कानपुर । अखिल भारतीय अल्पसंख्यक महासभा के तत्वधान में विश्वअल्पसंख्यक दिवस के मौके पर गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक महासभा के महामंत्री महबूब आलम खान ने कहा कि आज विश्व भर में अल्पसंख्यक दिवस मनाया जा रहा है हमारी महासभा हर साल 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक दिवस मनाती है इसका मकसद भारतीय संविधान मे अल्पसंख्यकों के जो हक है उसे पहचाना जा सके उन्होंने कहा केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए अनेक योजनाएं चल रही हैं लेकिन उसका सही प्रचार प्रसार ना होने के कारण अल्पसंख्यकों को लाभ नहीं मिल पा रहा हमको जागरूक होने की जरूरत है । हम केंद्र व राज्य सरकार से यह मांग करते हैं कि अल्पसंख्यकों के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही हैं वह सिर्फ कागजों पर ना चले बल्कि धरातल पर काम किया जाए । जिससे अल्पसंख्यक समुदाय को लाभ मिल सके और वे भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ और देश की तरक्की में अपना योगदान दे । कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर काजी कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब ने की जिसमें क्रिश्चियन कम्युनिटी से पादरी डायमंड यूसुफ,सिख समुदाय से सरदार राजेंद्र सिंह, नीटा एस राज बौद्ध,कारी सगीर आलम,हाजी मोहम्मद आमिर डॉ निसार सिद्दीकी,हाफिज कफील खलीफा,असद सिद्दीकी, जुनैद खान,खुर्शीद अहमद खान,राजा खान,इस्लाम खान चिश्ती,वासिफ बरकाती,मोहम्मद फरदीन,सरदार तेजेंद्र पाल सिंह,शमी अहमद बबलू खान आदि थे ।
Leave a Reply