कानपुर । आज एक्सप्रेस रोड व्यापार मण्डल के तत्वाधान रोशन गुप्ता की अध्यक्षता में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया ।
शहर के बड़े बाज़ारों में एक एक्सप्रेस रोड बाजार में घण्टाघर से लगा कर नरोना चौराहे तक एक भी यूरिनल और पौशालो का न होना आये दिन रोड लाइट खराब पड़ी रहती है जिससे दुर्घटनाये भी हो जाती है । पार्किंगों की समस्या किसी भी सुविधा के न होते हुए भी बढ़ हुवा हाउस टैक्स वाटर लाइन न होते भी वाटर टैक्स आदि समस्याओं को ले कर धरना प्रदर्शन किया गया । अध्यक्ष रोशन गुप्ता ने बताया कि हम किसी भी अस्थाई कब्ज़े के विरोध में नही है । हम तो हमेशा रोज कामगारों रेहड़ी पट्टी वालो के लिए संघर्ष करते रहे हैं किन्तु जिनके पास पुरानी रसीदें हैं जिसमे केडीए ने पैसे जमा कराए थे वो उन विस्थपित लोगो को पहले वर्तमान सर्किल रेट ले कर अनुपयोगी जगहों पर बसाया जा सकता है जिससे kda को भी भारी फायदा हो सकता है । महांमत्री इखलाक मिर्ज़ा कोषाध्यक्ष अनुराग साहू उपाध्यक्ष सचिन त्रिवेदी वरिष्ठ मंत्री विशाल जायसवाल,श्याम गुप्ता मंत्री इमरान प्यारे,नितिंन राठौर देवेन्द्र सिंह आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply