• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

पास्टर्स एसोसिएशन ने पुलिस आयुक्त को सम्मानित किया

April 7, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव पादरी जितेन्द्र सिंह, के नेतृत्व में सभी पादरियों के साथ कानपुर में कमिश्नरी लागू होने पर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण से मुलाकात की एवं उनको पुष्प देकर सम्मानित किया । जितेंद्र पादरी ने कहा कि आशा करते हैं कि कानपुर की बिगड़ी कानून व्यवस्थाओं को दूर करने का काम करेंगे कमिश्नरी कानपुर में लागू होने पर सभी पादरी गण आपका स्वागत करते हैं । इस अवसर पर उपाध्यक्ष पादरी संजय, पादरी अनिल, पादरी वेद प्रकाश, पादरी रवि कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

समाजवादियों बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धाजंलि

April 7, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आज कैंट में बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धाजंलि दी गई । नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए,घायल जवानों के जल्द स्वथ्य लाभ की प्रार्थना भी की गई । नक्सलियों की कायराना करतूत की भर्त्सना करते हुए भाजपा की संवेदनहीनता की निंदा की । सबने कहा की भाजपा के नेता ही इस हमले में शामिल हैं । श्रद्धांजलि सभा में समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की एक ओर जहां पूरा देश गमगीन है वहीं भाजपा आज स्थापना दिवस का जश्न मना रही है । तुगलकी नोटबन्दी लागू करते वक़्त आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म होने का झूठा दावा करने वाले प्रधानमंत्री मोदी अब चुप क्यों हैं । 22 जवानों की हत्या में भाजपा के नेता जगत पुजारी साज़िश में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किये गए हैं । प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष युवा व सपा नेता शुभ गुप्ता ने कहा देश भाजपा से जवाब मांगता है । अभिमन्यु गुप्ता,शुभ गुप्ता,कल्लू कुशवाहा, अरुण सविता,राजू पाल, विपिन पाल,अरविन्द गुप्ता,राजीव सिंह ,अनिल सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Filed Under: Politics

हम अपनी जिंदगी क़ो जि़ला कारगार मे क़ैद कराने क़ो तय्यार है मगर नबी की शान मे गुस्ताखी बर्दास्त नही-हयात जफ़र हाशमी

April 7, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

एम. एम. जौहर फैंस एसोसिएशन क़ो भारी पुलिस बल ने घंटाघर पर किया नजर बन्द

शावेज़ आलम✍️✍️

कानपुर । नबी के शान मे गुस्ताखी करने वाले नरसिंह नंद राय की गिरफ़्तारी मांग पूरे भारत से उठ रही है इसी क्रम मे आज एम. एम जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्टीय अध्यक्ष हयात जफ़र हाशमी के आह्वान पर रसूल की शान मे गुस्ताखी करने वाले नरसिंह नंद सरस्वती की गिरफ़्तारी की मांग क़ो लेकर आज सेंट्रल स्टेशन पर शताब्दी रोको कार्यक्रम होना था परन्तु पुलिस पहले से ही चौकन्नी थी एम. एम जौहर फैन्स एसोसिएशन क़ा काफ़िला जैसे ही घंटा घर चौराहे पहुंचा वहा पर भारी पुलिस बल ने सभी क़ो नजर बन्द कर लिया और स्टेशन की तरफ़ बढ़ने नही दिया ।

A C P कलेक्टर गंज परमानंद राय ने घंटा घर पर लिया ज्ञापन

भारी पुलिस बल के द्वारा नजर बन्द होने के बाद हयात जफ़र हाशमी व एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने घंटा घर पर A C P क़ो सख्त लहजे मे चेतावनी देते हुए ज्ञापन सौपा और क़हा अगर 24घंटो मे गुस्ताके रसूल नरसिंह नंद सरस्वती क़ो गिरफ्तार नही किया गया तो हम उसके बाद शुक्रवार क़ो जाजमऊ नेशनल हाईवे जाम कर गिरफ़्तारी की मांग करेंगे ।
मेरी प्रधान मंत्री, ग्रह मंत्री,व मुख्यमंत्री से य़े मांग है की मुसलमानों की भावनाओ की कद्र करते हुए हमारे आख़री नबी जनाब मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैही वसल्लम की शान मे गुस्ताखी करने वाले दरिन्दे क़ो जल्द से जल्द गिरफ्तार करे और सख्त से सख़्त सजा दे-हयात जफ़र हाशमी

Filed Under: Kanpur News

ईमानदार व मेहनती ट्राफिक हेड कांस्टेबल मेराजुद्दीन खान क़ो मिला सम्मान

April 6, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

मण्डलायुक्त राज शेखर द्वारा मेराजुद्दीन खान क़ो दस हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया

वीO.आईO.पीO रोड रजिस्ट्री आफ़िस कचेरी के पास अक्सर लगने वाले जाम से जनता क़ो राहत दिलायी जबसे वहा पर ड्यूटी सम्हाली

शावेज़ आलम✍️✍️✍️

कानपुर । मण्डलायुक्त डा0 राज शेखर द्वारा मेराजुद्दीन खान, हेड कान्सटेबल, यातायात पुलिस कानपुर नगर को उनके द्वारा शासकीय सेवा में दिये जा रहे सराहनीय योगदान के दृष्टिगत प्रशस्ति पत्र एवं रू0 10,000 की धनराशि देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष, कानपुर विकास प्राधिकरण, अक्षय त्रिपाठी, नगर आयुक्त, नगर निगम भी उपस्थित रहे । वी0आई0पी0 रोड पर कचेहरी व रजिस्ट्री आफिस के पास अधिकांशतः यातायात जाम की स्थिति बनी रहती थी । जिससे आम जन मानस को अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ता था । मेराजउद्दीन ने जब दि0 15-07-2019 से उक्त स्थल पर यातायात संचालन का कार्यभार संभाला तब से इस रोड पर जाम की स्थिति नही रही और लगभग 19 माह से इनके द्वारा इसी स्थान पर अपनी सेवायें प्रदान की जा रही है । इनके द्वारा यातायात पुलिसकर्मी के रूप में सराहनीय योगदान दिया जा रहा है, इनके कार्य से अन्य सहकर्मियों को भी प्रेरणा मिलती है । मेराजउद्दीन मूलतः तहसील हण्डिया, जनपद इलाहाबाद के निवासी है और ये वर्ष 1991 में शासकीय सेवा में आये तथा इनकी तैनाती जनपद बंदायू व प्रतापगढ़ में 2006 तक रही और उसके बाद वर्ष 2007 में यातायात पुलिस कानपुर नगर में तैनात किये गये ।

Filed Under: Kanpur News

बिल्हौर घाटमपुर न्यायिक क्षेत्राधिकार वापस लाओ संघर्ष समिति की बैठक

April 6, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । बिल्हौर घाटमपुर के न्यायिक क्षेत्राधिकार की नगर वापसी गजट के शीघ्र क्रियान्वयन की उम्मीद राज्यपाल के निर्देश पर बिल्हौर घाटमपुर के न्यायिक क्षेत्राधिकार को वापस कानपुर नगर में जोड़े जाने हेतु जारी गजट के शीघ्र क्रियान्वयन हेतु संघर्ष समिति के प्रतिवेदन पर प्रदेश सरकार को आवश्यक कार्रवाई करने का दिया गया निर्देश।बिल्हौर घाटमपुर न्यायिक क्षेत्राधिकार वापस लाओ संघर्ष समिति की बैठक में बोलते हुए संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने बताया की लगातार 6 वर्षों तक चले हमारे संघर्ष को जनहित में पाते हुए प्रदेश सरकार की अनुशंसा पर महामहिम राज्यपाल द्वारा कानपुर नगर की तहसीलों बिल्हौर एवं घाटमपुर के न्यायिक क्षेत्राधिकार को वापस कानपुर नगर में जोड़े जाने का गजट 14 जून 2019 को जारी किया गया था
जारी गजट के शीघ्र क्रियान्वन के लिए संघर्ष समिति निरंतर प्रयासरत थी प्रयास के क्रम में संघर्ष समिति द्वारा राज्यपाल को दिए गए प्रतिवेदन पर संज्ञान लेते हुए महामहिम के निर्देश पर उनके विशेष सचिव बद्रीनाथ सिंह ने प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव न्याय विभाग उत्तर प्रदेश को पत्र (पत्रांक संख्या पी 1181/ जीएस दिनांकित18 मार्च 2021 ) भेजा है कि रवीन्द शर्मा के स्वत:स्पष्ट पत्र 12- 02- 2021 पर आवश्यक कार्रवाई करें। प्रदेश सरकार को भेजे गए पत्र की एक प्रति हमें भी भेजी जो मुझे प्राप्त हुई।
हमारा विश्वास है कि महामहिम राज्यपाल महोदया द्वारा संज्ञान लेकर प्रदेश सरकार को कार्यवाही हेतु निर्देशित किए जाने से बिल्हौर एवं घाटमपुर के न्यायिक क्षेत्राधिकार को वापस नगर में जोड़े जाने के गजट का शीघ्र क्रियान्वन होगा और दोनों तहसीलों की जनता को सुलभ न्याय का रास्ता प्रशस्त होगा ।
बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता राम आश्रय त्रिपाठी अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसियेशन बी एल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स बार एसोसिएशन मो कादिर खां, पी के चतुर्वेदी, मो तौहीद, विजय सागर, शबनम आदिल, अनिल बाबू चौधरी, वेद उत्तम अनूप सचान दिनेश समुद्रे अंकुर गोयल संजीव कपूर अनूप शुक्ला, शुशील गौतम, रजनीश भट्ट, मोहित शुक्ला के के यादव आदि रहे ।

Filed Under: Kanpur News

बसपा छोड़कर प्रसपा में हुए शामिल

April 6, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण जिला पार्टी कार्यालय दिव्यांशी गार्डन बर्रा बाईपास चौराहा कानपुर नगर बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा देकर महेश कुमार पासवान अपने समर्थकों के साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिनको 32 पाली भोगीपुर से समर्थित प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य पद हेतु घोषित किया गया है जिला संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने महेश पासवान का फूल मालाओं से स्वागत किया बधाई दी जिला संगठन के पदाधिकारी पाली क्षेत्र में जाकर महेश पासवान के पक्ष में प्रचार प्रसार करेंगे एवं जिताने का काम करेंगे इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति जिला उपाध्यक्ष नकुल सिंह जिला महासचिव राम प्रकाश मिश्रा राजपाल यादव राम बहादुर पासवान प्रेम प्रकाश दुबे सरवण कुरील आकाश प्रजापति आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

धूम धाम से मनाया गया महर्षि कश्यप एवं महाराज गुहाराज निषाद का जन्मदिन

April 6, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । ग्रामीण के कल्याणपुर विधानसभा के मकड़ीखेड़ा में महर्षि कश्यप एवं महाराज गुहाराज निषाद की जयंती पर समाजवादियों द्वारा कार्यक्रम किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व विधायक सतीश निगम ने कहा कि जिस निषाद ने भगवान राम की नैया को पार लगाया वह 2022 में भी सपा की सरकार बनाने में अहम योगदान रख कर रखेंगे एवं कानपुर ग्रामीण व्यपार सभा जिलाध्यक्ष विनय कुमार ने सभी सहयोगी के साथ महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किये और साथ मे ही समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग एवं समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव माननीय अभिमन्यु गुप्ता के निर्देशानुसार समाजवादी चौपाल का आयोजन भी किया गया । जिस में विनय कुमार जिलाध्यक्ष समाजवादी व्यपार सभा कानपुर ग्रामीण ने कहा कि वर्तमान सरकार से व्यपारी,किसान,नौजवान बेतहाशा परेशान हैं ,2016 की नोटबन्दी व उसके बाद जटिल विसंगतिपूर्ण जीएसटी की वजह से व्यापारी व किसान धीरे धीरे खत्म होता जा रहा है । थोड़ा सा 2019 में सम्भला तो अचानक लॉकडाउन ने तो दोगुनी रफ्तार से पीछे छोड़ दिया । टूटी गढ्ढेदार सड़कें,भारी भरकम बिजली बिल, बढ़ते अपराध को व्यापार खत्म होने का बड़ा कारण बताया । वही भाजपा सरकार जनता के भारी विरोध के बावजूद लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ा रही है । व्यापारी इससे सबसे ज़्यादा पीड़ित है क्योंकि हर चीज़ में लागत बढ़ेगी और आमदनी वहीं की वहीं खड़ी है । विनय ने कहा की जो भाजपा एक वक़्त पेट्रोल,डीज़ल व रसोई गैस मूल्यवृद्धि का सत्ता हासिल करने की नीयत से पुरजोर विरोध करती थी,वही भाजपा आज खुद की सत्ता में मूल्यवृद्धि को नियंत्रण के बाहर का मुद्दा बताती है । इस कमरतोड़ महंगाई के दौर में जहां कीमतें कम करनी चाहिए,उस वक़्त जनता के भयंकर विरोध के बावजूद कीमतें बढ़ाकर भाजपा साबित कर रही है की उसको सरकार चलाना आता ही नहीं है । गढ्ढेदार सड़कों व जाम की वजह से कानपुर में जीवनयापन बेहद कठिन है ।
इस लिये आप सब अपने से संबंधित पंचायत चुनाव में ज्यादा से ज्यादा समाजवादी उम्मीदवारों को जिताने का प्रयास करें क्योंकि इसको आप 2022 का सेमीफाइनल मानकर चलें ।इसमें जिला पंचायत क्षेत्र, पंचायत व ग्राम पंचायत तक के उम्मीदवारों को जितवा कर समाजवादी पार्टी को मजबूत करते हुए आदरणीय अखिलेश जी को 2022 में मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प सबने लिया । बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेषनाथ यादव जी,इंजनियरिंग वीरेंद्र निषाद,आज़ाद खान,उपेंद्र यादव, ग्रामीण के व्यापार सभा के कार्यकर्ता,अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Filed Under: Politics

कानपुर ग्रामीण के ककवन छेत्र में प्रधान पद के उम्मीदवार के समर्थन में बैठक

April 6, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज कानपुर ग्रामीण के ककवन छेत्र में प्रधान पद के उम्मीदवार के समर्थन में प्रदेश अध्यक्ष व्यापार सभा संजय गर्ग व प्रदेश महासचिव व्यापार सभा अभिमन्यु गुप्ता के निर्देश पर बैठक का आयोजन हुआ जिसमें विनय कुमार जिलाध्यक्ष समाजवादी व्यपार सभा कानपुर ग्रामीण ने कहा कि वर्तमान सरकार से, व्यापारी किसान,नौजवान बेतहाशा परेशान हैं । इस लिये आप सब ज्यादा से ज्यादा समाजवादी उम्मीदवारों को जिताने का प्रयास करें क्योंकि इसको आप 2022 का सेमीफाइनल मानकर चलें । इसमें जिला पंचायत क्षेत्र,पंचायत व ग्राम पंचायत तक के उम्मीदवारों को जितवा कर समाजवादी पार्टी को मजबूत करते हुए आदरणीय अखिलेश को 2022 में मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प सबने लिया । बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेषनाथ यादव, महासचिव इमामुद्दीन ग्रामीण के व्यापार सभा के कार्यकर्ता, प्रधान पद के उम्मीदवार व अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Filed Under: Politics

समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा होली मिलन समारोह

April 5, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा होली मिलन समारोह कैन्ट विधानसभा के अन्तर्गत पं परमानंद स्कूल श्याम नगर कानपुर मे संपन्न हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में शिक्षक सभा कै राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप यादव रहे, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलदीप यादव ने कहा कि होली मिलन समारोह में उपस्थित सभी साथियों यह एक ऐसा त्यौहार है जिसमें व्यक्ति अपने आपस के मनमुटाव वैभव को छोड़कर एक दूसरे के गले लगता है । यहां पर उपस्थित सभी लोगों से में केवल यही कहना चाहूंगा कि आपस के मतभेदों को भुलाकर 2022 में उत्तर प्रदेश की सत्ता में विकास पुरुष समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी को बैठाना है और उत्तर प्रदेश को विकास की राह पर चलाना होगा आज की सत्ता समाज को बांट कर तथा आपस में बैर भाव को बढ़ाने वाली सरकार है । समाज का हर वर्ग परेशान है किसान नौजवान महिलाएं कर्मचारी व्यापारी अधिवक्ता सभी परेशान हैं लेकिन सरकार बेपरवाह है महंगाई चरम पर है डीजल पेट्रोल और गैस के दाम आसमान छू रहे हैं । इन सब मुद्दों के साथ हमें जनता के बीच जाना होगा अपने शासनकाल की उपलब्धियों तथा इस सरकार की जन विरोधी कार्यो को भी बताना होगा कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष डॉ इमरान ज एवं पूर्व नगर अध्यक्ष अब्दुल मोइन खान ज उपस्थित रहे कार्यक्रम के आयोजक शिक्षक सभा के नगर अध्यक्ष भाई रंजीत सिंह रहे इनके अतिरिक्त डॉ कमलेश यादव पूर्व नगर अध्यक्ष महिला सभा दीपा यादव सोमेन्द्र शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष राज सिंह यादव संजय सिंह मिंटू यादव समाजवादी नेता सुरेश गुप्ता अरविंद यादव संतोष यादव अनिल सोनकर नसीम रजा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मुमताज मंसूरी सुनील बाजपेई अशोक त्रिपाठी शशी बाजपेई अजय सिंह राजू पाल यशवंत कुमार आरएन सिंह शरद यादव केसी पांडे मुन्ना सिंह चौहान चंद्रशेखर नगर अध्यक्ष लोहिया वाहिनी दीपक खोटे सुरेश कुमार प्रशांत पटेल बृजेश पांडे डॉ राजेश यादव जसजीत कौर अर्चना मिश्रा दीपिका मिश्रा माना यादव राहुल यादव बृजेंद्र यादव जी अंकित यादव, लखन शुक्ला, आसिफ तारिक भाई संजय यादव वरुण यादव सरवन शुक्ला कानपुर ग्रामीण के मजदूर सभा के अध्यक्ष नरेंद्र यादव लखन शुक्ला आदि तमाम शिक्षक भाई-बहन तथा कई विद्यालयों के प्रबंधक गण मौजूद रहे ।

Filed Under: Popular News

नरसिंहानंद पर कार्यवाही को लेकर डीएम, पुलिस आयुक्त से भेंट कार्यवाही का मिला आश्वासन

April 5, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानन्द सरस्वती ने पैगंबर ए इस्लाम की शान में गुस्ताखी कर भारत के करोड़ों लोगों की धार्मिक आस्था को भड़काने भारत की एकता भाईचारा को तोड़ने का काम किया । इसके खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को पीएम, होम मिनिस्टर के नाम सम्बोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय मे दिया व कानपुर पुलिस आयुक्त व कोतवाली स० पुलिस आयुक्त से मिलकर कार्यवाही करने व मुकदमा पंजीकृत करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया । प्रतिनिधि मंडल ने डीएम/पुलिस आयुक्त को बताया कि डायसना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने दिनांक 02 अप्रैल, 2021 को नई दिल्ली में दिल्ली प्रेस क्लब में मीडिया प्रेस कांफ्रेंस में पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) के बारे में भ्रामक/असत्य अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर भारत के करोड़ों लोगो की धार्मिक आस्था को भड़काने, भारत की एकता-अखंडता, भाईचारा को तोड़ने, देश प्रदेश व कानपुर नगर की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का कार्य किया । नरसिंहानंद पर 2005 में गाज़ियाबाद थाना कविनगर, 2010 में गाज़ियाबाद थाना मसूरी, 2014 में मध्यप्रदेश के थाना निवाड़ी में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है महंत होकर आपराधिक घटनाओं से उनका नाता पुराना है पैगम्बर ए इस्लाम ने धरती पर मानवता का संदेश देने के लिए जन्म लिया उनके बारे में ऐसी टिप्पणी जिसे दोहराया नही जा सकता भारत के शांतिप्रिय नागरिक बिल्कुल बर्दाश्त नही करेगे उनका कृत्य क्षमा योग्य नही है । उस पर त्वरित देशद्रोह का मुकदमा लगाकर जेल भेजना अति आवश्यक है । प्रतिनिधि मंडल ने इसी से सम्बंधित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के नाम सम्बोधित ज्ञापन डीएम को व पुलिस आयुक्त/स०पुलिस आयुक्त को कार्यवाही व मुकदमा पंजीकृत करने का प्रार्थना पत्र दिया। ज्ञापन लेने के बाद डीएम आलोक तिवारी ने ज्ञापन को आज ही पीएमओ/एचएमओ आफिस भेजने व कानपुर पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने यति नरसिंहानंद सरस्वती के प्रकरण की जानकारी लेने के बाद मुकदमा पंजीकृत करने का आशवासन दिया ।
प्रतिनिधि मंडल में इखलाक अहमद डेविड, अयाज़ अहमद चिशती,शबनम आदिल, शफाअत हुसैन डब्बू,हसीना बेगम, एजाज़ रशीद, अफज़ाल अहमद, कौसर अंसारी आदि लोग मौजूद थे ।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 98
  • 99
  • 100
  • 101
  • 102
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure