कानपुर । मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जनपद कानपुर नगर में विशेषज्ञ परामर्शदाताओं के द्वारा अभियान चलाकर ग्रामीण अंचलों में महिलाओं को उनके साथ होने वाली घटनाओ अपराध आदि के लिए जागरूक किया गया ,उन्हें स्वावलंबी बनाना,मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने तथा कौशल विकास योजना के तहत उन्हें सशक्त बनाने हेतु उनकी सफल काउंसलिंग की गई । 26 कांउसलर को आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर, जिलाधिकारी कानपुर नगर,महिला कल्याण उपनिदेशक श्रुति शुक्ला द्वारा आज काउंसलर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वालंबन के दृष्टिगत मिशन शक्ति कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चल रहा है,जिसके अंतर्गत महिलाओं को मानसिक स्वस्थ्य,सशक्त बनाने के लिए काउंसलर द्वारा ग्रामीण अंचलों की महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है । महिलाएं मानसिक रूप से स्वस्थ बनी रहे ।उन्हें उनका हक मिले,समाज में महिलाओं को सम्मान मिले इसके साथ महिलाओं पर होने वाले अत्याचार,शोषण की शिकायत वह खुलकर बोले । यह कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा । उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने ऊपर होने वाली प्रताड़ना को खुलकर बोले इसके लिए विभिन्न हेल्पलाइन है जिसमें वह कभी भी शिकायत कर सकती है,जिसके नम्बर 1090 वूमेन पावर लाइन,1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड लाइन,181 महिला हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा,102 स्वास्थ्य सेवा,108 एंबुलेंस सेवा है । जिलाधिकारी कानपुर नगर ने अपने संबोधन में कहां की मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा । नवरात्रि से प्रारंभ हुआ मिशन शक्ति कार्यक्रम सरकार की प्राथमिकता में से एक है । उन्होंने कहा कि महिला कल्याण योजना के तहत विभिन्न लाभकारी योजनाओ से भी महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है । जिसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में महिला समूह का गठन कर कुटीर उद्योग स्थापित कराए जा रहे हैं, स्थापित किए गए कुटीर उद्योगों के प्रोडक्ट को बाजारों में बेचा भी जा रहा है। कार्यक्रम में नेहा गुप्ता, सुनिधि कपूर,उषा तिवारी, राबिया सुल्ताना,विशाल यादव,पूनम पाल, ममता भाटिया,विभा,
प्रियंका यादव,रितु शुक्ला आदि कांउसलर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
Leave a Reply