कानपुर । महानगर 13 अक्टूबर 2020 को हाथरस की बेटी मनीषा बाल्मीकि के साथ हुए सामूहिक बलात्कार एवं हत्या कर लाश को बर्बर तरीके से रात के अंधेरे में पेट्रोल डालकर प्रशासन द्वारा जला दिया जाने के विरोध में पब्लिक डेवलपमेंट पार्टी ने आज शिक्षक पार्क में धरना प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति जी के को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट के न आने पर प्रभारी कोतवाली को सौंपा ।
राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में पीडीपी ने निम्न मांग की है हाथरस जिले की निवासिनी मनीषा बाल्मीकि के साथ अराजक तत्वों द्वारा सामूहिक बलात्कार कर निर्मम हत्या में शामिल दोषियों को सजा दिलाने हेतु अपने स्तर पर हस्तक्षेप करके पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएं एवं मृतका के मृत्यु पूर्व बयान को ही आधार मानकर कार्यवाही का आदेश पारित करें पी डी पी ने मांग की कि इस मामले में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद या माननीय सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली के वर्तमान जज महोदय की निगरानी में जांच कराने की आज्ञा प्रदान करें ।
अंत में पीडीपी ने कहा कि महामहिम जी उपरोक्त मामले को गंभीरता से देखते हुए अपने स्तर से हस्तक्षेप करने की कृपा करें ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके और पीड़ित परिवार को न्याय प्राप्त हो सके । धरने में श्री फैयाज एडवोकेट,जय नारायण सोनकर,हाफिज अब्दुल जलाल,अभिषेक भारती,चमन खन्ना,नसीम अहमद,नीरज कुमार,फैजान एडवोकेट,लक्ष्मी कनौजिया,पूर्व पार्षद सूरज दिवाकर,अशरफ भाई,अजय कुमार,जमाल अहमद,गोपाल कुशवाहा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए और धरने की अध्यक्षता श्री अहमद हुसैन ने की ।
Leave a Reply