कानपुर । हरियाणा राज्य के बल्लभगढ़ क्षेत्र में विगत दिनों हम भारतवंशियों की निकिता तोमर की गोली मारकर हत्या कर दी । हत्यारों का सीसीटीवी फुटेज आपके पास उपलब्ध होगा । बहन की हत्या से आम जनमानस में भारी रोष व्याप्त है । बहन की हत्या में किसी भी राजनीतिक दल ने उक्त घटना के संबंध में ना तो कोई संवेदना व्यक्त की और ना ही घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया । आम जनमानस राजनीतिक दलों को इसलिए वोट नहीं करते कि वह हमारे कर के पैसों से अपना व अपने परिवार का वैभव पूर्ण जीवन व्यतीत करें। आम जनमानस को भय मुक्त जीवन एवं सुरक्षा प्रदान करना राज्य सरकारों की जिम्मेदारी होती है।हम उनको वोट इसलिए देते हैं कि वह हमारे बातों को संसद व विधानसभा के पटल पर उठाने के साथ-साथ विधिक कार्रवाई करवाएंगे।परंतु हमारी बहन के संदर्भ में किसी भी राजनीतिक पार्टी ने कोई बयान तक जारी नहीं किया है। आरोपी हत्यारे प्रभावशाली वर्ग के साथ-साथ, विधायक के परिवार से हैं । जिससे व्यथित होकर हम लोगों को आरोपियों को फांसी लगाकर,पुतला दहन के लिए विवश होना पड़ा है ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समर्थन,सहयोग एवं आशीर्वाद रहा। राकेश मिश्रा (निडर),नवीन अग्रवाल,एड.भानु प्रताप सिंह, एड विवेक हिंदू,बृजेश सिंह,संजीव सिंह,विष्णु तिवारी,संदीप त्यागी,प्रदीप त्रिपाठी, एड अवधेश पांडे सुमित शुक्ला,आयुष सिंह,रितिक सिंह,एड मीनाक्षी गुप्ता,आकांक्षा श्रीवास्तव, विवेक भदौरिया,एड आकांक्षा सिंह,गौरव द्विवेदी,पंडित विवेक दुबे,सौरभ त्रिपाठी,लक्ष्मी निषाद आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply