कानपुर । लाल बंगला रामलीला कमेटी के तत्वावधान में चन्द्र नगर,लाल बंगला में 5 दिवसीय रामलीला का भव्य आयोजन किया गया । जिसमें आज पांचवे व अन्तिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में आई समाजवादी पार्टी की प्रदेश सचिव महिला सपा उज्मा इकबाल सोलकी व विशिष्ट अतिथि के रूप में निवर्तमान पार्षद मनोज यादव व समाज सेवी राकेश ओझा ने शिरकत किया ।
मुख्य अतिथि उज्मा इकबाल सोलकी ने कहा कि हम अपने संस्कारों को भूलते जा रहे हैं,रामलीला से हमे भारतीय संस्कृति की याद दिलाता है । हम सबको रामलीला से सीख लेनी चाहिए,असत्य की सत्य पर विजय का प्रतीक माना जाता है । सत्य परेशान हो सकता है,पराजित नही होता है ।
रामलीला एकता व भाईचारे दर्शाता है जगत में सुख,शांति और प्रेम के प्रसार करने के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम राम की लीलाओं का मंचन किया गया है ।
आज लक्ष्मण शक्ति,मेघनाथ बंध,कुंभकर्ण बंध,रावण दहन का मंचन किया गया । राम व रावण का संवाद को देख कर आये अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया है ।
लाल बंगला रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि विगत 14 वर्ष से वह रामलीला कराते आ रहे हैं । इस बार लाक डाउन के दौरान परमिशन लेने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा,भगवान राम की महिमा से 5 दिन की रामलीला का आयोजन किया गया है । रोजाना मंच व कुर्सियों को सेनेटाइजर किया जाता है,बिना मास्क के रामलीला मैदान में आने पर रोक लगी है ।
दो गज दूरी व मास्क बहुत जरूरी है आम जनता को लगातार जागरूक भी किया जा रहा है ।
इस रामलीला के आयोजन में मुख्य रूप से विजय बहादुर शर्मा,कान्त जायसवाल,बृजेन्द्र तोमर,कामता प्रसाद द्विवेदी, राजकुमार गुप्ता,दिलीप कुमार मिश्रा,आदित्य त्रिपाठी,ओम द्विवेदी,राकेश ओझा,अतुल पाण्डेय,बी डी जयसवाल,उमा कान्त जयसवाल ने विशेष सहयोग प्रदान किया ।
Leave a Reply