कानपुर । समाजवादी पार्टी व उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने फलस्तीन पर इज़राइल द्वारा आतंकी कार्यवाही को मानवता व इंसानियत के विरुद्ध बताते हुए आज विरोध स्वरूप इज़राइल के झंडे जलाए ।
व्यापार मंडल ने भारत सरकार से इज़राइल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने की मांग करते हुए हुए इज़राइल को आतंकवादी राष्ट्र घोषित करने की मांग की । समाजवादी पार्टी व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता व मो शाहरुख खलीफा के नेतृत्व में इज़राइल का झंडा जलाते हुए मस्जिदे अक्सा पर आतंकी हमले को कायरतापूर्ण कदम बताते हुए भारत सरकार से इसका विरोध करने की मांग रखी ।
अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि फलस्तीन में निहत्थे निर्दोष महिलाओं बच्चों को बमों से मारा जा रहा है,जिसका हर धर्म हर सम्प्रदाय के लोग इसकी निंदा करते हैं ।
मो शाहरुख खलीफा ने कहा की युध्द की ताकत निहत्थों को नहीं दिखाई जाती । शाहरुख खलीफा ने कहा की मस्जिदे अक्सा पर हमला व कब्जे की कोशिश ने इज़राइल के साम्राज्यवादी चेहरे को उजागर किया । दुनिया का हर मुसलमान आज फिलस्तीन में शांति चाहता है । उन्होंने भारत सरकार से मांग की के भारत सरकार इज़राइल सरकार का विरोध कर वहां मौजूद मुसलमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करे । इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता,मो शाहरुख खलीफा,मेराज बाबू,फ़राज़ लारी,मो नादिर आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply