दीपावली के अवसर पर ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष द्वारा किया गया वस्त्र वितरण
कानपुर नगर महाराजपुर थाना के गौशाला गांव में रहने वाले जय राम निषाद व ऊषा निषाद की आग से जलकर मौत हो गई,इसकी जानकारी जब ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि सीमा को हुई तो उन्होंने अपनी संस्थान की टीम के साथ डोमनपुर, गौशाला जाकर गरीब परिवार को व उस बस्ती के लोगों को कपड़े व गर्म कपड़े,लइया, चूड़ा खील, गट्टे, खिलौने मिठाईयां खाद्य सामग्री, इत्यादि वितरित किया।
वस्त्र एवं सामग्री पाकर वहां के लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इसी अवसर पर डोमनपुर के चौकी इंचार्ज नीरज बाबू व पत्रकार राहुल अवस्थी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।इस कार्यक्रम में शिव देवी अग्रहरि (सीमा) मीना यादव,शिवानी कनौजिया, धर्मेंद्र गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, स्वाति यादव आदि लोग मौजूद रही।
Leave a Reply