कानपुर । पी0सी0सी0 सदस्य शरद मिश्रा के संयोजन एवँ पूर्व अध्यक्ष श्री हर प्रकाश अग्निहोत्री की अगुवाई में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं द्वारा इस गंभीर आपदा के दौरान निरंतर चलाये जा रहे “मरीज हो या तिमारदार, कोई भी भूखा न रहे” अभियान के अंतर्गत आज उर्सला अस्पताल भोजन के थाल लेकर पहुंचे वरिष्ट नेताओ का यहाँ के डाक्टर्स, नर्स व अन्य मेडिकल स्टाफ़ के साथ साथ मरीज औऱ तिमारदादारो ने भी मुक्त कंठ से सराहना की ।
कांग्रेस द्वारा वितरित किये गए भोजन के थाल में दाल, सब्जी, पनीर, चावल, रोटी, सलाद, आचार के साथ मीठा भी शामिल था । इस अवसर पर श्री हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि किसी मरीज और तिमारदार को भूखा नहीं रहने दिया जायेगा और वरिष्ठ नेताओं द्वारा शुरु किया गया यह अभियान निरंतर चलता रहेगा।इस अवसर पर इक़बाल अहमद, अशोक धानविक, त्रिलोकी त्रिवेदी, इंजी अंकित धानविक, संतोष पाठक, स्नेहलता लाल, रामनारायण जैस, चंद्र मणि मिश्रा, बृज भान, अरमान तिवारी, जफ़र शाकिर, अमित मिश्रा, शुधांशू त्रिवेदीआदि मौजूद थे ।
Leave a Reply