कानपुर । गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी विधानसभा अंतर्गत,रावतपुर रामलला बाजार में,मंदिर के पास ही वर्षों से,अपना व्यापार कर रहीं कुल 10 दुकानों में बीते दिनों आग लग गई थी । जिससे लगभग 20 लाख रुपये का,गरीब दुकानदारों का नुकसान हो गया था । विधायक के संज्ञान में आते ही,सर्वप्रथम विधायक ने,अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को मौके पर मदद हेतु भेजा । फिर विधायक ने,तुरन्त एसडीएम सदर से बात कर, उक्त गरीब परिवार के,दुकानदारों को, उचित मुआवजा के लिये,कार्यवाही करने को कहा । जिसपर अविलम्ब आवयश्क कार्यवाही करते हुए एसडीएम द्वारा भेजे लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर,पीड़ित दुकानदारों के नुकसान को नोट कर,उनका बयान आदि सम्बंधित कार्यवाही पूर्ण कर विधायक को भी अवगत कराया ।
विधायक ने कहा कि,उक्त रोज कमाने-रोज खाने वाले, सभी पीड़ित दुकानदारो हेतु,जिला प्रशासन से,उनके नुकसान के अनुसार,उचित मुआवजा दिलाया जाएगा ।
विधायक ने एसडीएम से कहा कि,यह छोटे-छोटे दुकानदारों द्वारा, उक्त स्थान पर,नाई,प्लास्टिक के समान,कूलर बनाने, रजाई गद्दा एवं सब्जी की दुकान लगाकर,दिनरात मेहनत कर, अपने परिवार का भरण पोषण करते थे । उनके आगे अब खाने के भी लाले हैं । अविलंब,इन्हें,संबंधित कार्यवाही पूर्ण कर,सरकारी सहायता(मुआवजा) दिलाये ।
Leave a Reply