डोमनपुर गौशाला गांव में बीते दिनों आग से जलकर हुई थी दंपत्ती की मौत
कानपुर । अपने नेक कार्य से सदैव चर्चा का विषय बने रहने वाले एंटी करप्शन की के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा को जब पत्रकार उदय कान्त अवस्थी ने 5 अनाथ बच्चों की जानकारी दिया,तो एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव व डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर जग महेंद्र अग्रवाल आदि ने पूरी मदद का आश्वासन दिया । जानकारी के अनुसार गौशाला गांव,डोमनपुर,एक युवती और युवक की आग से जलकर दर्दनाक मौत हो गई थी । उनके 5 बच्चे रेशमा,शिखा,बाबू,राजा व शिव अनाथ हो गये । एक माह की खाद्य सामग्री,कपड़ा आदि सामान देकर मानवता की मिसाल कायम किया ।
इस बाबत पुरवामीर चौकी इंचार्ज नीरज बाबू ने कहा कि वर्तमान समय में पीड़ित परिवार का कोई भी सदस्य कमाई नही कर रहा है,कानपुर नगर के सम्पन्न व्यक्ति को आगे आकर बेसहारा बच्चों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा,सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव,डिस्ट्रिक्ट सेकेट्ररी जग महेंद्र अग्रवाल,वरिष्ठ सदस्य आदित्य पोद्दार,श्री ओम द्विवेदी,सनी जायसवाल,मानस गुजराल,हिमांशु त्रिवेदी,चर्तुभुज मोहन, अशोक त्रिवेदी,अनिल कुमार गुप्ता अन्य सदस्यों ने मानवता की मिसाल कायम करते हुए अनाथ बच्चों को कपड़े, बिस्कुट,खाद्य सामग्री,कपड़ा,लइया,खीर,खिलौने आदि सामान दिया ।
पीड़ित परिवार के सदस्य ऊनी कपड़े,खाद्य सामग्री पाकर खुशी का ठिकाना न रहा । अनाथ बच्चों की दादी रामसखी ने एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम का ह्दय से बहुत बहुत धन्यावाद दिया । इस बाबत एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर जग महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि एंटी करप्शन की टीम लगातार गरीबों, असहाय और जरूरत मंदो की मदद करती आ रही है, एक माह पूर्व भी दो गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री,कपड़ा,8 टीन शेड दिया । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम व अलर्ट टीम समाचारपत्र के संरक्षक दिलीप कुमार मिश्रा, संपादक के के साहू व फोटोग्राफर आमिर सोलकी की मदद से एंटी करप्शन के सदस्य निहित दुबे के पिता सुशील दुबे का उर्सला हास्पिटल के डायरेक्टर से बातचीत करके निशुल्क आपरेशन कराया ।
Leave a Reply