कानपुर । पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर में 74 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह परंपरागत रूप में सादगी,हर्षोल्लास एवं आकर्षक ढंग से मनाया गया।इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा जिसमें पुष्पों की पंखुड़ियां बांध कर उसे फहराया तथा विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारीयों द्वारा झंडा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा शिक्षकों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया गया। देश पर शहीद हुए देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंग के संबंध में चर्चा किया गया तथा हमारे देश की राष्ट्रीय एकता,अखंडता,पंथनिरपेक्षता एवं सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने वाला दृष्टिकोण विभिन्न शिक्षकों तथा प्रधानाचार्य द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए।साथ ही साथ विद्यालय में ऑनलाइन स्टडी ग्रुप के माध्यम से इन बातों का विद्यालय के छात्रों तथा उनके अभिभावकों को भारत की एकता और अखंडता की रक्षा करने,देश की सेवा करने,भारत के सभी लोगों में समरसता समान भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करने,जो धर्म,भाषा और प्रदेश या वर्ग पर आधारित सभी भेदभाव से परे हो ऐसे विचार अपने व्यवहार में अपनाने के लिए अभिप्रेरित किया गया।कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करने के लिए सभी छात्रों तथा अभिभावकों को ऑनलाइन स्टडी ग्रुप के माध्यम से प्रेरित किया गया ।इस अवसर पर भारत की स्वाधीनता की वर्षगांठ पर सभी छात्र तथा अभिभावकों को यह याद दिलाया गया कि हमारे अनगिनत देशभक्तों तथा अमर बलिदानीयों ने जीवन भर संघर्ष करके अपना सब कुछ न्योछावर कर जो राजनीतिक स्वाधीनता हासिल की थी उसकी रक्षा करते हुए आर्थिक व सामाजिक स्वाधीनता लाने का दायित्व अब विशेष तौर पर नई पीढ़ी पर है।कोविड-19 के मद्देनजर इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में छात्र उपस्थित नहीं हो पाए।ऐसी परिस्थितियों में उन्हें देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए ऑनलाइन स्टडी ग्रुप के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जैसे कविता लेखन प्रतियोगिता ,स्वतंत्रता दिवस पर स्लोगन प्रतियोगिता, देशभक्ति के गीत तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस समारोह के सुअवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारिय उपस्थित रहे।
Leave a Reply