अनीस खान
कानपुर । गाज़ियाबाद से गोरखपुर के लिये चला माल लदा कन्टेनर up14 GT 7918 में कानपुर के किदवई नगर के शनिदेव मंदिर के पास अचानक आग लग गई । जिस की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बाबूपुरवा व थाना अध्यक्ष फ़ोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुँचे तथा फायरबिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पाया ।
अचानक ट्रक में लगी आग से रोड पर यातायात बाधित हुआ परन्तु क्षेत्रीय पुलिस ने स्तिथि को नियंत्रण में कर लिया। वही ड्राइवर विमलेश ने बताया कि पीछे से धुंआ निकल रहा था जिस की जानकारी राहगीरों ने दी जब मैंने गाड़ी साइड में लगा कर पीछे जा डाला खोला तो आग की लपटें निकलने लगी कंटेनर में केमिकल और कपड़े के थान लदे थे । अनुमान है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है ।
Leave a Reply