कानपुर । दुनिया में पहली कोरोना महामारी भी आजादी के मतवालों को गणतंत्र दिवस की खुशियां मनाने से नहीं रोक सकी । इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नगर कार्यालय तलाक महल रहमानी मार्केट चौराहे पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संरक्षक एजाज सिद्दीकी,अश्वनी दीक्षित व जिला अध्यक्ष मुकीम अहमद कुरैशी ने शारीरिक दूरी बनाकर झंडारोहण किया,साथ ही लड्डू बांटकर जश्न ए आजादी की 73 वीं सालगिरह मनाई ।
झंडारोहण के मौके पर संरक्षक एजाज सिद्दीकी व अश्वनी दीक्षित ने साथी पत्रकारों का हौसला बढ़ाते हुए कहा ।पत्रकारिता बहादुरी का काम है देश की आजादी में पत्रकारों ने हीं अपनी कलम के दम पर अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे । जिसकी वजह से आज हम लोग आजाद भारत में सांस ले रहे हैं । उन्होंने आज की पत्रकारिता के गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त की और कहा अगर हमारे पूर्वज भी आज चंद् बिकाऊ पत्रकारों जैसे होते तो शायद हम लोग आज भी अंग्रेजों के गुलाम होते हैं । जिला अध्यक्ष मुकीम कुरैशी ने दलाल मीडिया पर तंज कसते हुए कहा आज की पत्रकारिता ने सांप्रदायिकता का चोला ओढ़ लिया है । आज के चंद पत्रकारो ने निष्पक्ष ना होकर व्यक्ति विशेष या वर्ग विशेष के पास अपने कलम को गिरवी रख दिया है वह निंदनीय है ।उन्होंने पत्रकारों के भेष में दलालों पर कटाक्ष करते हुए कहा।जब से पत्रकारिता व्यवसायिक हुई है तब से पत्रकारिता का स्तर ज्यादा गिरा है । उन्होंने साथी पत्रकारों से सच्चाई पर अडिग रहने को कहा । एसोसिएशन के जिला महामंत्री हफीज अहमद खान ने सरकार से मांग की और कहा पत्रकारों के भेष में अपराधी पत्रकार का चोला ओढ़े हुए हैं सरकार को ऐसे पत्रकारों को चिन्हित कर उनकी जांच करना चाहिए । झंडारोहण के मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारी नाजिम अली खान,अमित त्रिवेदी,कमर आलम,दुष्यंत सिंह,जीशान खान,रानू खान,जैद,हुजैफा,अमन शर्मा,अंकित मिश्रा,संदीप, नफीस आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे ।
Leave a Reply