• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

होलिया मे उडे गुलाल पर फूलो की होली खेली गई

March 31, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । श्री बाला जी सेवा मंडल के तत्वाधान मे आज बाला जी मंदिर, सुमेरपुर महराजपुर मे भव्य होली मिलन समारोह मे फूलों की होली खेली गई । जिसमे बड़ी संख्या मे भक्तो ने होलिया मे उडे गुलाल,रंग बरसे चुनर वाली ,होली खेले रघुवीरा आदि फिल्मी गीतो फिजाओ मे गूज उठे व फूलो की जमकर होली खेली गई । ढोल, मंजीरे पर होली का रंग चढ़ गया ।
बाला जी मंदिर के पुरोहित प्रमोद झा ने बताया की जो भी भक्त सच्ची भावना से मंदिर से दरबार आता है ,उसकी मनोकामना पूर्ण जरूर होती है ।
यह मंदिर शिल्प कला का अद्भुत मंदिर है बड़ी दूर दूर से भक्त अपनी मनोकामना लेकर आते है ।
जिसमे प्रमुख रूप से हरीश माखेजा, राधेश्याम, सुरेन्द्र गुप्ता,संतोष अगवाल, जग महेंद्र अगवाल, अरूण अगवाल,राशि अगवाल ,दिलीप कुमार मिश्रा,ममता मिश्रा,संजय मिश्रा, विनीता मिश्राआदि लोग सकिय भूमिका का निर्वाहन कर रहे थे ।

Filed Under: Kanpur News

जश्ने अहले सुन्नत कॉन्फ्रेंस व दस्तारबंदी कार्यक्रम का आयोजन

March 30, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । रात शबे कद्र की रात में जश्ने अहले सुन्नत कॉन्फ्रेंस वह दस्तारबंदी मदरसा दारुल उलूम वारिसया निजामिया गन शहीदा कब्रिस्तान मस्वान कानपुर में मनाया गया जिसमें शिरकत फरमाते हुए सफीक उल्ला चतुर्वेदी नेपाल की सरजमी से आकर लोगों को बताया अपने बच्चों दिलों में कुरान उतारो किसी की क्या मजाल है कुरान का एक नुक्ता भी नहीं बदल सकता कुरान कल भी था कुरान आज भी है कुरान हमेशा रहेगा । दुनिया से मां बहनों को बचाना है इस्लामी पर्दा कराना है इस्लाम पर चलना सिखाना है कुरान की तालीम जरूरी है दुनिया में भी सही रहेंगे आखरथ भी सही रहेगी हजरत मौलाना अबरार हुसैन वारसी उत्तराखंड सरजमी से चलकर मस्वानपुर गन शहीदा में खीताब फरमाते हुए कहा बच्चों को पढ़ाना जरूरी है आधी रोटी खाई है बच्चों को पढ़ाइए इस्लाम में सबसे पहला काम किसी को भी परेशान न किया जाए नाहक परेशान करना एक गुनाह है इस्लाम एक सच्चा धर्म है शायरों कलाम पेश करते हुए हाफिज लाइव रजा कानपुरी वा शायर चमन वारसी मिर्जापुरी सभी को झूमने पर मजबूर कर दीया । हाफिज शाबान ने कुरान मुकम्मल किया हजरत मौलाना मुस्ताक अहमद मुशाहिदी काजी ए शहर कानपुर हाफिज साबान को दस्तारबंदी कर सर्टिफिकेट दिया और शहर के लिए आमनो अमान के लिए दुआ की तकरीर फरमाते हुए हजरत मौलाना जियाउर रहमान ने फरमाया दुनिया में कामयाब होना है और आखिरत में कामयाब होना है तो अपने मां बाप को फरमा दार बन जाओ शिरकत फरमाते हुए मौलाना असगर या अल्वी, सदारत मौलाना कसीर उद्दीन ने की मौलाना जान मोहम्मद, हाफिज इमरान हाशमी, मौलाना अबू लाइद, हाफिज मौलाना मोबीन साहब ,मौलाना निसार ,हाफिज वकारी रिजवान रजा, हाफिज आसिफ रजा ,मौलाना जाहिर ,हुसैन रजा, मौलाना फुरकान रजा ,हाफिज इमाम सबनूर रजा कादरी ,हाफिज मोईद अहमद मस्जिद व कब्रस्तान कमेटी, सदर मोहम्मद नफीस ठेकेदार ,कलन वारसी ,हाजी वकील मोहम्मद ,शईद जावेद खान ,मोहम्मद रशीद ,खलील फौजी ,सगीर अहमद ,असलम वारसी नूर भाई, हाजी शौकत, नफीस कंप्यूटर डॉ सिद्दीकी ,राजन ,सानू ,रहमत वारिस, रईस बावर्ची ,शकील ,वारसी मेहमान खुशीसी मैं शिरकत फरमाने वाले हकीक पहलवान ,अब्दुल वासित ,डॉ निसार अहमद सिद्दीकी ,इमरान एडवोकेट ,मोहम्मद कलीम राजू ,हमीद भाई, शमशाद, अंसारी बाबू अली अंसारी ,अब्दुल्ला नेता ,समसुद्दीन शाह आलम ,कमर अली ठेकेदार, इबारत भाई, आसिफ खान ,कमरुज्जमां, मुन्ना भाई, शमीम सिद्दीकी ,हाजी उस्मान नफीस ,अलीम अंसारी ,शईद कबाड़ी इश्तियाक पहलवान , शादाब ठेकेदार नसम ,शायद करता अबरार हुसैन, बिस्मिल्लाह राजू आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल ने राजकीय बाल ग्रह में होली की सामग्री वितरण

March 30, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । होली के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय के नेतृत्व में कल्याणपुर उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारी भाइयों एवं पदाधिकारियों ने राजकीय बाल गृह जाकर तथा क्षेत्र की गरीब बस्तियों में घूम घूम कर बच्चों को पिचकारी रंग गुलाल अबीर पेय पदार्थ चिप्स बिस्किट लड्डू मिठाई तथा नमकीन आदि बांट कर अपने ढंग से होली मनाई ।
बच्चों के चेहरे पर खुशी लाने का ये कार्यक्रम हर वर्ष होली के दिन किया जाता है इस दौरान क्षेत्र के व्यापारी भाई अपने-अपने सहयोग से सामान लेते हैं और फिर एक साथ एकजुट होकर क्षेत्र की गरीब बस्तियों झोपड़पट्टी में जाते हैं और वहां के बच्चों को सामान वितरित किया जाता है तथा होली खेलने के दिन कल्याणपुर स्थित राजकीय बाल गृह में बच्चों को होली का संपूर्ण सामान दिया जाता है ।
इस अवसर पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने कहा कि हमारा संगठन क्षेत्र में व्याप्त बुराइयों के खिलाफ तो संघर्षरत रहता ही है साथ ही साथ सामाजिक कार्यों में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करता है तथा हमारे क्षेत्र के व्यापारी इन सब कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं । चाहे वह किसी कन्या का विवाह कराना हो चाहे किसी गरीब की बीमारी में मदद करनी हो या फिर अनाथ बच्चों के लिए व्यवस्था करनी हो भोजन आदि की व्यवस्था करनी हो किसी के लिए किसी भी कार्य में संगठन के व्यापारी पीछे नहीं हटते और वह बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करते हैं यह पूरे प्रदेश के लिए एक मिसाल है कि हमारे व्यापारी बंधु कितने जागरूक हैं और सच्चे हृदय से संगठन के लिए तथा गरीबों के लिए एक दूसरे से कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं और लोगों के लिए यह प्रेरणा का स्रोत है कि अन्य लोग भी इससे प्रेरणा लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर इस प्रकार के कार्य करें ताकि उनके क्षेत्र के अगर कुछ गरीब भाइयों को भी इससे लाभ मिलता है तो यह उनके लिए एक विशेष बात होगी और अगर आप किसी बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं तो यह कई मंदिरों में जा कर पूजा करने से बेहतर फल होता है क्योंकि बच्चे तो भगवान का रुप होते हैं निश्चल और निष्कपट होते हैं इनके चेहरे पर मुस्कान का मतलब है आपने भगवान का सीधा सीधा आशीर्वाद प्राप्त कर लिया । हमारी इस होली के अवसर पर सभी से अपील है अनुरोध है निवेदन है कि आप सब लोग एक बार इस कार्य को अवश्य करें अगली होली या अगली दीपावली से निश्चित ही आपके बने का मुंह में जो रोड हटके हैं उन से आपको निजात मिलेगी ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विवेक अवस्थी पीयूष त्रिपाठी मंटू गुप्ता रोहित यादव लकी वर्मा रमन द्विवेदी जागृत मिश्रा कृष्ण नारायण कटिहार विक्की बाजपेई राजेस दुबे पवन बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

डॉ0 नगमा जायसी को किया गया साहिर 2021 अवार्ड से सम्मानित

March 30, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । ऑल इंडिया कैफी आज़मी एकेडमी लखनऊ ने साहिर लुधियानवी की जन्म शताब्दी के मौके पर नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया । जिसमें शहर के बुद्धिजीवी लोगों ने पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई इस अवसर पर दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज की प्रवक्ता डॉ नगमा जायसी की पुस्तक साहिर लुधियानवी का विमोचन हुआ एवं डॉक्टर नगमा जायसी को कार्यक्रम के आयोजन एवं एकेडमी के सेक्रेटरी सैयद मेहंदी द्वारा साहिर अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीष शुक्ला एवं मुख्य वक्ता प्रोफेसर अली अहमद फातमी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के बुद्धिजीवी कार्यक्रम संचालन डॉक्टर हिना आफशा ने किया ।

Filed Under: Kanpur News

डांस स्पोर्ट की प्रथम जिला स्तरीय प्रतियोगता का हुआ आयोजन

March 28, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

होली के रंग बिरंगें उल्लास के साथ कानपुर में डांस स्पोर्ट की प्रथम जिला स्तरीय प्रतियोगता का आयोजन V डांस अकादमी न्यू आज़ाद नगर में किया गया

कानपुर । हाल ही मे 2024 ओलिम्पिक खेल मे डांस को स्पोर्ट्स के मापदंड के आधार पर सम्मिलित किया गया है जिसमे डांस की नियमवाली की ज़िम्मेदारी वर्ल्ड डांस स्पोर्ट्स फ़ैडरेशन को दी गई है । जिसके साथ भारत मे भी डांस स्पोर्ट्स के खिलाड़ियो मे खुशी की लहर है । इसी क्रम मे अखिल भारतीय डांस स्पोर्ट्स संघ के बैनर के अंतर्गत उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्ट्स संघ ने सभी जिलो मे कार्यक्रम शुरू कर दिये है । कानपुर डांस स्पोर्ट्स संघ के गठन डांस स्पोर्ट्स को सही नियम के साथ सभी डांस के खिलाड़ियो तक पहुचाना है । ओलिम्पिक खेलो मे सम्मिलित होने के कारण अब डांस के खिलाड़ियो को अन्य खेलो की भाती जिला राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओ मे भाग लेने का अवसर मिलेगा साथ ही राज्य और केंद्र की नौकरिओ मे भी अन्य मान्य खेलो की भाती सुविधाए मिलेंगी ।
उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्ट्स संघ के सचिव रोहित हंस जी ने कानपुर की प्रथम जिला प्रतियोगिता के लिए सभी खिलाड़ियो को बधाई दी साथ ही जिला अध्यक्ष चंदन कुमार की सराहना की । अध्यक्ष चन्दन कुमार ने प्रतियोगिता के उद्घाटन में जोहिरा सारा रा रा गीत में होली की शुभकामनाएं के साथ नृत्य किया । ये प्रतियोगिता 3 आयु वर्गो मे हुई जिसमे 17 वर्ष से कम, 19 वर्ष से कम, 19 वर्ष अधिक आयु वर्ग । इसमे प्रतिभागी 4 प्रकार से डांस प्रस्तुत करे लेटिन(चा-चा-चा, रूमबा, साम्बा, पासो दोबल और जाइव), स्टैंडर्ड (वल्त्ज, टाँगो, स्लो फोक्ष्ट्रोत, क्विक स्टेप और विएन्नेसे वल्त्ज), सालसा (एकल/जोड़ी), इसके अलावा एकल वर्ग मे ब्रेक डांस, हिप-हॉप, जैज़, टैप, कोंटेंपररी, बेली डांस, फ्री स्टाइल, बॉलीवुड, शास्त्रीय, परंपरागत में खिलड़ियों ने प्रस्तुति दी । इस प्रतियोगिता मे चयनित खिलाड़ी आगामी प्रदेश प्रतियोगिता के भाग लेंगे ।
उपाध्यक्ष मोहित कुमार, अंश गुप्ता और सह सचिव अनुकृति साहू ने निर्णायक की भूमिका निभाई ।
17 वर्ष से कम में बालिका वर्ग में
स्वर्ण पदक – निशा सिंह
रजत पदक – अर्चिता थापा
कांस्य पदक – हर्षिता सोनी

19 वर्ष से कम बालिका वर्ग में
स्वर्ण पदक – सिद्धि कटियार
रजत पदक – अलीना सिद्दीकी
कांस्य पदक – सौम्य रानी

19 वर्ष से कम बालक वर्ग
स्वर्ण पदक – अभय द्विवेदी
रजत पदक – आदित्य कश्यप
कांस्य पदक – आयुष बाजपाई

19 वर्ष से अधिक बालिका वर्ग
स्वर्ण – रिया कश्यप
रजत पदक – शिवांगी यादव
कांस्य पदक – शालिनी
सभी विजेताओ को अध्यक्ष चंदन कुमार और आशिक राणे ने मैडल पहना कर सम्मानित किया ।
डांस स्पोर्ट्स के साथ अब खिलाड़ियो को खुद को अपने हुनर के साथ राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का मौका मिलेगा ।

Filed Under: Entertainment

होली पर बच्चों को रंग,पिचकारी,मुखौटे,गुब्बारे का ‘पनाह’ ने किया वितरण

March 28, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । उत्तर प्रदेश आज समाज सेवी संस्था पनाह के द्वारा यशोदानगर स्थित सैनिक चौराहे पर होली त्योहार के उपलक्ष्य मे 135 बच्चों को रंग, पिचकारी, मुखौटे, गुब्बारे का वितरण वार्ड अध्यछ विभा मिश्रा के नेतृत्व में किया गया । कार्यक्रम मे मुख्य अथिति के रूप मे मौजूद संस्था प्रबंधक ने कहा कि संस्था का उद्देश्य भाई चारे की भावना समाज मे बनाना और सबके बीच खुशियो को बांटना । इससे समस्त मानव जाति संगठित होती है और एक मजबूत स्वस्थ विचार के समाज का निर्माण होता है । पनाह कोई राजनीतिक लाभ के लिए नही बनी है । संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा करना है और समाज सेवा के लिए अन्य संस्थाओं को प्रेरित करना है । वार्ड अध्यछ विभा मिश्रा जी ने बच्चों को कोरोना से बचे रहने के उपाय भी बताये और कार्यक्रम मे सबसे पहले बच्चों को मास्क वितरित किया । कार्यक्रम से पहले बच्चों ने देश भक्ति के गीत और कविताये सुनाई । कार्यक्रम मे मुख्यरूप से संस्था चेयरमैन रतनिका भदौरिया, कोषाध्यछ इशांश तिवारी, आराधना दुबे,विनीत जी,अजय शुक्ला, सुमित गुप्ता, ओम शंकर मिश्रा, हेमा मिश्र,राघव तिवारी,पिंकू विश्कर्मा,कुल्वेंद्र शेखावत,सूर्यकांत अवस्थी इत्यादि लोग सम्मिलित थे ।

Filed Under: Kanpur News

लघु कथाओं की पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

March 28, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अंग्रेज़ी भाषा में लिखी इस पुस्तक का नाम ‘Modern Fables’ है जो कि विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा इशिता सहाय (पुत्री डॉक्टर कुणाल सहाय तथा डॉक्टर शालिनी मोहन) के द्वारा रचित हुई । इन लघुकथाओं के द्वारा छात्रा ने जीवन के विभिन्न पहलुओं को जिसमें रोमांच / रहस्यमय पलों को मानव संवेदनाओं के साथ एक माला के रूप में पिरोकर बहुत सुंदर कथाओं के रूप में संकलित किया है । इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती मुसद्दी जी ने गर्व से कहा कि उन्हें अपनी छात्रा इशिता सहाय की रचना को विमोचन करने में हार्दिक प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है और यह एक प्रेरणा है दूसरे छात्र एवं छात्राओं के लिए कि वे भी अपनी भावनाओं को इसी प्रकार से रचनाओं के रूप में प्रस्तुत करें ।
इस अवसर पर इशिता सहाय ने कहा की कक्षा छह में प्रथम बार अपने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की प्रेरणा स्वरूप लेखन की कक्षा में भाग लिया और उसके बाद दिन प्रतिदिन हुनर को निखारा जिसमें स्कूल की शिक्षक/ शिक्षिकाओं और माता पिता का प्रमुख रूप से योगदान रहा । इसके साथ ही उसने कहा कि अपने माता पिता की प्रेरणा एवं आशीर्वाद सदैव ही उस के साथ रहा जिससे कि वह यह कार्य कर पाई और कोरना पीरियड के लॉकडाउन में समय का उचित उपयोग कर पाई । इस अवसर पर इशिता सहाय के पिता डॉक्टर कुणाल सहाय तथा माता डॉक्टर शालिनी मोहन ने कहा कि वे इस अवसर पर हार्दिक खुशी की अनुभूति कर रहे हैं और आशा करते हैं कि उनकी बेटी इसी प्रकार से आगे भी लेखन के क्षेत्र में अपना योगदान देती रहे और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ती रहे । इस अवसर पर स्कूल की अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं, शालू मनचंदा, पूजा, पायल मेहरोत्रा,छवि निगम, विकास, शेफर्ड तथा अन्य छात्र एवं छात्राएँ मौजूद रहे और सभी ने इशिता को हार्दिक बधाइयाँ दी ।

Filed Under: Kanpur News

होली के पर्व पर नन्हे मुन्ने बच्चों को किया खाद्य सामग्री वितरण

March 28, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी की अध्यक्षता में बारातशाला मीरपुर स्थित नेहरु जूनियर स्कूल के पास गरीब बच्चों को कपड़े रंग पिचकारी पापड़ गुजिया का वितरण किया गया । खाद्य सामग्री, गुजिया, पिचकारी, रंग मिलते ही नन्हे-मुन्ने बच्चों के चेहरे खिले उठे । जानकारी देते हुए सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने बताया कि होली के पावन पर्व पर गरीब बच्चों को कपड़े रंग पिचकारी पापड़ गुजिया का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश सिर्फ ये था कि गरीब बच्चे भी रंगों के इस पर्व को हंसी खुशी के साथ मना सके । कपड़े रंग पिचकारी पापड़ गुजिया यह सब सामान पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे । बच्चों के चेहरे पर यह सब सामान पाने के बाद एक अजीब सी खुशी देखने को मिल रही थी । बच्चों को प्यार से रंग लगाया गया तो बच्चे भी खुशी में बोल रहे थे हैप्पी होली, बुरा न मानो होली है । मुख्य रूप से उपस्थित उज़्मा इकबाल सोलंकी, हाजी हसन सोलंकी, हाजी एहसान सोलंकी, सिम्पल सिंह, शिप्रा, डिंपल, एजाज शाह, जावेद इनोवा, आशिफ, ऋषि पाल , इमरान, शोएब, राज ठाकुर, लल्लू, मुमताज मंसूरी, दानिश आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

सपा ग्रामीण ने कलाकार घेरा कार्यक्रम किया

March 27, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण के अध्यक्ष के नेतृत्व में कलाकार घेरा कार्यक्रम आयोजित किया गया अध्यक्ष राघवेंद्र यादव ने प्रदेश में हो रहे कलाकारों, साहित्यकारों, फिल्मी कलाकारों पर हो रहे अत्याचारों पर गीतों के माध्यम से सरकार पर हमला बोला । कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की ललिता देवी ने अपने कलाकारों के साथ घेरा कार्यक्रम में सरकार पर हमला बोल कर विरोध दर्ज कराया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष राघवेंद्र यादव,उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, अनिल सोनकर,नसीम रज़ा, शिव कुमार,कालीचरण सोनकर, साधु यादव ब्लॉक प्रमुख,पूजा यादव,कल्पना दुबे,शकीला बनो,रज़िया बेगम,सुनील कुमार मांझी,कर्मवीर सिंह यादव, गुलाब सिंह यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।

Filed Under: Politics

दीपक खोटे ने साइकिल यात्रा निकाल कर कहा,योगी सरकार फेल है

March 27, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के तत्वाधान में नगर अध्यक्ष दीपक खोटे की अध्यक्षता में साइकिल यात्रा निकाली गई । साइकिल यात्रा की मुख्य अतिथि सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी रहीं । सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी व लोहिया वाहिनी नगर अध्यक्ष दीपक खोटे का कार्यकर्ताओं ने जगह जगह फूल मालाओं के साथ स्वागत किया । जानकारी देते हुए सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर मीरपुर छावनी से सुजातगंज तक साइकिल यात्रा निकाली गई । इसमें अखिलेश सरकार की उपलब्धियों को जनता को बताया गया । तथा योगी सरकार में किसी तरह से गुंडाराज चल रहा है कानून व्यवस्था ध्वस्त हैं, व्यापारी परेशान है, व्यापार चौपट हो चुका है और सरकार सिर्फ मूर्ख बनाने का काम कर रही है । मुख्य रूप से उपस्थित डॉ इमरान, दीपक खोटे, उज़्मा इकबाल सोलंकी हाजी हसन सोलंकी, हाजी एहसान सोलंकी, कवालजीत सिंह, राजू ठाकुर, सिम्पल सिंह, शिप्रा, डिंपल,‌ एजाज शाह, जावेद इनोवा, आशिफ, ऋषि पाल, शोएब, लल्लू, मुमताज मंसूरी, दानिश, आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 101
  • 102
  • 103
  • 104
  • 105
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure