• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

इंकलाब जिंदाबाद ,साम्राज्यवाद मुर्दाबाद-राकेश मिश्रा

March 24, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । शहीद दिवस के अवसर सीओडी फुल का नामकरण मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्य राकेश मिश्रा द्वारा शहीद सेतु नाम रख कर के किया गया । प्रशासन द्वारा सतर्कता बरतते हुए आज राकेश मिश्रा के घर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था परंतु कृत संकल्पित मिश्रा ने पुलिस प्रशासन को गच्चा देकर सीओडी पुल का नामकरण कर दिया । कार्यकर्ताओं द्वारा भगत सिंह सुखदेव राजगुरु के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई एवं भगत सिंह अमर रहे, सुखदेव अमर रहे, राजगुरु अमर रहे, इंकलाब जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाए गए ।
राकेश मिश्रा ने कहा कि निकम्मी सरकारों ने इन क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा न दिला पाई तो भारत रत्न मिलना तो बहुत दूर की कौड़ी है । हम लोग वोट देकर पांच साल के लिए सरकार चुन लेते हैं और चुने हुए लोग सदन में पहुंच कर जनता की समस्याओं व प्रत्यावेदओं को भूल जाते हैं एवं जनता के पास मोबाइल जैसा कोई माध्यम नहीं है इन राजनेताओं को वापस बुलाया जा सके । प्रधानमंत्री रहते हुए स्वर्गीय इंदिरा गांधी एवं स्वर्गीय राजीव गांधी ने स्वयं से भारत रत्न ले लिया, मायावती ने मुख्यमंत्री रहते हुए स्वयं की मूर्तियां लगा ली एवं वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सामने सरदार पटेल स्टेडियम का नाम परिवर्तित कर नरेंद्र मोदी स्टेडियम रख दिया गया । इसलिए आने वाली पीढ़ियां शहीद भगत सिंह को भूल जाए मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्यों ने अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए इस सेतु का नाम शहीद सेतु रखकर, शहीदों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने का प्रयास किया है । मिश्रा द्वारा आगे बताया गया कि उनके द्वारा पूर्व में नगर निगम को प्रस्ताव प्रेषित किया गया था परंतु नगर निगम द्वारा उस पर कोई निर्णय ना लेकर प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डाल दिया । उनके द्वारा आगे कहा गया कि नगर निगम व नगर आयुक्त में शहीदों के प्रति तनिक भी सम्मान हो तो वह परेड चौराहे का नामकरण शहीद भगत सिंह के नाम हो चुका है उस चौराहे पर शहीद भगत सिंह की भव्य प्रतिमा लगाकर कानपुर की जनता पर उपकार करने का कष्ट करें। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे। राकेश मिश्रा सतीश रघुवंशी, मुन्ना बाबू ,आयुष पाठक, शारिक मिर्जा, सरदार इंदरजीत सिंह, पंकज यादव, विकास यादव इत्यादि ।

Filed Under: Kanpur News

राष्ट्रीय नेताओं को अपशब्द कहकर किया अपमानित जद नेताओं ने ज्ञापन सौपा

March 24, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । केस्को जरीब चौकी बिजली का बिल बनवाने गये पार्टी के महासचिव इक़्तेदार रिज़वी के साथ अधिशाषी अभियन्ता श्याम नारायण ने अभद्रता करते हुए जद एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच०डी०देवेगौड़ा का अपशब्द कहरकर अपमानित करते हुए जद नेता को कार्यालय से बाहर कर दिया । जिसके खिलाफ आज जनता दल सेक्युलर के नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन के नेतृत्व में पार्टी के दर्जनों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने डी०एम० व डी0 आई० जी को अलग अलग ज्ञापन सौंपकर दोषी अधिशाषी अभियन्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है । जनता दल सेक्युलर के नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन ने बताया कि म0 न0 105/ 83 फ्लैट न0 30 चमनगंज निवासी सरताज आलम के घर पर कनेक्शन लगा हुआ था एक वर्ष पूर्व केस्को विभाग ने फर्जी चेकिंग रिपोर्ट भरकर अनाप शनाप बिल भेज दिया उपभोक्ता कार्यालय का चक्कर लगाता रहा लेकिन संशोधन नहीं किया गया जिसके खिलाफ जद गेता इक्तेदार हुसैन अधिकारियों से शिकायत किया दिनांक 23.03.2021 को अधिशाषी अभियन्ता ने जद नेता को कार्यालय में बुलाकर अभद्र भाषा का स्तेमाल करते हुए पार्टी व राष्ट्रीय अध्यक्ष एच०डी० देवेगौड़ा को भी अपशब्द कहकर अपमानित किया इतना ही नहीं अभियन्ता ने कहा कि मैं सरकार में बैठे मोदी और योगी को तो कुछ समझता नहीं हु देवेगौड़ा क्या तेल बेचते हैं जद नेता ने राष्ट्रीय नेताओं के अपमान का विरोध किया तो अभियन्ता व उसके सहकर्मी बाबू ने धक्का मुक्की करते हुए जद नेता को कार्यालय से बाहर निकाल दिया । जद नेताओं ने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन ने दोषी अभियन्ता के विरूद्ध एफ०आई०आर० दर्ज कराकर कार्यवाही नहीं की गयी तो पार्टी के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया जायेगा तथा न्यायायल के शरण में भी जायेंगे ।
ज्ञापन देने वालों में हामिद हुसैन, बबिता वर्मा, इक्तेदार रिज़वी, नाहिद मुस्तफा, रूपाली, जरीना, गुलाम मुस्तफा, खुर्शीद मेहताब मोहम्मद वसीम अंसारी मोहम्मद फुरकान मोहम्मद असलम महताब, आदि लोग मौजूद थे ।

Filed Under: Memorandum

कानपुर विकास प्राधिकरण में व्याप्त भ्रष्टाचार वा जनसमस्याओं को लेकर प्रसपा का ज्ञापन

March 24, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के तत्वाधान में कानपुर विकास प्राधिकरण में व्याप्त भ्रष्टाचार व जनसमस्याओं को लेकर 5 सूत्रीय मांग पत्र मंडलायुक्त महोदय को सौंपा । जिसमें प्रमुख रुप से महानगर में हो रही अवैध प्लाटिंग पर तत्काल रोक लगाते हुए अवैध निर्माण व बिना पार्किंग की इमारतों की जांच करा कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए मानचित्रओं को दाखिल करने के बाद कई महीनों तक मानचित्र स्वीकृत नहीं होते हैं इसमें दोषी कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन प्रक्रिया है उसको ऑफलाइन भी किया जाए । भूखंडों के नामांतरण के लिए दिए गए आवेदनों में कई महीनों तक आवेदकों का नामांतरण नहीं किया जाता है जिससे आम जनमानस को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इसमें दोषी कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई साथी कानपुर विकास प्राधिकरण की भूमि पर अवैध कब्जे दारों को अभियान चलाकर मुक्त कराते हुए जनता के लिए योजना बनाकर विकसित किए जाने की भी मांग की गई । ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे,सुनील बाजपेई ,हरी कुशवाह, राकेश रावत उपस्थित रहे ।

Filed Under: Politics

लोहिया जी की नीतियां आज भी प्रासंगिक हैं-डॉक्टर इमरान

March 23, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी आंदोलन के महानायक महान समाजवादी चिंतक समाजवादी पुरोधा डॉ राम मनोहर लोहिया की 111 वी जयंती के अवसर पर आज नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान की अध्यक्षता में शिक्षक पार्क नवीन मार्केट में विचार गोष्ठी एवं वरिष्ठ समाजवादियों का सम्मान समारोह संपन्न हुआ । कार्यक्रम का संचालन नगर उपाध्यक्ष सुनील शुक्ला ने किया ।
विचार गोष्ठी का आरंभ नगर अध्यक्ष डॉ इमरान ने सर्वप्रथम डॉ राम मनोहर लोहिया एवं शहीद-ए-आजम भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करके किया ।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष डॉ इमरान नगर महासचिव अभिषेक गुप्ता मोनू ने अपने कमेटी के साथियों के साथ पूर्व केंद्र मंत्री सुरेंद्र मोहन अग्रवाल, पूर्व राज्य मंत्री माननीय जगदेव सिंह यादव, विधायक हाजी इरफान सोलंकी व अमिताभ बाजपेई, पूर्व नगर अध्यक्ष पंडित ओम प्रकाश मिश्रा ओम प्रकाश शर्मा, चंद्रेश सिंह, हाजी फजल महमूद, पार्षद बबलू मल्होत्रा सहित 151 वरिष्ठ समाजवादियों को शाल ओढ़ाकर मोती व फूल की माला पहनाकर पुराने समाजवादियों को एक मंच पर बुलाकर व एकजुट करके सबका सम्मान किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान में अपने संबोधन में बताया कि डॉक्टर लोहिया का जन्म 23 मार्च 1910 को हुआ था डॉ राम मनोहर लोहिया कहते थे ।
विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष सुरेंद्र मोहन अग्रवाल पूर्व राज्य मंत्री जगदेव सिंह यादव विधायक हाजी इरफान सोलंकी अमिताभ बाजपेई नगर महासचिव अभिषेक गुप्ता मोनू नगर उपाध्यक्ष सुभाष द्विवेदी सुनील शुक्ल, सैफ चिश्तिया, गोपाल अग्रवाल, राजा बाजपई टिल्लू जायसवाल, हाजी सरताज अनवर, नीलम रोमिला सिंह रीता जीतेंद्र बहादुर सिंह, सुखविंदर सिंह लाडी, भल्ला पंडित ओम प्रकाश मिश्रा, चंद्रेश सिंह, हाजी फजल महमूद, ओम प्रकाश शर्मा, सुरेंद्र सिंह यादव, बबुआ भैया, हाजी मुंसिफ अली रिजवी पूर्व पार्षद आयशा बेगम, नफीसा बेगम, श्रेष्ठ गुप्ता, निखिल यादव, पिंकी यादव, अंबर त्रिवेदी, निजाम कुरेशी, जमालुद्दीन जुनैदी, मोहम्मद अरशद दद्दा, रणवीर यादव, रमेश यादव, रियाज बबलू, अनूप यादव, डाली यादव, मुनाफ उद्दीन, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

Filed Under: Politics

दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज उर्दू विभाग में निबंध प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण

March 23, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज के उर्दू विभाग में निबंध प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । प्रधानाचार्य डॉ साधना सिंह अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर जगदंबा दुबे उर्दू विभाग हलीम मुस्लिम पीजी कॉलेज ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगा दिए । विशिष्ट अतिथि सैयद अली जफर आबदी और इंजीनियर अब्बास आबिदी रहे 11 फरवरी 2021 को एम ए प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा विषय इस्लामी नुक़त ए नजर से तालीम निस्वा कि जेरे असर बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ मुनीम की तंजिया और दिल्ली व पंजाब की बातों को कहा गया कोविड-19 और लॉकडाउन के चलते देश की जनता को जो फायदे नुकसान के बारे में नहीं बताया गया । पुरस्कार एम ए प्रथम वर्ष की छात्र तनवीर फातिमा, फिरदोस फातिमा, एम ए द्वितीय वर्ष शीबा अंसारी, हमीदुल निशा, अंजुमन बानो, सभा तौफीक आयशा खातून नूर अनमता, आदि छात्राओं को दिया गया । इस अवसर कॉलेज की प्रधानाचार्य साधना सिंह विभागाध्यक्ष नगीना, डॉ0 हिना अफ्शा लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

प्रसपा ने मनाई जंग ए आजादी के मसीहा डॉ राम मनोहर लोहिया की जयंती

March 23, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के तत्वाधान में अशोक नगर स्थित कार्यालय में डॉ राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि देश की राजनीति में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान और स्वतंत्रता के बाद ऐसे कई नेता हुए जिन्होंने अपने दम पर शासन का रुख बदल दिया । जिनमें से एक समाजवाद के पुरोधा डॉक्टर राम मनोहर लोहिया थे । महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया ने देश की राजनीति में भारी बदलाव की बयार आजादी से पहले ही ला दी थी अपनी प्रखंड देशभक्ति और तेजस्वी समाजवादी विचारों के कारण वह अपने समर्थकों के साथ ही अपने विरोधियों के मध्य भी अपार सम्मान पाते थे । स्वतंत्र भारत में अंग्रेजी हटाओ हिंदी लाओ के आंदोलन के सूत्रपात डॉ राम मनोहर लोहिया कहते थे कि जिंदा कोमें सरकार बदलने के लिए 5 साल तक इंतजार नहीं करती साथ ही प्रसपा कार्यकर्ताओं ने आज शहीद दिवस के दिन शहीद हुए क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया नगर महिला अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने बताया कि राम मनोहर लोहिया ने कहा था लोग मेरी बात सुनेंगे, पर मेरे मरने के बाद भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के सेनानी, प्रखर चिन्तक तथा समाजवादी राजनेता थे। राम मनोहर लोहिया का जन्म 1910 अकबरपुर में हुआ था । डॉ. लोहिया रिक्शे की सवारी नहीं करते थे! कहते थे एक आदमी एक आदमी को खींचे यह अमानवीय है । वर्ष 1960 के दशक में ही डॉ. लोहिया ने देश की भावी समस्याओं को बखूबी समझ लिया था । इसीलिए वह कहा करते थे− गरीबी हटाओ, दाम बांधो, हिमालय बचाओ, अंग्रेजी हटाओ, नदियां साफ करो, पिछड़ों को विशेष अवसर दो, बेटियों की शिक्षा व विकास का समुचित प्रबंध हों,गरीबों के इलाज का इंतजाम हो, किसानों को उपज का लाभकारी मूल्य मिले,खेती और उद्योग में समन्वय बनाकर विकास का एजेंडा तय हो, गरीबी के पाताल और अमीरी के आकाश का फासला कम करने के जतन हों । लोहिया के उठाये मुद्दे आज भी प्रासंगिक और ज्वलंत हैं । जयंती कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के साथ हरि कुशवाहा, हेमलता शुक्ला, डॉक्टर प्रतिमा शर्मा, कविता रस्तोगी, कुसुम मिश्रा, आशा शुक्ला ,ऋषि दुबे, राजेंद्र खरे, दीपू पांडे, किसलय दीक्षित ,अभिषेक यादव, सोहनलाल, राजू खन्ना, सरवन शुक्ला, राकेश यादव, ऋषि शुक्ला, अमित शुक्ला, मिथुन कुमार, सरदार गुरुचरण सिंह, आयुष दीक्षित, आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

मनदीप किट्टी क्लब की महिलाओं ने फूल व गुलाल से खेली होली

March 23, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । मनदीप किट्टी क्लब के तत्वावधान में सोनिया अरोरा की अध्यक्षता में लश गार्डन मोतीझील में होली मिलन समारोह आयोजित हुआ । जहां संस्था की महिलाओं ने जमकर फूल व गुलाल से होली खेली और एक दूसरे को होली बधाई दी गुलाब के फूल व गुलाल से एक दूसरे को सराबोर किया गया लोगों ने होली मिलन का खूब लुफ्त उठाया । होली मिलन समारोह मे कानपुर वासियों को अपना संदेश देते हुए कहा कि होली रंगो का पर्व है और विभिन्न रंगो का मिलन ही दिलो को मिलाने का काम करता है ।
इस पर्व पर टूटे हुए दिलो को जोड़ने का अवसर मिलेगा सर्वधर्म के लोगों को चाहिए कि होली महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मिलकर मनाएँ ।
मात्र शक्ति ने ठांन ली है कि हम भारतीय संस्कृति को जीवित रखने के लिए हमेशा आपसी सौहार्द को बल देगे और सभी पर्वो को मिलकर मनाएंगे होली की गुझिया व पापड़ खिलाकर सभी को गुलाल लगाया गया एंव आने वाले रंगों के पर्व की अग्रिम बधाईयाँ दी गयी ।

Filed Under: Kanpur News

शबे बरात से पूर्व मुस्लिम कब्रिस्तानो की समस्याओं का हो निराकरण – हयात ज़फ़र हाशमी

March 23, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी के नेतृत्व में एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल नगर आयुक्त से मिलने नगर निगम पहुंचा जंहा नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में अपर नगर आयुक्त भानु प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा और शबे बरात से पूर्व मुस्लिम कब्रिस्तानो की दशा सुधारने की मांग की ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने बताया कि जौहर एसोसिएशन ने 19-20 मार्च को मुस्लिम कब्रिस्तानो का निरीक्षण किया था और वहां के हालात का जायज़ा लिया था जिसमें बहुत खामियां और गंदगी मिली थी । आज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी की अगुवाई में नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर मांग की कि मुस्लिम कब्रिस्तानो जुही परमपुरवा, जुही लाल कालोनी, उस्मानपुर कालोनी, मछरिया, बगाही कब्रिस्तान बाबूपुरवा, अजीतगंज जहूर आलम शाह, नवाबगंज, मसवानपुर कब्रिस्तान, दर्शनपुरवा, काकादेव कब्रिस्तान, जाजमऊ ईदगाह कब्रिस्तान, ढकनापुरवा, सुजातगंज, विजयनगर, चांदमारी कब्रिस्तान लालबंगला, नब्बू शाह कब्रिस्तान बकरमंडी, छेदी तकिया, कमेला कब्रिस्तान बकरमंडी, नगर निगम कब्रिस्तान बकरमंडी, बिसाती कब्रिस्तान बकरमंडी, ईदगाह के सामने बेनाझाबर कब्रिस्तान सहित समस्त कब्रिस्तानो मे गंदगी व्याप्त है । झाड़ियों ने आने जाने का रास्ता रोक रखा है कब्रें भी खराब हो रही है कब्रिस्तानो मे कोई रोक थाम की व्यवस्था ना होने की वजह से गंदे व अवारा जानवरों ने अपना बसेरा जमा रखा है मार्ग प्रकाश के खम्भे भी सफेद हाथी का काम कर रहे हैं ।
हाशमी ने पत्र आगे कहा कि 28 मार्च को शबे बरात का पर्व है इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग लाखों की संख्या में अपने पूर्वजों की कब्रों पर फातिहा के लिए कब्रिस्तानो मे देर रात जाते हैं । ऐसे नगर निगम अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए 28 मार्च से पूर्व शहर के समस्त मुस्लिम कब्रिस्तानो की साफ-सफाई और मार्ग प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराने का काम करे ताकि कब्रिस्तान आने वालो को किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े ।
ज्ञापन देने वालो मे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी के अलावा रईस अन्सारी राजू, इमरान खान छंगा पठान, फैसल मंसूरी, मोहम्मद इलियास गोपी, युसुफ मंसूरी, असलम अन्सारी, शारिक मंत्री, शफीक मंसूरी आदि मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर परिवार मिलन समारोह संपन्न

March 23, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । बिहार समाज सेवा समिति द्वारा कानपुर में पहली बार ‘बिहार स्थापना दिवस’ के अवसर पर “परिवार मिलन समारोह” मनाया गया । जिसमें बिहार के सैंकड़ो परिवार ने अपनी सहभागिता दी जिसमें मुख्य अतिथि श्री जनार्दन प्रसाद सिंह, प्रधानाचार्य विद्युत प्रशिक्षण केंद्र कानपुर के द्वारा समिति की डायरी, लोगो एवं कैलेंडर को लांच किया गया । समिति सदस्य परिवारों के द्वारा बहुत सुंदर सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई । सचिव कुन्दन सिंह वीरू ने बताया बिहार समाज सेवा समिति का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों की सेवा करना है एवं सदस्य परिवारों में परस्पर आपसी प्रेम विकसित करना है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से चीफ टीएलसी उपेन्द्र श्रीवास्तव चीफ लोको इंस्पेक्टर रंजीत राय, यू के सिंह वंदे भारत ट्रेन के लोको पायलट शैलेंद्र सिंह, मनोज तिवारी, एम के झा, एस के ठाकुर, आर एन पी सिंह, आर के राम, वी के राय, लोको पायलट ए के सत्यार्थी, श्रवन कुमार, कुणाल किशोर, सुनिल कुशवाहा, अनिल कुशवाहा, कोषाध्यक्ष राजेश रंजन, उपाध्यक्ष पप्पू कुमार, सुजीत, रवि शास्त्री, संजीत कुमार, मनिहरण, राकेश रंजन, कुन्दन, प्रवीण, अमित, दुर्गेश, ओसिहर प्रसाद, निरंजन वर्मा, संतोष, गणेश, पवन, मनोज, आकाश, साकेत, चंदन, मुकेश, राजीव, आकाशदीप, आलोक बाबा, पंकज, हरेकृष्ण, सुनिल विश्वकर्मा आदि सदस्य परिवार सहित उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

प्रसपा छोड़कर सपा में हुए शामिल राजू ठाकुर

March 22, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

प्र0स0पा0 किसान सभा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव, राजू ठाकुर सपा0 में सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ हुए शामिल

कानपुर । विधान सभा 2022 के चुनाव को नजदीक देखते हुए समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण ने बड़ी सफलता प्राप्त की । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की किसान सभा के राष्ट्रीय प्रमुख महासिचव एवं मजदूर नेता राजू ठाकुर आज सपा० ग्रामीण जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में अपने सैकड़ो साथियों के साथ सपा की सदस्यता लेते हुये शामिल हुये । राजू ठाकुर को फूल-मालाओं से स्वागत करते हुये जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि विधान सभा के चुनाव नजदीक है ऐसे में पूर्व से लोहियावादी विचारधारणा को रखने वाले राजू ठाकुर के सपा में शामिल होने से प्रमुख रूप से कल्यानपुर विधान सभा के साथ समस्त ग्रामीण विधान सभाओं में जनाधार बढ़ेगा, गौरतलब है कि राजू ठाकुर लम्बे समय से मजदूरों और किसानों के हित की लड़ाई लड़ते रहे हैं उनके सपा में आने से काफी उत्साह है । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से – शिक्षक सभा के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप यादव,अरविंद यादव, जिला उपाध्यक्ष रमाकान्त पासवान, पूर्व विधायक सतीश निगम. अनिल सोनकर वारसी, सुरेश गुप्ता, राम प्रकाश पासवान, इम्तियाज रसूल कुरैशी, नितिन गुप्ता, राज कुमार निषाद, अनिल सोनकर, नरेन्द्र यादव, नसीम रजा, मुमताज अहमद, मुर्तुजा खान मधुकर यादव, घनश्याम शर्मा, मुकेश पाण्डेय, राकेश यादव, अरूणेश यादव, बृजभान सिंह, चौ0 दिलीप सिंह यादव, कल्पना द्विवेदी, कविता अग्निहोत्री , शकीला बानो आदि लोग थे ।

Filed Under: Politics

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 103
  • 104
  • 105
  • 106
  • 107
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure