आल इंडिया ग़रीब नवाज़ कौंसिल के तत्वाधान मे जलसा-ए ताजदारे बग़दाद का आयोजन हीरामन पुरवा मे हुआ
शावेज़ आलम
कानपुर नगर 27 नवम्बर सच और सच्चों का रास्ता सफलतादायक जीवन के लिए सुफी और संतो की शिक्षा से दूर रहकर सफलता पूर्वक जीवन नहीं गुजारा जा सकता ।सरकार गौंसे आजम अब्दुल कादिर जिलानी बगदादी बड़े पीर साहब की जीवनी का अध्यन से हमें इस बात का मार्गदर्शन मिलता है कि चाहे जितनी भी कठिनाइयां क्यों ना हो सत्य और सत्य वादियों के मार्ग से भटकना नहीं चाहिए बेशक सच्चो के साथ अल्लाह की मदद होती है । उक्त विचार आल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल के तत्वधान में आयोजित जलसे मे मौलाना महताब आलम मिस्बाही ने किया । इस से पूर्व जलसे की शुरवात कुरान पाक की तिलावत और नात शरीफ के नजराने से हुई । इसमें उर्दू किताब सफर अहकाम का उद्घाटन किया गया ऑल इंडिया गरीब नवाज कौंसिल के तत्वधान में जलसा है ताजदारे कादरी कारी मुस्ताक मौलाना मोहम्मद उमर कादरी मौलाना तय्यब नूरी मोहम्मद अहमद मुजफ्फर अहमद नूरी अबरार शफीक वारसी आदि लोग उपस्थित रहें ।
Leave a Reply