कानपुर । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल कानपुर ग्रामीण की महिला इकाई की अध्यक्ष की घोषणा संगठन के जी टी रोड स्थित कार्यालय में उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष मिथलेश गुप्ता को पुनः निर्विरोध जिलाध्यक्ष घोषित किया ।
पिछले माह संगठन का कार्यकाल पूर्ण हो जाने पर इकाई को भंग कर दिया गया था मगर किसी अन्य के द्वारा नामांकन न करने के कारण मिथलेश गुप्ता को अध्यक्ष घोषित कर दिया गया ।
25 तारीख को सपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और सभी पदाधिकारियो की घोषणा कर दी जाएगी
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंशल जी होंगे ।
कार्य्रकम के दौरान बोलते हुए प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने कहा कि देश मे इस वक्त महिलाओं की भूमिका अहम है हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी हो चुकी है और अब ग्रामीण क्षेत्रो की महिलाओं को जागरूक हों कर अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए संघर्ष करना होगा ।
रोजगार के अवसर बनाने होंगे साथ साथ महिलाओं को दूसरों को रोजगार देने वाला बनना होगा आपदा के वक्त में साधक के रूप में कार्य किया जाए और लोगो को प्रेरित कर समाज को नई दिशा प्रदान की जाय ।
जिलाध्यक्ष के संबोधन में मिथलेश गुप्ता ने कहा कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के साथ स्वक्षता का भी ख्याल रखना होगा हमारे क्षेत्र कल्याणपुर में जहां दो वार्डो से महिला पार्षद है क्षेत्र की विधायक भी महिला है और राज्य मंत्री है महापौर भी महिला होने के बावजूद बाजार में महिलाओं के लिए एक भी टॉयलेट नही है की जगह मांग की जा चुकी है मगर किसी के कान में जू नही रेंगती इस जायज मांग के लिए महिलाओं को एकजुड़ कर संघर्ष कर ये कार्य पूरा किया जाएगा । कार्यक्रम का संचालन विमला कॉल ने किया ।
इस अवसर पर राजेस दुबे पीयूष त्रिपाठी रमन द्विवेदी लकी वर्मा सौरभ मिश्रा सोनू दिवाकर सीमा त्रिपाठी प्रभा सिंह सुमन सिंह अम्बुज मिश्रा करुणा त्रिवेदी सीमा सिंह सरोज सिंह शुभा भट्टाचार्य प्रेमलता तिवारी पूजा राजपूत ममता श्रीवास्तव अंजना मिस्र अदि लोग उपस्थित रहे ।
Leave a Reply