समाज की सेवा ही हमारा लक्ष्य – हयात ज़फर हाशमी
कानपुर । एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन जिला कानपुर द्वारा कबूतर वाला मैदान नाज़िर बाग़ बेकनगंज में निशुल्क नेत्र परिक्षण एंव मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाया ।
कैम्प में सुबह से ही मरीजों का तांता लगा रहा सैकड़ो लोग सुबह से ही शिविर का इंतजार कर रहे थे ।
नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा जांच कर 283 लोगों दवा, 21 लोगों चश्मा आदि निशुल्क वितरण किया गया ।
कैम्प का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने किया । कैम्प के संयोजक जिलाध्यक्ष फिरोज़ अन्सारी बाॅबी व नगर महामंत्री सैय्यद जीशान अली रहे ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि जौहर एसोसिएशन का लक्ष्य है कि शहर के गरीब और जरुरतमंदों को अच्छा इलाज मुहिया कराना है, इसी उद्देश्य से जौहर एसोसिएशन कुलीबाज़ार में जौहर चैरिटेबल क्लीनिक खोलकर निशुल्क जांचे और दवा वितरण कर रही है हाशमी ने आगे बताया इसी क्रम में दिनांक 27 दिसम्बर 2020 को चमनगंज स्थित मोहम्मद अली पार्क में नेत्र शिविर लगाकर मोतियाबिंद आप्रेशन शिविर लगेगा पीड़ित गरीब लोगों का निशुल्क आप्रेशन कराना हमारी प्राथमिकता है ।
आज चमनगंज के मोहम्मद अली पार्क में लगे शिविर में 24 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया सभी का आप्रेशन कल 16 दिसंबर को जवाहरलाल रोहतगी अस्पताल सर्वोदय नगर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अनुराग यादव द्वारा होगा।इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के अलावा जिलाध्यक्ष फिरोज़ अन्सारी बाॅबी,नगर महामंत्री सैय्यद जीशान अली,जावेद मोहम्मद खान,रिज़वान अन्सारी, रईस अन्सारी राजू, मोहम्मद ईशान,एहतेशाम खान, शहनावाज अन्सारी, सैफी अन्सारी आदि मौजूद थे ।
Leave a Reply