कानपुर । अल्लाह के मुकद्दस वली हज़रत सैयद शाह बाबा अलैहिर्रहमा का सालाना उर्स मुबारक चमनगंज प्लाट न. 4 अछूतानंद पार्क स्थित उनके आस्ताने पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुआ । यह उर्स हर साल बड़े पैमाने पर होता था लेकिन कोविड 19 की वजह से यह प्रोग्राम उस तरह से नही किया गया सिर्फ कुछ लोगो की मौजूदगी मे फातिहा ख्वानी हुई मौलाना आदिल रज़ा अज़हरी,हाफिज़ मोहम्मद इरफान क़ादरी ने क़ुरान पाक की तिलावत की और तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फैसल जाफ़री ने मुल्क की सलामती,तरक्की, खुशहाली व कोरोना जैसी बीमारी से निजात की दुआ की कुल के बाद अराकीने कमेटी ने घरो पर जाकर लंगर तकसीम किया इस मौक़े पर कारी शमशाद अहमद,मोहम्मद आकिब बरकाती,मोहम्मद फारूक़,मोहम्मद सरताज,पप्पू ,सैयद सुहैल आदि लोग मौजूद थे ।
Leave a Reply