कानपुर । गुरूद्वारा भाई बन्नो साहब जी0टी रोड में किसान आन्दोलन में अपनी जान गवाने वाले हमारे अन्नादाता किसान भाईयो की आत्मा की शांति के लिए ‘आल इंडिया माईनौरटी बोड’ के सदस्यों द्वारा अरदास करवाई गई व सभी सदस्यों द्वारा एक मत से सरकार के माँग की किसानों के दमनकारी तीनों किसान बिल को तुरंत खत्म किए जाएं आज देश का किसान भीषण ठंड में अपनी जान की परवाह किए बिना बैठा है अतः सरकार को जल्द से जल्द मसले का हल निकालना चाहिए । कवलजीत मानू ने कहा कि पारित तीन कृषि संबंधित नए कार्य कानूनों को और बिजली के कानून में प्रस्तावित संशोधन की वापसी स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें जो संक्षेप में लागू किया गया है वह किसानों के लिए संकट का कारण है । एक तरफ किसान अपनी उपज की लागत से कम दामों में अपने उत्पाद बेचने को मजबूर है उसे फसल काट कर तुरंत मंडी में बेचना पड़ता है क्योंकि उसे कर्ज चुकाने और जरूरी खर्च पूरा करने के लिए तुरंत पैसों की आवश्यकता होती है इसके साथ ही वह अपनी फसल को रोककर नहीं रख सकता किसान के पास पर्याप्त भंडारण का कोई साधन नहीं होता है उसकी लागत लगभग बढ़ रही है बिजली पानी खाद बीज कीटनाशक दवाएं अब महंगे हो रहे हैं इन सब का नतीजा है लगभग 4 लाख से अधिक किसानों की आत्महत्या करोड़ों किसानों का दिवालियापन होना और लाखों किसानों का अपनी जमीन से अलग होना इस संकट से उबरने के लिए किसान कानून संरक्षण की मांग कई वर्षों से कर रहा है केंद्र सरकार ने संसद में बिना चर्चा और बहस के तीनों कृषि काले कानून पास कर दिए हैं जो न्याय संगत नहीं है । जब तक एमएसपी न्यूनतम खरीद मूल्य कानून नहीं बनता तब तक किसानों का भला नहीं होने वाला मुख्य रूप से सरदार जसवंत सिंह, सरदार कंवलजीत सिंह मानू, उजमा इकबाल सोलंकी, पादरी डायमण्ड युसुफ़, जगदीश कौर,हाजी इशितयाक अंसारी, सुधीर बौध,राहुल अम्बेडकर, हाजी दिलशाद, उपस्थित थे ।
Leave a Reply