ति के अनुसार माध्यमिक शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भाँति चिकित्सीय सुविधा दिये जाने, माध्यमिक शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिये जाने, वित्तविहीन शिक्षकों को न्यूनतम ₹15,000/- प्रतिमाह मानदेय दिये जाने तदर्थ प्रधानाचार्यों एवं तदर्थ शिक्षकों को विनियमित किये जाने, व्यवसायिक शिक्षको को विनियमित किये जाने, कम्प्यूटर योजना में कार्यरत रहे कम्प्यूटर अनुदेशकों की सेवा वृद्धि किये जाने में 01.04.2005 के पूर्व चयनित एवं विज्ञापित पदों के शिक्षकों को सामान्य भविष्य निधि योजना का लाभ दिये जाने, चयन बोर्ड के 5 सदस्यों का कार्यकाल अविधिक तरीके से बढाये जाने के आदेश को निरस्त किये जाने, 30.06.2006 से 30.06.2015 से सेवानिवृत्त हुये प्रधानाचार्यों, शिक्षकों को एक वेतन वृद्धि देकर पेंशन का निर्धारण किये जाने, अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में लिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी की नियुक्ति पुरानी प्रक्रिया के अनुसार किये जाने आदि सहित अनेक माँगे संयुक्त शिक्षा निदेशक के माध्यम से मा० मुख्यमंत्री जी एवं मा० उपमुख्यमंत्री जी को प्रेषित की गई है । ज्ञापन देने वाले में प्रमुख रुप से प्रदेशीय नेता विनोद चन्द्र वर्मा, निर्मल कटियार, रतन कुमार अवस्थी, अनिल कुमार मिश्रा, राजीव शुक्ला, अशोक शुक्ल आदि मौजूद थे । महामंत्री धरना प्रदर्शन आयोजित कर ज्ञापन दिये जाने की घोषणा की ।

Filed Under: Memorandum

उर्स में दहेज़ न लेने व शादी में फिजूल खर्च से बचने का संकल्प लिया

March 17, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) हसनी हुसैनी का 48वां सालाना उर्स मुबारक परम्परागत, सदभाव, भाईचारा अमन व हुजूर हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की सुन्नतों पर अमल करने व मुल्क से मोहब्बत, इंसानियत को ज़िंदा रखने, अमन भाईचारे का संकल्प हाथ उठवाकर खानकाहे हुसैन कर्नलगंज ऊँची सड़क पर मनाया गया । 48वाँ उर्स की शुरुआत 15 मार्च बाद नमाज़ ए ईशा जशन ए ईद मिलादुन्नबी के साथ हुई जिसमें उलेमा ए दीन ने आका मौला हुज़ूर सरकार मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की सुन्नतो पर अमल करने उर्स के दूसरे दिन 16 मार्च बाद नमाज़ ए मगरिब फातिहा अव्वल हज़रत अली करम अल्लाहु वज़हू हुई उसके बाद मज़ार का इत्र चंदन गुलाब से गुलपोशी कर गागर चादर पेशकर महफिल शमा (कव्वाली) फज़िर तक चली ।
कुल शरीफ मे फज़िर की नमाज़ के बाद कुरानख्वानी का एहतिमाम किया गया सुबह 10 बजे कुल शरीफ की शुरुआत हुई शोरा ए कराम ने पैगम्बर ए इस्लाम की शान मे नात मनकबत के बाद उलेमा ए दीन ने इमाम हुसैन की विलालद की मुबारकबाद देते हुए हुजू़र व इमाम हुसैन की शान का ज़िक्र किया व उलेमा ए दीन ने हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन शालार शाह (रह०अलै०) के कुल मे मौजूद लोगो से हुजूर पाक के संदेश दहेज़ से दूर रहने व शादी पर फिज़ूल खर्च से बचने पर अमल करें, मुल्क से मोहब्बत करने दहशतगर्द के खात्मे, एकता भाईचारे के समर्थन मे हाथ उठाकर संकल्प लिया ।
सलातो सलाम के बाद दुआ हुई जिसमें काज़ी ए शहर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही ने अल्लाह से सरकार आका मौला, पंजतन पाक, गरीब नवाज़, हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह के सदके मे मुल्क सूबे व शहर मे अमनो अमान कायम रहने, खुशहाली तरक्की देने, सीरिया, फिलीस्तीन मे अमन कायम रहने, दहशतगर्द करने वालों को तबाह करने, कोराना वारिस से मुल्क की हिफाज़त करने की दुआ की दुआ मे शामिल लोगो ने आमीन आमीन आमीन कहा दुआ के बाद लंगर हुआ व विलादत इमाम हुसैन पर शर्बत-पानी मिठाई का वितरण जो शाम तक चलता रहा । कुल मे नगर के सम्मानित नागरिकों व जनप्रतिनिधियों ने उर्स मुबारक मे शामिल होकर एकता भाईचारे का संदेश दिया ।
उर्स मे काज़ी ए शहर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही, इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, हाफिज़ कफील हुसैन खान, सूफी मोईनुद्दीन चिश्ती, हाफिज़ माज़ सलामी, सैय्यद मोहम्मद अतहर, कारी सगीर आलम हबीबी, हाफिज़ मोहम्मद मुशीर, इस्लाम खान चिश्ती, नूर आलम, एजाज़ रशीद, हाजी निज़ामुद्दीन, अयाज़ अहमद चिशती, तौफीक रेनू, फाज़िल चिश्ती, मोहम्मद शादाब, वसीम भूरे, हबीब आलम, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद हफीज़, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद शाबान, आज़म महमूद, शाह मोहम्मद, वहीद अहमद, सैय्यद मोहम्मद तलहा, इरफान अशरफी, आमिर अहमद, मोहम्मद सैफ, निज़ाम कुरैशी, आसिफ कादरी, वारिस चिश्ती, शोएब अज़हरी, अफज़ाल अहमद, रौनक अंसारी, बब्लू खान, सैय्यद फैज़, हाफिज़ बिलाल, अकिब अंसारी, गुड्डू मदीना, शकील अब्बा, एहसान खान, वसीम अंसारी आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे ।

Filed Under: Kanpur News

नवनिर्मित मैंसोनिक टेंपल का हुआ उद्घाटन

March 17, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कानपुर मेंसोनिक सोसाइटी के तत्वाधान में कानपुर यूनियन क्लब में नवनिर्मित मैंसोनिक टेंपल विधिवत ढंग से मेंसोनिक कार्यों के लिए समर्पित किया गया । नवनिर्मित टेंपल का उद्घाटन अपोलो हॉस्पिटल चेन्नई के प्रवर्तक और भारत और विश्व के प्रमुख फ़्रीमेसन राइट वर्शिपफुल ब्रदर भरत वेंकट ईपुर – ओ एस एम के कर कमलों द्वारा हुआ ।
भरत ईपुर कानपुर मेसोनीक सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भरत ने कहा की विश्व की सबसे प्राचीनतम संस्था मेसनरी जिसका आधुनिक एकीकरण 1720 के समय हुआ था का मुख्य उददेश एक व्यक्ति को एक अच्छा और बेहतर इंसान बनाने में सहायक होती है जिससे कि वह एक बेहतर पुत्र,बेहतर भाई,बेहतर पति, बेहतर पिता एवं बेहतर नागरिक बनने की ओर अग्रसर होता है ।
इस अवसर पर उन्होंने बताया की मेसनरी में हर धर्म और हर धर्म ग्रंथ को सम्मान दिया जाता है और परम पिता परमेश्वर के सत्ता के अधीन समस्त मानव जाति को भ्रात भाव के स्वरूप में लेने की शिक्षा दी जाती है । मेसनरी का मूल तत्व सबको परमपिता परमेश्वर की सन्तान मानना होता है ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि नवनिर्मित मेंसोनिक टेंपल कानपुर नगर में विभिन्न मेसॉनिक लॉज को एक मंच पर लाने का पुनीत प्रयास है । यहां मेसॉनिक कार्यों के लिये समस्त सुविधा उप्लब्ध हैं । एक छत के नीचे इस पप्रकार की विस्तृत एवं पूर्ण सुविधायें कहीं नहीं है । इस पूरी व्यवस्था के शिल्पकार सुरेश शर्मा रहे जिन्होने नवनिर्मित टेम्पल को स्थापित करने मे महती भुमिका निभाई ।
इस अवसर पर कानपुर छावनी के कर्नल मनीष शर्मा विशिष्ट अतिथी के रूप मे उपस्थित थे । संचालन मनीष महरोत्रा ने किया ।
इस अवसर पर योगेश गुप्ता, सतीश कपूर, सँजय श्रीवास्तव, अशीष अग्रवाल, सिद्धार्थ काशीवार,पंकज खन्ना, सुरेश शर्मा, वाई एम देसाई, गौतम दत्ता, के पी श्रीवास्तव, अभय पुरवार, पंकज निगम आदि उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

इमाम साहब का बेटा छोटी सी उम्र मे कुरआन पाक याद करके बना हाफिजे कुरआन

March 17, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

◆ शहर भर से कई मौलाना पहुंचे मुबारकबाद देने छोटी मस्जि़द सुतर ख़ाना

◆ हाफिज़ दाऊद साहब 20साल से कानपुर के सुतर ख़ाना क्षेत्र मे बनी छोटी मस्जि़द मे हैं इमाम

◆ इमाम साहब के बेटे कॊ हाफिज़ बनने पर पूरे क्षेत्र मे ख़ुशी की लहर सभी ने मिठाई खिलाकर दी मुबारकबाद

◆ चन्द महीनो में पुरा कुरआन पाक याद कर बने हाफिज़

शावेज़ आलम✍✍✍

कानपुर । छोटी मस्जि़द सुतर ख़ाना के इमाम व खतीब हाफिज़ मोहम्मद दाऊद के छोटे बेटे सफीउल्लाह ने चन्द महीनों में पूरा कुरआन पाक याद कर लिया औऱ अल्लाह ने हिफाजते कुरआन का जो वादा क़िया हैं वादे के तहत इस बच्चे कॊ अल्लाह ने लाज़वाल आख़िरी क़िताब कुरआन पाक का हाफिज़ बनने का शर्फ बक्शा ।
हाफिज़ मोहम्मद दाऊद साहब ने अपने बयान में बताया की कुरआन पाक अल्लाह की आख़िरी क़िताब हैं जो अल्लाह ने अपने आख़िरी महबूब पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद सल्लाहो अलैहि वसल्लम पर नाज़िल फ़रमाई औऱ इस की हिफाज़त का जिम्मा ख़ुद उठाया l अब क़यामत तक इसमे कीसी किस्म की तब्दीली की कोइ गुंजाइश नही हैं कोइ कितनी भी कोशिश करलें लेकिन कुरआन पाक क़यामत तक के लिये हर किस्म की कमी व बेशी से महफूज़ रहेगा ।
वसीम रिज़वी जैसे पहले भी आते रहें हैं औऱ आते रहेंगे लेकिन चाँद पर थूकने से चाँद पर कोइ फर्क नही पड़ता बल्की वो उल्टा उसके मुँह पर आकर गिरता हैं इसी तरह कुरआन पाक में कमी-बेशी बताने वाला औऱ कमियाँ निकालने वाला ख़ुद बीमार ज़हनियत का मालिक हैं जिससे कुरआन पाक पर कोइ फर्क नही पड़ने वाला ।
हाफिज़ मोहम्मद दाऊद साहब ने ये भी क़हा की हम पर अल्लाह का एहसान हुआ क़ि उसने मेरे बेटे कॊ हाफिजे कुरआन बनाकर उनलोगों क़ि ज़माअत में शामिल कर दिया हैं जिनको अल्लाह ने अपनी क़िताब क़ि ज़िम्मेदारी दी हैं इस पर हम अल्लाह का जितना शुक्र अदा करें कम हैं ।

Filed Under: Kanpur News

अकीदत के साथ मनाया गया जलसा-ए-जश्न-ए-गौसुलवरा

March 14, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । हजरत सैयदना शैख अब्दुल कादिर जीलानी (बड़े पीर साहब) की ‘ग्याहरवीं शरीफ’ के रूप में अकीदत के साथ मनाया गया जलसा गौसुलवरा । जिसमें उलेमा-ए-किराम ने शैख अब्दुल कादिर के जिंदगी पर रोशनी डाली । जलसे की सरपरस्ती हजरत अल्लामा व मौलाना व मुफ़्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही साहब किब्ला काजी ए शहर कानपुर ने की । जलसे का आगाज़ क़ुरान ए पाक की तिलावत से हाफ़िज़ इकरार अहमद साहब ने किया ।
वसीक अहमद साहब की ओर से जुही लाल कॉलोनी स्थित अम्बेदकर नगर में आयोजित हुआ जलसा
जलसा-ए-गौसुलवरा में मुख्य वक्ता मोहम्मदिया जामा मस्जिद उन्नाव से आये हुये मौलाना आफताब आलम क़ादरी साहब ने कहा कि हजरत सैयदना शैख अब्दुल कादिर जीलानी ने दीन-ए-इस्लाम की आबियारी की । आपने दीन-ए-इस्लाम को फैलाया पूरी जिंदगी पैगंबर-ए-आजम हजरत मोहम्मद साहब की पाकीजा सुन्नतों पर अमल कर कुर्बें इलाही हासिल किया आपका पैगाम सभी के लिए है । मौलाना ने कहा कि हम औलिया को अल्लाह का महबूब बंदा मानते हैं और ये अकीदा रखते हैं की अल्लाह इनकी दुआओं को कभी रद्द नही करता, तो अगर ये हमारे हक में अल्लाह की बारगाह में दुआ कर दें तो हमारा भी भला हो जायेगा । दिल को अल्लाह के जिक्र से खाली नहीं रखना चाहिए । मौलाना ने कहा कि इश्क दो किस्म का होता है, पहला इश्क-ए-मिजाजी यानी जो नफ्स (इंद्री) के लिए होता है और दूसरा इश्क-ए-हकीकी, जो कि अल्लाह से होता है । अल्लाह के महबूब बंदों (औलिया) से मोहब्बत इसी लिए की जाती है कि वो अल्लाह के महबूब हैं, तो उनसे मोहब्बत करना हकीकत में अल्लाह ही से मोहब्बत करना है । जो अल्लाह का हो जाता है तो सारी कायनात उसकी हो जाती है । आगे मौलाना ने कहा कि औलिया-ए-किराम का फैज सभी पर है । उनकी जिदंगी हमारे लिए मिसाल है, उस पर अमल करके अल्लाह और पैगंबर-ए-आजम की नजदीकी हासिल की जा सकती है ।
जलसे में मौलाना इसरार अहमद क़ादरी साहब, हाफ़िज़ कफ़ील हुसैन खान, वसीक अहमद, मोहम्मद इमरान खान, छन्गा पठान, रिजवान अहमद, इरशाद अहमद, शफीक अहमद, नफीस अहमद, हसन, ननकू, रहीम खान, मुख्तार खान, निसार खान, निसार अहमद, इम्तियाज अहमद, सेठू, इनायत अली, जाकिर खान उर्फ नग्गन आदि मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 106
  • 107
  • 108
  • 109
  • 110
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure