बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात तूफान ‘फानी’ ने अब भयंकर रूप धारण कर लिया है, ऐसी संभावना है कि शुक्रवार दोपहर को पुरी जिले के चंद्रभागा से 10 किलोमीटर उत्तर में टकराएगा, जिससे ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कम से कम 19 जिले प्रभावित होंगे, तूफान के तट से टकराने से पहले 185 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की आशंका जताई गई है, जिससे ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कम से कम 19 जिले प्रभावित होंगे।
फिलहाल ओडिशा के तटीय इलाकों से लोगों को हटाया गया है, ओडिशा प्रशासन ने दावा किया है कि वो इस तूफान का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है तो वहीं लोगों को उसने हिदायत भी दी है कि आज वो बिना जरूरत बाहर ना निकलें, राज्य के राज्य के 17 जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है जबकि 11 जिलों में अचार संहिता को हटा दिया गया है।
ओडिशा सरकार ने तूफान से प्रभावित होने वाले लोगों के लिए 900 आश्रयों की व्यवस्था की है और राज्य में आपातकालीन भोजन वितरण के लिए दो हेलीकॉप्टरों की तैनाती का अनुरोध किया है,भारतीन नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल के साथ-साथ राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की भी कई टीमें स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं तो वहीं 17 ट्रेनों को रदद् कर दिया गया है।
Leave a Reply