कानपुर । निजी विद्यालयों द्वारा गरीब व अलाभित बालकों को आरटीई एक्ट में चयनित होने के उपरांत भी प्रवेश ना दिए जाने को लेकर के सीलिंग हाउस स्कूल सीनियर विंग कमिश्नर कैंप ऑफिस समीप प्रधानाचार्य द्वारा मुलाकात से इनकार करने पर,अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा के नेतृत्व में शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया गया। प्रधानाचार्या वनिता मल्होत्रा व प्रदीप के विरुद्ध मुर्दाबाद के जोरदार नारे लगाए गए।सदस्यों द्वारा निश्चय किया गया कि जो भी निजी विद्यालय बच्चों को प्रवेश नहीं देगा उन सभी स्कूलों के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।प्रमुख रूप से शामिल रहे विवेक तिवारी,प्रतिभा शुक्ला कोमल तिवारी, स्वेतलाना सक्सेना,दिलीप प्रियांशु पांडे,शिखर शर्मा,सक्षम भट्ट,राहुल भल्ला,गगनदीप शामिल रहे ।
Leave a Reply