• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

जीं.आर.पी पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़े ₹52लाख

April 1, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

◆ चौरी चौरा ऐक्प्रेस मे चेकिंग करते वक़्त संदिग्ध व्यक्ति के बैग मे मिले रुपए

◆ पूछने पर पैसो कि सही जानकरी नही दे पाया व्यक्ति जिसे पुलिस ले आयी थाने

शावेज़ आलम✍️✍️✍️

कानपुर । शहर के सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर जी. आर. पी. पुलिस ने चौरी चौरा ट्रेन से प्लेटफर्म नम्बर 9 पर चेकिंग के दौरान पकडे 52 लाख रुपये जो एक व्यक्ति बैग में डाल कर ले जा रहा था पूछताछ के दौरान पुलिस ने इनकम टैक्स और I.B की टीम को भी सूचित कर दिया पहले तो पकड़ा गया व्यक्ति विकास ने पुलिस गुमराह किया की बैग में 20 लाख रुपये है लेकिन जब पैसों क़ो गिना गया तो बैग 52 लाख रुपये निकले पुलिस अब इनकम टैक्स की टीम का इंतजार कर रही है ।
क्षेत्राधिकारी जीं. आर. पी.कमरुल हसन पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रहे हैं ख़बर लिखे जाने तक पकड़ा गया युवक नही दे पाया पैसों कि सही जानकरी ।

Filed Under: Kanpur News

होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

April 1, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । श्री ओमर वैश्य जगदीश मण्डल द्वारा सामाजिक होली मिलन समारोह का कार्यक्रम स्वीकृति बैंक्वेट हाल, मालरोड, कानपुर में सम्पन्न हुआ । जिसमें समाज एवं संस्था के सदस्य सपरिवार उपस्थित हुये एवं एक दुसरे को परस्पर पारिवारिक मिलन के पर्व होली की शुभकामनायें प्रेषित की । समारोह में श्री राधा-कृष्ण की झांकी प्रस्तुत की गई जिनके साथ महिला मण्डल सदस्यों ने फूलों की होली खेली । बाल मण्डल सदस्यों द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें सदस्यों की टोलियों ने कई प्रयास के उपरान्त मटकी फोड़ने में सफलता प्राप्त की तथा फाल्गुन की मस्ती भरे गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी । उपस्थित बन्धुजनों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एवं गले मिलकर होली की बधाई दी । मण्डल द्वारा सभी आगन्तुको हेतु मस्त -मस्त ठण्डाई, गुझिया एवं स्वादिष्ट स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी । जिसका सभी ने आनन्द उठाया और कार्यक्रम की प्रशंसा की । कार्यक्रम में प्रमुख रुप से मण्डल अध्यक्ष दीपक कुमार गुप्त, अजय गुप्ता राजकुमार, गुरुप्रसाद, रसिक, रमेश चन्द्र, गनेश प्रसाद, सुरेश चन्द्र गुप्ता, अमित, अचल, मुकेश, पंकज, दीपक, सुनील, प्रदीप, अवधेश सहित महिला मण्डल से पद्मा गुप्ता, सुनीता गुप्ता, शिखा, रश्मि आदि सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित हुए ।

Filed Under: Kanpur News

न मिली नौकरी,न मिला रोजगार,मोदी ने बनाया अप्रैल फूल

April 1, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी की अगुवाई में नवीन मार्केट स्थित शिक्षक पार्क, परेड, कानपुर में हम बन गये अप्रैल फूल प्रदर्शन का आयोजन किया गया । जिसमें युवाओं ने हम बन गये अप्रैल फूल के नारे को बुलन्द किया, और न मिली, नौकरी न मिला रोजगार हुयी नोटबन्दी, आयी जी0एस0टी0 बर्बाद हुआ कारोबार, हम बन गये अप्रैल फूल, न आये 15 लाख, न आये अच्छे दिन, हम बन गये अप्रैल फूल, महंगाई ने तोड़ दी कमर, पेट्रोल की कीमतों ने लगाया शतक, हम बन गये अप्रैल फूल, नौजवान हुये बेरोजगार, कहां गया दो करोड़ नौकरियों का ख्वाब, हम बन गये अप्रैल फूल, रसोई गैस, रसोई से हुयी बाहर, त्योहारों से गुम हुयी बहार, हम बन गये अप्रैल फूल, के नारों के साथ मोदी जी ने खूब बनाया अप्रैल फूल । प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि, विगत 2014 में बी0 जे0 पी0 सरकार आने से पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की जनता से लुभावने वायदे व सपने दिखाने का कार्य किया था । सरकार आने के पश्चात उन्होने अपने सपनों से मुंह मोड़ लिया, और देश की जनता को छलने का काम किया । देश की जनता खुद को अप्रैल फूल/ठगा हुआ महसूस कर रही है । आज तक न तो खातों में 15 लाख आये, न ही युवाओं को रोजगार मिला,अनेक गलत फैसलों से लाखों की संख्या में युवा बेरोजगार जरूर हो गये । पेट्रोल व गैस सस्ती करने का वादा करने वाले मोदी जी ने दोनों के मूल्यों को आसमान छुआने का कार्य किया है । गरीबों के मुंह से निवाला छीनने वाली सरकार, देश की जनता को मूर्ख बनाने में शत-प्रतिशत कामयाब रही है । आज के दिन को कानपुर का युवा, हम बन गये अप्रैल फूल के रूप में मनाकर बेशर्म सरकार को आईना दिखाने का काम कर रहा है । समय आने पर युवा ठगों की सरकार को उनकी हैसियत याद दिलाने का काम करेंगे । प्रदर्शन में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी, जावेद मो0 खान,हाफ़िज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, मो0 फैसल मंसूरी, ज़ीशान अन्सारी, मो0 इलियास गोपी, फिरोज अंसारी बॉबी, जीशान अली, मो0 शारिक सिद्दीकी, शारिक इकबाल, फैज़ बेग, मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद तौफीक, इरफान अहमद आदि मौजूद थे ।

Filed Under: Kanpur News

घाटमपुर पुलिस पीड़ित नेत्रहीन नफीस की नहीं कर रही है मदद-राष्ट्रीय विकलांग पार्टी

April 1, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने विकलांग उत्पीड़न के विरोध में 5 अप्रैल से पुलिस अधिक्षक ग्रामीण के कार्यालय में अनिश्चित कालीन धरना शुरू करेगी । यह निर्णय आज राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में आयोजित बैठक मे लिया गया । ज्ञात हो की विकलांग नफीस अहमद, भाई नसीम अहमद उर्फ गुडडू के नाजायज उत्पीड़न से मुक्त करवाने के लिये पीछले दो मांह से उच्च अधिकारियों की चौखट पर फरियाद करते घुम रहे हैं लेकिन थाने से लेकर एस एस पी तक किसी के स्तर से न्याय नही मिल रहा है । दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन भी नहीं हो रहा है । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने बताया की नेत्रहीन विकलांग नफीस अहमद की दुकान रोडवेज बस स्टाप के पास है । नफीस के भाई नसीम अहमद ने दुकान के ठीक सामने तखत डाल कर दुकान बन्द कर दिया है । नफीस ने थाना घाटमपुर व जिले के वरिष्ठ अधिकारियो को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुयी । जिसकी वजह से पार्टी को 5 अप्रैल से पुलिस अधिक्षक ग्रामीण के कार्यालय में अनिश्चित कलिन धरना देने का निर्णय लेना पडा है । वीरेन्द्र कुमार ने बताया की थाना घाटमपुर में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन भी नहीं हो रहा है ।
आज की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश प्रवक्ता महिला मोर्चा अल्पना कुमारी, बंगाली शर्मा,गुड्डी दीक्षित, राम कुमार गुप्ता, दिनेश यादव आदि शामिल थे ।

Filed Under: Politics

प्रसपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग को 6 वर्ष के लिए निष्कासित

April 1, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की संस्तुति पर जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग अतर सिंह यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण छः वर्ष के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण से निष्कासित किया गया है एवं प्राथमिक व सक्रिय सदस्यता समाप्त कर दी गई है । इसी के साथ देवेश कुमार अपने सैकड़ों साथियों के साथ भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में शामिल हुए एवं सक्रिय सदस्यता ग्रहण की जिला पार्टी कार्यालय पर वरिष्ठ पदाधिकारियों ने देवेश कुमार यादव का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति जिला महासचिव राम प्रकाश मिश्रा, राजपाल यादव, जमील अहमद, राम बहादुर पासवान, शिव कुमार प्रजापति आकाश प्रजापति, सरवन कुरील, महेश कुरील, संतोष यादव, प्रमोद यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

भाजपा ने सबकी तरह अभिभावकों को भी छला-अभिमन्यु गुप्ता

April 1, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोरोना के अचानक बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए अभी स्कूल न शुरू करने,स्कूल फीस में कोई वृद्धि न करने व स्कूल फीस में मदद के लिए सरकार द्वारा अभिभावकों को पैकेज देने की तीन सूत्रीय मांगों का राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन आज समाजवादी व्यापार सभा से जुड़े व्यापारियों व अभिभावकों के प्रतिनिधि मंडल ने मंडलायुक्त कार्यालय में दिया । नेतृत्व कर रहे प्रदेश महासचिव अभिमन्यु ने कहा कि एक तरफ कोरोना अचानक तेज़ी से वापस फैल रहा है और सरकार ने भी महामारी कानून को जून माह तक लागू कर दिया है तो ऐसे में स्कूलों को खोलना हज़ारों बच्चों के जीवन से खेलने जैसा होगा । कोरोना की दूसरी लहर अचानक भयावह रूप से आ चुकी है । कोरोना अब फिर से फैलना शुरू हो चुका है जो कि बहुत खतरनाक है क्योंकि वैक्सीन बेकार साबित हो रही है और सरकार के पास इस समस्या से निपटने का कोई ब्लूप्रिंट नहीं है । किसी भी स्कूल में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम नहीं हैं और ऐसे में एक बच्चे को भी फिर से कोरोना हो गया तो हजारों बच्चों में फैल जाएगा । इसलिए बेहद आवश्यक है की अभी स्कूल न खोले जाएं । साथ ही अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की कुछ स्कूलों द्वारा नए सत्र में फीस बढ़ाई जा रही है । आज के वर्तमान माहौल में ये गलत है क्योंकि अर्थव्यवस्था बिल्कुल नहीं सुधरी । कोरोना संक्रमण काल में टूटी अर्थव्यवस्था को बचाने का सरकारी मॉडल फेल साबित हुआ है । अर्थव्यवस्था की दुर्गति के बीच स्कूल फीस तक के लिए अभिभावक कर्जदार बन चुके हैं । बड़े बड़े दावे करने वाली प्रदेश सरकार ने अभिभावकों के लिए कुछ नहीं किया । इसलिए मांग की जाती है कि स्कूलों की फीस में किसी भी तरह की वृद्धि की अनुमति न दी जाए और साथ ही स्कूल फीस में मदद हेतु अभिभावकों के लिए पैकेज दे प्रदेश सरकार । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि आज प्रदेश के करोड़ों अभिभावक परेशान हैं और ऐसे में सरकार की संवेदनहीनता तकलीफ बढ़ा रही है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि यदि मांगों पर विचार नहीं हुआ तो व्यापारियों व अभिभावकों के साथ सड़क पर संघर्ष किया जाएगा।प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता,कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार,संजय बिस्वारी,शेष नाथ यादव,हरप्रीत भटिया लवली,नितिन सिंह,मो इरफान,उपेंद्र यादव,सोनू वर्मा,नीरज वर्मा,अभिषेक शर्मा,संजय शर्मा आदि थे ।

Filed Under: Politics

बारदाना गोदाम मे लगी भीषण आग क्षेत्र मे मची अफरा तफ़री

March 31, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

रिहाइशी इलाक़ो के सक्रिय गलियों मे अवैध तरीक़े से चल रहे है बारदाना (बोरो) के गोदाम

आज हरबंस मोहाल पुलिस व क्षेत्री लोगो की कड़ी मेहनत व सही वक्त पर फ़ायर बिर्गेड के पहुंचने पर बड़ी जनहानि होने से बची

शावेज़ आलम✍️✍️✍️

गर्मी शुरू होते ही लगातार आ रही है आग लगने की खबरे
हाल ही मे उत्तरप्रदेश के सबसे बड़े हिरदय संस्थान (हॉस्पिटल) मे लगी थी आग जिसमे कुछ मरीजों की गयी थी जान

हरबंस मोहाल थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल मुशीर खान आग की सूचना पर सबसे पहले पहुंचे और अपनी जान की परवाह न करते हुए क्षेत्री लोगो के साथ मिलकर आग बुझाने क़ा भरकस प्रयास किया

कानपुर के हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र के गड़रिया मोहाल इलाके मे बग्गण साहू के बोरी के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।

इस दौरान आग की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया जिसके बाद आग ने अगल बगल के कुछ मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया । क्षेत्रीय लोगो ने बड़ी महेनत से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग ने इतना विकराल रूप ले लिया था कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया ।

फिर मौके पर पहुची थाना हरबंश मोहाल पुलिस टीम ने क्षेत्रीय जनता को संभालते हुए व दमकल की कई गाड़ियो ने बड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया मौके पर सिविल डिफेंस से संजय तिवारी अपनी टीम के साथ व कई थानों के फोर्स मौजूद रहा ।

फ़िलहाल ख़बर लिखे जाने तक आग लगने क़ा क़ारण नही हो सका स्पष्ट ।

Filed Under: Kanpur News

टैनरियों की बिजली काटने के विरोध में पुलिस कमिश्नर से विधायकों ने की मुलाकात

March 31, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । टेनरियों की बिजली काटने के विरोध में सपा विधायक इरफान सोलंकी एवं कांग्रेस विधायक सुहेल अंसारी ने टैनरियों मालिको के साथ कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण से मुलाकात की । जाजमऊ कानपुर स्थित टैनरियों की बिजली काटने हेतु उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ से निर्देश जारी किये थे कि सी ई टी पी में ओवरफ्लो होता रहता है जबकि यह सत्य नहीं है ।
इरफान सोलंकी ने कहा कि अध्यक्षता में सम्बंधित विभागों के अधिकारीयों के साथ मीटिंग हुई । विचार विमर्श कि बाद यह निष्कर्ष निकला के टेनरिया दोषी नहीं हैं सी ई टी पी में सीवर एवं नालों का पानी भी जाता है जिससे ओवरफ्लो होता है । टैनरियों कि विरुद्ध विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही को सही स्थिति कि आंकलन तक स्थगित किये जाने कि अपील की । इस अवसर पर विधायक हाजी इरफान सोलंकी, विधायक सुहेल अंसारी, सरताज अनवर, रिजवान सोलंकी, अर्शी आदि लोग रहे ।

Filed Under: Memorandum

शरीफ मौलाना की याद में आयोजित हुआ जलसा खिराज ए अकिदत

March 31, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज सद्भावना समिति द्वारा कुलीबाजार स्थित मदरसा ज़याउल उलूम मे जलसा खिराज ए अकिदत पेश किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ सपा नेता आशोक केसरवानी ने की संचालन संयोजक हाजी मोहम्मद वसी ने किया ।
शोक सभा मे अपने विचार व्यक्त करते हुए समाजिक संस्था एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि मौलाना बहुत नेक व साफ दिल इंसान थे मौलाना ने हमेशा गरीबों, कमजोरो की मदद की और लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया ।
शहर कांग्रेस कमेटी उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने कहा कि मौलाना कांग्रेस के प्रति समर्पित रहे और सदैव पार्टी हित के लिए बड़े पैमाने पर काम किया शहर कांग्रेस कमेटी को हमेशा मौलाना की कमी खलेगी ।
गांधीवादी सुरेश गुप्ता ने कहा कि हिन्दु मुस्लिम एकता की मिसाल थे मौलाना शरीफ और सर्वधर्म के लोगों को एक सूत्र में पियोरने का काम किया ।
जनता दल के वरिष्ठ नेता प्रदीप यादव ने कहा कि शरीफ मौलाना हमदर्द दिल और सच्चे धार्मिक व्यक्ति थे।
शरीफ मौलाना के पुत्र जियाउर्रहमान अन्सारी ने कहा कि पिता ने जो सत्य और प्रेम बडों की इज्ज़त करने का रास्ता दिखाया है उसपर हम सदैव तत्पर रहते हुए जनहित में कार्य करते रहेंगे। पिता को जो प्यार आप लोगों का मिल रहा है उससे साफ है कि मेरे वालिद ने लोगों के दिल को जीतने का काम किया है ।
खिराज ए अकिदत पेश करने वालों मे शाकिर अली उस्मानी, दिलीप शुक्ला, ज़ीशान अन्सारी, हाजी शकील, फरोग आलम, अब्दुल खालिक, फैसल मंसूरी, आमिर जावेद, अताउर्हमान अन्सारी,आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चों के बीच मनाई गई भैया दूज

March 31, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । दक्षिणी क्षेत्र स्थित सुभाष चिल्ड्रन होम एवं सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई 19 राजीव विहार मछरिया रोड नौबस्ता कानपुर में रहने वाले अनाथ, जरूरतमंद एवं विकलांग बच्चों के बीच आज भैया दूज का पर्व मनाया गया जिस पर रहने वाली बहनों ने अपने साथ रहने वाले भाइयों के माथे पर तिलक रोचना लगाकर उन्हें मिठाई एवं गुजिया खिलाई और उन्हें खुशहाल रहने की प्रार्थना, बच्चों ने अपनी बहनों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और एक दूसरे की हमेशा मदद करते रहने का भी संकल्प दोहराया ,जीवन में आगे बढ़ने कि भगवान से प्रार्थना भी की इस अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी एडवोकेट , संस्था के 15 स्टाफ और मुख्य रूप से अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए बच्चे जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रह रहे 28 बच्चे उपस्थित रहे सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि इन बच्चों की प्रगति खेलकूद के साधन चिकित्सा सेवाएं ,फिजियो थेरेपी की सेवाएं, विशेष शिक्षक, डांस कार्नर, पुस्तकालय ,पठन-पाठन की व्यवस्था, उनके रहने की समुचित व्यवस्था की गई है ।
कार्यक्रम का संयोजन संजुला पांडे ने किया इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ,सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की अधीक्षिका आशा सचान ,सुभाष चिल्ड्रन होम की अधीक्षिका संजुला पांडे ,सामाजिक कार्यकत्री अनीता तिवारी सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण एजेंसी की इंचार्ज आशा सचान श्री राम आनंद पाठक संयोजक सुभाष सांस्कृतिक दल ,अनीता, ज्योति ,रुचि, मुन्नी ,यस सचान, प्रतीक धवन समन्वयक चाइल्ड लाइन कानपुर, गौरव सचान समन्वयक रेलवे चाइल्ड कानपुर लोग उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 100
  • 101
  • 102
  • 103
  • 104
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure