एसोसिएशन के मंत्री बीएल गुलाबिया ने कहा कि यदि तत्काल न्यायिक कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन करने की रणनीति तय की जाएगी
कानपुर । पेंशनरों को महंगाई भत्ते के साथ सेवानिवृत्त तिथि से ही पेशन देने की मांग का ज्ञापन अपर जिलाधिकारी कानपुर को पेंशन दिवस में दिया गया । पेंशन दिवस पर सरकार के आदेशनुसार जिलाधिकारी कानपुर के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में पधारे उप निदेशक कोषागार कानपुर नगर को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन जनपद कानपुर के मंत्री बीएल गुलाबिया ने देते हुए बताया की कोरोना के नाम पर सरकार ने कर्मचारियों, अधिकारियों के साथ पेंशनरों 2 जनवरी 2020 देय महंगाई भत्ते की किश्त को फ्रीज कर पेंशनरों को भारी मुसीबत में डाल दिया है । देश के चिकित्सकों का मानना है कि 60 वर्ष से ऊपर के लोगों में बीमारियां अत्यधिक होती हैं । उनको बचाव एवं सावधानी की आवश्यकता होती हैं बढ़ती हुई महंगाई की मार झेल रहे ।पेंशनर्स महंगाई भत्ते के अभाव में व्यापक परेशानी ही नहीं बल्कि आक्रोशित भी है ऐसी विषम परिस्थितियों में सरकार को पेंशनरों के महंगाई भत्ते की फ्रिज की गई किस्तों को जारी कर उनके पेंशन बढ़ोतरी प्रकरण प्रत्येक 5,10,15 वर्षों में 5%,10%,15% बढ़ोतरी किए जाने तथा पेंशन की राशिकरण की कटौती वर्षों की वजाय 10 वर्षों में समाप्त किए जाने तथा पेंशनरों सेवानिवृत्त की तिथि से ही पेंशन का भुगतान प्रत्येक दशा में किए जाने के साथ ही चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय कानपुर से वर्ष 2018 जून से सेवानिवृत्त कर्मचारियों,अधिकारियों में मोहम्मद असलम, मुक्ताराम पांडे, सुशील मिश्रा,शिवनाथ सिंह सहायक प्रध्यापक के सेवानिवृत्त के पश्चात दो वर्षों से पेंशन का भुगतान न किया जाने का ज्ञापन दिया गया । बीएल गुलाबिया ने बताया कि सेवानिवृति कर्मी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अपनी मांग करते हैं कि यदि तत्काल न्यायिक कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन करने के लिए विचार विमर्श करना पड़ेगा । बीएल गुलाबिया के साथ प्रमुख रूप से बेनी सिंह सचान,ताराचंद्र प्रेम नारायण वर्मा,सुरेश कुमार अग्रवाल,राम हर्ष आदि लोग पेंशन दिवस में प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
Leave a Reply