कानपुर । ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में नया शिवली रोड स्थित महिला होटल तिराहे पर व्यापारियों ने एकत्र होकर लॉकडाउन में हो रहे खुदरा व्यापारियों के उत्पीड़न के खिलाफ हुंकार भरी तथा चौराहे पर ही एक शपथ ली थी । अब उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कल से अनशन प्रारंभ कर दिया जाएगा जो कि उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय जी के नेतृत्व में होगा । हम व्यापारी भाइयों की मांग यह है किया तो लाक डाउन संपूर्ण किया जाए ऑटो टेंपो रिक्शा आदि सब बंद कर दिए जाएं तथा फल सब्जी ठेले वाले और मजदूर मंडी आदि हटा दी जाए क्योंकि सुबह जब यह लोग अपने ठेले आदि लगाते हैं तो उन पर भीड़ जमा होती है और सोशल डिस्टेंसिंग का कतई पालन नहीं होता और शासन-प्रशासन की नजरों में कोरोना वायरस को फैलाने में दोषी सटर वाला छोटा दुकानदार मालूम होता है । और सबसे ज्यादा उत्पीड़न इस कोरोना काल में सिर्फ दुकानदारों का किया जा रहा है । फैक्ट्री वाले अपनी फैक्ट्री खोले हैं रिक्शेवाले अपना रिक्शा चला रहे हैं फल सब्जी ठेले वाले वह अपना फल सब्जी बेच रहे हैं ।बस चन्द दुकानदारों की दुकानें बंद करा कर शासन प्रशासन पता नहीं क्या दिखाना चाहता है और हम सब व्यापारी भाइयों का उत्पीड़न करके इन सब को क्या मिलने वाला है आगे आने वाले दिनों में रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है लोग अपने-अपने डिब्बा छपवा चुके हैं एक तरफ अगर वह माल खरीद कर मिठाई रसगुल्ले बनाकर रखते हैं और 31 के बाद लाक डाउन नहीं खुला तो उनका लाखों रुपए का माल बर्बाद होगा और यदि 31 को लाक डाउन खुलता है रक्षाबंधन के लिए तो वह गाइडलाइन ना हो पाने के कारण कुछ नहीं बनाते हैं तो भी नुकसान मिठाई दुकानदारों का ही होगा व्यापारी मारा जा रहा है हम अपने अनशन के माध्यम से माननीय जिलाधिकारी महोदय से अपने क्षेत्र के विधायक नीलिमा कटियार जी से तथा शासन के अन्य जो प्रतिनिधि हैं उनसे मांग करेंगे कि लाख डाउन को या तो संपूर्ण किया जाए या फिर मिठाई दुकानदारों और को एक गाइडलाइन जारी की जाए कि आप अपना माल अपने कारखानों में निर्मित करा लें और आपको 3 दिन मिठाई बेचने की चोट प्रशासन द्वारा दी जाएगी तथा कपडे जूते चूड़ी कास्मेटिक बेकरी अदि की दुकानों के लिए भी गाइड लाइन जारी की जाय शपथ लेने वालों में मनोज कलवानी पवन बाजपेई विनोद बाजपेई लकी वर्मा आशू मिश्रा सोनू तिवारी सचिन पाल श्याम वर्मा ओमी शुक्ला विपिन गुप्ता सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply