कानपुर । पास्टर्स सोशल वेलफेयर एसोसिएशन सचिव डायमंड यूसुफ के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने आगामी क्रिसमस पर्व की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात की । डायमंड यूसुफ ने कहा कि 25 दिसंबर को मसीह समाज का पवित्र पर्व क्रिसमस जिसको संपूर्ण मसीह समाज नगर के विभिन्न क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ पर्व को मनाया जाता है । वर्तमान में कोविड-19 की महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए संपूर्ण मसीह समाज पूर्णता प्रतिबद्ध है सभी धर्मों को पूजा अर्चना व धार्मिक कार्यक्रम करने की अनुमति है जिसको मसीह समाज प्रत्येक रविवार को होने वाली आराधना सभा में नियमित रूप से नियमों का पालन करता चला रहा है मसीह समाज के पवित्र पर्व क्रिसमस के मौके पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सभी चर्चा में सुरक्षा व्यवस्था संबंधी आदेश जारी करें जिससे पर्व पर कोई आपदा ना आए । जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यान रखते हुए आश्वासन दिया की सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा जाएगा साथ ही साथ विषय किसान आन्दोलन के समर्थन में केन्द्र सरकार से अनुरोध ऑल इण्डिया माइनोरिटी बोर्ड अध्यक्ष पादरी डायमंड युसूफ ने अपर जिलाधिकारी से मुलाकात की कहां की देश की एकता अखण्डता प्रभुसत्ता एवं आपसी भाईचारा सौहार्द का सदैव पक्षधर रहा है और उसका सदैव प्रयास रहा है कि हमारा राष्ट्र प्रगति एवं उन्नति के शिखर पर पहुंचे । इसी संदर्भ में देश के अन्नदाता (किसान भाई) जिन पर पूरा देश आश्रित रहता है जिनकी जाडा, गर्मी, बरसात हर ऋतु में कुर्यानी के नतीजे के बदले में मनुष्य एवं पशु को अन्न प्राप्त होता है । सरकार जिनकी उन्नति के लिए वचनबद्ध होती है इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए कानून बनाये जाते हैं, परन्तु जिस कानून से हमारा समाज संतुष्ट न हो सरकारों की जिम्मेदारी बनती है कि उन कानूनो को जिनसे सम्बन्धित लोग संतुष्ट न हो उन्हें परिवर्तित कर देना चाहिए लिहाजा ऑल इण्डिया माइनोरिटी बोर्ड यह माँग करता है कि इस कानून को जिससे कि किसान व देश की आवाम संतुष्ट नहीं है उसे वापस लिया जाए ताकि देश इन विवादों से हटकर उन्नति एवं प्रगति की ओर बढ़ सके । इस अवसर पर पादरी डायमण्ड यूसुफ अध्यक्ष, हरप्रीत सिंह बब्बर, उजमा सोलंकी, कवलजीत मानू, उपाध्यक्ष मो0 मामूर काजिय-ए-शहर, सुधीर धिवान बौद्ध उपाध्यक्ष, राहुलन अम्बाडेकर बौद्ध रिलीजस कन्तिनर, हाजी दिलशाद कुरेशी, मौजूद लोगों में पादरी डायमंड युसूफ पादरी, माइकल पतरस पादरी, अनिल वाली पादरी, मनोज कुमार, मोनिका विलियम, डॉनल्ड युसूफ पादरी, संदीप सोलोमन, सुमित मेसी राजू विलियम,डानल्ड युसूफ आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply