कानपुर । करोना कॉल में उपजी बेरोजगारी एवं कुटीर लघु उद्योगों पर पड़े असर को ध्यान में रखते हुए आज रोटरी क्लब ऑफ कानपुर चेंबर के तत्वाधान में मैकू पुरवा छावनी में लघु उद्योगों की मदद करने एवं देसी उत्पादों को खरीदने के संदेश के साथ बड़ी संख्या में देसी दिए कील और गट्टे आमजन में बांटे गए । उसके साथ साथ रोटरी इंटरनेशनल द्वारा शिक्षा के प्रसार एवं सबको समान शिक्षा अधिकार के प्रचार के लिये भेजी गई चॉकलेट बच्चों मे वितरित करी गयी जिसे नह्ने मुन्हे बच्चो ने बेहद उत्साह के साथ गृहण किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन दिनेश चंद्र शुक्ला रहे । कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष रोटेरियन सिद्धार्थ काशीवार और रोटेरियन मनीष त्रिपाठी ने किया । मुख्य रूप से कार्यक्रम में रोटेरियन सुनील अग्रवाल,अरविंद गुप्ता,अनिल त्रिपाठी,सुबोध गुप्ता,दीपक गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित थे ।
Leave a Reply