• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर की एक विशेष बैठक सम्पन्न

March 27, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर की एक बैठक क्राइस्ट चर्च सन्डे स्कूल हाल में संपन्न हुई । नाइटी क्रिश्चियन कमेटी के अध्यक्ष पादरी नितिन सिंह ने आए हुए लोगों को बताया कि 50 वी ईस्टर डॉन सर्विस के लिए रात में लोगों को कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिए पूरे शहर से निशुल्क बसों की व्यवस्था की गई है । कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए 300 लोगों की विभिन्न प्रकार की कमेटियों का गठन जैसे कि स्पीच कमेटी ग्राउंड कमेटी वाली वालटर कमेटी तैयार की गई है । आए हुए सभी लोगों से आग्रह किया कि सरकार द्वारा निर्देशित कोविड-19 नियमों एवं डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने दो चर्च ऐसे लोगों को लेकर आएं और अपने साथ मोमबत्ती अवश्य लाएं । इस अवसर पर अध्यक्ष पादरी जितेंद्र सिंह महासचिव सी डेनियल चौधरी एसपी लाल पादरी जानसन, अनिल गिलबर्ट, पादरी सैमुअल, पादरी जगराम सिंह, पादरी पारसनाथ आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

दुश्मन की गोलियों का,हम सामना करेंगे आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे-चन्द्रशेखर आज़ाद

March 26, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । डॉ उत्तम पचारणे के नवीन दृष्टिकोण के अंतर्गत अमर शहीद क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आज़ाद के जन्मस्थान पर कलाकारों द्वारा उपस्थित होकर स्पॉट पेंटिंग बनाने व उन्हें स्मरण करने का आयोजन हुआ । डॉ उत्तम पचारणे (अध्यक्ष ललित कला अकादमी ) शहीदों,क्रन्तिकारियों के विस्मृत वैभव को अमरता प्रदान करने के लिए नित नए प्रयास कर रहे है ,उसी क्रम में आज प्रातः 5 बजे सभी कलाकार व ललित कला के सभी सदस्य बस से सड़क मार्ग से बदरका पहुचे । कानपुर से 21 किलोमीटर की दूरी पर कानपुर मंडल में उन्नाव जिले के बदरका गांव में अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की अमिट यादें आज भी समाहित हैं । यहां घर-घर आजाद पूजे जाते हैं । इन्हीं की दो पुत्रियों में बड़ी जगरानी से सीताराम तिवारी का विवाह हुआ था । वह ससुराल में ही रह कर ससुर के पैतृक दूध के कारोबार में हाथ बटाती थीं । ननिहाल में ही सात जनवरी 1906 को आजाद का जन्म हुआ था । जब आजाद नौ वर्ष के हुए तो पिता सीताराम तिवारी मां जगरानी के साथ रोजगार के लिए मध्य प्रदेश के झबुआ गए थे । आजाद का बचपन गरीबी में बीता गांव में कक्षा चार तक शिक्षा ग्रहण की । इसके उपरांत संस्कृत विद्या पीठ काशी पढ़ने गए। आजाद के बाल सखा रहे इच्छा शंकर शुक्ल अब इस दुनिया में नहीं हैं, मगर वह अपने जीवन काल में जो बताते थे, उन्हीं स्मृतियों और बुजुर्गों के अनुसार बदरका में 82 वर्ष से तीन दिवसीय आजाद जयंती समारोह होता आ रहा है।उनके क्रांतिकारी साथियों में कानपुर के राम दुलारे त्रिवेदी, दुर्गा भाभी जिसे आजाद अपनी बहन मानकर रखी बंधवाते थे, के साथ रामचंद्र मुसद्दी व तारा अग्रवाल रहे हैं ।
ऐसी क्रांतिकारियों के भूमि पर पहुच कर सभी कलाकारों ने नमन स्वरूप अपनी कलाकृतियों से अमरत्व प्रदान किया । सभी ने वहां की मिट्टी का आलिंगन कर स्वयं का धन्य किया ।वहां आजाद से जुड़े विभिन्न स्थानों का अवलोकन करके ह्रदय देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया । निश्चित ही ये ललित कला अकादमी व डॉ उत्तम पचारणे के वृहद सोच की वजह से संभव हो पाया ।

Filed Under: Kanpur News

नेत्रदान हेल्प लाइन नम्बर का हुआ लोकार्पण

March 26, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । नेत्र रोग विभाग गणेश शंकर विध्यार्थी मेडिकल कॉलेज कानपुर में प्राचार्य डा० आर बी कमल ने नेत्रदान हेल्प लाइन नम्बर का लोकार्पण किया । प्राचार्य डा० कमल ने बताया की विभाग ने नेत्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत सराहनीय कार्य किया है । कोविड महामारी के समय में भी विभाग ने 33 दानियों से नेत्रदान करा कर 59 रोगियों को रोशनी दी है । फ़ोन नम्बर 7275254503 से नेत्रदानियों के परिवार के सदस्य नेत्ररोग विभाग से सम्पर्क कर पाएंगे । इससे नेत्रदान कार्यक्रम को गति मिलेगी । विभागाध्यक्ष डा० परवेज़ खान ने सभी से उक्त नम्बर का ज्यादा से ज्यादा प्रसार करने की अपील की, जिससे विभाग एवं दानियों के परिवार के बीच संवाद एवं समन्वय बना रहे, तथा समाज से अंधता को समाप्त किया जा सके । डा० परवेज़ ने बताया कि भेंगापन एवं ओक्कूलोप्लासटी (occuloplasty) के रोगियों को अब इलाज के लिए उच्चकेंद्र नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि इसकी शल्य चिकित्सा की सुविधा विभाग में प्रारंभ हो गयी है । साथ ही विभाग में प्रीमॉचयोर (premature) नवजात शिशुओं की अंधता निवारण हेतु लेज़र तथा इंजेक्शन से निशुल्क इलाज किया जा रहा है । रेटिनिटिस पिग्मेंटोसा जैसी लाइलाज बीमारी का भी प्लेटलेट रिच प्लाज्मा के द्वारा सफल इलाज किया जा रहा है । इस उपलक्ष पर डा० पारुल सिंह, डा० अंकिता एवं समस्त जेआर उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा पर राष्ट्र द्रोह का मुदकमा दर्ज करने की मांग

March 26, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । उत्तर प्रदेश वैश्य महासंगठन द्वारा फ़िल्म अभिनेत्री ऋचा चड्ढा,निर्माता भूषण कपूर व निर्देशक सुभाष कपूर के खिलाफ राष्ट्र द्रोह समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तहरीर थाना कैंट में संस्थापक अभिमन्यु गुप्ता द्वारा दी गई । वैश्य महासंगठन के संस्थापक अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित व भूषण कपूर द्वारा निर्मित फ़िल्म मैडम चीफ मिनिस्टर में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने एक सीन में डायलॉग बोला है की तिलक,तराजू और तलवार इनको मारो जूते चार । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की यह वैश्य व व्यापारी समाज के साथ साथ ब्राह्मण व ठाकुर समाज समेत हर जाति के लोगों के लिए अति अपमानजनक व असहनीय है । तिलक, तराजू व तलवार के प्रतीक हमारे समाज को बांधते हैं और समाज को आगे बढ़ाते हैं । इस तरह का समाज को तोड़ने वाला ज़हरीला डायलॉग अपनी फिल्म की टीआरपी बेहतर करने के लिए इस्तेमाल करना पूरे देश के साथ अपराध है । इससे वैश्य व व्यापारी समाज भयंकर आहत है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की इंटरनेट के माध्यम से फ़िल्म का सीन और डायलॉग देखा जिसके बाद से वे व उनके साथी बेहद आहत हैं । अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि थाने में दी गई तहरीर में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा,निर्माता भूषण कपूर व निदेश सुभाष कपूर पर राष्ट्र द्रोह का मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही की माँग की गई है । अभिमन्यु ने कहा कि यदि कार्यवाही नहीं हुई तो उग्र प्रदर्शन के साथ साथ न्यायालय की शरण में भी जाएंगे । अभिमन्यु गुप्ता,शुभ गुप्ता,किशन जायसवाल समेत वैश्य व व्यापारी समाज के साथी मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

नीम करोना की वर्षगांठ बच्चों द्वारा मनाई गई

March 26, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । लिटिल्स हैवेन स्कूल में नीम करोना नामक वृक्ष की वर्षगांठ मनाई गई । जन्मदिन के शुभ अवसर पर कुमारी रिया और विद्यालय प्रबंधक उपेंद्र दुबे द्वारा केक काट कर वर्षगांठ मनाइ गई । विद्यालय प्रांगण में देवदार का वृक्ष आरोपित किया गया बच्चों द्वारा नीम का पेड़ वितरित कर सीमा दुबे द्वारा पेड़, प्रकृति, पर्यावरण, प्रदूषण के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई बच्चों ने नीम करोना नामक पेड़ को गुलाल लगाकर मास्क पहन कर एक दूसरे को गुलाल लगाकर हर्षोल्लास से होली का शुभारंभ किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार नमक पेड़ को करोना वैश्विक महामारी के चलते पेड़ लगाया गया था । इस पेड़ की पत्ती कॉल लगाने से कारोना वैश्विक महामारी से बचा जा सकता है । इस शुभ अवसर पर शगुन, निशा, इकरा, पीयू,आलोक, रौनक, प्रिंस,तनीषा,प्रियंका, सिंथिया ,भूमि, राशि, गौरी, बरिस्ता, स्वाति, आदि बच्चे उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

कुरआन की 26 आयतों मे जिहाद का सही महफूम पर सेमिनार 28 को

March 25, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के बैनर तले 28 मार्च 2021 को बासमण्डी के इकबाल लाइब्रेरी में सुबह 10 बजे से कुरआन की 26 आयतों मे जिहाद का सही महफूम विषय पर सेमिनार आयोजित किया जा रहा है ।
जिसमे जयपुर से हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ्ती खालिद अय्यूब मिस्बाही कुरआन की आयतों मे जिहाद का सही मायने पर विस्तार से चर्चा करेंगे और पवित्र किताब कुरआन की अज़मत, और उसका सही संदेश की व्याख्या करेगें यह जानकारी आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने प्रेस विज्ञप्ति में दी ।
जबकि सेमिनार की शुरुआत तिलावते कुरआन पाक से हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी करेगें सदारत शहर के मशहूर ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ मोहम्मद शाहिद करेगें । निज़ामत मौलाना हस्सान कादरी करेगें मौलाना सालिम मिस्बाही, सुरेश गुप्ता, धनीराम बौद्ध, महंत अरुणपुरी महाराज, सरदार हरप्रीत सिंह, सरदार कंवलजीत सिंह मानू कार्यक्रम में भाग लेंगे ।

Filed Under: Kanpur News

ईस्टर डान सर्विस त्यौहार को लेकर पास्टर्स एसोसिएशन ने ए0डी0एम को ज्ञापन सौंपा

March 25, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । 2 अप्रैल को होने वाले गुड फ्राइडे व 4 अप्रैल को क्राइस्ट चर्च इण्टर कालेज ग्राउण्ड माल रोड में होने वाली ईस्टर डान सर्विस शहर कानपुर हमेशा से प्रेम भाई चारा और एकता का प्रतीक रहा है । जहाँ पर सभी धर्मों के लोग मिलकर रहते हैं व एक दूसरे के सुख दुख में सम्मिलित होते व मदद करते हैं ।
आने वाली 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे (प्रभु यीशू के सलीब पर चढ़ाये जाने का दिन) है जिसमें कानपुर शहर के सभी चर्चा में दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक अराधना होती है और हमारे समाज के सभी लोग बहुत ही संजीदगी से परमेश्वर का आदर करते हुए चर्चो में आते है । इस वर्ष 2 अप्रैल गुड फ्राइडे के दिन ही कानपुर शहर में होली-गंगा मेला का आयोजन भी है जो उसी समय पर मनाया जाता है । अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि आपकी ओर से होली मेला मनाने वालों को एक अपील की जाए जिससे जिन पर रंग नहीं पड़ा है या जो रंग खेलना नहीं चाहते हैं व रास्ते पर जाने वाले व मना करने वालों पर रंग गुलाल न डालें हम भी चर्चों में अपने लोगों को इस बात के लिए कहेंगे कि अगर धोखे से किसी के द्वारा रंग पड़ गया हो तो भी माहौल न बिगाड़ें जिससे दोनों समाज के लोग अपने अपने पर्व को आनन्द, मेल व प्रेम के साथ मना सकें । साथ ही आपसे 4 अप्रैल को होने वली ईस्टर डान सर्विस जिसका कि 56वां वर्ष है जोकि क्राइस्ट चर्च इण्टर कालेज ग्राउण्ड माल रोड में हो रही है । उसके बाद सभी चर्चों में रविवार की सुबह अराधना होती है । आपसे निवेदन है कि सम्बन्धित विभागों को निर्देश देकर साफ-सफाई व सुरक्षा की व्यवस्था की जाए ।
प्रतिनिधि मण्डल में यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी के अध्यक्ष व भारतीय मसीह महासम के राष्ट्रीय महामंत्री पादरी जितेन्द्र सिंह, यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी के सचिव डा० सी० डैनियल, पास्टर्स एसोसिएशन उ0प्र0 के अध्यक्ष पादरी जानसन डी० एस०, क्राइस्ट चर्च के डीन पादरी एस०पी०लाल, सी.एन.आई. चर्च के पादरी फजल मसीह, कैथोलिक एसोसिएशन के अध्यक्ष भाई नोएल जार्ज, पादरी अनिल गिलबर्ट, पादरी राज कुमार, पादरी हनन्या पानी, पादरी विक्की लारेन्स, पादरी रवि कुमार, भाई सी.जे. चार्ल्स, पादरी प्रदीप मारविन इत्यादि लोग थे ।

Filed Under: Memorandum

फीस वृद्धि किए जाने से स्कूल के अंदर जमकर हंगामा काटा

March 25, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा एवं प्रभात शिशु शिक्षा सदन पी रोड कानपुर के अभिभावकों द्वारा बगैर अध्यापक अभिभावक समिति की बैठक बुलाए बगैर फीस वृद्धि किए जाने से स्कूल के अंदर जमकर हंगामा काटा । हंगामे की सूचना पाते ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। संघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा संबंधित क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट को बुलाए जाने की मांग करते रहे जब पुलिस प्रशासन ने उनकी नहीं सुनी तो अभिभावकों ने रोड जाम कर दिया ।
तब पुलिस प्रशासन ने घबराकर के स्कूल के प्रबंधन से संवाद स्थापित कराया एवं प्रबंध तंत्र द्वारा आश्वासन दिया गया कि जो फीस वृद्धि की गई है उस पर वह पुनर्विचार करेंगे। संवाद करने वालों में प्रमुख रूप से शामिल रहे। राकेश मिश्रा, आयुष पाठक, सरवन शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चों के साथ बाटी खुशियां

March 25, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । दक्षिणी क्षेत्र स्थित सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार मछरिया रोड नौबस्ता कानपुर में रहने वाले अनाथ, जरूरतमंद एवं विकलांग बच्चों के बीच पथराही देवी मंदिर के महंत स्वामी शिव स्वरूप उर्फ शंकर बाबा ने सुभाष चिल्ड्रन होम पहुंच कर बच्चों के बीच अपना समय बिताया तथा बच्चों के लिए संस्था द्वारा की जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की बच्चों को बिस्कुट फल इत्यादि भी बांटे और बच्चों को आशीर्वाद भी प्रदान किया तथा भविष्य में अनाथ एवं जरूर बच्चों के सुभाष चिल्ड्रन होम से जुड़े रहने का संकल्प भी लिया । इस अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी एडवोकेट, संस्था के 15 स्टाफ और मुख्य रूप से अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए बच्चे जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रह रहे 28 बच्चे उपस्थित रहे सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि इन बच्चों की प्रगति खेलकूद के साधन चिकित्सा सेवाएं,फिजियो थेरेपी की सेवाएं, विशेष शिक्षक, डांस कार्नर, पुस्तकालय ,पठन-पाठन की व्यवस्था, उनके रहने की समुचित व्यवस्था की गई है । इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ,सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की अधीक्षिका आशा सचान ,सुभाष चिल्ड्रन होम की अधीक्षिका संजुला पांडे ,सामाजिक कार्यकत्री अनीता तिवारी सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण एजेंसी की इंचार्ज आशा सचान श्री राम आनंद पाठक संयोजक सुभाष सांस्कृतिक दल, अनीता, ज्योति ,रुचि, मुन्नी,यस सचान, प्रतीक धवन समन्वयक चाइल्ड लाइन कानपुर, गौरव सचान समन्वयक रेलवे चाइल्ड कानपुर लोग उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल ने कि पीड़ित परिवार की मदद

March 25, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय के साथ जाकर जीटी रोड गोवा गार्डन क्रॉसिंग के पास झोपड़ी बनाकर रहने वाले जसवंत लोहार के घर पर उनके परिजनों को दो माह का घर का राशन एवं ₹10000 नगद भेंट किए ।
ज्ञात हो जसवंत लोहार को क्षेत्र के दबंगों ने बंधक बनाकर पीटा था जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था और किसी भी प्रकार का कार्य नहीं कर पा रहा था ।
जिससे उसके परिवार के ऊपर भरण पोषण की चिंता आ गई थी घर में भोजन न बन पाने की स्थिति उत्पन्न हो रही थी इस बात की सूचना संगठन के कार्यालय मे पहुंची तो तत्काल उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने पदाधिकारियों के साथ मिलकर इस परिवार की आर्थिक सहायता की तथा इलाज के लिए एक्सरे करवाए गए और क्षेत्र के एक बड़े नर्सिंग होम से दवा दिलाई गई और सहयोग करते समय उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोगों को किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़े तो वह संगठन के किसी भी पदाधिकारी को याद कर सकते हैं । उनकी मदद की जाएगी तथा आप लोगों को किसी से भी भय, आक्रांत होने की आवश्यकता नहीं है हम सब आपके साथ हैं और होली के त्यौहार में अभी आप लोगों को होली मनाने का पूरा सामान भिजवाया जाएगा ।
आगे बोलते हुए संदीप पांडेय ने कहा क्षेत्र में संगठन के द्वारा हमेशा गरीब और जरूरतमंदों की मदद की जाती रही है और जहां भी संगठन के किसी पदाधिकारी को इस तरीके की मदद की आवश्यकता प्रतीत होती है तो वह संगठन के कार्यालय में सूचित करता है और जरूरतमंदों की मदद संगठन के माध्यम से की जाती रही है और आगे भी की जाती रहेगी जसवंत लोहार की हर वाजिब जरूरत में संगठन इनके साथ है तथा इनके इलाज में जो भी खर्च आएगा वह भी संगठन वहन करेगा ।
साथ मे प्रमुख रूप से राजेश दुबे पीयूष त्रिपाठी संजय गुप्ता पुत्तन ठाकुर रमन द्विवेदी आदि लोग रहे ।

Filed Under: Business, Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 102
  • 103
  • 104
  • 105
  • 106
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure