कानपुर । गुरुद्वारा भाईबन्नो साहिब दिवस में बंदी छोड़ दिवस बहुत ही श्रद्धा के साथ मनाया गया जिस की जानकारी देते हुए गुरूद्वारे के मैनेजर कंवलजीत सिंह मानू ने बताया कि सिख इतिहास में आज ही के दिन सिख धर्म के छठे गुरु हरगोबिंद सिंह महाराज मुगल बादशाह जहाँगीर के ग्वालियर किले से 52 हिंदू राजाओं को रिहा करवाने के साथ उनके साथ अमृतसर पहुंचे थे । सिख समुदाय ने उनका स्वागत घरों पर दीए जलाकर किया था इसी दिन भारत में दिवाली भी मनाई जाती है तभी से दिवाली के दिन सिख समुदाय बंदी छोड़ दिवस मनाता है ।
Leave a Reply